Aries Mesh Rashi November 2021 Horoscope | मेष राशिफल नवम्बर 2021


Aries Mesh Rashi November 2021 Horoscope | मेष राशिफल नवम्बर 2021


मेष राशि वालों का नवम्बर माह का मासिक राशिफल इस प्रकार है Aries Mesh Rashi November 2021 Horoscope

पारिवारिक स्थिति

पारिवारिक स्थिति बारे में बात करे तो पर्सनैलिटी के भाव के स्वामी जो कि आपके लग्नेश में है वे मंगल सप्तम भाव में बैठकर अपने ही घर को देख रहे हैं यानि अपने घर पर दस्ते डाले हुए हैं वही यह समय आपकी पर्सनैलिटी से आपको बहुत ही पावरफुल अग्रेसिव और डेयरिंग बनाएगा। इस समय आप अपने निर्णयों को बेबाक तरीके से लेते हुए दिखाई देंगे। इस महीने आप अपने डिसीजन पर पहुंचेंगे और अपने कार्यों में एक इस प्रक्रिया को खत्म कर देंगे। निर्णय क्षमता बहुत स्ट्रॉन्ग रहेगी। थोड़ी सी अग्रेशन की प्रवृति अधिक रहेगी जिससे आप हर व्यक्ति से थोड़ा सा उलझेंगे एक ईगो प्रॉब्लम आपके इस समय बनी रहेगी पर कॉम्प्लेक्स को अपने जीवन पर हावी न होने दें। यह समय आपके लिए पावरफुल जरूर रहेगा पर मांगलिक आप इस समय रहेंगे इस वजह से गुस्से और तीव्रता में आपके वृद्धि होगी तो थोड़ा सा अपने मन को शांत रखें और कॉन्फिडेंस के साथ आगे बढ़ें और कॉन्फिडेंस को अपने जीवन में स्थान न लेने दें। यह समय कुटुंब में मान सम्मान को बढ़ाएगा। वाणी से आप इस समय सबको मोहित करते हुए नजर आएंगे परंतु इस समय आपके ओवर कॉन्फिडेंस की वजह से कुछ बातें आपको जल्दबाजी में और बेबाक तरीके से ऐसी बोलेंगे स्ट्रेट फॉरवर्डनेस आपकी बढ़ेगी के लोग आपकी बातों को विपरीत तरीके से लेंगे और आपकी बातों का गलत मतलब भी इस समय निकल सकता है इसलिए थोड़ा सा बोलते समय आपको सावधानी से अपने शब्दों का चयन करना है। इस समय कुटुम्ब में मान सम्मान सामाजिक तौर पर आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि और घर में कोई पारिवारिक विवाद अगर चल रहा है तो उस विवाद का हल भी आपको प्राप्त हो जाएगा। भाई बहनों के साथ आपकी ट्यूनिंग अच्छी रहेगी परंतु इस समय आपके लाइफ पार्टनर की मदद से आप अपने जीवन में रिश्तों को बैलेंस करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि शनि की दृष्टि आपके भाई बहनों के स्थान के स्वामी यानी बुध पर पड़ रही है मंगल पर पड़ रही है जो कि आपके लग्नेश और सूर्य पर पड़ रही है जो कि नीच का होकर आपके सप्तम भाव में विराजमान है तो थोड़ा सा आपको सतर्कता के साथ ही आगे बढ़ना पड़ेगा चाहे वो रिश्ते हो चाहे कार्यस्थल हो आपको हर जगह बैलेंस होकर आगे बढ़ना है क्रोध पर थोड़ा सा नियंत्रण रखें। इस समय आपके पिता के और माता के साथ में आपकी ट्यूनिंग बहुत ही बेहतर होती हुई नजर आएगी। विशेषकर मां के साथ आपकी बॉन्डिंग देखने लायक रहेगी। आपको हर जगह सपोर्ट करेगी मॉरल फिजिकली मेंटली हर तरीके से आपके साथ खड़ी रहेगी। आपके सामाजिक मान सम्मान को बढ़ाने में आपकी प्रतिष्ठा को बढ़ाने में उनका विशेष योगदान देखने को मिलेगा। आपके सुखों में भी वृद्धि होगी। भूमि भवन वाहन सुखों को आप इस समय प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। इस समय कोई भी डिसीजन लें तो अपनी मां के साथ विचार विमर्श करने के बाद ही किसी भी महत्वपूर्ण डिसीजन पर पहुंचें। विद्यार्थी वर्ग के लिए, संतान की तरफ से आपको शुभ समाचार की प्राप्ति होगी परंतु यह समय आपके लिए बहुत ही कठिन और मेहनतकश भी रहने वाला है। बच्चों के साथ में बीच बीच में महीने के मिसअंडरस्टैंडिंग क्रिएट हो सकती है जिस वजह से समस्या आपके जीवन में बढ़ती हुई दिखाई देगी। वहीं आधे महीने तक आप अपने बच्चों के करियर को लेकर उनके बिहेवियर को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे पर 16 नवंबर के बाद सूर्य राशि परिवर्तन कर अपनी मित्र राशि में जाकर बैठेंगे तब परिस्थितियां आपके लिए थोड़ी सी अनुकूल होती हुई दिखाई देगी। संतान आपकी बातों को समझेगी आपकी बात को आत्मसात करेगी और आपके बताए हुए मार्ग पर अग्रसर रहेगी। इस समय ननिहाल से बहुत अच्छी ट्यूनिंग आपको देखने को मिलेगी परंतु महीने के अंत में आपको अपने नाना नानी के स्वास्थ को लेकर कुछ चिंता के भाव आपके मन में उत्पन्न होंगे। पर इस समय आपको चिंता नहीं चिंतन करनी है और इस समय उनकी देखभाल करें ताकि वो जल्द ही स्वास्थ लाभ प्राप्त कर सकें। जीवनसाथी के साथ में आपकी ट्यूनिंग बहुत ही अच्छी रहेगी। लाइफ पार्टनर आपको हर जगह सपोर्ट करते हुए दिखाई देंगे परंतु कभी कभी आप दोनों के बीच में टकराव की स्थितियां भी आएगी पर हल्की फुल्की नोक झोक तो आपके प्यार में वृद्धि करेगी। पर यह स्थिति गंभीर रूप न ले इस बात का आपको विशेष रूप से ध्यान रखना है। यह माह आपके लाइफ पार्टनर की मदद से आगे बढने का उन्नती करने का और अपने भाग्य को बढ़ाने का है। यदि आप कोई भी लॉटरी में इन्वेस्टमेंट करते हैं या फिर कोई नए कार्य की शुरुआत करने जा रहे कोई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट करने जा रहे है कोई प्रॉपर्टी लेने जा रहे हैं तो इस समय अगर आप अपने लाइफ पार्टनर के नाम से कोई भी कार्य करते हैं तो उसमें आपको अच्छी सफलता और सकारात्मक परिस्थितियां भी देखने को मिलेगी। पिता के साथ आपकी ट्यूनिंग बहुत ही बेहतर होती नजर आएगी। ससुराल पक्ष में कुछ मतभेद आपको इस समय देखने को मिल सकते हैं इसलिए उनके साथ सहज होकर चलें। बहुत ही विनम्रता का परिचय और धैर्य के साथ अपने ससुराल के रिश्तों को आप सहेजें और उनके साथ आगे | Aries Mesh Rashi November 2021 Horoscope

आर्थिक स्थिति

आर्थिक स्थिति के बारे बात करे तो लाभेश शनि जो के कर्म भाव में गुरु के साथ नीच भंग राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। यह समय आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा। 21 नवंबर तक का ये जो टाइम पीरियड आपने निकाला है जब गुरु नीच के होकर नीच भंग राजयोग बनाते हुए शनि के साथ मकर राशि में बैठा है । मेष राशि वालों के लिए यह समय बहुत ही लाभदायक परिस्थितियों को उत्पन्न करने वाला है खासकर गोवेर्मेंट जॉब से जो लोग जुड़े हैं उनकी सारी मनोकामनाएं सारी इच्छाएं पूर्ण होंगी अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। आपके इंक्रीमेंट का सपना पूर्ण हो जाएगा यानी सैलेरी इनक्रीज होगी। मई में आपके प्रमोशन के भी चांसेज बनते हुए दिखाई देंगे। आपकी छवि आपके कार्यस्थल पर बहुत प्रभावशाली बन जाएगी और ये समय आपके व्यक्तित्व को और अधिक प्रभावशाली और पावरफुल बनाएगा। साथ ही इसमें मनचाही ट्रांसफर के योग भी बनते हुए दिखाई देंगे। आर्थिक दृष्टि से यह समय सरकारी कर्मचारियों के लिए बहुत ही अच्छा और लाभदायक रहेगा। आपका सर्कल और लेवल भी बढ़ेगा। कुछ उच्च अधिकारी भी आपको पर्सनली जानेंगे और आपको सपोर्ट करेंगे। वही जो प्राइवेट जॉब से जुड़े हुए हैं उनके लिए भी यह समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है। बॉस से नई जिम्मेदारियां तो मिलेगी परंतु उन जिम्मेदारियों का आप सहर्ष स्वीकार भी करेंगे और उन जिम्मेदारियों का निर्वहन बहुत ही जिम्मेदारी के साथ में करते हुए दिखाई देंगे। मेहनत और लगन रंग लाएगी और बॉस का श्रेय आपको प्राप्त होगा। कोई प्रोजेक्ट जो कि आपका सपना था वो सपना अब पूर्ण हो जाएगा। इस समय आपके सुखों में वृद्धि होगी। भूमि भवन वाहन जैसे सुखों से आप परिपूर्ण रहेंगे और चूंकि गुरु दशम भाव में बैठा है तो गुरु का दशम भाव में बैठकर अपने उच्च की राशि पर दृष्टि डालना आपके काम में और निरंतर वृद्धि करता हुआ दिखाई देगा। इस समय पैतृक संपत्ति मिलेगी पैतृक प्रॉपर्टी मिलेगी। भूमि भवन वाहन जैसे सुखों से आप परिपूर्ण रहेंगे। माता के सुख से आपको परिपूर्ण रहेंगे। जीवनसाथी के साथ आपकी ट्यूनिंग और भी अधिक बेहतर होगी। आर्थिक दृष्टि से आपकी मां की तरफ से आपको पूरा सपोर्ट मिलेगा। परिवार की तरफ से आपको पूरा सपोर्ट मिलेगा तो यह समय आर्थिक दृष्टि से आपके लिए बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। कोई भी इन्वेस्टमेंट करने जा रहे हैं तो उस इन्वेस्टमेंट सोच समझकर आगे बढ़ें इस बात का आपको विशेष रूप से ध्यान रखना है क्योंकि राहु सेकंड हाउस में बैठकर आपको कहीं न कहीं भ्रमित करेंगे और कांफिडेंट करेंगे और ओवर कॉन्फिडेंस में गलत इन्वेस्टमेंट से आपको बचना पड़ेगा क्योंकि अगर आपने गलत इन्वेस्टमेंट कर दिया तो लाभ और नुकसान की स्थितियां न्यूट्रल हो सकती हैं और आर्थिक स्थिति फ्लक्चुएशन से भर जाएगी। इसीलिए इस समय आपको जो भी इन्वेस्टमेंट करना है अपने घर के बड़ों की सलाह लें या फिर किसी मार्गदर्शक की सलाह ले। उसके बाद मैं आपको आगे बढ़ना है तभी आपको अपने अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होगी। Aries Mesh Rashi November 2021 Horoscope

शिक्षा कैरियर और व्यवसाय

शिक्षा कैरियर और व्यवसाय की बात करे तो सबसे पहले बात करते हैं स्टूडेंट्स की जो कि पढ़ाई में आगे बढ़ना चाहते हैं परंतु इस समय आपको कुछ कठिनाइयां तो अपनी शिक्षा अध्ययन में आएगी ही आपने जो लक्ष्य निर्धारित किया है उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आपको कठिन मेहनत की आवश्यकता है इसीलिए बिना डिस्ट्रक्शन के आपको लगातार मेहनत की तरफ आगे बढ़ना है। कर्मशील बने रहना  है। यदि आपने अपनी मेहनत में किसी भी प्रकार की लापरवाही की या फिर आपका ध्यान दूसरे चीजों की तरफ अधिक रहा है। जैसे टीवी देखना मित्रों के साथ घूमना फिरना मोबाइल चलाना कम्प्यूटर चलाते रहना और कंप्यूटर में भी अनर्गल चीजें देखना या डिस्ट्रक्शन आपके लाइफ को बर्बाद कर सकते हैं। आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है तो आपको इस डिस्ट्रक्शन को अपने जीवन में स्थान नहीं लेने दें। यह समय बहुत ही ज्यादा कठिन मेहनत से आगे बढ़ने का है इसीलिए अपने जीवन में एकाग्रता को बढ़ाइए । साथ ही जो मेडिकल के स्टूडेंट्स हैं उनके लिए भी यह समय उचित नहीं है जो भी नीट  की तैयारी कर रहे हैं या फिर मेडिकल एमबीबीएस कर रहे हैं या फिर कोई हायर मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं। फार्मेसी का कोर्स कर रहे उन सभी स्टूडेंट्स को थोड़ा सा अधिक मेहनत की आवश्यकता है। थोड़ा सा इस समय आपको अधिक एफर्ट्स पढ़ाई में डालने पड़ेंगे। करियर की अगर बात करें तो करियर की दृष्टि से यह माह आपके लिए बहुत सकारात्मक परिस्थितियां लेकर आया। भाग्येश गुरु का दशम भाव में बैठकर नीच भंग राजयोग बनाना आपके काम में वृद्धि करेगा। आपकी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति करेगा। युवा वर्ग जो कि अपना खुद का कोई व्यवसाय करना चाहता है या फिर खुद की कोई कंसल्टेंसी सर्विस से आप आगे बढ़ना चाहते हैं अपना खुद का कोई ऑफिस सैटअप लगाना चाहते हैं। उन सभी युवाओं के लिए यह समय बहुत ही बेहतरीन रहने वाला है। भाग्य आपका साथ देगा आपके कामों में अटकाव की स्थिति चल रही  है।तो वो अब खत्म हो जाएगी और आपका काम द्रुत गति से आगे बढ़ेगा एक कॉन्फिडेंस लेवल आपको अपना बनाए रखता है। आत्मविश्वास यदि व्यक्ति के अंदर होता है तो वो व्यक्ति कहीं पर भी नहीं अटकता हर क्षेत्र में कठिनाईयों को पार कर विजय और सफलता की प्राप्ति जरूर करता है तो आपको इस माह अपने आत्म बल पर आगे बढ़ना है। यह समय अगर आप गोवेर्मेंट जॉब की तैयारी कर रहे हैं और अगर आपका एग्जाम होना है या उसका कोई रिजल्ट आया तो वो रिजल्ट भी आपके लिए बहुत ही सकारात्मक रहेगा। गुरु नीच भंग राजयोग खत्म करते हुए 21 नवंबर को जब लाभ भाव में जो कि उनके जो कि उनका मित्र स्थान है। शनि कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे। मार्गी होंगे तब भी आपको बहुत ही अच्छे रिजल्ट देंगे। आप अपने कर्म पथ पर आगे बढ़ेंगे। काम में बहुत अच्छी सफलता प्राप्त होगी और अच्छी उपलब्धियां आप पाते हुए दिखाई देंगे। जो भी रिसर्च से जुड़े वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह माह बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। शुभ परिस्थितियां उत्पन्न करेगा। व्यापारी वर्ग की बात करें तो व्यापारी वर्ग के लिए भी यह महीना बहुत अच्छा रहने वाला है। बुध जो कि अपनी मित्र राशि में जाकर बैठकर व्यापार के भाव में बैठता है क्योंकि बुध व्यापार के कारक ग्रह हैं वे आपके व्यापार में वृद्धि करेंगे साथ ही व्यापार के भाव के स्वामी शुक्र जो के भाग्य स्थान में बैठकर आपके भाग्य को और अधिक प्रबल करते हुए आपके जीवन में डिसिजन मेकिंग को और अधिक पावरफुल करते हुए दिखाई देंगे। इस समय जो कपड़ों से रिलेटेड व्यापार करते हैं। कॉस्मेटिक्स से रिलेटेड व्यापार करते हैं ज्वेलरी से रिलेटेड कोई व्यापार करते हैं या फिर फैशन डिजाइनिंग से रिलेटेड कुछ काम करते हैं या फिर इंटीरियर डेकोरेशन से रिलेटेड आपके कोई शोरूम या शॉप है। इन सभी क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए यह समय बहुत ही अच्छा और उन्नति दायक रहेगा। प्रसिद्धि दायक रहेगा। इस समय आप अपनी कंपनी को एक ब्रैंड लेबल पर पहुंचाते हुए दिखाई देंगे। यह महीना आपके लिए हर दृष्टि से करियर नौकरीपेशा लोगों के लिए और व्यापारी वर्ग के लिए तो उन सभी के लिए बहुत ही बेहतरीन और सकारात्मक परिणामों वाला है। बस स्टूडेंट्स को थोड़ा सा अपनी पढाई पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। Aries Mesh Rashi November 2021 Horoscope

जीवन साथी और प्रेम प्रसंग

जीवनसाथी और प्रेम प्रसंगों की अगर बात करें तो उसके हिसाब से बहुत ही बेहतरीन रहेगा। शुक्र विवाह कारक ग्रह है जो भाग्य स्थान में जाकर बैठा है तो इस समय आपको अपने लिए एक अच्छा लाइफ पार्टनर मिल जाएगा। यदि आप अविवाहित हैं तो उन सभी युवक युवतियों के लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा जो अपने विवाह की प्लैनिंग कर रहे हैं और विवाह योग्य हो चुके हैं। यह समय आपके विवाह के बाद भाग्योदय करेगा यदि आपके लाइफ पार्टनर के जीवन में आते ही आपका लक और अधिक अच्छा और प्रबल हो जाएगा। आपकी इच्छा पूर्ण होगी। महत्वाकांक्षाएं पूर्ण होंगी और उनके साथ से आप अपने आपको सम्पूर्ण और स्ट्रॉन्ग महसूस करेंगे। लव रिलेशनशिप में भी आप अपने पार्टनर की भावनाओं को समझेंगे। उनके साथ गहराई से जुड़ेंगे और उनके साथ और सहयोग से आप अपने आपको स्ट्रॉन्गली  दुनिया में लोगों के सामने प्रजेंट करेंगे आपका आत्मविश्वास इस समय आपके पार्टनर की मदद से कुछ होता हुआ दिखाई देगा। यह मार्ग जीवन शांति और प्रेम प्रसंगों के मामले में आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। साथ ही इस समय आपको अपने लाइफ पार्टनर के थोड़े से स्वास्थ्य का ध्यान रखना है क्योंकि उनको त्वचा संबंधी कोई प्रॉब्लम हो सकती है या मित्रों से रिलेटेड अगर उनको कोई प्रॉब्लम ऑलरेडी है तो थोड़ा सा उनके स्वास्थ के प्रति सतर्क रहें। Aries Mesh Rashi November 2021 Horoscope

स्वास्थ्य 

स्वास्थ कि यदि बात करे तो हमने आपको बताया कि आपके लाइफ पार्टनर के स्वास्थ आपको विशेष रूप से ध्यान रखता है वही इस समय आपको अपने नाना नानी के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना उनकी देखभाल करें। उनका आशीर्वाद प्राप्त करें और अगर जरूरत पड़े तो उनके साथ खड़े रहें उनको हॉस्पिटल ले जाएं, सही समय पर उनका इलाज करवाएं ताकि वो जल्दी ही स्वास्थ लाभ प्राप्त कर सकें। इस समय आप अपने आप को बहुत फिट महसूस करेंगे। योगा मेडिटेशन प्राणायाम जैसी गतिविधियों से अपने आपको जोड़ेंगे और हैल्दी लाइफ जीने का प्रयास करेंगे। यह समय आपके जो बुद्धि और चातुर्य को और अधिक बढ़ाएगा जिससे आप अपनी बातों को सही समय पर अप्लाई कर सकेंगे याद रख सकेंगे और लोग आपसे बहुत प्रभावित होंगे। स्वास्थ के लिए माह आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा पर आपके लाइफ पार्टनर और आपके नाना नानी के स्वास्थ को लेकर आप थोड़ा सा सजग रहें |

उपाय

विद्यार्थी वर्ग के लिए कुछ महत्वपूर्ण उपाय इस लेकर आये है  और ये उपाय आपको जरूर करना चाहिए। सबसे पहले आपको सूर्यदेव को अर्घ्य देना है। सवा किलो सवा पाव सवा की संख्या के अंदर आप गेहूं का दान करें और यदि आप समर्थ हैं तो अपने वजन के बराबर तुलादान आपको गेहूं का जरूर करना चाहिए। आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें। इससे आपका कंसंट्रेशन बढ़ेगा और पढ़ाई में नेगेटिव रिजल्ट आपको मिल रहे हैं वो पॉजिटिव मिलना शुरू हो जाएंगे तो इन उपायों को विद्यार्थी वर्ग को और जो अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं हायर एजुकेशन में आगे बढ़ना चाहते हैं। उन सभी युवा वर्ग को इन उपायों को जरूर अपनाना चाहिए तो मेष राशि वालों के लिए ये उपाय बेहद आवश्यक हैं और इन उपायों को अपने जीवन में जरूर अपनाएं।

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Srimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- info@panditnmshrimali.com

Contact : +918955658362 | Email: info@panditnmshrimali.com | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali


Comments