ASTRO GYAAN, ASTROLOGY TIPS, FEATURED Vrishabh Rashifal 2022 in Hindi | वृषभ राशिफल 2022 | Vrashab Rashi – Taurus Horoscope 2022 – Nidhi Shrimali

 

Vrishabh Rashifal 2022 in Hindi


आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। आने वाले वर्ष से हम बहुत सारी अपेक्षाएं लेकर चल रहे हैं और यह आने वाला वर्ष हमारे लिए बहुत सारी उम्मीदें लेकर आया है। आज हम आपके सामने वर्ष 2022 का वृषभ राशि वालों का वार्षिक राशिफल लेकर उपस्थित हुए है । अभी कोरोना काल चला दो साल से  और उसमें लोगों ने बहुत कुछ सफर किया और अब इस नव वर्ष  से लोगों को बहुत सारी उम्मीदें हैं। बहुत सारी संभावनाएँ और वृषभ राशि वालों के लिए भी यह साल कई सारी नई उम्मीदों से भरा है। Vrishabh Rashifal 2022 in Hindi

अच्छी सम्भावनाओं वाला वर्ष

साल की शुरुआत में आपकी राशि में राहू विराजमान है और शनि जो कि आपकी कुण्डली में योगकारक ग्रह है भाग्य स्थान में बैठकर आपको बहुत ही उत्तम परिणामों की प्राप्ति करवा रहा है । कर्म को भी बढ़ा रहे  है और आपके भाग्य को और अधिक उज्जवल कर रहे  है। गुरू जो कि आपके कर्म भाव में बैठा है और गुरू केन्द्र में और विशेष रूप से कर्म भाव में बहुत ही उत्तम परिणामों की प्राप्ति करवाता है तो गुरु के बहुत अच्छे results आपको साल के प्रारंभ में देखने को मिलेंगे। वर्ष के प्रारंभ में आपके राशि स्वामी शुक्र आपके अष्टम भाव में विराजमान रहेंगे और वर्ष पर्यन्त बारह राशियों में गोचर भ्रमण करते हुए दिसम्बर माह में वे मकर राशि में विराजमान हो जाएंगे यानि पूरे साल वे बारह राशियों में गोचर भ्रमण करेंगे। Vrishabh Rashifal 2022 in Hindi

अप्रेल माह बहुत ही महत्वपूर्ण माह है। इस माह में वह महत्वपूर्ण ग्रहों का जो कि तीन ग्रह जिस पर बहुत कुछ हमारी राशि Depend करती है हमारे जीवन पर इन तीनों ग्रहों का विशेष प्रभाव रहता है।

सबसे पहले राहु ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे है  आपकी राशि से 12 अप्रैल को वे मेष राशि में विराजमान हो जाएंगे। चूंकि आपको पता है कि राहु उल्टी चाल चलता है इसीलिए वे मेष राशि में जाकर आपको बहुत relax कर देंगे। अब तक जो आप अपने आपको जकड़ा हुआ बंधनों में बंधा हुआ महसूस कर रहे थे  आपकी personality कहीं न कहीं  expression नहीं थी । आप कहीं न कहीं अपने आपको दबा हुआ महसूस कर रहे थे। मानसिक रूप से भी थोड़ी सी  भ्रम की स्थितियां भी Confusion की स्थिति आपकी life में बनी हुई थी। कभी कभी आपके decision गलत निकल जाते हैं और बाद में आपको पछताना पड़ता था कि आपने गलत decision ले लिया। अब इन सभी समस्याओं से आपको मुक्ति मिल जाएगी क्योंकि राहु आपकी राशि से जा चुका है और राहु ऐसी स्थितियां व्यक्ति के जीवन में उत्पन्न करता है। 12 घर में  राहु के result  भी अच्छे मिलते हैं आपको बहुत अच्छे परिणाम राहु के देखने को मिलेंगे। धार्मिक गतिविधियों पर धार्मिक क्रियाओं पर धर्म कर्म के कार्यों पर राहु खर्च करवाएंगे परंतु धार्मिक कार्यों में व्यक्ति खर्च करके कभी भी अप्रसन्न नहीं होता। प्रभु की भक्ति आपको देखने को मिलेगी उल्टा आपके फिजूल खर्चे जो के अपने आप करते आ रहे उसमें आपके कमी आएगी। अब आते हैं गुरु ग्रह पर जो की राहु के एक दिन बाद ही यानि 13 अप्रैल को राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। अभी वे कुंभ  राशि में विराजमान हैं जो कि उनके मित्र राशि है और 13 अप्रेल को वे कुंभ राशि से खुद की  राशि यानि मीन राशि में प्रवेश करेंगे और आपके लाभ भाव में जाकर विराजमान हो जाएंगे। गुरू का लाभ भाव में जाकर बैठना और वो भी स्वग्रही होकर बैठना आपके लाभ में उत्तरोत्तर वृद्धि करेगा। आपके daily routine की life जो अब तक बिगडी हुई थी उसको ठीक करेगा आपके लाइफ के अंदर जो काम बिगड़ चुके थे वो काम अब सुधरने शुरू हो जाएंगे। life पटरी पर आना शुरू हो जाएगी और गुरु की पंचम परस्ती आपके पराक्रम भाव पर पढ़ रही है जो कि भाई बहनों के साथ रिश्तों को और अधिक मजबूत करेगी। आपके कार्य क्षेत्र में आपको उन्नति और प्रगति दिलवाएगी। आपके प्रेम में वृद्धि करेगी। पराक्रम यानि पावर में वृद्धि करेगी। प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। लोग आपकी बातों से प्रभावित होंगे। कई लोग आपको आइडियल मानेंगे। समाज में आपका एक अलग स्थान रहेगा। इस समय राजनीति से जुड़े हुए लोगों को भी बहुत अच्छा लाभ मिलता हुआ दिखाई देगा। राजनीति के क्षेत्र में कई लाभदायक परिणाम आपको प्राप्त होंगे। मई गुरु की सप्तम दृष्टि आपके पंचम भाव पर पड़ रही है जो कि विद्यार्थियों के लिए बहुत ही अच्छे और मंगलकारी रहने वाली है। इस समय आप जो भी विषयों में पढ़ाई कर रहे है  अगर आपको प्राथमिक शिक्षा की तैयारी कर रहे है यानि स्कूली और कॉलेज की शिक्षा ग्रहण कर रहे है  तो आपको उत्तम अंकों की प्राप्ति होगी। वही अगर आप higher education यानी कोई professional degree लेना चाहते हैं और उसमें कोई समस्या अब तक आ रही थीं तो वो समस्याएं भी अब समाप्त हो जाएगी। साथ ही संतान की तरफ से भी आपको सुख। समाचार प्राप्त होंगे। यदि आप field of education से जुड़े हुए हैं ज्ञान लोगों को प्रदान करने का काम करते हैं। आपका ज्ञान देने का कार्य है तो इन क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगों को भी उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी। Vrishabh Rashifal 2022 in Hindi

 

संतान में आ रही बाधा दूर हो जाएगी। यानि अगर आपको बच्चों से सम्बन्धित कोई समस्या है तो उससे मुक्ति मिलेगी और अगर संतान प्राप्ति में भी अगर आपको कोई समस्या उत्पन्न हो रही है तो अब वो समस्या खत्म हो जाएगी। आई.वी. एफ. के माध्यम से जो भी आप कार्य कर रहे है या  किसी भी तरह से प्रयास कर रहे हैं कि आपको एक अच्छी और स्वस्थ संतान की प्राप्ति हो वो प्रयास आपके सफल होंगे। नवम दृष्टि आपके सप्तम भाव पर पड़ेगी जोकि आपके दांपत्य जीवन के सुखों को ओर अधिक बढ़ाएगी।

विवाह एवं प्रेम प्रसंग

यदि आप विवाह योग्य हो चुके हैं और अपने लिए सही life partner  ढूंढ रहे हैं अब तक आपकी शादी नहीं हुई। life partner  मिल नहीं पा रहा हैं तो अब वो समस्या भी दूर हो जाएगी आपको अपने लिए perfect  life partner  इस समय प्राप्त हो जाएगा। love relationship से जुड़े हुए लोगों के लिए भी ये प्यार की अनुभूति का अपने प्यार को शादी में परिवर्तित करने का बहुत अच्छा अवसर आपको इस समय प्राप्त होगा। व्यापार में अगर आप partner ship में काम करते हैं या व्यापार में आप उन्नति करना चाहते हैं management से संबंधित कोई कार्य आप कर रहे हैं या फिर आपकी कोई service का यानि Consultancy Service का अगर कोई काम है तो इन क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगों को उत्तम लाभ की प्राप्ति होगी तो गुरु के भी बहुत अच्छे परिणाम आपको देखने को मिलेंगे।

 

अब आते हैं सीधा आपके राशि स्वामी शुक्र पर जो कि अप्रैल माह में राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं और 27 अप्रैल से 23 मई तक वे मीन राशि में उच्च के होकर विराजमान होंगे। आपके राशि स्वामी का उच्च का होकर विराजमान होना इस time period को और भी अधिक आपके लिए सफलतादायक बनाएगा आपकी personality इतनी attractive हो जाएगी कि लोग आप से प्रभावित होंगे आकर्षित होंगे। इस समय आपके शत्रु भी आपके मित्र बनने का प्रयास करेंगे।

फिर जो सबसे महत्वपूर्ण राशि परिवर्तन होने जा रहा है वो है शनि का राशि परिवर्तन जो कि 29 अप्रेल को हो रहा है जो की  आपकी कुण्डली में योगकारक भी है। अभी आपके भाग्य स्थान में स्वग्रही होकर विराजमान थे और 29 अप्रैल को वे आपके भाग्य स्थान से कर्म स्थान में यानि कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे जोकि शनि की खुद की ही राशि है यानि योगकारक शनि का कर्म में जाकर बैठना कर्म  भाव में आपको बहुत ही उत्तम परिणामों की प्राप्ति कर पाएगा और शनि के best results आपको मिलेंगे। साल का यह सबसे बेहतरीन time आपका रहने वाला है क्योंकि सभी  महत्वपूर्ण ग्रह आपके जीवन में उत्तम परिणामों की प्राप्ति करवा रहा है। चाहे वो गुरु हो राहु हो आपके खुद के राशि स्वामी शुक्र हों या फिर शनि हों इन सभी के अच्छे परिणाम आपको इस समय देखने को मिलेंगे।

अब मकर राशि वालों को कुम्भ राशि को मीन राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती और कर्क और वृश्चिक राशि वालों को शनि की ढैया रहेगी। 12 जुलाई को शनि वक्री होकर पुनः आपके भाग्य स्थान यानि मकर राशि में विराजमान हो जाएंगे और वर्ष पर्यन्त यानी वर्ष के अंत तक शनि मकर राशि में ही विराजमान रहेंगे तो शनि चाहे आपके कर्म भाव में बैठे या शनि आपके भाग्य स्थान में बैठे शनि के बहुत ही अच्छे परिणाम आपको प्राप्त होंगे। इस समय जो भी न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े हुए हैं उन लोगों के लिए यह समय उत्तम और लाभकारी रहेगा।

छात्रों को उत्तम परिणामो की प्राप्ति

जो छात्र क्लैट की पढ़ाई कर रहे हैं या न्यायलय से सम्बंधित कोई प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन सभी के लिए यह समय बहुत ही उत्तम परिणामों का सकारात्मक परिणामों का रहेगा। अगर आप किराना से संबन्धित काम कर रहे है,  खेती  कर रहे है तो  किसानों के लिए भी यह समय बहुत ही बढ़िया परिणाम  लेकर आएगा इस समय आपके कार्य द्रुत गति से होते चले जाएंगे। कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होंगी। भाग्य आपका साथ देगा और Government job की  संभावना भी आपके बनेंगी । शनि कुंभ राशि में शश नामक महापुरुष योग बनाएंगे। अगर आप पर इस समय कोई मुकदमेबाजी चल रही है या कोई मिथ्या आरोप में आप फस  चुके  हैं या झूठे आरोप आप पर लगाए जा रहे हैं या फिर शत्रु बाधा आपके जीवन में आ चुकी है तो ये जो time Period शनि का रहेगा इस समय आपको उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी। हर चीज आपके favor में रहेगी। Vrishabh Rashifal 2022 in Hindi

व्यवसाय और स्वास्थ्य में उत्तम परिणामो की प्राप्ति

अब बात करें आपके राशि स्वामी शुक्र की जो कि वृषभ राशि में 18 जून से लेकर 13 जुलाई तक स्वग्रही होकर मालव्य योग का निर्माण करेंगे। उनके साथ बुध भी युति करके विराजमान होंगे। लक्ष्मीनारायण योग वे  बुध के साथ में बनाएंगे। साथ ही  शुक्र तुला राशि में 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक रहेंगे और जब जब शुक्र स्वग्रही और उच्च के रहेंगे आपके जीवन में उत्तम परिणामों की प्राप्ति करवाएगे । अब अगर आप cosmetic का काम करते हैं, यदि आप fashion cloth का काम करते हैं, interior decoration का काम करते हैं, restaurant or food सप्लाई का कोई काम करते हैं, decorative wall pieces का काम करते हैं, fashion designing का काम करते  है, flowers का काम करते है Perfume का काम करते  है, इन सभी क्षेत्रों में आपको उत्तम परिणामो की प्राप्ति होगी। अब तक अगर आपका business धीरे धीरे चला था तो वो द्रुत गति से चलेगा। एक brand level आपका बनता हुआ दिखाई देगा। personality भी आपकी इतनी आकर्षित होगी की  लोगों को बहुत आकर्षक करेंगी  तो शुक्र के ये जो  रिजल्ट है वो आपको अचंभित करने वाले रहेंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से देखे तो ये  पूरे वर्ष पर्यंत आपका स्वास्थ उत्तम रहेगा उल्टा स्वास्थ संबंधी कोई समस्या अगर आपके जीवन में चल भी रही थी तो उनसे आपको मुक्ति मिल जाएगी पर आपको अपनी नियमित दिनचर्या का ध्यान जरूर रखना है जो आपने अपने स्वास्थ के प्रति रखी है उसी वजह से आप उत्तम स्वास्थ की तरफ अपने जीवन का आनंद ले रहे हैं तो योगा Meditation प्राणायाम और जो भी आप स्वास्थ वर्धक चीजें अपने जीवन में अप्लाई कर सकते हैं उन चीजों को जरूर अपनाएं।


 

वर्ष 2022 के विशेष उपाय

 

  1. आपके राशि स्वामी शुक्र की आराध्य देवी मां लक्ष्मी और मां लक्ष्मी धन की भी आराध्य देवी है तो आपको शुक्रवार के दिन बिना नमक का भोजन करना व्रत भी करें।
  2. शुक्रवार के दिन और मां लक्ष्मी के श्री सूक्त का पाठ करें।
  3. अपने पूजा कक्ष में एक मेरू श्रीयंत्र स्थापित करें और उसके ऊपर आपको कमलगट्टे की माला भी लपेट दें। यह ध्यान रखें कि ये सुमेरू श्रीयंत्र ही आपके घर के पूजा कक्ष में भी होना चाहिए और अगर आप कोई business कर रहे है और आपका कोई offices है तो वहां पर भी आपको अपने ईशान कोण में इस मेरू श्रीयंत्र को स्थापित करना है है और फिर इसके ऊपर कमलगट्टे की माला लपेटकर श्रीसूक्त का रेगुलर से पाठ करें।
  4. गाय की नियमित रूप से सेवा करें।
  5. एक अच्छी quality का Fire Opel भी आपको धारण करना चाहिए।
  6. सफेद और चमकीले वस्त्रों का उपयोग आपके लिए बहुत ही लाभदायक रहेगा साथ ही फरवरी मई जून जुलाई अक्टूबर और नवंबर महीने आपके लिए बहुत ही शुभ फलदायक रहेंगे।

ये पूरा वर्ष आपके लिए मंगलमय रहेगा । आप जीवन में उन्नति और प्रगति करते रहें। आपकी प्रगति के द्वार खुलते चले जाएं और आपको अपने मन मुताबिक परिणामों की प्राप्ति हो। मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहे।

 


Comments