Bargad Ke Ped Se Karz Mukti Ke Upaay | बरगद के पेड़ से ऋण मुक्ति के उपाय | कर्ज़ से मुक्ति के टोटके - Nidhi Shrimali

 


Bargad Ke Ped Se Karz Mukti Ke Upaay | बरगद के पेड़ से ऋण मुक्ति के उपाय | कर्ज़ से मुक्ति के टोटके


क्या आपने कभी बरगद वृक्ष देखा है, बरगद का वृक्ष बढ़ता ही चला जाता है। बहुत सालों बीत जाते हैं सदियां बीत जाती है पर बरगद का वृक्ष बढ़ता रहता है। बरगद के वृक्ष की जड़ें आपने देखी होगी हमेशा लटकती रहती है और जो जड़ जमीन को छूती है वो एक तने के रूप में स्थिति उत्पन्न कर लेती है, तना बन जाती है उस वृक्ष को और अधिक फैलाती है। तो यह बरगद के वृक्ष से संबंधित ऋण मुक्ति का उपाय है परन्तु ये बरगद के पेड़ से संबंधित उपाय बहुत ही अचूक उपाय है। ऋण से मुक्ति प्राप्त करने के लिए इन उपायों को जरूर अपनाएगा। Bargad Ke Ped Se Karz Mukti Ke Upaay

पहला उपाय:-  बरगद का जो पेड़ होता है उसकी 5 पत्तियां आप घर पर लाइए । 5 आटे के दीपक आपको उसके साथ बनाने और मंगलवार के दिन आप हनुमानजी के मंदिर चले जाइए। वहां पर पांच बरगद के पत्तों पर ये 5 दीपक रखकर और उन्हें जलाये। ये काम आपको 11 मंगलवार तक लगातार करना है देखिएगा इससे आपको कितनी जल्दी कर्ज से मुक्ति मिलती है।

दूसरा उपाय:-  आप अपने घर में कोई भी लोटा पानी से भर दीजिए और थोड़े चावल आप पीस दीजिए फिर वो उस पानी के अंदर डाल दीजिए थोड़ी सी हल्दी भी उस पानी में मिला लीजिए और 3 सोमवार तक ध्यान रखिएगा। 3 सोमवार तक आपको बरगद के पेड़ को सींचना है उसके बाद में जब चौथा सोमवार आए तब आप उसी बरगद के पेड़ से जड़ को उतार कर ले आइए और उस जड़ को किसी धागे में बांधकर अपने शरीर पर धारण कर सकते हैं या अपने साथ रख लीजिए,  जल्दी आपको ऋण से मुक्ति मिलती है बहुत ही छोटे सरल और अचूक उपाय है और ये उपाय आप अपने जीवन में अपनाएंगे तो निश्चित तौर पर कर्ज से मुक्ति प्राप्त करेंगे।

Karz Mukti ke Sateek Upaay – Click Here

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Srimali  Whatsapp No. 9929391753, E-Mail- info@panditnmshrimali.com

Connect with us at Social Network:-

Find us on Youtube     Find us on Facebook     Find us on Instagram     Find us on Twitter     Find us on Linkedin

Comments