AAJ KA RASHIFAL 3 August 2022 in Hindi | मेष से मीन Today Horoscope | Dainik /Daily Rashifal – Nidhi Ji Shrimali
AAJ KA RASHIFAL 3 August 2022
मेष राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छटे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अत आज का दिन आप सोच समझकर संभलकर आगे बढने का है। शत्रुपक्ष पग पग पर आपके कार्यों में व्यवधान डालने का प्रयास करेंगे पर आप अपने बुद्धिमता के जरिये शत्रु को परास्त करते हुए अपनी दिशा में आगे बढ़ेंगे और कॉन्सनट्रेशन से आप आगे बढ़ते हुए अपने सफलता को सुनिश्चित करेंगे। आज के दिन आपको अपने मित्रों से सावधान रहना पड़ेगा बल्कि ऐसे मित्रों से सावधान रहना पड़ेगा जो कि आपको पथभ्रष्ट करने का प्रयास करें। ऐसे लोगों से थोडा सा दूर रहें अपने लक्ष्य की तरफ केन्द्रित रहें। आज के दिन रूपये पैसे से संबंधित कार्यों में आपको सफलता की प्राप्ति होगी। मेष राशि वाले जातकों को 12 ज्योतिर्लिंगों में पहले ज्योतिर्लिंग यानी सोमनाथ जी की पूजा आराधना करनी चाहिए। सावन के सोमवार में मेष राशिवालों को मेष राशि वाले लोगों को ध्यान और पूजन सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का करना चाहिए। इससे आपको बहुत अधिक लाभ प्राप्त होगा। आपका शुभ रंग रहेगा भूरा और शुभ अंक रहेगा 3 | AAJ KA RASHIFAL 3 August 2022 in Hindi
वृषभ राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन पांचवे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज का दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है जितना कि आप कोई बड़ी सफलता अपने कार्यक्षेत्र में लेंगे। छात्रों के लिए आज का दिन मनोवांछित परिणामों से भरा रहेगा। वहीं आज के दिन जो कार्य आपके अधूरे कार्यों को पूर्ण करने का प्रयास करें। एकाउंटिंग के कार्यों में सावधानी रखने की आज के दिन जरूरत है। संतान की तरफ से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। वृषभ राशि वाले जातकों को दूसरे ज्योतिर्लिंग यानी मल्लिकार्जुन शैल पर्वत पर जो स्थित है, उन ज्योतिर्लिंग की पूजा आराधना करनी चाहिए। इससे सौभाग्य की प्राप्ति होगी। आपका शुभ रंग रहेगा ग्रे और शुभ अंक रहेगा। 6 ।
मिथुन राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर करेगा। आज की स्थिति आज के दिन आपकी थोड़ी सी फायनेंशियल कंडीशन को थोड़ा सा ध्यान में रखकर अपने खर्चों को नियंत्रित करने का प्रयास करें। अकस्मात खर्चे आज के दिन आपके जीवन में आ सकते हैं। मां के स्वास्थ को लेकर कुछ चिन्ता उत्पन्न हो सकती है। आज के दिन आपको अपनी मां का विशेष रूप से ख्याल रखना होगा। व्यापारी वर्ग सामान्य तरीके से अपने कार्य को पूर्ण करेंगे तो आप अपने कार्य को सफलता पूर्वक पूर्ण कर पाएंगे। मिथुन राशि वाले जातकों को तीसरे ज्योतिर्लिंग यानि महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की पूजा आराधना सावन के सोमवार के दिन करनी चाहिए। आपका शुभ रंग रहेगा नारंगी और शुभ अंक रहेगा। 9 |
कर्क राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज का दिन आपके लिये बहुत ही अच्छा और उन्नतिदायक रहेगा। अटके हुए सभी कार्य निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। राजनीति के क्षेत्र में जुड़े हुए लोगों को आज के दिन कोई बड़ी सफलता राजनीति के क्षेत्र में देखने को मिल सकती है। भाई बहन के साथ आपकी ट्यूनिंग बहुत ही अच्छी रहेगी और उनके साथ क्वॉलिटी टाइम बिताते हुए दिखाई देगी। आज के दिन यात्रा संभव है परंतु यात्रा आपके लिए सुखद और मंगलमय रहेगी। आज के दिन कोई इम्पॉर्टेंट मीटिंग हो सकती है परन्तु वो मीटिंग आपके लिए सक्सेसफुल रहेगी। कर्क राशि वाले जातकों को सावन के माह में सोमवार के दिन चौथे ज्योतिर्लिंग यानी ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की पूजा आराधना करनी चाहिए। ये आपके लिए लाभदायक रहेगा। आपका शुभ रंग रहेगा मैरून और शुभ अंक रहेगा 3।
सिंह राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा के दूसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः धनलाभ की परिस्थितियाँ आज के दिन आपको अपने जीवन में देखने को मिलेगी। वाणी से आप सबको मोहित करते नजर आयेंगे। कुटुम्ब में मान सम्मान बढ़ेगा। यदि पैतृक संपत्ति संबंधी कोई मामले आपके अटके हुए तो उनका फैसला आज आपके पक्ष में जाएगा। अपने कार्यों में थोड़ी सी संलग्नता अपनी बढ़ाए और कॉन्सन्ट्रेशन को बढ़ाकर अपने कार्यों में आगे बढ़ें। सिंह राशि वाले जातकों को सावन माह में ज्योतिर्लिंग वैद्यनाथ जी की पूजा आराधना करनी चाहिए और पूजन सामग्री में भांग का विशेष रूप से उपयोग करें। आपका शुभ रंग रहेगा हरा और शुभ अंक रहेगा 4। AAJ KA RASHIFAL 3 August 2022 in Hindi
कन्या राशि - आज चन्द्रमा आपकी खुद की राशि में आज के दिन गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज का दिन आपके लिए विशेष सफलतादायक परिस्थितियां उत्पन्न करने वाला है। आध्यात्मिक भावों से भरे रहेंगे। आप कितना शिवदयाल के संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ बनाने की तरफ आप कुछ नई पहल करते हुए दिखाई देंगे। आज के दिन आपके कार्यों से आपके अधिकारी वर्ग प्रसन्नचित नजर आएंगे और इस वजह से आपको आने वाले समय में प्रमोशन और इंक्रीमेंट के द्वार आपके लिए खुलते हुए दिखाई देंगे। कन्या राशि वाले जातक भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग की पूजा आराधना सावन के सोमवार में जरूर करें और भीमा नदी के किनारे स्थित जो ज्योतिर्लिंग शिव की कृपा से आपके सभी दुखों का नाश होगा। दूध में घी मिलाकर इन पर विशेष रूप से अभिषेक करें। आपका शुभ रंग रहेगा सफेद और शुभ अंक रहेगा 7।
तुला राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा के दिन बाहरवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे । थोडा सा अपने कार्यों में आपको एकाग्रचित। आगे बढ़ना पड़ेगा। मन भटकेगा और आप भ्रमित होने की तरफ अग्रसर रहेंगे। परंतु आज के दिन आपको अपने भ्रम की स्थिति से बाहर निकलना है, वरना आपके काम पूरे नहीं होंगे और बॉस की भी डांट आपको सुननी पड़ सकती है। व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। विदेशी कंपनियों के साथ आपका टाईअप हो सकता है। घर में सामान्य तरीके से आप अपने कार्यों का संचालन करेंगे। तुला राशि वाले जातकों को रामेश्वर ज्योतिर्लिंग की पूजा आराधना करनी चाहिए। इससे आपको काफी अच्छा लाभ प्राप्त होगा। आपका शुभ रंग रहेगा स्लेटी और शुभ अंक रहेगा। 6। AAJ KA RASHIFAL 3 August 2022 in Hindi
वृश्चिक राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन ग्यारवें भाव में गोचर करेंगे। आकस्मिक तलाक की परिस्थितियां आपको अपने जीवन में देखने को मिलेगी। कोई कार्य आपके हाथ में है तो वह कार्य आपके द्रुत गति से पूर्ण होते हुए दिखाई देंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा है। नौकरी में आप अच्छी उन्नति और प्रगति के रास्ते प्रशस्त करते हुए दिखाई देंगे। वहीं आज आपका सर्कल बढ़ेगा। कुछ विशेष व्यक्तियों से आपकी जान पहचान बढ़ेगी, जिसका फायदा आने वाले टाइम में आप अपने बिजनस में उठाते हुए दिखाई देंगे। वृश्चिक राशि वाले जातकों को नागेश्वर ज्योतिर्लिंग की पूजा आराधना करनी चाहिए और उनकी पूजा आराधना में दूध और धान यानि लावा से शिवलिंग पर शिवलिंग को स्नान कराएं और उन्हें भोग चढ़ाएं। बेलपत्र जरूर अर्पित करें। आपका शुभ रंग रहेगा काला और शुभ अंक रहेगा 9 |
धनु राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 10वें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज का दिन आपके लिए कार्य क्षेत्र में अच्छी उपलब्धि हासिल करने का है। आज के दिन आप जो भी मन में सोच रहे हैं उन सोचे समझे कार्य की तरफ अग्रसर रहेंगे तो आप अपने कार्यों में इच्छित सफलता भी हासिल करते हुए दिखाई देंगे। पिता का साथ और उनका पूरा सपोर्ट आपके साथ रहेगा और उनके सपोर्ट से आप अपने कार्य में अच्छी सफलता भी हासिल करेंगे। व्यापारी वर्ग अपने कार्यों में कुछ नया और कुछ बदलाव लाने की चेष्टा आज के दिन कर सकते हैं। धनु राशि वाले जातकों को विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग का पूजन करना चाहिए। गंगा जल में केसर मिलाकर आप उन्हें स्नान कराएं। आपका शुभ रंग रहेगा लाल और शुभ अंक रहेगा 9। AAJ KA RASHIFAL 3 August 2022 in Hindi
मकर राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन नवम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। आज का दिन आपके लिए भाग्यवर्धक रहेगा। भाग्य आज आपका साथ देगा और अधूरे पड़े हुए कार्य आपकी द्रुत गति से संपन्न होते हुए चले जाएंगे। आज के दिन लॉटरी खुलने के योग बने हुए हैं। आज के दिन शेयर मार्केट में अगर आपने पहले कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट किया है तो उसका लाभ आप प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। छात्रों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा है, हायर एजुकेशन में आपको सफलता प्राप्त होगी। मकर राशि वाले जातकों को भगवान शिव के त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग का पूजन करना चाहिए और इस पूजन में गंगा जल में गुड़ मिलाकर उन पर अभिषेक करें। आपका शुभ रंग नीला और शुभ अंक रहेगा 5 |
कुम्भ राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन अष्ठम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः व्यावसायिक यात्राओं में थोड़ा सा झुककर चलें। अपने सामान का ध्यान रखें। सामान चोरी होने की संभावना बनी हुई है। जानवरों से सावधान रहें। जानवरों से आज आपको चोट लग सकती है। आज के दिन आपको कोई भी नए कार्य की शुरुआत से बचना चाहिए। रूटीन में जो काम चल रहे उन्हीं कार्यों को करने का प्रयास करें। इस राशि वाले जातकों को केदारनाथ ज्योतिर्लिंग का पूजन करना चाहिए और पंचामृत और कमल के फूल से भगवान शिव को प्रसन्न करने का प्रयास करें। आपका शुभ रंग रहेगा पीला और शुभ अंक रहेगा 1।
मीन राशि - आपकी राशि से चंद्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। आज का दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा है। कोई बड़ी दुविधा से आपके लाइफ पार्टनर आपकी मदद करते हुए इस दुविधा से निकालने में आपको सहयोग करेंगे। आज के दिन व्यापारी वर्ग पार्टनरशिप में अच्छा लाभ प्राप्त करेगा। वहीं आज के दिन नौकरीपेशा लोगों को कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। घर में मेहमानों के आवागमन से घर का माहौल बहुत ही हेल्दी होता हुआ दिखाई देगा। इस राशि के जातकों को विश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग का ज्ञान और पूजन करना चाहिए। पूजा में आपको घी और शहद भगवान शिव पर अर्पित करनी चाहिए। आपका शुभ रंग रहेगा गुलाबी और शुभ रंग रहेगा 8 | AAJ KA RASHIFAL 3 August 2022 in Hindi
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji is almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- info@panditnmshrimali.com
Comments
Post a Comment