Meen Rashifal 2022 in Hindi | मीन राशिफल 2022 | Meen Rashi – Pisces Horoscope 2022 – Nidhi Shrimali

 


Meen Rashifal 2022 in Hindi


आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।  आज हम आपके सामने मीन राशि वालों का वर्ष 2022 का वार्षिक राशिफल लेकर उपस्थित हो रहे है। Meen Rashifal 2022 in Hindi

साल की शुरुआत रहेगी अच्छी और मंगलमय

खर्चों में कमी

वर्ष के प्रारंभ में आपके राशि स्वामी गुरु आपके 12th  घर यानि खर्च भाव में जाकर बैठेंगे जो की  खर्चों में थोड़ी सी कमी लेकर आएंगे आपके खर्चों को थोड़ा सा balance करेंगे और जो धन संचय की प्रवृति है वो इस समय आपकी बढती हुई दिखाई देगी। बचत योजनाओं में आपके investments जरूर होंगे और abroad से बहुत अच्छा लाभ गुरु दिलवाएंगे। इस समय आपका काम अगर कहीं abroad में अटका हुआ है या foreign companies के साथ आपका काम कोई अटका की स्थिति ला रहा है तो इन स्थितियों से अब आपको मुक्ति मिलेगी। आध्यात्मिक कार्यों में आपका धन खर्च अधिक होगा। धार्मिक अनुष्ठानों में आपका धन व्यय होगा और ये धन व्यय आपके धार्मिक कल्याण के लिए आपके जीवन को सार्थक बनाने के लिए जरूरी भी है तो आप इन कार्यों से उत्साहित भी नजर आएंगे। Meen Rashifal 2022 in Hindi

गुरु की पंचम दृष्टि आपके सुख स्थान पर पड़ेगी जो कि आपके luxury में, सुखों में वृद्धि करेगी। मां के साथ अगर तनाव की स्थितियां बनी हुई थी तो उन स्थितियो  से भी अब आपको मुक्ति दिलवाएगी। इस समय आप luxury vehicle की खरीदारी कर सकते हैं। नई नई property में investments कर सकते  है। आपके नए घर का सपना पूरा होता हुआ दिखाई देगा। Meen Rashifal 2022 in Hindi

रोगों में कमी

वहीं गुरु की सप्तम दृष्टि आपके रोग भाव पर पड़ रही जो कि आपके रोगों में कमी भी कराएगी। अब तक आपको त्वचा से संबंधित कोई problem थी। नेत्रों से संबंधित कुछ problem थी या किसी बड़ी बीमारी से ग्रसित थे तो उसने आपको एकदम से आराम आएगा। गुरु की दृष्टि की वजह से आप उत्तम स्वास्थ की प्राप्ति करते हुए अपने जीवन में आगे बढ़ेंगे साथ ही शत्रुपक्ष पर भी इस समय आप विजय प्राप्त करेंगे। शत्रु चाहकर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। कर्ज की स्थितिया आपके जीवन से खत्म हो जाएगी। रुपए पैसे से संबंधित लेन देन के कार्यों में आप तीव्रता दिखाते हुए इन कार्यों को खुद खड़े रहकर पूर्ण करेंगे। Meen Rashifal 2022 in Hindi

गुरु की नवम दृष्टि आपके अष्टम भाव पर पड़ेगी जो कि आपके daily routin की life Life को balance करती हुई दिखाई देगी। इस समय आपके गुप्त शत्रु आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। ऐसे शत्रुओं से आपको मुक्ति मिलेगी। आप अपने कार्यों में सजग रहेंगे एवं आपके ऊपर कोई मिथ्या आरोप लग चुके आपके ऊपर कोई कारवाई चल रही है तो उसमें भी आपको इस समय clean chit मिलती हुई दिखाई देगी। जानवरों से थोड़ा  आपको इस समय सावधान रहना है  क्योंकि जानवरों से चोट लग सकती है इसलिए थोड़ा सा सावधान रहें। वाहन चलाते समय भी थोड़ी सी सावधानी रखें।

आपके भाग्येश मंगल पर जोकि वर्ष की शुरुआत में भाग्य स्थान  में स्वग्रही होकर बैठ रहे  है। मंगल के साथ में केतु बैठ रहे है परंतु वो मंगल को और अधिक strong बना रहे है  क्योंकि केतु भी मंगल के अनुरूप ही परिणामों की प्राप्ति करवाता है तो वर्ष के प्रारंभ में राहु भी आपके 3rd घर में बैठ रहे है  जो कि आपके पराक्रम को बढ़ाएंगे आपके काम काज को बढ़ाएंगे। राजनीति में प्रभाव को बढ़ाएंगे राजनीति में अटके हुए कार्यों को पूर्ण करवाएंगे। सामाजिक मान सम्मान को और अधिक बढ़ाते हुए दिखाई देंगे। कार्यों में आ रही बाधाओं दुविधाओं को खत्म करेंगे। वहीं जो छात्र अपने college को switch करना चाहते हैं या दूसरे college में जाना चाहते हैं या अपने college को upgrade करना चाहते हैं उनका यह सपना भी समय पूरा हो जाएगा। जो नौकरीपेशा लोग हैं उनके नौकरी में बदलाव की संभावनाएं भी इस समय केतू की वजह से क्योंकि केतु भाग्य स्थान में बैठे है  केतु की वजह से आपको देखने को मिलेगी। अब शनि जोकि आपके लाभेश भी है और  लाभ भाव में स्वग्रही होकर बैठे है  और उसके साथ आपके सुखेश और  सप्तमेश जो कि बुध है उसकी युति हो रही है तो शनि और बुध की युति भी आपके व्यापार में उन्नति कारक प्रगतिकारक रहेगी वहीं शादी में आ रही अड़चने इस समय दूर होगी सुखों में वृद्धि होगी। भूमि, भवन, वाहन जैसे सुखों में आप को वृद्धि देखने को मिलेगी। भूमि से उत्पन्न होने वाले पदार्थों में अगर आप पदार्थों से related कोई काम करते है जैसे  किराने का काम करते हैं, आप कृषक हैं, यदि आप खनिज पदार्थों का कोई काम करते है, आप oil का काम करते हैं तो इन सभी क्षेत्रों में आपको अच्छी सफलता, अच्छी लाभदायक परिस्थितियां साल के प्रारंभ में ही देखने को मिल जाएगी।

अब आपके भाग्येश मंगल पर एक बार फिर से आते हैं जो कि 26 फरवरी से लेकर 6 अप्रैल तक उच्च के होकर आपके लाभ भाव में जाकर विराजमान होंगे लेकिन लाभेश शनि बैठे है, उसके साथ में  मंगल जाकर बैठे है, उसके साथ में शुक्र भी जाकर बैठे है और उसके साथ में बुध ग्रह जो कि आपके सुखेश और सप्तमेश है वो भी जाकर बैठे है तो कुल मिलाकर चार ग्रहों की युति आपके लाभ भाव में हो रही है लाभेश, भाग्येश, सुखेश, सप्तमेश और आपके पराक्रमेश इन सभी ग्रहों की युति एक साथ लाभ भाव में होने के कारण यह समय आपको अच्छा लाभ दिलवाता हुआ दिखाई देगा। love marriage के Chances बनेंगे।  love relationship में आप किसी के साथ में आगे बढना चाहते हैं तो वो इच्छाए आपकी इस  समय पूरी होगी। पराक्रम में वृद्धि होगी। आपका सामाजिक मान सम्मान और अधिक बढ़ता हुआ दिखाई देगा। luxury आपके जीवन में आयेगी सुख सुविधा के सभी साधनों को आप जुटाते हुए दिखाई देंगे। उत्तम लाभ की प्राप्ति करेंगे। वैवाहिक जीवन में आ रही बाधाएं इस समय दूर हो जाएगी तो यह समय आपके लिए उत्तम और लाभदायक परिणामों को लेकर आएगा।

Confusion की स्थितियांचलना होगा संभलकर

अब आते हैं तीन महत्वपूर्ण ग्रहों पर जिनका राशि परिवर्तन इस साल होने जा रहा और ये ग्रह हमारे जीवन को बहुत अधिक प्रभावित करते हैं। इनके बिना हम हमारे जीवन की ज्योतिषीय गणनाओं की कल्पना भी नहीं कर सकते। सबसे पहला ग्रह राहु ग्रह जो कि अब तक तो आपको बहुत उत्तम परिणाम की प्राप्ति करवा रहा था आपके 3rd घर में  बैठकर आपको  बहुत अच्छे रिजल्ट  दे रहा था वृषभ  राशि में बैठा था और 12 अप्रैल को वृषभ राशि से आपके मेष राशि में जाकर विराजमान हो जाएंगे। आपके 2nd घर धन भाव में जाकर बैठेंगे जो  रोजमर्रा  के लाभ को थोड़ा सा Fluctuation ला सकते हैं। Confusion की स्थितियां थोड़ा सा अजीब सा डर आपको ये मिलेगा या नहीं मिलेगा। पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद है तो वो इस समय उबर सकते है। इसमें फैसले आपके लिए नकारात्मक आ सकते हैं। इसलिए हो सके तो इन विवादों को भी शांत ही रहने दें इनको तूल न लेने। क्योंकि ये विवाद अगर उबरे तो फैसला आपके पक्ष में नहीं जाएगा। थोड़ा सा संभलकर आपको इस समय रहना ही पड़ेगा। अजीब सा डर  आपके अंदर है वो आपको किसी भी काम को करने से पहले रोकेगा सकारात्मक सोचने की तरफ थोड़े से negative होते हुए दिखाई देंगे। वाणी  से अच्छा बोलना चाहते हैं पर ऐसी बातों को बोल जाएंगे जो कि दूसरों के मन को आहत कर सकती है। इस वजह से कुटुम्ब में भी मान सम्मान आपका इस समय कम हो सकता है इसलिए इस समय शब्दों पर भी बोलते समय बहुत ज्यादा आपको तोल मोल कर आगे बढ़ना है। वाणी को बोलते समय बहुत ज्यादा ध्यान रखना  है कि आप जो भी शब्द use  में ले रहे हैं जो भी शब्द बोल रहे है उससे अगले व्यक्ति का मन आहत ना हो। Meen Rashifal 2022 in Hindi

होगी समस्याओं से मुक्ति

अब गुरू ग्रह की बात करते हैं जो कि राहु के एक दिन बाद ही राशि परिवर्तन करने जा रहे। आपके राशि स्वामी है और 13 अप्रैल को वे अब तक कुंभ राशि में आपके द्वादश भाव में बैठे थे और 13 अप्रैल को वे आपकी खुद की राशि में आ जाएंगे। राशि स्वामी का अपने ही घर में स्वग्रही होकर बैठना आपको उत्तम परिणामों की प्राप्ति करवाएँ। गुरु केन्द्र में बहुत अच्छे परिणाम देते हैं। इस समय गुरु की दृष्टिया  भी आपके शानदार  पंचम भाव पर, सप्तम भाव पर, नवम भाव पर यानी 2 त्रिकोण और एक केन्द्र में पड़ रही है। हम कभी भी कोई कुंडली देखते हैं कोई भी हम राशि की गणना करते है किसी के कुंडली का मूल्यांकन करते है तो हम हमेशा ही बोलते हैं कि ये तीनों स्थान अच्छे हो जाएं। पंचम भाव, लग्न और भाग्य स्थान तो वह व्यक्ति अपने जीवन में हर समस्याओं से मुक्ति प्राप्त करता और हर जगह उन्नति करता है और गुरु के इस राशि परिवर्तन के साथ साथ आपके जीवन में तीन नहीं बल्कि चार अच्छे ग्रह एक तो गुरु खुद बैठ रहे है  राशि स्वामी लग्न में बहुत बढ़िया। Meen Rashifal 2022 in Hindi

संतान प्राप्ति बाधा दूर होगी, छात्रों को उत्तम परिणामो की प्राप्ति

गुरु की  पंचम दृष्टि  आपके पंचम भाव पर पड़ रही है जो कि शिक्षा में आपको बहुत अच्छा लाभ पहुंचाएगी। साहित्य जगत से जुड़े हुए लोगों के लिए समय बहुत ही उत्तम परिणाम दायक रहेगा। लेखनी आपकी ओर अधिक प्रभावशाली रहेगी। इस समय आप जो भी अपनी कला के माध्यम से काम करते है उसमें आपको बहुत अच्छा लाभ प्राप्त होगा। अगर आप कवि है  आप कोई debater है तो आपकी भूमिका इस समय इतनी शसक्त हो जाएगी की लोग आपसे सलाह लेकर अपने कार्यों को करेंगे । प्रसिद्ध चार चांद लगते हुए दिखाई देंगे। वही अगर संतान प्राप्ति में कोई बाधा है क्योंकि गुरु संतान कारक ग्रह भी और गुरु की  खुद की दृष्टिया पंचम भाव पर पड़ रही हैं तो संतान प्राप्ति में आ रही बाधाएं सब दूर हो जाएगी। अब तक जो आपके जीवन में miscarriage की problem हो रही थी या बार बार  miscarriage हो रहे थे या संतान प्राप्ति में बाधा की वजह से आप IVF की try कर रहे है क्योकि IVF बहुत Expensive होता है तो  ऐसा ना हो की IVF फेल हो जाये  तो फिर आपका पैसा भी डूब जाता है  आपकी आशाएं  भी धूमिल हो जाती है। परंतु जब गुरु का राशि परिवर्तन होगा इसके बाद आप संतान प्राप्ति के हर संभव प्रयास हर तरीके को अपना सकते हैं। उसने आप निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करेंगे। छात्रों के लिए उत्तम और कल्याणकारी समय रहेगा। Meen Rashifal 2022 in Hindi

व्यापार, दाम्पत्य जीवन,job

गुरु की सप्तम दृष्टि की बात करते हैं जो कि आपके सप्तम भाव पर पड़ रही है  जो की आपके व्यापार को बहुत अच्छा लाभ दिलवाएगी। व्यापार में उन्नति करवाएगी साथ ही विवाह में आ रही बाधाओं को भी दूर करेगी। दांपत्य जीवन में सुखों को और अधिक बढ़ाएगी क्योंकि गुरु संतान के साथ साथ विवाह कारक ग्रह भी है जो कि आपके दाम्पत्य जीवन के सुखों को बढ़ाएगा। शादी सगाई जैसे शुभ कार्य आपके इस समय होते हुए दिखाई देंगे एक अच्छा life partner आपको इस समय मिल जाएगा धन लाभ की स्थितिया आपको देखने को मिलेगी इस समय आपकी खोई हुई वस्तुएं जो कि आपके लिए बहुत प्रिय है वो भी इस समय आपको पुनः प्राप्त हो जाएगी। कलाकारों के लिए यह समय कला के क्षेत्र में अच्छी उपलब्धि हासिल करने का रहेगा। कुटुम्ब में मान सम्मान को बढ़ाने वाला यह समय रहेगा। Meen Rashifal 2022 in Hindi

गुरु की नवम दृष्टि की बात करें तो गुरु की नवम दृष्टि आपके भाग्य स्थान पर पड़ रही है जो कि आपके भाग्य में उत्तरोत्तर वृद्धि करेगी। भाग्य में आ रही जो fluctuating की स्थितिया केतु की वजह से है वो भी खत्म हो जाएगी क्योंकि गुरु की दृष्टि अच्छी है इसीलिए कोई भी अटकाव की स्थिति लंबे समय तक आपके भाग्य को अटका नहीं सकती है। आप उसमें सफलता जरूर प्राप्त करेंगे परंतु हम हमेशा ही यह कहते है की भाग्य भी उसी व्यक्ति का साथ देता है जो कर्म करता है। इसलिए प्रयास में और मेहनत में, कर्म में, कोई कमी आपको नहीं रखनी है इस बात को ध्यान रखिएगा । ये जो हम आपको ग्रह नक्षत्र की अच्छी परीस्थितिया बता रहे है तो आप कहीं निश्चिन्त हो कर मत बैठ जाना की अब तो मुझे कुछ करने की जरूरत ही नहीं है,  मेरे तो  शानदार समय आ रहा है नहीं जब आपका अनुकूल और अच्छा समय हो तो व्यक्ति को अपने प्रयास और अधिक तेज कर देने चाहिए वो आपके लिए और भी ज्यादा उन्नति दायक रहता है। इस समय गुरु के ये जो परिणाम है वह छात्रों के लिए बहुत अच्छे रहेंगे higher education के बहुत अच्छे chances बनेंगे क्योंकि भाग्येश भी इस समय आपके 12th house में जाकर बैठे है, जो कि abroad में जाकर पढ़ाई करने के योग और बनाएंगे। abroad में जाकर नौकरी के अच्छे अवसर आपको प्राप्त होंगे। अगर आप नौकरी में या सरकारी नौकरी में हैं तो सरकारी नौकरी से भी आप को बाहर जाकर रहने के और अपने department को गौरवान्वित करने के अच्छे काम को करने के मौके और अवसर प्रदान करेंगे। ये समय engineering field से जुड़े लोगों के लिए बढ़िया है ,Judiciary से जुड़े लोगों के लिए  बढ़िया है ,और पुलिस, सेना, नेवी से अगर आप जुड़े हैं क्योकि इन क्षेत्रों में भी लोग बाहर जाकर हमारी पुलिस, सेना, नेवी से भी अधिकारी बाहर जाकर काम करते है। IFS अगर आप बनना  चाहते हैं  IFS ऑफिसर हैं तो उसमें भी आप foreign services में भी आप बाहर आपको जाने के मौके मिल सकते हैं। मतलब इन services में आपकी  नौकरी लगने के भी अच्छे chances है और बाहर जाकर अपने कार्य कुशलता को और अधिक दिखाने के सुअवसर आपको इस समय प्राप्त होंगे। ये जो time period आपको गुरु का देखने को मिलेगा ये आपके लिए उत्तम परिणाम दायक रहेगा। Meen Rashifal 2022 in Hindi

व्यवसाय

शुक्र भी  27 अप्रैल से लेकर 23 मई तक आपकी ही राशि के अंदर उच्च के हो रहे है। गुरु के साथ युति करके बैठ रहे है तो यह समय शुक्र से related जो लोग काम करते है चाहे वो hotel management के व्यवसाय से जुड़े हो, चाहे  restaurant से संबंधित कोई काम कर रहे है या आप अपने  hotel की branch  बाहर  जाकर फैलाना चाहते हैं abroad में, या  अपने काम को extend करना चाहते है  India level पर आप अपने brand बनाकर और अपनी hotel की chain खोलना चाहते हैं, Flowers का, Decoration का, event management का, काम अगर आप कर रहे हैं शादी के अंदर कोई साज सज्जा का अगर आप कोई काम करना चाहते हैं, decorative wall pieces का काम करना, गायन, नृत्य, कला इन क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगों के लिए यह समय उत्तम परिणाम दायक रहेगा। Meen Rashifal 2022 in Hindi

Foreign से अच्छा लाभ

अब आते हैं सबसे महत्वपूर्ण ग्रह पर जो कि न्यायप्रिय देवता है और अच्छे को अच्छा बुरे को बुरा results देते है। वह ग्रह शनि है और शनि का राशि परिवर्तन भी अप्रैल माह में होने जा रहा। 29 अप्रैल को वे मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे यानी अब तक आपके लाभ भाव में बैठे थे और अब वे आपके 12th house में चले जाएंगे। परंतु वहां पर भी शनि के बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे क्योंकि शनि एक क्रूर ग्रह है और वो खर्च स्थान में बैठकर खर्चों को control करेगा। Foreign से आपके पैसे को लेकर आएगा । Foreign currency आपको दिलवाएगा। अगर आप business कर रहे है तो Foreign से अच्छा लाभ आपको प्राप्त होगा। इस समय import export से related अगर आप काम करते हैं तो उसमें आपको बहुत बढ़िया लाभ मिलने की संभावना बनी हुई है। handicraft से related आप  कोई भी काम कर रहे है  तो उन क्षेत्रों से जुड़े लोगों को भी Foreign में अपने काम को फैलाने के कई अवसर इस समय प्राप्त होंगे। किराने के व्यवसाय को यानि  किराने का सामान हम कई बार अपने brand level को बाहर ले जाकर भी promote करना चाहते हैं तो ऐसे कोई कार्य भी आप इस समय कर सकते हैं। तकनीकी कार्य अगर आप करना चाहते हैं बाहर जाकर तो उसमें भी आपको बहुत अच्छे लाभ देखने को मिलेंगे। वहीं आप अपनी कोई abroad में जाकर अपने काम  की chain को या mart  जो होते है  बड़े बड़े जिसमें हम हर तरह के सामान को रखते हैं। ऐसे mart भी आप इस  समय खोलते हुए दिखाई देंगे तो overall यह समय शनि के भी उत्तम परिणामों को लेकर आया है। शनि के बहुत अच्छे result आपको देखने को मिलेंगे परंतु नौकरी पेशा लोगों के लिए हम इतना जरूर कहना चाहते है  कि इस समय ईमानदारी से किया गया काम ही आपको रास आएगा। आपने अगर गलत राह में रिश्वत लेने की कोशिश की या गलत तरीका अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए अपनाया तो निश्चित रूप से आपको उसके भयंकर परिणाम भी देखने को मिल सकता है। Meen Rashifal 2022 in Hindi

वैसे भी इस साल जैसे ही शनि का राशि परिवर्तन होगा ढाई महीने के लिए करीबन आपको शनि की साढ़ेसाती लगेगी क्योंकि मीन राशि वालों को मकर, कुंभ और मीन राशिवालों को शनि की साढ़ेसाती लगने वाली है। जब शनि का राशि परिवर्तन होगा। तब कर्क और वृश्चिक राशि वालों को शनि की ढैया लगेगी तो इस समय आपको थोड़ा सा सचेत होकर चलना गलत कार्यों में बिल्कुल भी लिप्त न हो पर यह समय बिल्कुल छोटा सा है। आपको tension लेने की जरूरत नहीं है।

उत्तम परिणामो की प्राप्ति

 12 जुलाई को शनि पुनः वक्री होकर मकर राशि में आ जाएगे यानी आपके 11th house में आकर आपको बहुत ही उत्तम परिणामो की प्राप्ति करवाएंगे। इस समय share market lottery और अकस्मात जो धन प्राप्त करते  है आकस्मिक लाभ में आपके वृद्धि होती हुई दिखाई देगी तो यह समय आपके लिए बहुत ही उत्तम परिणाम दायक रहेगा।  वर्ष पर्यन्त शनि फिर मकर राशि में ही  बैठेंगे तो लाभेश का स्वग्रही होकर बैठना आपके लाभ में फिर से वृद्धि लेकर आएगा। आपके काम को आपके जीवन को और अधिक उन्नति पहुंचाएगा। Meen Rashifal 2022 in Hindi

विवाह एवं प्रेम प्रसंग

अब बुध ग्रह की बात करते  है जो कि आपके सुखेश भी है  और आपके सप्तमेश भी  है वे 21  अगस्त से लेकर 26 अक्टूबर तक कन्या राशि में यानी आपके सप्तम भाव में उच्च के होकर विराजमान होंगे और इस समय गुरु की दृष्टि बुध पर और बुध की दृष्टि  गुरु पर रहेगी यानि आपकी राशि स्वामी की दृष्टि उन पर पड़ेगी और उनकी  दृष्टि राशि स्वामी दोनों ही सौम्य ग्रह और एक दूसरे को सप्तम दृष्टियो  से देख रहे हैं। यह समय आपके प्रेम विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करेगा। लव पार्टनर के साथ में आपके जीवन को और अधिक आनंदमय बनाएगा। ज्यादा से ज्यादा समय अपने पार्टनर के साथ बिताना तय करेंगे। इस समय विवाह के बंधन में बंधने के चांसेस बनेंगे। इस समय विवाह में आ रही बाधाएं आपके दूर हो जाएगी। शादी सगाई जैसे कई न्यौते आपको प्राप्त होंगे और आपको उत्तम life partner की प्राप्ति होगी। साथ ही व्यापार में भी चाहे import-export का व्यापार हो,चाहें IT field में कुछ काम करना चाहते है, कुछ आप  technical काम आप करना चाहते हैं। consultancy service की branch चारों तरफ अपने पूरे India में फैलाना चाहते हैं तो ऐसे कार्यों में भी आपको education के field  से आप जुड़ना चाहते हैं। education line  से जुड़े हुए कार्यों में भी आपको बहुत बढ़िया लाभ की प्राप्ति होती हुई दिखाई देगी। व्यापारी वर्ग के लिए समय उत्तम लाभदायक परिणामों को उत्पन्न करेगा तो overall  हम देखे  तो पूरा वर्ष पर्यन्त आपके लिए बहुत अच्छा रहेंगा  पर कुछ विशेष माह है  जो कि आपके लिए best  result  लेकर आ सकते  है और इन माह में आप अपने कुछ शुभ कार्यों को भी संपन्न कर सकते हैं। वो माह है जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर लगभग सारे माह वर्ष पर्यन्त आपके लिए बहुत अच्छे होंगे।

Lucky रंग 

पीला, गोल्डन, केसरिया और  नारंगी यह चार रंग  आपके लिए बहुत lucky  हैं। आप इन रंग के कपड़ों का ज्यादा ज्यादा use करें और रोज रोज ये चार रंग तो नहीं पहन सकते तो  इनके चार रुमाल लेकर आइए और अपने साथ हमेशा carry  करके purse में रखकर जेब में  हमेशा रखें। इससे आपके भाग्य में वृद्धि होगी क्योंकि ये आपके लिए lucky रंग  है।


वर्ष 2022 के विशेष उपाय

शनि की साढ़ेसाती भी इस साल लगने वाली है  और आप अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं। अपने कर्म  को सफल बनाना चाहते हैं। उन्नति के नए रास्ते तय करना चाहते हैं तो उपाय बहुत ज्यादा जरूरी है।

  1. शिव आराधना करें क्योंकि शनि कि किसी भी प्रकार कि दृष्टि को या साढ़ेसाती या ढैया के दुष्प्रभाव को भगवान भोले शंकर की आराधना से ही शांत किया जा सकता। शनिदेव उन्हीं से शांत होते हैं क्योंकि शनिदेव के आराध्य देव भगवान भोले शंकर हैं। इसलिए शिव आराधना आपको regular करनी है।
  2. भगवान भोले शंकर का शिवलिंग आप अपने घर में स्थापित करें। शिवलिंग को घर में रखना गलत नहीं है इसलिए आप अपने घर में छोटे से अंगुठे के साइज के शिवलिंग को लाकर स्थापित कर दें और रोज उनके ऊपर जल जरूर चढ़ाएं। अगर हो सके तो जल के अंदर आपको केसर चंदन जरूर डालें। केसर चंदन युक्त जल भगवान भोले शंकर पर अर्पित करें। इससे उनकी प्रसन्नता बढ़ेगी।
  3. महामृत्युंजय मंत्र का जाप जरूर करें। इससे शनिदेव प्रसन्न होंगे आप पर ठंडी दृष्टि रखेंगे और उनके सकारात्मक परिणाम आपको देखने को मिलेंगे। महामृत्युंजय मंत्र का जाप regular आपके घर में होना चाहिए।
  4. शनि के दान आपको जरुर करने है।
  5. पीपल के पेड़ के नीचे आपको दीपक वो भी घी का दीपक जरूर करें। इससे भगवान विष्णु की कृपा भी आप पर रहेगी। शनि देव आप पर प्रसन्न रहेंगे और पीपल के नीचे घी का दीपक आप करेंगे तो इससे आपका गुरु ग्रह और अधिक प्रबल होगा जिससे आर्थिक स्थिति आपकी ओर अधिक उन्नत होते हुए दिखाई देगी।
  6. भगवान भोले शंकर पर अक्षत जरूर चढ़ाएं। अभिषेक के बाद में और अगर आप ये कार्य शुक्रवार के दिन करते हैं तो धन संबंधी सभी बाधाओं से आपको मुक्ति मिल जाएगी। मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आप पर हमेशा रहेगा।
  7. शनि मुद्रिका को अपने मध्यमा उंगली में यानी middle finger में जरूर धारण करें। ये भी आपको बहुत अधिक लाभ पहुंचाएगी।
  8. केले के वृक्ष की पूजा करें।
  9. गुरूवार के दिन सत्यनारायण का पाठ जरूर करें।

ये उपाय आपके लिए बहुत जरूरी है। इन उपायों को आपको करना चाहिए। परन्तु ये उपाय आपको common  बताए है  अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका खुद कि राशि के अनुसार आनेवाला वर्ष कैसा रहेगा क्योंकि हम जन्मकुण्डली को गोचर की कुंडली को मिलाते हैं और उसके हिसाब से ग्रहों की symmetry देखते हैं कैसे हो रही है और उसके हिसाब से आपकी personal life के बारे में आपको बताते  है तो आप जानना चाहते हैं कि वर्ष 2022 आपके लिए कैसा रहने वाला भविष्य में आने वाली समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा या नहीं । आपके मन में कुछ प्रश्न के उत्तर प्राप्त करना चाहते है और कुछ ऐसे चमत्कारिक उपाय यदि आप प्राप्त करना चाहते हैं जो कि आपके जीवन को सकारात्मक रूप से बदल दे तो आप हमसे कुण्डली विश्लेषण का एक बार लाभ जरूर प्राप्त करें।

यह आने वाला वर्ष आपके लिए बहुत मंगलमय रहेगा। आप सुख सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति करे  जीवन में उन्नति के पथ पर आगे बढ़ते चले जाएं।

Comments