17 जनवरी – 23 जनवरी का साप्ताहिक राशिफल in Hindi | Weekly Horoscope | Nidhi Shrimali
[vc_row][vc_column][vc_column_text]
17 जनवरी – 23 जनवरी का साप्ताहिक राशिफल in Hindi
मेष राशि - चंद्रमा आपकी राशि से इस week तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत अच्छी रहने वाली है। पराक्रम में वृद्धि होगी। भाई बहनों का साथ और सहयोग मिलेगा। कामकाजी लोगों के लिए यानि जो job से जुड़े हैं उनके लिए समय विशेष opportunities से भरा रहेगा। इस समय आपके रोजमर्रा के लाभ में भी आप प्रगति करते हुए दिखाई देंगे। आपके भाई बहनों के साथ आपकी tuning बहुत अच्छी होगी और अगर पैतृक व्यवसाय साथ में करते हैं तो उस व्यवसाय में भी आपको अच्छा खासा लाभ देखने को मिलेगा। सप्ताह का मध्य आपके लिए मिला जुला रहेगा | इस समय आपको आर्थिक रूप से सजग रहकर चलना पड़ेगा। बजट देखकर चलना पड़ेगा। Financial condition up -down की स्थितियों से गुजर सकती है। यह समय property से संबंधित कार्यों में भी सजग रहने का है। माता के साथ में संबंध बिगड़ सकते हैं इसलिए उनके साथ में अपनी mother के साथ में बोलते समय थोड़ा सा सोच समझकर उनसे व्यवहार करें। अपने शब्दों पर विशेष रूप से गौर करें। बच्चों की तरफ से यानी संतान की तरफ से आपको शुभ समाचार इस week मिलते हुए दिखाई देंगे। ये समय आपके संतान के curricular activities के माध्यम से आपको गौरवान्वित महसूस करवाएगा। छात्रों के लिए समय बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। इस समय आपकी study के माध्यम से आप अपनी एक अलग पहचान बनाएंगे और अपनी पढ़ाई में आप अच्छे अंक लाकर अपने teacher और principal की नजरों में up होते हुए दिखाई देंगे। साहित्य और सृजन से जुड़े हुए लोगों के लिए भी यह समय बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। weekend पर आप अपने परिवार के साथ में घर पर ही समय बिताएं क्योंकि आपके लिए यह समय अनुकूल नहीं है। बाहर जाकर आप अपनी स्वास्थ संबंधी समस्याओं को न्यौता दे सकते है । वैसे भी मौसम परिवर्तन हो रहा है तो थोड़ा सा स्वास्थ संबंधी समस्या आपको weekend पर उत्पन्न हो सकती है इसलिए rest करें और अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ में ही weekend को enjoy करते हुए अपने इस weekend को मनाएं। इस week आपकी शुभ दिशा रहेगी उत्तर पूर्व दिशा आपका शुभ रंग रहेगा cream और शुभ अंक रहेगा 2। 17 जनवरी – 23 जनवरी का साप्ताहिक राशिफल in Hindi
वृषभ राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा इस week दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत ही अच्छी रहेगी भाग्यवर्धक रहेगी। वाणी से सबको मोहित करते हुए नजर आएंगे। किसी विशेष कार्य में सफलता आप प्राप्त करेंगे और उसमें अच्छा खासा लाभ भी आपको प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। आपका भाग्य आपका साथ देगा और luck के favor से आप अपने बिगड़े काम भी बनाने में सफल होते हुए दिखाई देंगे। कुटुम्ब में आपका मान सम्मान बढ़ेगा। घर में मेहमानों का आवागमन रहेगा जिससे घर का माहौल बहुत ही अच्छा होता हुआ दिखाई देगा। सप्ताह का मध्य आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। राजनीति से जुड़े हुए काम आपके फटाफट से पूर्ण हो जाएंगे। राजनीति में अटके हुए कार्यों में भी आपको clean chit मिल जाएगी। वहीं अगर आप already राजनीति में प्रवेश कर चुके हैं और राजनेता हैं तो यह समय आपकी प्रसिद्धि में चार चांद लगाएगा। सामाजिक मान सम्मान और यश कीर्ति में आपके वृद्धि होगी। इस समय आप सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी बढ़ाते हुए दिखाई देंगे। बड़े भाई बहनों की सलाह और उनका मार्गदर्शन आपके बड़े काम आएगा वहीं छोटे भाई बहनों से आपको स्नेह की प्राप्ति होगी और respect level उनकी नजरों में आपके लिए बढ़ता हुआ दिखाई देगा। यह समय आपके पारिवारिक मुद्दों में थोड़ा सा सजग रहकर चलने का है | आपके parents के साथ में आपके संबंध बिगड़ सकते है इसीलिए थोड़ा सा संभलकर रहें। professional life में आपको एक teamwork की तरह आगे बढ़ना पड़ेगा जो आप अकेले आगे बढ़ना चाहते हैं हमेशा अकेले ही में करूं। किसी को साथ नहीं लेकर चलू सारा credit में लूँ । यह प्रवृत्ति आप में अच्छी नहीं है। यह आपको अकेला बना देती है और कई बार आपके कार्यों में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसिलए इस प्रवृति को थोड़ा सा कम कीजिए। वाहन के रखरखाव पर खर्च आ सकता है इसलिए थोड़ा सा वाहन के प्रति सज्जक रहे । सप्ताह का end यानि Weekend आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। परिवार और बच्चों के साथ में आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे और उनके साथ में आप इस समय को enjoy करते हुए उनकी कही बातों को जानते हुए उनकी मन की बात को पढ़ते हुए और उनके साथ खेलकूद और curricular activities में अपना समय व्यतीत करेंगे। इस week आपकी शुभ दिशा रहेगी पश्चिम दिशा आपका शुभ रंग रहेगा लाल और शुभ अंक रहेगा 1। 17 जनवरी – 23 जनवरी का साप्ताहिक राशिफल in Hindi
मिथुन राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा इस week आपकी खुद की राशि, दूसरे भाव, तीसरे भाव और चौथे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए सामाजिक दायित्वों को निभाने की रहेगी। अपने दादा दादी का पूरा साथ और सानिध्य आपको प्राप्त होगा। घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। workplace पर कुछ दिक्कतें आपको जरूर आ सकती है। नए काम की शुरुआत से बचें और काम अगर कोई भी कर रहे हैं तो थोड़ा सा सोच समझकर आगे बढ़ें क्योंकि थोड़ी सी confusion की स्थिति की वजह से आपको नुकसान की स्थितियां देखने को मिल सकती है। सप्ताह का मध्य आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। इस समय आपके कुटुम्ब में मान सम्मान में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी भागीदारी बढ़ेगी समाज में आपका एक अलग level और आपका एक अलग रुतबा देखने को मिलेगा। इस समय आपके कार्य place पर भी workplace पर भी अपने अधिकारियों के साथ में आपका तालमेल बहुत ही अच्छा रहेगा जिससे आपके काम सजगता से पूर्ण हो जाएंगे। यह समय आपकी इच्छाओं को भी पूर्ण करने का रहेगा। आप अपनी hobby के माध्यम से अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल होते हुए दिखाई देंगे। भाई बहनों का साथ और सानिध्य आपको प्राप्त होगा | cousin के साथ में अगर अब तक आपकी misunderstanding चल रही थी तो वो misunderstanding अब खत्म हो जाएगी। सप्ताह का end यानी weekend आपके लिए थोड़ा सा संभल कर चलने का है इस समय आप घरेलू कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे और घर के सदस्यों के साथ घर के कामकाज को पूर्ण करने में लगे रहेंगे परंतु आर्थिक स्थिति थोड़ी सी उतार चढ़ाव से भरी रह सकती है। इस week आपके घर में कोई electronic gadget खराब होने की वजह से आपका पूरा weekend उसी gadget के इर्द गिर्द घूमेगा | उसको ठीक कराने में आपका समय व्यतीत हो जाएगा। यह समय आपके पारिवारिक दायित्वों को और अधिक बढ़ाता हुआ दिखाई देगा | इस week आपकी शुभ दिशा रहेगी उत्तर पश्चिम दिशा आपका शुभ रंग रहेगा royal blue और शुभ अंक रहेगा 4। 17 जनवरी – 23 जनवरी का साप्ताहिक राशिफल in Hindi


कन्या राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा इस week 10वें 11वें और 12वे और आपकी खुद की राशि में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए मिलीजुली रहने वाली है। यह समय आपके कार्यों में अच्छी प्रगति लाता हुआ दिखाई देगा। हालांकि काम की अधिकता की वजह से थकान और कमजोरी का आपको अनुभव हो सकता है। पिता का मार्गदर्शन आपको देखने को मिलेगा। पिता की सहायता से सरकारी कार्यों में आ रही बाधाएं आपकी दूर होती हुई दिखाई देगी। सप्ताह का मध्य आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है | लाभ की स्थिति अच्छी रहेगी। मेहनत की है तो लाभ मिलेगा ही परंतु आपके लाभ की स्थतियो के साथ साथ खर्च की स्थितियां भी बढ़ सकती है इसलिए थोड़ा सा बजट देकर चलें और अपनी financial condition को ध्यान में रखकर अपने जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करें। आपके लिए यह समय बहुत ही अच्छा और उन्नति दायक रहेगा। अगर आप government job से जुड़े हुए हैं तो इस समय आपके मनचाहे transfer या फिर promotion के chances भी बन रहे हैं। सप्ताह का mid आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। इस समय आप अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ में ददियाल का program बना सकते हैं और वहां पर आप अपने cousin के साथ में मौज मस्ती में अपना weekend खत्म करेंगे। इस week आपकी शुभ दिशा रहेगी पूर्व दिशा आपका शुभ रंग रहेगा बैंगनी और शुभ अंक रहेगा 3। 17 जनवरी – 23 जनवरी का साप्ताहिक राशिफल in Hindi


धनु राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा इस week सप्तम, अष्टम, नवम और दशम भाव में गोचर भ्रमण करेगा। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत ही अच्छी रहने वाली है। सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। जीवनसाथी के साथ आप बहुत ही अच्छा और quality time बिताते हुए दिखाई देंगे। week के प्रारंभ में आपके love relationship में आप अपने partner को आश्चर्य चकित कर देंगे। कुछ gift उनके लिए लेकर आएंगे और gift का आदान प्रदान करके अपनी bonding को ओर अधिक सुदृढ़ करने का प्रयास करेंगे। व्यापारी वर्ग के लिए भी यह समय बहुत ही अच्छा और उन्नति दायक रहेगा। week का mid आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। इस समय आपको अपने गुप्त शत्रुओं से बचकर रहना पड़ेगा। क्योकि ऐसे शत्रु आपके काम में व्यवधान डाल सकते हैं। इस वजह से इस समय आपको किसी पर भी जरूरत से ज्यादा भरोसा नहीं करना है | अपनी बातों पर अपने कार्य की गोपनीयता का ध्यान रखें और गोपनीय बातों को गोपनीय दस्तावेजों को सुरक्षित स्थान रखे | खुद खड़े रह कर यदि अपने कार्य को पूर्ण करेंगे और अपनी सजगता से आप अपने कार्यों में उन्नति और प्रगति करते हुए दिखाई देंगे। भाग्य आपका पूर्ण रूपेण साथ देगा। विद्यार्थियों के लिए यह समय बहुत ही बढ़िया रहने वाला है | आपको अपने मनोनुकूल परिणामों की प्राप्ति होगी। बेरोजगारों के लिए यह समय रोजगार दिलवा सकता है इसीलिए अपने प्रयासों को थोड़ा सा और अधिक तेज करें | weekend आपके लिए अच्छा रहने वाला है। पिता के साथ अच्छा समय आप व्यतीत करेंगे parents की सेवा करेंगे । उनका आशीर्वाद आप इस weekend प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे | उनके साथ कहीं घूमने जाने का program आपका बन सकता है इस week आपकी शुभ दिशा रहेगी उत्तर दिशा आपका शुभ रंग रहेगा भूरा और शुभ अंक रहेगा 9 ।


मीन राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा इस week चौथे, पांचवें, छठे और सातवें भाव में गोचर भ्रमण करेगा। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत ही अच्छी रहने वाली है | सुखों में वृद्धि, luxury में वृद्धि इस समय आपके घर में कोई आप luxury items की खरीदारी कर सकते हैं या फिर घर की साज सज्जा यानी interior पर कुछ पैसा खर्च करते हुए दिखाई देंगे। Financial condition एकदम sound रहेगी | आपका level और circle इस समय बढ़ता हुआ दिखाई देगा। सप्ताह का मध्य आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। इस समय आपके काम द्रुत गति से होते चले जाएंगे। इस समय विद्यार्थी वर्ग का मन बहुत चंचल रहेगा और पढ़ाई में थोड़ा सा ध्यान कम केन्द्रित रहेगा इसलिए अपने ध्यान को केन्द्रित रखे | पहले पढ़ाई करने के बाद आप चाहे जो enjoy कर सकते हैं। इस समय आपके मित्रों के साथ आपका समय बहुत अच्छा व्यतीत होगा। साहित्य जगत से जुड़े लोगों के मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी और कलाकारों के प्रसिद्ध में चार चांद लगाते हुए दिखाई देंगे। यह समय आपके स्वास्थ को लेकर आपके मन में चिंता के भाव उत्पन्न कर सकता है। ननिहाल से आपको आर्थिक मदद की संभावना बनी हुई है। नाना नानी के स्वास्थ को लेकर भी कुछ चिंता के भाव आपके मन में उत्पन्न हो सकते हैं। सप्ताह का end यानि weekend आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है | life partner के साथ आप अच्छा enjoy करते हुए और weekend को थोड़ा सा और अच्छा बनाते हुए दिखाई देंगे थोड़े से खर्चे अधिक हो सकते है इसलिए अपने खर्चों पर थोड़ा सा नियंत्रण करें और अपने जीवन साथी को थोड़ा सा नियंत्रित होकर खर्च करने का मौका है। इस week आपकी शुभ दिशा रहेगी पूर्व दिशा आपका शुभ रंग मजेंटा और शुभ अंक रहेगा 5।
[/vc_column_text][vc_video link="https://youtu.be/1BTdkU8s0Yk" image_poster_switch="no"][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- info@panditnmshrimali.com
Comments
Post a Comment