AAJ KA RASHIFAL 23 April 2022 in Hindi | मेष से मीन Today Horoscope | Dainik /Daily Rashifal – Nidhi
[vc_row][vc_column][vc_column_text]
AAJ KA RASHIFAL 23 April 2022 in Hindi
मेष राशि - आपकी राशि से चंद्रमा आज के दिन 10वें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। आज का दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा और थोड़ा सा मिक्स रिजल्ट भी लेकर आएगा क्योंकि शनि चंद्र की युति बन रही है। इसीलिए काम में कुछ दिक्कतें परेशानी आ सकती है। आज के दिन झूठे आरोप भी आप पर लग सकते हैं। बॉस अनायास ही आपको डांट भी सुनने को मिल सकती है। थोड़ा सा आज आपको अपने कार्यों के प्रति केयरफुल रहना पड़ेगा। आज के दिन आपके सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। लाभ की स्थिति आपके लिए अच्छी रहेगी। परिवार का साथ और सहयोग रहेगा और उनके साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्रोग्राम या शाम को डिनर का प्रोग्राम बन सकता है। सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी और सर्कल लेवल आज के दिन आपका बढ़ता हुआ दिखाई देगा। विपरीत परिस्थितियों में भी आपके पिता का सानिध्य और मार्गदर्शन आपके काम आ सकता है। इसीलिए आज के दिन अगर कोई समस्या चल रही है या आप किसी समस्या में फंस चुके हैं तो अपने पिता का मार्गदर्शन जरूर लें। आज के दिन सरकारी नौकरियों से जुड़े हुए लोगों के लिए दिन अच्छा नहीं है। आज के दिन अधिकारियों का प्रकोप आपको झेलना पड़ सकता है। अनचाही ट्रांसफर भी झेलनी पड़ सकती है। इसलिए बहुत ज्यादा संयम और समझदारी से आपको आज के दिन बढ़ना पड़ेगा। आज के दिन लाइफ पार्टनर के साथ में किसी बात को लेकर तकरार हो सकती है और लव रिलेशनशिप में किसी बात को लेकर झगड़ा होने की वजह से रिश्ता खंडित हो सकता है। थोड़ा सा धैर्य बनाकर चलें और अपनी वाणी पर संयम और क्रोध पर नियंत्रण रखें। भोजन करते समय अपने खाने में काला नमक और काली मिर्च का इस्तेमाल जरूर करें। ऐसा करने से शनि देव आप पर सदैव प्रसन्न होंगे। आपका शुभ रंग रहेगा क्रीम और शुभ अंक रहेगा तीन। AAJ KA RASHIFAL 23 April 2022 in Hindi
वृषभ राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन नवम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। आज के दिन गलत इन्वेस्टमेंट आपको नुकसान की स्थितियां दिलवा सकता है, इसीलिए गलत इन्वेस्टमेंट से बचें। अब आप सोचेंगे कि गलत इन्वेस्टमेंट को कैसे पता चलेगा कि मैंने गलत किया है। तो सोच समझकर निवेश करें। निवेश करते समय अपने पारिवारिक सदस्यों की सलाह लेकर आगे बढ़ें। कोई भी निर्णय आप खुद अपने दम पर न लें। आज के दिन धार्मिक यात्रा संपन्न हो सकती है। परिवार के साथ एक अच्छी ट्यूनिंग आज के दिन आपको देखने को मिलेगी और इंजीनियरिंग और। रेस्टोरेंट होटल मैनेजमेंट से संबंधित कार्य करने वाले लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा और सुखद समाचार से भरा रहेगा। इन्क्रिमेंट तो प्रमोशन के चांस बनते हुए दिखाई देंगे। लाइफ पार्टनर के साथ में आज आपकी ट्यूनिंग अच्छी रहेगी और उनके सहयोग से आप अपने आर्थिक मामलों में थोड़ा और अधिक सुदृढ़ होते हुए दिखाई देंगे। कोई भी बड़ा फैसला लें तो अपने जीवन साथी से सलाह लेकर आगे बढ़ें। यदि आपके कुण्डली में आपके जीवन में शनि अशुभ परिणाम दे रहा है। ऐसे में मांस मदिरा का सेवन ना करें क्योंकि इसका सेवन करने से आपको जीवन में हानिकारक प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है। आपका शुभ रंग रहेगा बैंगनी, शुभ अंक रहेगा एक।
मिथुन राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन अष्टम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः सितारों की स्थिति आज आपके लिए थोड़ी सी खास हो सकती है। रूटीन की लाइट जो कि अब तक डिस्टर्ब थी वो लाइफ थोड़ी सी ठीक होती हुई दिखाई देगी। परन्तु आज के दिन वाहन चलाते समय सावधानी रखें क्योंकि एक्सीडेंट होने की संभावना बनी हुई है। हो सके तो खुद ड्राइव करके लम्बी दूरी की यात्रा तय ना करें। आज के दिन आपको अपने बर्थ प्लेस पर भी फूंक फूंककर कदम रखने पड़ेंगे। गुप्त शत्रु जिसे आप पहचान नहीं पाएंगे। वे आपके कार्यो में पग पग पर दुविधा टालने का प्रयास करेंगे। आज के दिन आपको ऐसे शत्रुओं से बचकर चलना है। निर्णय लेते समय थोड़ा इंटेलिजेंसी से अपने जीवन में आगे बढ़ें। कोई भी कार्य आज के दिन जल्दबाजी में ना करें। जीवन साथी के साथ आपकी ट्यूनिंग बहुत ही अच्छी होगी और लाइफ पार्टनर का पूरा साथ और सहयोग आपको अपनी लाइफ को मैनेज करने में देखने को मिलेगा। मिथुन राशि वाले लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही खास है क्योंकि आज आपके किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है जो कि आपके व्यक्तित्व में कुछ परिवर्तन लेकर आएगा। शनिवार के दिन बंदरों को भुने हुए चने खिलाएं। इससे शनि के दोष से मुक्ति मिलेगी। आपका शुभ रंग रहेगा नीला, शुभ अंक रहेगा दो | AAJ KA RASHIFAL 23 April 2022 in Hindi
कर्क राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज का दिन गर्भवती महिलाओं के लिए उतना अच्छा नहीं है। थोड़ा सा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और थोड़ा सा सतर्क रहें। लाइफ पार्टनर के साथ ट्यूनिंग बिगड़ सकती है। कोई बड़ा झगड़ा आप दोनों के बीच में हो सकता है। अतः अगर वो क्रोधित है तो आज के दिन आपको शांत रहकर उनकी बातों को सुनना और बाद में उनकी बात उन्हें समझाने का प्रयास करना है। अगर आप भी उनके बराबर क्रोधित हुए तो बात बहुत ज्यादा बिगड़ सकती है। लव रिलेशनशिप में आज का दिन आपके लिए इतना अच्छा नहीं रहेगा। ब्रेकअप होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने आप को अकेला महसूस करेंगे। इस अकेलेपन को भरने के लिए गलत आदत का शिकार हो सकता है। अतः आज के दिन थोड़ा सा संभलकर रहें। आज का दिन व्यापारी वर्ग के लिए इतना अच्छा नहीं है। सामान्य तरीके से अपने कार्यों को पूर्ण करने का प्रयास करें। नए कार्य की शुरुआत से बचे आज के दिन आपको कोई भी नई कंपनी के साथ में कोई टाईअप का नजारा है या फिर कोई बड़ा ऑर्डर देना चाह रहे हैं तो पहले उस कंपनी के बारे में पूरी जांच पड़ताल करके ही आप आगे बढ़ें क्योंकि आज के दिन आपके साथ फ्रॉड हो सकता है। कोई प्रिय वस्तु आज आपकी खो सकती है, जिससे थोड़ी सी खिन्नता भी आपके मन में रहेगी। आज आप जितना हो सके धैर्य से अपने रिश्तों को और प्रोफेशनल लाइफ में अपने काम को देखें वरना काम में नुकसान और पर्सनल लाइफ में रिश्ते बिगड़ सकते है। आज के दिन मीठी रोटी में तेल लगाकर काले कुत्ते को खिलाने से आप पर शनि के अच्छे प्रभाव पड़ेंगे। आपका शुभ रंग रहेगा पीला, शुभ अंक रहेगा छह।
सिंह राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छठे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा। रूका हुआ काम आज आपका द्रुत गति से चलेगा। शत्रुओं से थोड़ा सा सावधान रहें क्योंकि वे आपके कार्य में खलल डाल सकते हैं। आज के दिन स्वास्थ संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूक रहें। ऐसे काम को अपने इग्नोर न करें और अपने स्वास्थ का पूर्णतया ख्याल रखें। आज के दिन दूरगामी यात्रा संभव है परन्तु यात्रा में अपने सामान का ध्यान रखें क्योंकि सामान चोरी हो सकता है। गलत मित्रों की संगति से आज आपको बचना चाहिए और वर्क प्लेस पर आपको थोड़ा सा संभलकर रहना है। कोई भी नया काम शुरू करने से पहले एक मीटिंग लेकर अपने स्टाफ के साथ उस कार्य को डिस्कस जरूर करें। वही अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो आज के दिन अपने बॉस से हर बात डिस्कसन करके उसके बाद में कोई भी विशेष निर्णय आपको लेना चाहिए। हर रोज शनि देव की पूजा करने से और महामृत्युंजय मंत्र या ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करने से शनि के दुष्प्रभाव से आपको मुक्ति मिलेगी। आपका शुभ रंग रहेगा जामुनी, शुभ अंक रहेगा तीन | AAJ KA RASHIFAL 23 April 2022 in Hindi
कन्या राशि - चन्द्रमा आज के दिन पांचवे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। आज का दिन आपके लिए इतना अच्छा नहीं है। थोड़ा सा स्ट्रगल आपको अपनी पढ़ाई में करना पड़ सकता है। परिणाम आपको अपने मनोनुकूल नहीं मिलेंगे। 000 नहीं होंगे। इस वजह से थोड़ी सी फ्रस्ट्रेशन आपको अपने कार्यों में देखने को मिलेगी। अपने स्वभाव में देखने को मिलेगी परन्तु इस समय आपको धैर्य बनाकर चलना है। धैर्य का फल मीठा रहता है। शांति से अपनी पढ़ाई को कीजिए। आपको परिणाम सकारात्मक जरूर मिलेंगे। आपको अपने टीचर का सहयोग आज के दिन भरपूर देखने को मिलेगा। साहित्य जगत से जुड़े वे लोगों को आज के दिन थोड़ा सा संभलकर रहना है। आप किसी कॉन्ट्रोवर्सी में फंस सकते हैं। आज का दिन निवेश का नहीं है, इसलिए निवेश करने से बचें। शेयर मार्केट प्लॉट जुआ सट्टा ऐसे कार्यों से जितना हो सके दूर रहें संतान की तरफ से चिंता है तो आज के दिन अपने बच्चों को मित्रवत बैठकर समझायें उनपर गुस्सा आवेश या फिर उन्हें डांटना आज आपके लिए ठीक नहीं रहेगा और आपके बच्चे के भी भविष्य के लिए ये ठीक नहीं है। इसीलिए अगर कोई बात उनकी आपको सही नहीं लगती है तो प्रेमपूर्वक उन्हें समझाने का प्रयास करें। बच्चे आपकी बातों को जरूर समझेंगे। कन्या राशि वाले जातक आज अपने पार्टनर से मुलाकात करेंगे। इस दौरान घर घबराएँ और शर्माए नहीं और अपनी बातें बातें खुलकर रखें। इससे आपके पार्टनर का आकर्षण आपकी ओर बढ़ेगा और आपके बीच में प्यार भी बढता हुआ दिखाई देगा। शनि के दुष्प्रभाव को दूर करने के लिए घर के किसी कोने में जहां अँधेरा हो, वहां पर कटोरी में सरसों का तेल भरके उसमें एक ताम्बे का सिक्का डालकर रख दें। इससे शनि का दुष्प्रभाव दूर हो जाएगा। आपका शुभ रंग रहेगा मैरून, शुभ अंक रहेगा सात । AAJ KA RASHIFAL 23 April 2022 in Hindi
तुला राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सड़क पार करते वक्त आज के दिन आपको सावधानी रखनी है। खासकर लाल बत्ती पार करते समय किसी और की लापरवाही का खामियाजा आज के दिन आपको भुगतना पड़ सकता है। घर से जुड़ा हुआ निवेश आज के दिन आपके लिए फायदेमंद रहेगा। वहीं प्रोफेशनल लाइफ में आज आपको अकेले ही अपने कार्यों को पूर्ण करना पड़ेगा और काम के बर्डन के चलते आप थोड़ी सी थकान और कमजोरी का अनुभव करेंगे। आज के दिन प्रॉपर्टी से संबंधित विवादों का निपटारा हो जाएगा, परंतु अगर आप कोई नई प्रॉपर्टी लेना चाह रहे हैं तो आज के दिन थोड़ा सा संभलकर रहें। सोच समझ कर आगे बढ़ें और जल्दबाजी में निर्णय से बचें। 800 ग्राम तिल भिगो दें और उन्हें पीसकर उसमें गुड़ मिलाकर आठ लड्डू बना दें और उन लड्डुओं को काले घोड़े को जरुर खिलाएं। आपका शुभ रंग रहेगा गोल्डन और शुभ अंक रहेगा एक।
वृश्चिक राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। आज का दिन परिवार वालों के साथ बीतेगा। मित्रों के साथ में किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है। थोड़ा सा संभलकर रहें। आज के दिन आपकी पावर में वृद्धि होगी और एक सकारात्मकता के साथ आप अपने जीवन में आगे बढ़ेंगे। राजनीति से जुड़े सभी कार्य आज आपके निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। प्रॉपर्टी से संबंधित कार्यों में आ रही अड़चनें आज के दिन आपके जीवन में दूर हो जाएगी। आध्यात्मिक भावों से भरे रहेंगे और कोई घर में धार्मिक अनुष्ठान की रूपरेखा आज के दिन आप बना सकते हैं। काली गाय की सेवा करने से भी शनि का दुष्प्रभाव कम होता है। आपका शुभ रंग रहेगा गुलाबी और शुभ अंक रहेगा छह |
धनु राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। नौकरी पेशा लोगों के काम में आज के दिन रुकावट आ सकती है। बिजनस करने वाले लोग आज के दिन थोड़ा सा सावधान हैं। कानूनी मामलों में आज आप फालतू ही उलझ सकते हैं। आज के दिन आपके स्थान परिवर्तन से संबंधित कुछ विशेष निर्णय संपन्न हो सकते हैं। आज के दिन कुटुम्ब रिश्तेदारों से आपका थोड़ा सा तनाव देखने को मिलेगा और सामाजिकता में कमी आएगी। आज के दिन कोई भी विशेष निर्णय अपने कार्यक्षेत्र में न लें। जीवनसाथी का पूरा साथ और समर्पण आज के दिन आपको देखने को मिलेगा। शनि को शनि के दोष को दूर करने के लिए पीपल के वृक्ष की पूजा करें। वट वृक्ष या पीपल के वृक्ष में जल और दूध जरूर चढ़ाएं। आपका शुभ रंग रहेगा बादामी, शुभ अंक रहेगा तीन। AAJ KA RASHIFAL 23 April 2022 in Hindi
मकर राशि - आपकी खुद की राशि में आज के दिन चंद्रमा गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज का दिन आपके व्यक्तित्व को प्रभावित कर सकता है। क्रोध और आवेश पर नियंत्रण करना बेहद आवश्यक है। बने बनाए काम आज के दिन बिगड़ सकते हैं। इसीलिए आज के दिन कोई भी नए कार्य की शुरुआत से बचें और इम्पोर्टेन्ट काम आज के दिन न करें। परिवार के साथ समय बिताने का प्रयास करें। दादा दादी का मार्गदर्शन और उनका सानिध्य प्राप्त होगा। बदलाव से आपको आज के दिन आर्थिक मदद मिलेगी। आज के दिन थोड़ा सा लोभ रहेगा, इसलिए अपने को बनाए रखें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें। मकर राशि वाले जातकों को उनके पार्टनर के साथ आज के दिन रिश्ता खराब हो सकता है और किसी बात को लेकर बहुत क्रोध आ सकता है, लेकिन पर खुद पर नियंत्रण रखें और शांत रहने का प्रयास करें। आज के दिन लाइफ पार्टनर के साथ कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम आपका बन सकता है। शनिवार के दिन अपने हाथ के नाप का 29 हाथ का लंबा धागा लें और उसे मसल कर अपने गले में पहनें। ऐसा करने से आप को आप पर शनि का प्रभाव बहुत ही अच्छा पड़ेगा। आपका शुभ रंग रहेगा गुलाबी और शुभ अंक रहेगा छह।
कुम्भ राशि - चन्द्रमा आज के दिन 12वें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। दिन आपका रचनात्मक कार्यों में बीतेगा। आज आप किसी नए रचना की शुरुआत कर सकते हैं। आज आप खेल कूद में हिस्सा ले सकते हैं जो कि आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। आज आप जान बूझकर उदास महसूस करेंगे परन्तु आज उदास होने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे कार्यों के अंदर आपको थोड़ा सा जोश और फुर्ती से आगे बढ़ना पड़ेगा। आज के दिन रिस्की काम हाथ में लेने से बचें और रूटीन में चल रहे कार्यों को पूर्ण करें। आज आर्थिक स्थिति डावाडोल होने पर भी आपको किसी से भी कर्ज नहीं लेना है क्योंकि कर्ज की स्थितियां आपके लिए भयावह हो सकती है। आज के दिन आपके अपने पार्टनर से मुलाकात होगी और उनके साथ बिताया। समय आपके लिए बहुत ही रिलैक्सिंग रहेगा। जीवन साथी के साथ दिन सामान्य तरीके से आज के दिन बीतेगा। पीपल के पेड़ में मीठा जल चढ़ाएं और सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं। आपका शुभ रंग रहेगा सिल्वर और शुभ अंक रहेगा दो । AAJ KA RASHIFAL 23 April 2022 in Hindi
मीन राशि - चन्द्रमा आज के दिन ग्यारवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अचानक फायदा मिलने के योग बने हुए हैं। पार्टनर भी आज आपकी मदद करेंगे। धन लाभ के अच्छे योग हैं, परंतु आज के दिन आपको कोई भी बड़ा इन्वेस्टमेंट। इससे बचना है। शेयर मार्केट और लॉटरी में भी छोटे छोटे इन्वेस्टमेंट करें और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करें। शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट से बचें। आज के दिन आपकी कोई इच्छा पूर्ण होने से आपके मन में प्रसन्नता के भाव रहेंगे। पारिवारिक सदस्यों के साथ मैं आपके गेट टुगेदर के प्रोग्राम चल सकते हैं। सामाजिक मान सम्मान में वृद्धि होगी और आपका मैच्योरिटी लेवल आज के दिन बढ़ेगा। सभी आप से सलाह लेकर अपने कार्यों को करने का प्रयास करेंगे। आज के दिन रमणीक स्थानों की यात्रा संभव है और ये यात्रा आप अपने जीवनसाथी और परिवार वालों के साथ में कर सकते हैं। शनि देव की आरती करें। धूप और अगरबत्ती जलाया और शनि देव को काला तिल जरूर चढ़ाएं। आपका शुभ रंग रहेगा लाइट ब्लू और शुभ अंक रहेगा एक |
[/vc_column_text][vc_video link="https://youtu.be/xUF8yYxAHgs" image_poster_switch="no"][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- info@panditnmshrimali.com
Comments
Post a Comment