AAJ KA RASHIFAL 12 JANUARY 2022 in Hindi | मेष से मीन Today Horoscope | Dainik /Daily Rashifal – Nidhi

 



 AAJ KA RASHIFAL 12 JANUARY 2022 in Hindi


 

 

मेष राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन आपकी खुद की राशि में गोचर भ्रमण करेगा | अतः दिन आपके लिए बहुत सकारात्मकता से भरा रहेगा। पैसों की स्थिति आज के दिन आपके लिए मजबूत बन रही है और निवेश पर थोड़ा सा और अधिक ध्यान देंगे तो लाभ भी और अधिक होगा। income बढ़ने के साथ कुछ नए काम आज के दिन आप कर सकते हैं कुछ नये ideas आपके creative mind में आज के दिन जरूर आएंगे जिससे आप अपने काम को और अधिक रफ्तार देने का प्रयास करेंगे। business में भी आप अच्छी growth आज के दिन करेंगे परंतु विचारों का उथल पुथल और जो प्रवाह है उसे आज के दिन आपको रोकना पड़ेगा थोड़ी सी स्थिरता अपने mind में भी बनाए रखे | confidence को भी कभी कभी आप lose कर देते हैं। उस confidence को भी जागृत करना और उसे बनाये रखना बहुत ज्यादा जरुरी है। self-confidence के मामले में थोड़ा आप डगमगाते हैं तो डगमगाए नहीं और अपने confidence के साथ में आप अपने निर्णय लीजिए देखिएगा वो निर्णय आपके लिए कितने सकारात्मक साबित होंगे। चाहे आप अपने पारिवारिक सदस्यों की किसी भी महत्वपूर्ण कार्य के दौरान सलाह ले सकते हैं। उनकी advice आपके काम आएगी। आज partner के साथ आपकी भावनाएं आप share करेंगे और दोनों भावनात्मक रूप से और अधिक जुड़ाव महसूस करेंगे। partner से आज आपको भरपूर सुख की प्राप्ति होगी। जीवन साथी के साथ आपका थोड़ा सा मनमुटाव जो चल रहा है वो बढ़ सकता है इसलिए बहुत ज्यादा बात को लम्बी न खींचे और छोटी सी बात को बड़ा बनाकर उसको विस्तार रूप देकर दोनों ही दुखी रहेंगे इसलिए छोटी छोटी बातों को ignore करके जल्दी patch-up करले मनमुटाव की स्थितियों को खत्म कर लें। अगर आपके life partner आपसे शुरुआत नहीं कर रहे बोलने की तो आप शुरुआत कर दीजिए। जीवन के दो चक्कों की तरह गाड़ी दांपत्य जीवन की चलती है इसीलिए बराबर साथ में आप अपने जीवन में आगे बढ़ें। misunderstanding को अपने बीच में मत आने दीजिए। सुबह घर की साफ सफाई के उपरांत हल्दी को थोड़ा सा जल में घोलकर और एक पान के पत्ते से पूरे घर में छिड़काव करें। इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहेगा और घर में शांति का वातावरण भी बना रहेगा | आपका शुभ रंग रहेगा cream और शुभ अंक रहेगा 3 | AAJ KA RASHIFAL 12 JANUARY 2022 in Hindi

 

This image has an empty alt attribute; its file name is vrishabh-rashi-taurus-300x267.png

वृषभ राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 12वें भाव में गोचर भ्रमण करेगा | आज का दिन आपके लिए थोड़ा सा संभल कर चलने का है | mix result लेकर आ रहा है| personality के भाव में जो आपके राहु बैठे है वो आपकी राशि में ही बैठे हैं तो थोड़ा सा वो आपको भ्रमित कर रहे है थोड़ा सा डरा रहे है, confuse कर रहे है इसलिए आज के दिन आपको अपने खर्चों पर भी Control नहीं होगा और फालतू खर्च करने की वजह से थोड़ा सा financial आपको struggle झेलना पड़ेगा। आज के दिन किसी से उधार लेकर भी आपको काम चलाना पड़ सकता है इसलिए थोड़ा सा अपनी financial condition को देखकर खर्च करें। आज के दिन व्यापारी वर्ग को भी कुछ दिक्कतों का सामना अपने व्यापार में करना पड़ सकता है वहीं नौकरीपेशा लोगों को आज अपने कार्यक्षेत्र में किसी से उलझना नहीं है। यदि आपने किसी से झगड़ा किया तो आपके खिलाफ कारवाई हो सकती है। नौकरी से भी निकाला जा सकता है इसलिए इन बातों को ध्यान में रखते हुए आप अपने जीवन में आगे बढें तो आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा प्रयत्नशील रहेंगे तो अच्छे अवसर भी आज के दिन आप प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। थोड़ा सा अपने गुस्से और अग्रेशन को control में रखें। partner से मुलाकात आज के दिन हो सकती है। Single लोगों को आज के दिन अपना मनचाहा partner मिल सकता है| partner को लेकर किसी के साथ में विवादास्पद स्थिति का भी सामना करना पड़ सकता है। प्रेम संबंधों में किसी भी तरह का कोई बड़ा फैसला आज के दिन जल्दबाजी में ना लें। पहले पूरा सोचे समझे और उसके बाद आगे बढ़ें। जीवनसाथी के साथ में आपको सहयोगात्मक प्रवृति आज के दिन बढ़ानी पड़ेगी। इससे आपका दांपत्य जीवन और अधिक सुखमय बनेगा। घर में साफ सफाई के बाद आपको गंगाजल का छिड़काव पूरे घर में जरूर करना चाहिए। इससे नकारात्मक शक्तियां आपके घर से दूर होंगी और positivity आपके घर में आएगी | आपका शुभ रंग रहेगा बैंगनी और शुभ अंक रहेगा 1 |

 

This image has an empty alt attribute; its file name is mithun-rashi-gemini-300x267.png

मिथुन राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 11वें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः किसी भी उच्चाधिकारी के साथ में आज के दिन आपको तालमेल बनाकर रखना है । उनका सहयोग आपके बड़े काम आएगा। आज के दिन आकस्मिक धन लाभ की परिस्थितियां भी आपको देखने को मिलेगी। अपने मन की बात को आज आपको अपने घरवालों के साथ या अपने love one के साथ जरूर share करनी चाहिए। आमदनी में बढ़ोतरी की संभावना बनी हुई है। आज का दिन आपका प्रसन्नचित रहेगा। व्यापारी वर्ग को आशा के अनुरूप आज के दिन फायदा होगा। नया काम शुरू करने के लिए आज का दिन बहुत ही अनुकूल बना हुआ है। आप नए काम को शुरू कर सकते हैं नौकरीपेशा लोगो के लिए professional life में आज कुछ अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। आत्मविश्वास से आप आगे बढ़ें कामकाज बेहतर बनेगा। निवेश पर थोड़ा सा अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। यदि अच्छा निवेश आप करेंगे और निवेश करते समय सावधानी रखेंगे तो किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा उल्टा लाभ की स्थतियो को बढ़ा देंगे। partner को खुश रखने के लिए आज के दिन आप gift उनको भेंट कर सकते हैं| आज के दिन love life में अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा। दिन की शुरुआत आज आपकी बहुत ही अच्छी होगी। आर्थिक स्थिति आज आपकी बहुत ही सुदृढ़ होते हुए दिखाई देगी। गलत दिशा में रखी गई धार्मिक पुस्तकें वास्तु दोष का कारण बन सकती है इसलिए वास्तु के अनुरूप धार्मिक पुस्तकों और ग्रंथों को हमेशा पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। आपका शुभ रंग रहेगा नीला औरशुभ अंक रहेगा। 2 | AAJ KA RASHIFAL 12 JANUARY 2022 in Hindi

 

This image has an empty alt attribute; its file name is kark-rashi-cancer-300x267.png
कर्क राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दसवें भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज का दिन आपके लिए थोड़ा सा कार्य में व्यस्तता से भरा रहेगा। परिवार में किसी बड़े काम के निपटारे की जिम्मेदारी भी आज के दिन आपको मिल सकती है। नौकरी में भी आपके agreement renewing करते समय थोड़ी सी सतर्कता रखने की आवश्यकता है। वैसे आज आपको नौकरी में भी कई नए अवसर प्राप्त होते हुए दिखाई देंगे। सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। अविवाहितों के लिए विवाह के प्रस्ताव आज के दिन मिल सकते हैं। आज के दिन गुजरने के साथ साथ आपकी परेशानियों का हल आपको प्राप्त हो जाएगा जिससे आप बहुत relaxed महसूस करेंगे। आज के दिन meditation से अपने स्वास्थ को उत्तम रखने का प्रयास करें। पिता से बहुत अच्छा सानिध्य और प्रेम समर्पण देखने को मिलेगा। दांपत्य जीवन में आज के दिन आप अपने life partner के साथ कई छोटे मोटे कुछ romantic date का plan करते हुए दिखाई देंगे। वही love relationship में अपने partner को खुश रखने के आज आपको हर संभव प्रयास करते हुए दिखाई देंगे। अपने घर के मंदिर में घी का दीपक नियमित रूप से जलाएं और घंटी जरूर बजाएं शाम के समय जब भी संध्याकाल में आप आरती के समय ये दीपक जलाते हैं तब आप उसके साथ में घंटा ध्वनि अपने घर में जरूर करे । इससे नकारात्मकता आपके घर से खत्म होगी और आपके घर में एक positivity का वास हो जाएगा। आपका शुभ रंग रहेगा पीला और शुभ अंक रहेगा 6 ।

 

This image has an empty alt attribute; its file name is singh-rashi-leo-300x267.png
सिंह राशि - चन्द्रमा आज के दिन आपकी राशि से नवम भाव में गोचर भ्रमण करेगा। अतः आज का दिन थोड़ा सा कार्यशील बना रहेगा। pending कार्यों की list को खत्म करते करते शाम हो जाएगी और आपके काम कभी खत्म नहीं होंगे थोड़ा सा और ज्यादा speed काम की आपको बढ़ानी चाहिए। यदि आप अकेले काम कर रहे है तो अपने साथ कुछ लोगों को जोड़ें ताकि आपका काम और अधिक सरल हो जाए और तीव्र गति से पूरे हो जाएं। आज के दिन आप शाम तक प्रयासों के बावजूद सफलता जरूर प्राप्त कर लेंगे। आज आप अपने प्रयोगों और प्रयासों में कुछ नयापन लाने का प्रयास करेंगे। कुछ बदलाव आप अपने जीवन में लाते हुए दिखाई देंगे जो कि आपके लिए बहुत positive रहने वाला है। आज का दिन युवक युवतियों के लिए बहुत बढ़िया रहने वाला है। यदि नौकरी change करने की planning कर रहे हैं तो आज आपको बेहतर विकल्प मिल सकते हैं। छात्रों के लिए आज का समय बहुत ही बढ़िया रहेगा। यदि आपके पढ़ाई में कोई project में बाधा आ रही है तो वो बाधा आज के दिन दूर हो जाएगी। आज के दिन मेल मिलाप के कार्यक्रमों में गुजरेगा। घर में मेहमानों का आवागमन रहेगा जिससे घर का माहौल बहुत ही अच्छा होता हुआ दिखाई देगा। जीवनसाथी के साथ खट्टी मीठी नोक झोक से आज आपका पूरा दिन निकल जाएगा पर ये आपके प्यार में और अधिक तरोताजगी और वृद्धि लेकर आएगी। आज के दिन घर में कोई विशेष कार्य की रूपरेखा भी रखी जा सकती है। घर में शंक रखने और बजाने से घर का वास्तु दोष दूर होता है। आपका शुभ रंग रहेगा जामुनी और आपका शुभ अंक रहेगा। 3। AAJ KA RASHIFAL 12 JANUARY 2022 in Hindi

 

This image has an empty alt attribute; its file name is kanya-rashi-virgo-300x267.png
कन्या राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन अष्टम भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आपके और आपके परिवार के बीच में तनावपूर्ण माहौल जो चल रहा है उसमें बहुत शांति और बहुत संयम से आज आप थोड़ा सा अपने कार्य में अपने रिश्तों में आगे बढें। आज के दिन थोड़े से अवसाद में आ सकते हैं। यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज के दिन आपको कुछ बड़ी companies से Offer मिल सकते हैं। नए काम की शुरूआत आज के दिन बिल्कुल भी न करें routine में जो काम चल रहे उन्हीं कार्यों को पूर्ण करने का प्रयास करें। life partner से भरपूर सहयोग और सुख आज के दिन आपको प्राप्त होगा। प्रेम संबंधों में मधुरता लाने की कोशिश आज के दिन आपको जरूर करनी चाहिए। अगर आप प्रयास ही नहीं करेगे तो आप दोनों के बीच में आ रही misunderstanding कैसे दूर होगी। आज के दिन आपको अपने प्रयासों में, रिश्तों में भी, घर में भी, professional life में भी तेजी लानी पड़ेगी। घर के पूजा स्थल में देवी देवताओं पर चढ़ाए गए पुष्प और हार को आपको दूसरे दिन हटा देना चाहिए और दूसरे दिन नए पुष्पहार को चढ़ाना चाहिए। घर के देवी देवताओं को चढ़ाए गए पुष्पराज हार को एक दिन से ज्यादा मंदिर में न रखें। ये वास्तुदोष का कारण बन सकता है। आपका शुभ रंग रहेगा मैरून और शुभ अंक रहेगा
7 |

 

This image has an empty alt attribute; its file name is tula-rashi-libra-300x267.png

तुला राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण करेगा। अतः आज आपका मन राजनीतिक कार्यों की तरफ रहेगा। राजनीतिक मामलों में सुखद यात्रा के योग आज के दिन बन रहे है । career को लेकर आज का दिन आपके लिए बहुत ही अनुकूल रहने वाला है। आज मेहनत कुछ ज्यादा हो सकती है परन्तु मेहनत के अनुरूप आपको फल की भी प्राप्ति होगी। students को पढ़ाई में सहयोग और सफलता मिलने के योग आज के दिन बन रहे है | आज अपने स्वास्थ का विशेष रूप से ध्यान रखें। मसालेदार चीजों को खाने से थोड़ा सा परहेज करें | आज आप अपने करीबियों को help करेंगे और इसका फायदा आपको आने वाले भविष्य में अपने जीवन में भी देखने को मिलेगा। आज आपके सामाजिक मान सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी। पति पत्नी के बीच में तालमेल ठीक रहेगा। partner से आज आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। कोई opposite gender वाला व्यक्ति आज आपके करीब आ सकता है। partner से आज आपको भरपूर सुख प्राप्त होगा और आर्थिक स्थिति आज आपकी मजबूत रहने वाली है। पूजा के घर में देवी देवताओं के चित्र भूल कर भी आमने सामने ना रखें। इससे बड़ा वास्तुदोष उत्पन्न हो सकता है। आपका शुभ रंग रहेगा golden और शुभ अंक रहेगा 5 | AAJ KA RASHIFAL 12 JANUARY 2022 in Hindi

 

This image has an empty alt attribute; its file name is vrishik-rashi-scorpio-300x267.png
वृश्चिक राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छठे भाव में गोचर भ्रमण करेगा। अनचाहे संबंधों को आज के दिन आपको ढोना पड़ सकता है। गैर जिम्मेदार लोगों से आज आपको थोड़ा सा बचना चाहिए। आज के दिन गलत संगति से भी बचें क्योंकि गलत संगति आपके जीवन में कुछ गलत आदतों को लेकर आ सकती है। जीवन साथी के साथ में टकराव का माहौल आज के दिन आपको देखने को मिल सकता है। इसलिए अपनी वाणी पर संयम और क्रोध पर नियंत्रण जरूर रखें। भूमि से संबंधित कोई काम आपका अटका हुआ है तो वो काम आज के दिन निर्विघ्न संपन्न हो जाएगा। अटकाव की स्थतियाँ खत्म हो जाएगी। घर में साफ सफाई हेतु झाड़ू को दरवाजे के पास बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए। यदि झाड़ू को बार बार पैर लगता है तो धन के नाश का मूल कारण बनता है झाड़ू के ऊपर कोई वजनदार वस्तु भी नहीं रखनी चाहिए। आपका शुभ रंग रहेगा गुलाबी और शुभ अंक रहेगा 9 । AAJ KA RASHIFAL 12 JANUARY 2022 in Hindi

 

This image has an empty alt attribute; its file name is dhanu-rashi-saggitarious-300x267.png
धनु राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन पांचवें भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज आप पाएंगे कि आजीविका के क्षेत्र में नवीन संधि आपके पास चलकर आ रही है जिससे आप कुछ अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं। यह काम आपको और अधिक उन्नत बनाएगा लाभ की स्थतियाँ दिलवाएगा और आपके जीवन में उन्नति के रास्ते खोल देगा। आज आप अपनी पूंजी को सोच समझकर लगाएँ। यह आपके लिए ठीक रहेगा जल्दी अमीर बनने के चक्कर में कोई भी बुरे व्यवसाय में न फंसे। आज के दिन आपको पैतृक संपत्ति का दुरुपयोग भी हो सकता है इसलिए पैतृक संपत्ति के दुरुपयोग से आपको बचना चाहिए और अपने पारिवारिक सदस्यों को भी उसके लिए रोकना चाहिए। extra marital affair होने की संभावना आज के दिन बन रही है। पति पत्नी के बीच में किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। कोई opposite gender वाला व्यक्ति आज आपके relationship में परेशानी पैदा कर सकता है। partner से मनमुटाव की स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। थोड़ा सा संयम से अपने रिश्ते को Handle करें। अपने घर की दीवारों पर सुंदर हरियाली से युक्त और मन को प्रसन्न करने वाले चित्र को लगाएं। इससे घर के मुखिया को होने वाली मानसिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। आपका शुभ रंग रहेगा बादामी और आपका शुभ अंक रहेगा 3 |

 

 

This image has an empty alt attribute; its file name is makar-rasi-capricorn-300x267.png
मकर राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है । आज का दिन आपके लिए मिलेजुले प्रभाव के साथ आगे बढ़ेगा। रोजमर्रा के लाभ में वृद्धि होगी परंतु विद्यार्थियों को आज के दिन नकारात्मक परिणामों का सामना करना पड़ सकता है। संतान को लेकर कुछ चिंता आपके मन में उत्पन्न हो सकती है। उसके गलत आदतों को लेकर आप थोड़ा चिंतित होते हुए दिखाई देंगे। वहीं व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन संभलकर और सोच समझकर decision लेने का है | decision में लापरवाही बिल्कुल भी न करें और किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेकर ही कोई decision पर पहुंचे। property से संबंधित कार्यों में भटकाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है । कोई भी paper sign करने जा रहे हैं तो पहले उस paper को पढ़ें। उसके बाद में उस पर signature करें क्योंकि आज के दिन आपके साथ धोखा भी हो सकता है। आज के दिन पति पत्नी के बीच में मनमुटाव उत्पन सकता है | partner के साथ में समय नहीं बिता पाएंगे। किसी काम को लेकर शहर से बाहर जाना पड़ सकता है। जीवनसाथी के सेहत की चिंता भी आज आपको मन ही मन में रहेगी। वास्तुदोष के कारण यदि घर के किसी सदस्य को रात को नींद नहीं आती है स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहता है तो उसे दक्षिण दिशा की तरफ सिर रखकर शयन कराएं | आपका शुभ रंग रहेगा गुलाबी और शुभ अंक रहेगा 9 ।

 

This image has an empty alt attribute; its file name is kumbh-rashi-aquarius-300x267.png

कुंभ राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज का दिन आपके लिए भाग्यवर्धक रहने वाला है। अटकाव की स्थतियाँ खत्म हो जाएगी | कोई विशेष कार्य आज आपका संपन्न हो जाएगा। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का भी आपको सहयोग प्राप्त होगा | वहीं भाई बहनों के साथ में आपकी misunderstanding आज के दिन clear हो जाएगी । पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद का निपटारा भी आज के दिन हो जाएगा | बड़े भाई बहनों से उल्टा आपको सहयोगात्मक प्रवृति देखने को मिलेगी। वहीं आज के दिन आप अपनी मनवांछित इच्छाओं को पूर्ण करने में सफल होते दिखाई देंगे। थोड़ा सा अपना मन आप अपनी hobby में भी लगाते हुए दिखाई देंगे। घर के सदस्यों के साथ में quality time बिताएंगे। कुछ मीठा बनाकर cooking का program आपका बन सकता है उनका मुंह मीठा करवाएंगे। घर के उत्तर पूर्व में कभी भी कचरा इकट्ठा ना होने दें और ना ही कोई भी भारी सामान या मशीनरी रखे | इससे वंश की उन्नति के लिए घर के मुख्य द्वार पर अशोक के वृक्ष को दोनों तरफ जरूर लगाएं। आपका शुभ रंग रहेगा silver और शुभ अंक रहेगा 8 । AAJ KA RASHIFAL 12 JANUARY 2022 in Hindi

 

 

This image has an empty alt attribute; its file name is meen-rashi-pieces-300x267.png
मीन राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज के दिन जीवनसाथी से बहस से बचें। घर की महिलाओं के लिए gift की खरीदारी आज के दिन आप कर सकते हैं। कहीं बाहर जाने का program आपका बन सकता है और जो भी program आप का बनेगा उसमें आपके पारिवारिक सदस्यों की सहमति भी देखने को मिलेगी। आज के दिन वाणी से related अगर आप कोई भी काम करते हैं तो उससे आपको अच्छा खासा फायदा होगा। वाणी से आप मान सम्मान में भी बढ़ोतरी करेंगे। किसी कुटुम्ब के सदस्य से मिलकर आज आपको खुशी की अनुभूति होगी। आज के दिन आपके मनवांछित इच्छा पूर्ण होने से आपके मन में confidence और प्रसन्नता के भाव भी उत्पन्न होंगे। घर के ईशान कोण में और ब्रम्ह स्थल में स्पटिक श्रीयंत्र की शुभ मुहूर्त में स्थापना करें | यह श्रीयंत्र लक्ष्मी प्रदायक भी होता है। साथ ही घर में स्थित वास्तु दोष के निवारण करने में भी सक्षम होता है। आपका शुभ रंग light blue और शुभ अंक रहेगा 1 । AAJ KA RASHIFAL 12 JANUARY 2022 in Hindi


Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- info@panditnmshrimali.com

Contact : +918955658362 | Email: info@panditnmshrimali.com | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

 

Comments