[vc_row][vc_column][vc_column_text]
AAJ KA RASHIFAL 11 JANUARY 2022 in Hindi



मेष राशि - आज के दिन चंद्रमा गोचर भ्रमण करेगा। अतः आज आपका दिन सकारात्मकता से भरा रहेगा। पैसों की स्थिति मजबूती के लिए निवेश पर थोड़ा सा ध्यान देने की आवश्यकता है। income बढ़ाने के लिए आप कुछ नया काम आज के दिन कर सकते हैं। business में नए नए offer आज के दिन आपको मिलेंगे उन पर विचार करने से आपको निश्चित रूप से फायदा भी होगा। परिवार में हर मामले में पूरी रूचि आज के दिन आप दिखाएंगे। जीवनसाथी से बिगड़ते रिश्ते सुधारने में आज आप कामयाब होंगे। कोई अच्छी खबर आज के दिन आपको मिल सकती है। किसी व्यक्ति से बड़े project के बारे में आज के दिन आपकी बात हो सकती है | हनुमान जी का टीका अपने माथे पर जरूर लगाएं। तरक्की निश्चित रूप से होगी। माता की भावनाओं को आज के दिन आप समझेंगे और अपनी भावनाओं को भी उनके सामने share करेंगे। एक दूसरे के साथ में खुशी के पल आज के दिन आप बिताते हुए दिखाई देंगे। मेष राशि वालों का स्वामी है मंगल अतः लाल चंदन के पेड़ की पूजा आराधना आपको करनी चाहिए। आपका शुभ रंग रहेगा गुलाबी और आपका शुभ अंक रहेगा 6 । AAJ KA RASHIFAL 11 JANUARY 2022 in Hindi

वृषभ राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 12वें भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आमदनी में बढ़ोतरी की संभावना आज के दिन बन रही है। मन प्रसन्नचित रहेगा। व्यावसायिक वर्ग को कारोबार में आशा से अधिक लाभ की संभावना आज के दिन मिलती हुई दिखाई देगी। परंतु आज के दिन आपके सहकर्मियों के साथ तालमेल में कमी होगी। किसी के साथ में झगड़ा या विवाद की स्थिति देखने को मिल सकती है जिससे अधिकारियों से डाट भी सुनने को मिल सकती है। अतः आज के दिन सबको लेकर चलने की प्रवृति रखे | एकाकीपन और स्वार्थ से ऊपर उठकर आप सभी के साथ teamwork की तरह काम करेंगे तभी आपको सफलता निश्चित तौर पर मिलेगी। गलत कार्यों में आज आपको धन का waste नहीं करना चाहिए। बचत योजनाओं में निवेश आपके भविष्य को secure करेगा। वृषभ राशि को अपने राशि स्वामी के अनुसार गुलोर के पेड़ की जड़ की पूजा आराधना करनी चाहिए। आपका शुभ रंग रहेगा लाल और आपका शुभ अंक रहेगा 2।
मिथुन राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 11वें भाव में गोचर भ्रमण करेगा। अतः आज के दिन आपको अपने अधिकारियों का विशेष सहयोग प्राप्त होगा। आकस्मिक धन लाभ की स्थतिया आज के दिन आपको देखने को मिलेगी। share market lottery में अच्छा खासा लाभ आज के दिन आप प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। circle और level दोनों ही बढ़ते हुए दिखाई देंगे। घर में भाई दामाद के आगमन से घर का माहौल बहुत ही फलदाई होता हुआ दिखाई देगा। व्यावसायिक वर्ग के लिए आज का दिन नई योजनाओं का क्रियान्वयन करेगा। अपने व्यवसाय को Extend करने की कुछ planning और कुछ योजनाओं पर आज आप काम करना प्रारंभ कर देंगे। मिथुन राशि के स्वामी है बुध अतः इन्हे अपमार्क के पौधे का पत्ता हमेशा अपने पर्स में रखना चाहिए। आपका शुभ रंग रहेगा भूरा और आपका शुभ अंक रहेगा 5 ।
AAJ KA RASHIFAL 11 JANUARY 2022 in Hindi
कर्क राशि - आपकी राशि से चंद्रमाँ आज के दिन दसवें भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज का दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। परिवार में किसी बड़े काम के निपटारे की जिम्मेदारी आज के दिन आपको मिल सकती है | नौकरी में भी अपना agreement Renew करते समय थोड़ी सी सतर्कता रखने की आवश्यकता है। समाज में मान सम्मान बढ़ेगा | अविवाहितों के विवाह के प्रस्ताव आज के दिन मिलते हुए दिखाई देंगे। दिन गुजरने के साथ थोड़ा सा आप किसी विशेष काम को लेकर परेशान रहेंगे परंतु चिंता नहीं चिंतन करें आपके काम का फल आपको जरूर प्राप्त होगा। शाम को दोस्तों के साथ मुलाकात आपकी सारी परेशानियों को ठीक कर देगी। Meditation करने से स्वास्थ भी आज आपका ठीक रहेगा। single लोगों के लिए आज का दिन खास रहने वाला है | किसी खास व्यक्ति से आज आपकी मुलाकात हो सकती है। वहीं life partner के साथ में आपको थोड़ा सा कुछ कार्यों में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। पलाश के फूलों की पूजा आज के दिन आपको करनी चाहिए। आर्थिक तंगी का सामना कभी नहीं करना पड़ेगा। आपका शुभ रंग रहेगा पीला और आपका शुभ अंक रहेगा 7 ।
AAJ KA RASHIFAL 11 JANUARY 2022 in Hindi
सिंह राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन नवम भाव में गोचर भ्रमण करेगा | अतः पूरे दिन शारीरिक और मानसिक थकान का आप अनुभव कर सकते हैं। कार्य की अधिकता परन्तु कार्य पूर्ण होने की वजह से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा | अधूरे पड़े कार्य की list बनाकर आज आप सभी कार्यों को one by one कर डालेंगे। नये कार्य की शुरुआत के लिए भी आज का दिन बहुत ही अच्छा बना हुआ है । share market lottery में अच्छा खासा लाभ आज के दिन आप प्राप्त करेंगे। नए युवक युवतियों के लिए रोजगार की तलाश आज के दिन खत्म होगी। नौकरी में आप थोड़ा settle होते दिखाई देंगे। वही धर्म कर्म के कार्यों से आप जुड़ेंगे और आध्यात्मिक भावों से आज आप ओत प्रोत रहने वाले है | पारिवारिक सदस्यों के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा भी आज के दिन संभवत आज शुरू होने वाली relationship लंबे समय तक आपके साथ टिकेगी ओर हो सकता है कि आगे चलकर उसे आप life partner के रूप में select कर लें। आज के दिन आपको कहीं बाहर जाने का अपने life partner के साथ program बन सकता है। इस राशि के जातकों को आकड़े के पेड़ की पूजा आराधना करनी चाहिए। घर में बरकत होगी। आपका शुभ रंग रहेगा आसमानी और आपका शुभ अंक रहेगा 9 ।

कन्या राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा के दिन अष्टम भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आपके और परिवार के बीच जो भी तनाव चल रहा है उसे दूर करने का प्रयास करें। आज के दिन आप अपने मुद्दों को सही ढंग से नहीं रख पाएंगे। कर्क क्षमता थोड़ी सी कम रहेगी जिस वजह से लोग आप पर हावी होने का प्रयास करेंगे। पारिवारिक सदस्यों को लेकर चलें। घर में तनाव का माहौल है तो आज आप का कम बोलना या मौन रहना ही आपके लिए सार्थक रहेगा। आज के दिन ससुराल वालों से भी कुछ मतभेद की संभावना बनी हुई है। जानवरों से सावधान रहें क्योकि जानवरों से चोट लग सकती है। दूरगामी यात्रा से आज के दिन आपको बचना चाहिए। कोई भी नया या risky काम आज के दिन शुरू ना करें। भावावेश में आकर भावुक होकर किसी को अपनी महत्वपूर्ण और गोपनीय बातों को share ना करें। वो आनेवाले समय में इन बातों का लाभ उठा सकता है और आपको blackmail कर सकता है इसलिए थोड़ा सा practical होकर सोचें। जीवन साथी के साथ में किसी मुद्दे को लेकर आज के दिन बहस हो सकती है परन्तु शाम तक आप अपनी सभी गलतफहमियों को दूर कर अपने रिश्तों को पुनः सुदृढ़ करते हुए दिखाई देंगे। कन्या राशि के स्वामी है बुध। अतः आपको अपमार्ग के पौधे की पूजा आराधना करनी चाहिए। आपका शुभ रंग रहेगा हरा और शुभ अंक रहेगा 8 । AAJ KA RASHIFAL 11 JANUARY 2022 in Hindi

तुला राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण करेगा | अतः मन राजनैतिक कार्यों की तरफ आज आपका खींचेगा। सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। जीवनसाथी के साथ में एक अच्छा bond आपको देखने को मिलेगा | कुछ ऐसी बातें जो आपके लिए बहुत आश्चर्यजनक रहेगी | वो आपको आज के दिन अपने life partner में देखने को मिलेगी जिससे आपके मन में उनके प्रति सम्मान बढ़ जाएगा। आज के दिन आपकी कोई खोई हुई वस्तु आपके life partner की मदद से आपको पुनः प्राप्त हो जाएगी जिससे आपके मन में प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे। व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। व्यापार में कुछ नई योजनाओं पर आज आप काम करते हुए दिखाई देंगे। नौकरीपेशा लोगों को कोई बड़ी जिम्मेदारी आज के दिन सौंपी जा सकती है। आप अपने काम की Burden के कारण उन जिम्मेदारियों को करने में असमर्थ महसूस करेंगे परन्तु अपने प्रयासों से उन जिम्मेदारियों को पूरा कर ही लेंगे। आज पति पत्नी के बीच तालमेल ठीक रहेगा। partner से आपको खुश खबरी मिल सकती है। कोई opposite gender वाला व्यक्ति आपके करीब आज के दिन आ सकता है और partner से आपको अच्छा खासा सुख प्राप्त होगा। तुला राशि वालों को सफेद पलाश के पौधे को लगाना चाहिए और घर में इस पौधे को लगाने से कभी भी पैसों की तंगी नहीं रहेगी। आपका शुभ रंग रहेगा मजेंटा और आपका शुभ अंक रहेगा 3 |
AAJ KA RASHIFAL 11 JANUARY 2022 in Hindi
वृश्चिक राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छठे भाव में गोचर भ्रमण करेगा। अनचाहे संबंधों को आज के दिन आपको ढोना पड़ सकता है। गैर जिम्मेदार लोगों से आपकी अधिक नजदीकीयां आपको नुकसान दिलवा सकती है | अतः उन लोगों से थोड़ी सी दूरियां बनाए रखें। विश्वास के साथ संभलकर आगे बढ़ें प्रयोगों से बचें। लेन देन के कार्यों में थोड़ा सा संभलकर रहें और ऐसे कार्यों को हो सके तो आज के लिए जरूर टाल दे | परिवार में शुभता का संचार होगा। अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें हर फैसला तार्किक तरीके से लेने का प्रयास करें। आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित आज के दिन कर सकते हैं जिसके बारे में आपने पहले कभी सोचा न हो। आपके दिलचस्प और रचनात्मकता आज आपके घर के वातावरण को और अधिक सुखद बना देगी। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। वृश्चिक राशि वाले लोगों को मंगल देव के लिए खैर के पेड़ की जड़ को लेकर आएं और उसकी पूजा आराधना करें। आपका शुभ रंग रहेगा जामुनी और शुभ अंक रहेगा 7 ।
धनु राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन पांचवें भाव में गोचर भ्रमण करेगा। अतः आज का दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा आजीविका के क्षेत्र में कोई नवीन संधि आपके पास चलकर आ रही है जिससे आप कुछ अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं। यह आपके काम का काफी बढ़ाया हुआ स्वरूप हो सकता है। आज के दिन आपको नवीन कार्य शुरू करने के लिए कुछ नई योजनाओं को क्रियान्वित करना पड़ेगा। आज के दिन आपको अपने पारिवारिक संबंधों में भी सतर्क रहना पड़ेगा। संतान की तरफ से आज आपको समाचारों की प्राप्ति होगी | वहीं छात्रों को भी आज मन मुताबिक परिणामों की प्राप्ति होगी। साहित्य जगत से जुड़े लोगों के लिए और कलाकारों के लिए आज का दिन मनोवांछित प्रसिद्धि लेकर आया। धनु राशि वालों को पीपल के पेड़ की पूजा आराधना करनी चाहिए। आपका शुभ रंग रहेगा बैंगनी और शुभ अंक रहेगा। 5
मकर - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज का दिन आपके लिए मिला जुला परिणाम लेकर आएगा। property से संबंधित कार्यों में थोड़ा सा सतर्क होकर सोचे कोई भी कार्य कर रहे है तो थोड़ी सी सजगता उस कार्य में जरूर दिखाएं। काम करने से पहले उसके बारे में विचार मंथन कर लेना बेहद आवश्यक है। ऐसे कार्यों में आप सजगता रखेंगे तभी आप अपने जीवन में सफलता हासिल कर पाएंगे। आज के दिन पारिवारिक स्थतिया आपके लिए सकारात्मक नहीं रहेगी । किसी का सहयोग नहीं मिलेगा अकेले ही आपको अपने कार्यों को सम्पन्न करना पड़ेगा। कार्यस्थल पर भी आपको अपने सहकर्मियों के सहयोग और भागीदारी अपने कार्य में देखने को नहीं मिलेगी अकेले आपको अधिकारियों की बातों को मानना सुनना और उन पर काम करना पड़ेगा। थोड़ी सी थकान और कमजोरी का अनुभव आपको आज के दिन हो सकता है किसानों को मनवञ्चिद परिणाम नहीं मिलने से थोड़ी सी निराशा के भाव उत्पन्न होंगे | वहीं फल, फ्रूट, दूध dairy से related जो लोग काम कर रहे हैं उनको बहुत अच्छे धनलाभ की संभावना आज के दिन बन रही है । मकर राशि वालों को शनि देव की कृपा से ही धन लाभ प्राप्त होता है इसलिए इस राशि को शमी के पौधे की पूजा आराधना करनी चाहिए। आपका शुभ रंग रहेगा नारंगी और शुभ रंग रहेगा 1।

कुंभ राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज का दिन आराम से बीतने वाला है | कोई खास काम या चुनौती आज आपके नहीं रहेगी। काम के सिलसिले में कहीं बाहर जाना पड़ सकता है। जितना हो सके तर्क और सकारात्मकता रखें आदि चीजों को लक्ष्य बनाए बैठे हैं जो अव्यवहारिक है कई स्थितियों में आप नेतृत्वकारी भूमिका में हो सकते हैं। कुछ खास फैसले आज के दिन आपको लेने पड़ सकते हैं। आज नए कदम आपको अपने जीवन में उठाने पड़ सकते हैं और यह आपके आने वाले भविष्य के लिए बहुत ही बेहतर रहेंगे। व्यवसाय में बहुत अच्छी सफलता आज के दिन प्राप्त होगी और सहयोगियों का सहयोग भी आज आपको भरपूर प्राप्त होगा। किसी को propose करना चाह रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए शुभ है आप उसे बेझिझक propose कर सकते हैं। शादीशुदा लोगों के लिए जीवनसाथी का सहयोग आज के दिन आपको प्राप्त होगा। partner के साथ घूमने जाने का program बन सकता है। कुंभ राशि के स्वामी शनि हैं इसीलिए इस राशि वालों को Wallet के काले कपड़े में शमी के पौधे की लकड़ी को अपने साथ जरूर रखना चाहिए। आपका शुभ रंग रहेगा golden और शुभ अंक रहेगा। 5। AAJ KA RASHIFAL 11 JANUARY 2022 in Hindi

मीन राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज के दिन किसी भी बेमतलब बहस से बचें। कार्य क्षेत्र में आपको बहुत अच्छी सफलता मिलेगी। रोजमर्रा के लाभ में वृद्धि होगी। अधिकारियों का साथ और सहयोग प्राप्त होगा। वाणी से आप सबको मोहित करते हुए नजर आएंगे। promotion होने के योग भी आज के दिन बने हुए हैं | वही आज के दिन आपके banking sector से जुड़े कोई भी कार्य अटके हुए हैं तो वो कार्य निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद में घर के बड़ों की सहायता मिलेगी और उनकी सहायता से आपसी विवाद को आज के दिन solve कर ही लेंगे। जीवनसाथी का पूरा साथ मार्गदर्शन आज के दिन आपको प्राप्त होगा| वही love relationship में थोड़ा सा संभलकर रहें। अपनी वाणी पर संयम और क्रोध पर नियंत्रण रखें ताकि आपका relationship आपके वाणी की वजह से खराब ना हो सके। मीन राशि वाले लोगो को पीले चंदन की लकड़ी को पैसों के स्थान में रखना चाहिए। इससे आपके धन में कभी भी कमी नहीं होगी। आपका शुभ रंग रहेगा golden और शुभ अंक रहेगा 8 |[/vc_column_text][vc_video link="https://youtu.be/QTm2I8lUiKA" image_poster_switch="no"][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- info@panditnmshrimali.com
Contact : +918955658362 | Email: info@panditnmshrimali.com | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali
Comments
Post a Comment