मिथुन राशि मार्च 2023 राशिफल in Hindi | Mithun Rashi Gemini March 2023 Horoscope | Nidhi Shrimali


 मिथुन राशि मार्च 2023 राशिफल in Hindi

आप सभी को भारतीय नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। आज हम लेकर आये है  मार्च माह के मिथुन राशि वालो के मासिक राशिफल की जानकारी और ये माह बहुत ही विशेष है क्यूंकि इस माह में दो बड़े पर्व आ रहे हैं। पहला पर्व होली का जिसका हमें साल भर से इन्तजार रहता है। रंगों के माध्यम से हम हमारे सभी द्वेष भाव गिले शिकवे भूलकर सभी को रंग लगाते हैं और ये रंग हमारे जीवन में बने रहें। यही हम प्रभु से प्रार्थना भी करते हैं। ये रंगो का पर्व हमें बहुत कुछ सिखाता है कि हमें हमारे जीवन में किसी भी बैर को किसी भी शत्रु को अपने जीवन में नहीं पालना चाहिए। शत्रुता अपने मन में किसी के लिए नहीं रखनी चाहिए और रंग अगर हमारे जीवन में ना हों तो हमारा जीवन ही सूना हो जाएगा। दूसरा बड़ा पर्व चैत्र नवरात्रि का आ रहा है। जिस दिन भारतीय नववर्ष की भी शुरुआत हो जाएगी, अब इन दो पर्वों की तिथि कौन सी है और और कौन कौन से त्योहार इस माह में आने वाले हैं, उसके बारे में जान लेते हैं। 4 मार्च को प्रदोष व्रत रखा जाएगा। 6 मार्च को होलिका दहन का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा और 7 मार्च को पूर्णिमा और धुलंडी का पर्व मनाया जाएगा। 15 मार्च को शीतला अष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। 22 मार्च को चैत्र नवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। हिन्दू नववर्ष भी इसी दिन से प्रारंभ होने वाला है और साथ ही गुड़ी परवा का पर्व भी इसी दिन मनाया जाएगा। 23 मार्च को चैतीचांद का पर्व मनाया जाएगा। 30 मार्च को रामनवमी आ रही है और 31 मार्च को चैत्र नवरात्रे समाप्त हो जाएंगे। मिथुन राशि मार्च 2023 राशिफल in Hindi

अब ये महीना ग्रहों की स्थिति के हिसाब से किस प्रकार से खास है, उसके बारे में जान लेते हैं। सबसे पहले बात करते हैं ग्रहों की राजा सूर्य की जो कि वर्तमान में अपनी अति शत्रु राशि कुम्भ में विराजमान हैं और 15 मार्च को वे मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। वहीं बुध ग्रह की अगर बात करें तो वे वर्तमान में कुंभ राशि में विराजमान हैं और 16 मार्च को वे मीन राशि में प्रवेश करेंगे। 31 मार्च को वे पुनः मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे। मंगल ग्रह की बात करें तो वे वर्तमान में अपनी मित्र राशि वृषभ में विराजमान हैं और 13 मार्च को वे अपनी अति शत्रु राशि मिथुन में प्रवेश कर जाएंगे। गुरु ग्रह की बात करें तो वे इस पूरे माह अपनी खुद की राशि मीन स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे। शुक्र ग्रह वर्तमान में उच्च के होकर मीन राशि में विराजमान हैं और 12 मार्च को वे अपनी मित्र राशि मेष में प्रवेश करेंगे। शनि ग्रह की बात करें तो वे इस पूरे माह स्वग्रही होकर अपनी मूल त्रिकोण की राशि कुम्भ में विराजमान रहेंगे। राहू ग्रह की बात करें तो वे इस पूरे माह मेष राशि चूकिं उनकी सम राशि है और केतू उनकी सम राशि तुला में इस पूरे माह विराजमान रहने वाले हैं तो ये है उनकी ग्रह गोचर की स्थिति। अब इन ग्रहों की स्थितियों का क्या इफेक्ट आपके इस माह पर पड़ेगा उसके बारे में जान लेते हैं

शुरू करते हैं मिथुन राशि वालो का मार्च माह का मासिक राशिफल सबसे पहले हम आपको बता दे कि ये जो हम आपको राशिफल बता रहे है ये चंद्र गणनाओं पर आधारित है और आपकी राशि और लग्न दोनों के हिसाब से समान रूप से प्रभावशाली भी है। तो सबसे पहले आपके राशि स्वामी की ही बात कर लेते हैं जो कि है बुध जो कि माह के आधे महीने तक आपके भाग्य स्थान में जाकर विराजमान होंगे। आपके लग्नेश का भाग्य स्थान में जाकर बैठना आपके भाग्य में निरंतर वृद्धि करेगा। वैसे बुध बैठेंगे शनि के साथ शनि के साथ यदि कोई सौम्य ग्रह बैठ जाए तो वो थोड़े से डिफ़ॉल्ट शनि के कारण उसके दब जाता है तो थोड़ा सा इस समय आपको अपने कर्तव्य निष्ठता पर अडिग रहना है। अपनी बुद्धि को भ्रमित नहीं होने देना है और सही मार्ग पर चलते चलते हुए क्वॉलिटी वर्क करने का प्रयास करना है। जितना आप क्वॉलिटी वर्क करेंगे उतना ही आपको इस माह लाभ देखने को मिलेगा। बुध के रिजल्ट आपको बहुत अच्छे मिलेंगे। रिश्तों में तालमेल और सामंजस्य देखने लायक रहेगा। भाग्य आपका साथ देगा। आपके अधूरे पड़े हुए सभी कार्य निर्विघ्न संपन्न होंगे। ददिहाल से आपको विशेष लाभ की परिस्थितियां भी देखने को मिलेगी। बाहर अगर आपके कहीं दूर जाने का प्लान बन रहा है तो आप का वो प्लान भी इस समय साकार होता हुआ दिखाई देगा। पर बहुत लंबे टाइम तक आप अपने घर से दूर नहीं रह पाएंगे। यानि ये भी तय है कि बुध आपको भाग्यवान बनाएगा। आपके कार्यों में आपको सफलता दिलवाएगा पर अपने परिवार के साथ जुड़े रहने पर ही आपको सफलता प्राप्त होगी। अब बुध 16 तारीख को यानि 16 मार्च को राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं और आपके कर्म भाव में आ कर विराजमान होंगे। बुध का कर्म भाव में आकर बैठना आईटी फील्ड से जुड़े हुए लोगों को लाभ दिलवाएगा। बैंकिंग सेक्टर से जुड़े हुए लोगों को लाभ दिलवाएगा। वहीं फाइनेंस एकाउंट और सीए से संबंधित आप कोई भी कार्य करें तो निश्चित रूप से यह समय आपके लिए बहुत ही बेहतरीन रहने वाला है। कंसल्टेंसी सर्विस से जुड़े हुए लोगों को ये समय उत्तरोत्तर लाभ की परिस्थितियां दिलवाता हुआ दिखाई देगा। प्रमोशन इन्क्रीमेंट रुका हुआ पैसा सब आप को इस समय प्राप्त होगा बॉस आपसे बहुत ज्यादा प्रसन्नचित्त नजर आएंगे। अब बुध चूंकि आपके सुखेश भी है और सुख भाव के हिसाब से रिजल्ट देखें तो बुध आपके भाग्य स्थान में जाकर बैठ गया। शुक्र का अपने सिस्टम जाकर बैठना इतना अच्छा रिजल्ट नहीं देगा। यानि 16 अक्टूबर तक सुख स्थान के हिसाब से बुध के रिजल्ट इतने अच्छे नहीं मिलेंगे। अगर घर का सपना है तो थोड़ा सा अटक सकता है। इस समय। अगर कोई प्रॉपर्टी से संबंधित मतभेद है तो शांत रहने का प्रयास करें क्योंकि ये मतभेद अभी आपके पक्ष में नहीं रहेंगे और ये मतभेद और अधिक गहरे हो सकते हैं। इस समय आपको रुपए पैसे से संबंधित कार्यों में सजगता बनाए रखनी पड़ेगी। बुध 16 मार्च को जब राशि परिवर्तन करके आपके कर्म भाव में आएंगे तब आपकी सारी समस्याएं सॉल्व हो जाएगी। मां से आपको पूरा सपोर्ट मिलेगा। फाइनेंशियली आप सिक्योर होते हुए दिखाई देंगे। आर्थिक स्थिति ठीक होती हुई दिखाई देगी और घर के सपने को पूर्ण करने में आप सक्षम होते हुए दिखाई देंगे। प्रॉपर्टी से संबंधित जो भी अटके हुए काम हैं वो द्रुत गति से आपके संपन्न होंगे। खेती बाड़ी में किसानों को बहुत अच्छा लाभ। किसान को बहुत अच्छा लाभ प्राप्त होगा। वहीं दूध, डेरी और पशुपालन से संबंधित जो लोग काम कर रहे हैं उनके लिए भी ये समय बहुत ही अच्छा और उत्तरोत्तर लाभ की परिस्थितियां आपके जीवन में उत्पन्न करता हुआ दिखाई देगा। इस समय आपके कोई भी काम ऐसा नहीं चाहेंगे कि भी वो काम आपके हो नहीं रहे हैं। बहुत अच्छे से आप अपने कामों को ऑर्गनाइज में कंप्लीट करेंगे। पर जो भी इम्पोर्टेन्ट काम करने जा रहे हैं वो 16 मार्च के बाद ही करें। उससे पहले नहीं करें। मिथुन राशि मार्च 2023 राशिफल in Hindi

आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं द्वितीय भाव के बारे में द्वितीय भाव की बात करें तो धन का फ्लक्चुएशन थोड़ा थोड़ा चलता रहेगा। परंतु ये समय आपके लिए उन्नति दायक रहेगा। कुटुम्ब में मान सम्मान और प्रसिद्धि आप प्राप्त करते वो दिखाई देंगे। समाज में भी आपका एक अलग स्थान रहेगा। अधिकारी आपके कार्यों से प्रसन्नचित नजर आएंगे। कुछ यात्राएं भी आपकी संपन्न होगी परन्तु वो यात्राएं शुभ कार्यों के संदर्भ में रहेगी। वहीं इस समय आप अपने घर की महिलाओं को प्रसन्न करने का प्रयास करेंगे। उन्हें कुछ गिफ्ट इस माह दे सकते हैं और घर में आपके छोटे भाई बहन हैं तो उनके शादी सगाई से संबंधित कुछ संबंध आपको प्राप्त होते हुए मिलते हुए दिखाई देंगे।

अब आते हैं आपके तृतीय भाव की तरफ तृतीय भाव की अगर बात करें तो तृतीय भाव के स्वामी यानि पराक्रमेश है सूर्य जो कि अपने से सप्तम आधे माह तक बैठेंगे |  15 मार्च को कर्म भाव में आ जाएंगे। पराक्रमेश का अपने से सप्तम बैठकर अपने ही घर को देखना आपके पराक्रम में उत्तरोत्तर वृद्धि करेगा। हालांकि सूर्य के साथ में शनि की भी दृष्टि है, परंतु ये दृष्टियाँ आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगी ही आएगी। आपके भाई बहनों के साथ चल रहे मतभेद समाप्त हो जाएंगे। जो काम अब तक अटक अटक के आपके होने थे वो अब स्मूथली होना प्रारंभ हो जाएंगे। इस समय आप अपनी हॉबी से अपनी एक अलग पहचान बनाते हुए भी दिखाई देंगे। सूर्य 15 मार्च को जब आपके कर्म भाव में आएंगे तब बुध के साथ में बुधादित्य योग सूर्य का फिर से बनेगा और सूर्य के रिजल्ट कर्म के हिसाब से बहुत अच्छे मिलेंगे। यानी कर्म भाव के हिसाब से तो सूर्य अच्छे रिजल्ट देंगे परंतु पराक्रम भाव के हिसाब से सूर्य के रिजल्ट इतने अच्छे नहीं मिलेंगे। इस समय सोच समझ कर आपको डिसीजन लेना है। किसी भी जल्दबाजी में कोई भी कार्य न करें। कोई भी पेपर अगर आप साइन करने जा रहे हैं तो पहले उस पेपर को पढने के बाद ही उस पर साइन करें वरना आपके साथ धोखा भी हो सकता है। इस समय जल्दबाजी में कोई भी ऐसा निर्णय न लें जिसके बारे में आपको बाद में पछताना पड़े। परिवार के साथ एक अच्छी बॉन्डिंग के साथ आपको आगे बढना होगा। हालांकि भाई बहनों के साथ में छोटी मोटी नोक झोक चलती रहेगी, परंतु इस नोक झोक को बड़े झगड़े का रूप ना लेने दे। आपकी समझदारी से ही आप अपने रिस्तो को हेंडल कर सकते हैं और उन्हें बनाए रख सकते हैं। इसीलिए अपने रिश्तो को बनाने का हर संभव प्रयास आप करने का प्रयास करें। मिथुन राशि मार्च 2023 राशिफल in Hindi

अब आते है आपके पंचम भाव पर पंचमेश है शुक्र जो की आपके कर्म भाव में जाकर बैठे हैं। पंचमेश का अपने षष्टम जाकर बैठना आपके लिए इतना अच्छा नहीं है। इस समय शुक्र के रिजल्ट आपको इतने अच्छे नहीं मिलेंगे परंतु यह समय केवल 12 तारीख तक ही रहने वाला है। 12 मार्च के बाद में शुक्र परिवर्तित हो जायेंगे और अपने से सप्तम जाकर बैठेंगे। अपने घर को देखेंगे। इस समय शुक्र के रिजल्ट आपको बहुत अच्छे मिलेंगे परन्तु 12 मार्च तक कोई भी इम्पोर्टेन्ट डिसीजन लेने से बचें। विद्यार्थी वर्ग कंपनी रिस्ट्रिक्शन से हटे। अगर आपको कोई भ्रमित करने का प्रयास करता है तो भी भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है। संतान से संबंधित कुछ अशुभ समाचार आपको प्राप्त हो सकते हैं। इस समय आपके बच्चों से रिलेटेड आपको थोड़े से चिंतित होते हुए कुछ चिंताजनक समाचार आपको प्राप्त होंगे और आप उनके लिए थोड़े से कंसर्न दिखाई देंगे। इस समय कलाकारो को भी थोड़ा सा अपनी कला के क्षेत्र में स्ट्रगल करना पड़ सकता है। परंतु अगर आपने सतत प्रयास किए तो निश्चित रूप से 12 मार्च के बाद का समय आपके लिए बहुत ही बेहतरीन रहेगा। शुक्र के बहुत ही अच्छे रिजल्ट मिलेंगे और इन रिजल्ट के तहत आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी। कोई बड़ा काम कलाकारों को मिल सकता है। कला के क्षेत्र में आपको सम्मानित किया जा सकता है । कला वर्ग के छात्रों के लिए यह समय बड़ी उपलब्धि से भरा रहेगा। विद्यार्थी जो फोकस रहेंगे उनको बहुत ही बेहतरीन परिणाम भी अपने जीवन में देखने को मिलेंगे। वहीं इस समय जो भी कार्य आप हाथ में लेंगे उसे त्वरित गति से संपन्न कर पाएंगे। अब शुक्र चूंकि आपके द्वादस भाव यानि खर्च भाव के स्वामी हैं और खर्च भाव का स्वामी अपने से 11 जाकर बैठा है। उसके बाद में खर्च भाव के स्वामी अपने से बार में जाकर बैठेंगे तो खर्च भाव के स्वामी शुक्र कर्मभाव में जाकर बैठे खर्चे जाकर करेंगे। वहां पर भी आप सोच समझ कर निवेश करेंगे ताकि आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो सके। व्यापारी वर्ग के लिए यह समय बहुत ही अच्छा रहेगा। जो भी निवेश आपने किया है उस निवेश का आपको डबल मिलता हुआ दिखाई देगा। यानि दुगना लाभ आप उस निवेश का प्राप्त करेंगे। कुछ पतन के बिना जीवन में आगे नहीं बढ़ सकते। यानि रिस्क फैक्टर हमारे जीवन में बहुत जरुरी पर कितनी रिस्क लेनी है ये भी आपको ही तय करना पड़ेगा। इसलिए रिस्क पर सोच समझ कर रिस्क लें ताकि आप आगे बढने के रास्ते तो खोलें परन्तु नुकसान की स्थितियां बढ़ जाए तो थोड़ा सोच समझ कर संभलकर आगे बढ़ेंगे तो निश्चित रूप से सफलता जरूर प्राप्त करेगें और अपने जीवन में उत्तरोत्तर उन्नति के रास्ते भी खुलते चले जाएंगे तो शुक्र के रिजल्ट वाले स्थान के हिसाब से 12 मार्च तक बहुत अच्छे मिलेंगे। उसके बाद में शुक्र अपने से बारवे जाकर बैठेंगे तो शुक्र का अपने से बाहर जाकर बैठना आपके कार्यों में व्यवधान डाल सकता है। खर्चों को थोडा सा ज्यादा बढ़ा सकता है। एक्सपेंसेज बहुत ज्यादा हो सकते हैं और ये केवल आपके शौक मौज मनोरंजन पर होंगे। इसीलिए थोड़ा सा संभल कर रहिये। अपने मन को थोड़ा सा काबू में रखिये नियंत्रित होकर चलिये संयमित होकर। चलिए बजट देखकर आप जितना काम करेंगे उतना ही आप सफलता को दुगना पायेंगे। बजट से बाहर जाकर कुछ भी ना करें। इससे समस्या बढ़ सकती है। इसीलिए ये समय थोडा सा आपके लिए टफ रहेगा। आर्थिक दृष्टि से यानि आपको सोच समझ कर कहां आपको खर्च करना है, कहां नहीं करना है आपको बचाना है किस जगह आपको जाने किस जगह नहीं जाना है या कुछ सुनिश्चित करके चलना पड़ेगा तो जितना बैलेंस होकर चलेंगे। शुक्र के इतने अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे।

अब आते हैं रोग भाव पर रोग भाव के स्वामी हैं मंगल और मंगल आपके लाभ भाव के स्वामी हैं। रोग भाव का स्वामी मंगल अपने से सप्तम जाकर बैठेगा और मंगल अपने ही घर को देखेंगे तो इस समय रक्त विकारों से संबंधित समस्याएं बढ़ सकती है। थोड़ा सा संभलकर चलें। इस समय ब्लड क्लॉट हो जाना वाहन चलाते समय बहुत ज्यादा आपको सावधानी रखनी होगी क्योंकि वाहन दुर्घटना की संभावना बढ़ सकती है। हो सके तो इस मां को ड्राइव करके कहीं पर भी न जाएं और लंबी दूरी की यात्रा खुद तय न करें। यातायात के साधन हैं। उनका उपयोग आप ज्यादा से ज्यादा बार करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। ऐसे मित्रों की संगति ना करें जो कि आपको पथभ्रष्ट करने का प्रयास करते हैं। हमारी आत्मा जरुर बोलती। आपका सच्चा मित्र आपका सच्चा मित्र नहीं है या केवल आपके साथ बनावटी दोस्ती रखे हुए है तो ऐसी ऐसी। हम हमारे अंदर अगर मूल्यांकन करते तो हमें पता चल जाता है तो इस समय आपको बहुत ज्यादा संभलकर रहना है। मित्रता में भी और इस समय स्वास्थ संबंधी समस्याओं के प्रति भी थोडा सा जागरूक रहें। बस इतना ध्यान रखेंगे तो किसी भी प्रकार की बड़ी समस्या का सामना आपको नहीं करना पड़ेगा। शत्रु कितनी भी कोशिश कर ले आप अपने कार्यों में सफलता जरूर प्राप्त करेंगे। परंतु मंगल चेंज होने यानि राशि परिवर्तन कर है। 13 मार्च को और मंगल का ये जो राशि परिवर्तन है ये बहुत ही खास रहने वाला है। क्योंकि इस समय रोग भाव का स्वामी अपने अष्ठम जाकर बैठेगा तो विशेष रूप से ध्यान आपको रखना ही है। शत्रु बढ़ सकते हैं। काम में दिक्कत आ सकती है। पैसा अटक सकता है और स्वास्थ संबंधी समस्याएं हो सकती हैं तो इन सबके प्रति थोड़ी सी सावधानी के साथ आपको आगे बढ़ना होगा। मिथुन राशि मार्च 2023 राशिफल in Hindi

अब आते हैं लाभ भाव पर क्योंकि लाभेश भी मंगल है। लाभ भाव का स्वामी अपने से एक घर आगे जाकर बैठा है | लाभ भाव में राहू बैठा है। शुक्र भी बाद में लाभ भाव में आ जाएगा और कोई भी ग्रह बैठे बहुत अच्छे रिजल्ट देता। राहु के रिजल्ट 11th हाउस में बहुत अच्छे मिलते हैं। इस समय शेयर मार्केट ट्रेडिंग और कोई भी कोई लाभ प्राप्त करना व लाभ प्राप्त करने के कई शॉर्टकट तरीके होते हैं। जिसमें हम कहते हैं कि क्वालिटी वर्क करें। यानि ऐसा कार्य करें जिसमें मेहनत कम लगे और बुद्धि का उपयोग से आप अच्छा पैसा बना सकें। ऐसे कार्यों में इस माह आपको बहुत अच्छी सफलता प्राप्त होगी। साथ ही मंगल लाभेश जो कि अपने से एक घर आगे जाकर बैठे है वो जो मंगल से रिलेटेड काम करते हैं उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद रहेंगे। अगर आप लोहे से संबंधित कोई मैन्युफैक्चरर हैं, कोई बड़ी मशीनरी आपका काम है तो निश्चित रूप से यह समय बहुत बढ़िया आपके लिए रहने वाला है। मैन्युफैक्चरर्स के लिए यह समय शानदार और बड़े ऑर्डर लेकर आएगा। अब मंगल जब चेंज होकर आपके लग्न में आकर बैठेंगे तो उस समय भी मंगल के रिजल्ट आपको बहुत अच्छे मिलेंगे। 13 मार्च को मंगल आपके पर्सनैलिटी के भाव में आ जाएंगे तो लाभेश के हिसाब से बहुत अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। हालांकि इसमें थोड़ा सा उग्र गुस्सा स्प्रिट आपमें ज्यादा आ जाएगी। इसपर थोड़ा सा नियंत्रण करना होगा क्योंकि इससे आपके बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं तो बहुत सीमित मित्र थोड़ा सा शांत रह कर अपने मुद्दों को सुलझाएं। इस समय आप अपने आप पर भी ज्यादा न चलाएं क्योंकि अगर चला गया तो मैन पॉवर की प्रॉब्लम हो जाएगी तो ऐसी समस्याएं आपकी खुद की पर्सनैलिटी को भी प्रभावित कर सकती हैं और आपके काम को बिगाड़ सकती है तो उसमें आपको किसी भी प्रकार का कम्प्रोमाइज नहीं करना है। थोड़ा सा ध्यान से आपको इन परिस्थितियों को हैंडल करना है तो मंगल के रिजल्ट आपको बहुत ही अच्छे और बेहतरीन मिलेंगे और लाख के हिसाब से तो ये महीना आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। आकस्मिक लाभ की परिस्थितियां भी आपके जीवन में अच्छी रहेगी।

अब बढ़ते हैं आगे और जान लेते हैं सप्तम भाव के बारे में सप्तमेश गुरू जो कि कर्मभाव में बैठा है और गुरू के साथ में पहले शुक्र है बाद में सूर्य और बुध आ जायेंगे और ये सभी गुरू के साथ युति करेंगे। यहां पर होगी लग्नेश सुखेश पराक्रमेश। सप्तमेश और कर्मेश इन सबकी उपयोगी केन्द्र स्थान के चार केन्द्र स्थान के दो स्वामी हैं और वो दोनों आपस में युति करके बैठेंगे। इसमें शानदार परिणाम आपको दिलवा सकता है। कंसल्टेंसी का काम शिक्षण व्यवसाय आपका खुद का कोई टेक्निकल काम आपने खोल रखा है और उसमें आप मैनेजमेंट का काम संभालते हैं। स्टाफ को हैंडल करते हैं। अपनी कंपनी को मैनेज करते हैं। निश्चित रूप से ये समय आपके लिए उस हिसाब से बहुत फायदेमंद रहेगा। बड़े ऑर्डर्स मिल सकते हैं। बड़ा काम मिल सकता है। बड़ी बड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन कर सकते हैं। सरकारी सहायता भी आपको प्राप्त हो सकती है। सरकार की तरफ़ से भी आपको सपोर्ट मिल सकता है। पिता का आपको मार्गदर्शन और साथ तो मिलेगा ही, परिवार के साथ तो आप खड़े रहेंगे और परिवार आपके साथ खड़ा रहेगा। परन्तु इसके साथ साथ अगर आपको और भी सोर्स प्राप्त होते हैं तो निश्चित रूप से आप बहुत अच्छी सफलता हासिल कर सकते हैं। तो ये आपके लिए बहुत ही सफलता दायक रहने वाला है क्योंकि हंस नामक महापुरुष योग बना कर गुरु कर्म भाव में भी जाकर बैठे हैं तो नौकरीपेशा लोगों के लिए भी समय बहुत बढ़िया। अगर इनसे आप अपने प्रमोशन का इंतजार करें वो सपना पूरा हो जाएगा। मनचाही ट्रांसपोर्ट का सपना गवर्नमेंट जॉब करने वालों के लिए पूरा हो जाएगा। इस समय जॉब स्विच करना चाहते हैं तो वो भी आपका सपना पूरा होगा। मैनेजमेंट संबंधित काम कर रहे हैं तो उसमें भी आपको सफलता प्राप्त होगी। टीचिंग लाइन से संबंधित अगर आपने कोई एंट्रेंस एग्जाम गौर के दे रखा है तो उसमें भी आप सफलता हासिल करेंगे। अगर कोई रिजल्ट आना है तो तो गुरु के रिजल्ट आपको हर प्रकार से आपके मन को उत्साहित करने वाले आपके कॉन्फिडेंस को बढ़ाने वाले रहेंगे।

अब आते हैं आपके अष्टम भाव पर अष्टम भाव की बात करते हैं। अष्टम भाव के स्वामी शनि जो की अपने से एक घर आगे जाकर बैठे हैं। अचानक धन संपत्ति गुप्त धन की प्राप्ति के सोर्स इस समय खुलते हुए दिखाई देंगे। गुप्त शत्रु समाप्त हो जाएंगे। आपकी सजगता से आप अपने सभी कार्यों में सफलता हासिल करेंगे। रोजमर्रा की लाइफ में जो टेंशन अब तक चल रही थी वो खत्म हो जाएगी। लाइफ एक बैलेंस होती हुई दिखाई देगी और आपके ऊपर बहुत कुछ डिपेंड करता है कि आप अपनी बुद्धिमता से कैसे अपनी समस्याओं को सॉल्व कर अपनी लाइफ को बैलेंस करते हैं। रिश्तों में भी एक बैलेंस लाना बेहद आवश्यक है और वो अगर आप इस माह करेंगे तो निश्चित रूप से सफलता को और अधिक अच्छा और बेहतर पाएंगे। शनि चूंकि आपके भाग्येश में है भाग्य स्थान का स्वामी अपने ही घर में स्वग्रही होकर बैठा है। ये आपके भाग्य में भी उत्तरोत्तर वृद्धि करेगा। अधूरे पड़े हुए कार्य द्रुत गति से संपन्न् होंगे। जो लोग विशेष रूप से नौकरी की तलाश करें, उनकी तलाश खत्म हो जाएगी और अगर आप जॉब स्विच करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको बेहतर विकल्प मिलते हुए दिखाई देंगे। जुडिशरी से संबंधित कार्यों में आपको निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी। धर्म कर्म के कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी और आध्यात्मिक भावों से आप भरे रहेंगे। घर में कोई बड़ा धार्मिक अनुष्ठान भी इस माह संपन्न हो सकता है   तो शनि के रिजल्ट आपके लिए और भी अच्छे और बेहतरीन रहेंगे। तो ये था मिथुन राशि वालो का मार्च माह का मासिक राशिफल।मिथुन राशि मार्च 2023 राशिफल in Hindi

शुभ तारीखे :- 1 तारीख, 7 तारीख ,  11 तारीख , 12 तारीख , 15 तारीख ,16 तारीख ,19 से 25 तारीख   28 से 31 तारीख

अशुभ तारीखे :-  8 से 10 तारीख , 13 तारीख , 14 तारीख , 17 तारीख , 18 तारीख , 26 और 27 तारीख | |

शुभ रंग :- हरे और लाल

उपाय

  •   मुंग भिगोकर कबूतरों को जरूर खिलाएं।
  • बाएं हाथ में चांदी का छल्ला जरूर धारण करें।
  • 12 वर्ष से छोटी कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लें और खासकर उन्हें उपहार जरुर भेंट करें |
  • गणेश जी को दूर्वा जरुर अर्पित करें।

Comments