Mithun Rashifal 2022 in Hindi | मिथुन राशिफल 2022 | Mithun Rashi – Gemini Horoscope 2022 – Nidhi Shrimali


 

Mithun Rashifal 2022 in Hindi


Mithun Rashifal 2022 in Hindi – आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। आज हम आपके सामने मिथुन राशि वालों का वर्ष 2022 का वार्षिक राशि फल लेकर उपस्थित हुए है |

अच्छी सम्भावनाओं वाला वर्ष

आपके राशि स्वामी बुध जो कि वर्ष की शुरुआत में मकर राशि में और बारह राशियों में गोचर भ्रमण करते हुए वर्ष के अंत में धनु राशि में प्रवेश करेंगे। वर्ष पर्यन्त बुध के बहुत ही अच्छे रिजल्ट आपको देखने को मिलेंगे। इस बार आपके बहुत ही best result देने वाले महीने मई, जुलाई, अगस्त ,सितम्बर और अक्टूबर रहेंगे इसमें आपको उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी। साल के शुरुआत में गुरू आपके भाग्य स्थान में बैठे है जो कि आपके भाग्य में वृद्धि कर रहे रहा। अटके हुए कामों को पूर्ण करना 7th घर   उसके भगवान  है और आपके दशम भाव के स्वामी होकर भाग्य स्थान में बैठना आपके कर्म को बढ़ाएंगे। इस समय नौकरी पेशा लोगों के लिए भी बहुत ही बढ़िया सुअवसर नौकरी मिलते हुए दिखाई देगी । व्यापारी वर्ग के लिए भी यह समय उत्तम परिणाम दायक रहेगा वहीं गुरु की पंचम दृष्टि आपके लग्न पर पड़ रही हैं जो कि आपकी personality को और अधिक powerful बनाएगी और अधिक ज्ञानवर्धक बनाएगी लोग आपसे सलाह लेकर अपने कार्यों को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। गुरु की सप्तम दृष्टि आपके पराक्रम भाव पर पड़ेगी जो कि भाई बहनों के साथ रिश्तों को और अधिक प्रगाढ़ करती हुई दिखाई देगी। साथ ही आपके संबंधों में और अधिक मजबूती आएगी और गुरु के नवम दृष्टि आपके पंचम भाव पर पड़ेगी जो की संतान सुख में वृद्धि करेगी। आपकी संतान से संबंधित समस्याओं को खत्म करेगी। छात्रों के लिए यह समय बहुत ही बढ़िया रहेगा और खासकर जो management की study  कर रहे है  उन छात्रों के लिए समय बहुत ही best time period लेकर आया है शनि स्वग्रही होकर अष्टम में बैठ रहे है जो कि आपके डेली रूटीन की लाइफ को ठीक करते हुए आपकी समस्याओं को कम करते हुए दिखाई देंगे। इस समय आपके काम द्रुत गति से होते चले जाएंगे। stock market में अगर आप इस समय investment करें तो एक बात का ध्यान रखें कि वो  investment long term investment होना चाहिए। short term investments से आपको इस समय बचना है। Mithun Rashifal 2022 in Hindi

 

अब बढ़ते है अप्रैल माह  की तरफ जो इस साल का सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि इस साल में जो तीन सबसे बड़े ग्रह है जिस पर हमारी दैनिक दिनचर्या हमारा जीवन बहुत कुछ डिपेंड करता है उस अप्रैल माह की अगर हम  बात करे तो अप्रैल माह में इन तीन ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा |

उत्तम परिणामों की प्राप्ति

पहला राशि परिवर्तन होने जा रहा राहू का जोकि वर्तमान में वृषभ राशि में विराजमान है और 12 अप्रैल को वे प्रसव राशि से मेष राशि में प्रवेश करेंगे। आपके 12th घर  में बैठे थे और अब वो आपके लाभ भाव में यानि 11th घर  में बैठ कर बहुत ही उत्तम परिणामों की प्राप्ति करवाएंगे। इस समय आपको share market trading के कामों में अगर आप कोई liqueur का काम करते हैं तो उसमें अगर आप कोई lottery प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं तो उसमे बहुत अच्छा फायदा करवाएंगे यानि राहु के बेस्ट रिजल्ट आपको अप्रैल माह के बाद में देखने को मिलेंगे।

गुरु ग्रह की बात करें तो गुरू ग्रह का भी राहु के एक दिन बाद ही यानि 13 अप्रैल को राशि परिवर्तन होने जा रहा है। गुरु अब तक कुंभ राशि में विराजमान थे और 13 अप्रैल को वे कुंभ राशि से अपनी खुद की राशि मीन राशि में स्वग्रही होकर विराजमान होंगे। आपके भाग्य स्थान से वे केन्द्र में आ जाएंगे और दशम भाव में स्वग्रही होकर बैठना  बहुत ही  उत्तम परिणामों की प्राप्ति करवाएंगे अगर हम  ऐसा कहे  कि आपके लिए इस साल का सबसे बैस्ट ग्रह कौनसा है तो वो गुरु ग्रह हो तो अतिश्योक्ति नहीं होगी क्योंकि केन्द्रीय स्थान में गुरु दशम भाव में सबसे best results देता है पहले भी गुरु आपके भाग्य स्थान में बैठकर आपको उत्तम परिणामों की प्राप्ति करवा रहा था  और अब दशम भाव में तो और भी अच्छा रिजल्ट आपको देखने को मिलेगा |Mithun Rashifal 2022 in Hindi

अगर govrment job  में आ रही दिक्कत है तो वो दूर हो जाएगी। आपके नौकरीपेशा लोगों के लिए अगर मनचाही ट्रांसफर की  आप बहुत लंबे टाइम से प्रयास कर रहे थे  तो वो इच्छाए  आपकी पूरी  होगी ,मनचाहा प्रमोशन आपको प्राप्त होगा अधिकारियों के साथ में आपके संबंध और अधिक सुदृढ़ होते चले जाएंगे। ये जो time period है ये आपके लिए स्वर्णिम अवसर रहेगा। क्योकि  गुरु आपके दो केन्द्रीय स्थानों के स्वामी हैं सप्तम भाव के और दशम भाव के ओर  दोनों केन्द्र स्थानों के अन्दर गुरु बहुत ही बढ़िया result  लेकर आ रहे व्यापार में भी आपको बहुत अच्छा लाभ प्राप्त होगा। यदि आप सोने के व्यापारी है तो सोने के व्यापारियों के लिए तो यह साल golden time period रहने वाला है और  उत्तम परिणामों की प्राप्ति करेंगे। Management Consultancy Service जैसा कोई भी काम या leadership का कोई काम धर्म धार्मिक क्रियाओं से संबन्धित, अगर आप कोई धर्म गुरु है या फिर आप कोई teacher या lecturer हैं तो आपका खुद का कोई coaching institute है तो इन सभी क्षेत्रों में और अगर आप research कर रहे हैं या फिर कोई scientist है और आपका कोई research center है तो इन सभी क्षेत्रों में आपको उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी।

विवाह एवं प्रेम प्रसंग

आपके दांपत्य जीवन में भी बहुत ही उत्तम परिणाम प्राप्त होंगे। अगर पति-पत्नी  के बीच में तनातनी चल रही थी  झगड़े हो  रहे थे और मनमुटाव की  स्थतियाँ थी  तलाक तक नौबत आ गयी थी  और आप अपने दांपत्य जीवन को ठीक करना चाहते थे तो यह समय आपके लिए अच्छा समय  रहेगा। इस समय आपकी सभी गलतफहमियां दूर हो जाएगी और गुरु के उत्तम परिणाम आपको प्राप्त होंगे। love relationship में भी ये जो  आपके  relationship का time period चलेगा ये आपकी life  का सबसे golden time period चलेगा इस समय आप अपने प्रेम का इजहार करेंगे अपने प्रेम के परिणिति को विवाह में बदलने का प्रयास करेंगे और आप जो भी propose अपने partner को करेंगे वो आपके proposal को नहीं ठुकराएगा। Mithun Rashifal 2022 in Hindi

गुरु की पंचम दृष्टि आपके धन भाव पर पड़  रही है। इस समय कोई भी पैतृक संपत्ति संबंधी कोई काम आपका अटका हुआ था तो वो मिल जाएगा आपकी वाणी से आपको बहुत अधिक लाभ प्राप्त होगा यानी अगर आप वाणी  से संबन्धित  काम करते हैं। चाहे राजनेता हो ,अभिनेता हो या फिर मीडिया कर्मी हो। teaching line से अगर आप जुड़े हो जिनका भी बोलने का व्यवसाय ज्यादा रहता है ,बोलने का काम आपके ज्यादा रहता उन सभी लोगों के लिए यह time period उत्तम परिणाम लाएगा । साथ ही कुटुम्ब में आपका मान सम्मान बढ़ेगा सामाजिक तौर पर आपको गणमान्य व्यक्ति की श्रेणियों में माना जाएगा और लोग आपसे सलाह लेकर अपनी समस्या को बतायेंगे और आपसे सलाह लेकर अपने जीवन की समस्या को solve करने का प्रयास करेंगे। कई लोगों के लिए आप प्रेरणा स्त्रोत बनते हुए दिखाई देंगे।

गुरु की सप्तम दृष्टि आपके सुख स्थान पर पड़ रही है जो कि आपके सुखों को बढ़ाएगी। सुख कोई भी हो सकता है। भूमि का भी हो सकता ,वाहन भी हो सकता है, परिवार का भी हो सकता। इन सभी सुखों में वृद्धि होगी। luxury items की खरीदारी करना चाहते हैं तो वो आप अपने घर में लाएंगे। घर को और अधिक सुसज्जित करने में आपका पैसा व्यय होगा परंतु ये आपके status level को बढ़ाएगा क्योंकि इस समय शुक्र भी उच्च के  होकर कर्म भाव में गुरु के साथ युति करके विराजमान होंगे। 26 अप्रैल को शुक्र आपके कर्म भाव में आ जाएंगे और वहां पर वे उच्च के हो जाएंगे तो शुक्र के भी बहुत बेहतर परिणाम आपको देखने को मिलेंगे तब गुरु और शुक्र दोनों मिल जाएंगे तब वो आपकी यात्राओं पर भी खर्च करवाएंगे। आपकी इच्छाओं को अभिलाषाओं को पूर्ण करवाएंगे। वही आपके घर में साज सज्जा के कार्यक्रमों में नए luxury माल की खरीदारी में आपका धन व्यय होगा। अगर आपका घर है और आप चाह रहे हैं कि इससे भी एक बड़ा घर और खरीदें तो  वो सपना भी आपका पूरा हो जाएगा और यदि आप अपने घर का सपना देखते हैं तो वो सपना भी पूर्ण होगा यानि ये समय आपके लिए उत्तम परिणाम दायक रहेगा। विदेश यात्राएं भी इस समय आप करते हुए दिखाई देंगे।  Mithun Rashifal 2022 in Hindi

स्वास्थ्य में उत्तम परिणामो की प्राप्ति

अब गुरु के नवम दृष्टि की अगर हम बात करें तो नवंबर से आपके रोग भाव पर पड़ेगी जो कि आपके रोगों में कमी लेकर आएगी। आपके कोई बहुत लंबे टाइम से स्वास्थ संबंधी समस्या चल रही है। आजकल thyroid की problem कॉमन हो गई है तो thyroid की  problem प्रॉब्लम आपके कम हो जाएगी। thyroid नॉर्मल हो जाएगा। वहीं त्वचा संबंधी समस्या, सांस से संबन्धित कोई problam, heart  की अगर कोई प्रॉब्लम हुई तो वो आपको बार बार सर्दी जुकाम हो जाता है तो इन समस्याओं से मुक्ति, यदि आपको अस्थमा की प्रॉब्लम है तो उससे भी आपको आराम आएगा। इस तरह की कोई भी प्रॉब्लम है तो उन रोगों का सफाया हो जाएगा यानि स्वास्थ उत्तम तो हम उत्तम हमारे हमारा पहला सुख निरोगी काया हम  हमारे कार्यों को बहुत सही ढंग से और व्यवस्थित ढंग से Organize करके आगे बढ़ सकते है तो गुरु का रिजल्ट इस साल आपको बहुत अधिक अच्छे परिणामों की प्राप्ति करवाएगा। Mithun Rashifal 2022 in Hindi

छात्रों को उत्तम परिणामो की प्राप्ति

अब तीसरा राशि परिवर्तन होने जा रहा है। शनि का और शनिदेव का प्रभाव  हमारे जीवन पर कितना होता शनि न्यायप्रिय देवता है जो के अच्छे को अच्छा  और बुरे को बुरा रिजल्ट देते ही है। शनि अब तक आपके मकर राशि में जाकर विराजमान थे । आपके 8th घर में बैठे थे और 29 अप्रैल को वे  मकर राशि से कुंभ राशि में जोकि उनके खुद की राशि है उसमें प्रवेश करेंगे वहां जाकर वे स्वग्रही हो जाएंगे। शनि आपके भाग्य स्थान में बैठ रहे है और शनि जहाँ बैठते है  उस घर को बढ़ाते है  उस घर को increase करते आपके भाग्य को बढ़ाएंगे। इस समय आपके जो भी अटके हुए काम है वो द्रुत गति से होते चले जाएंगे कामों में अटकाव की स्थतियाँ  खत्म हो जाएगी। आप धर्म कर्म के कार्यों से जुड़ेंगे। धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि और अधिक देखने को मिलेगी और यह समय जो higher education से जुड़े वे चाहते हैं उनके लिए भी बहुत बढ़िया रहने वाला है। आप बाहर जाकर यानी विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं या किसी बड़े कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं कोई  entrances exam की  आपने तैयारी की है  किया और उसके रिजल्ट का इंतजार करें। अगर अभी रिजल्ट आ रहा तो वो रिजल्ट आपके लिए बहुत ही पसंदीदा रहेगा साथ ही शनि के राशि परिवर्तन के साथ ही मकर कुंभ और मीन राशि वालों को शनि की साढ़े साती चलेगी और आपकी राशि से शनि की  ढैया खत्म हो जाएगी कर्क और वृषभ  राशि वालों को शनि की ढैय्या लगेगी। यानि  आप अपने आपको बहुत Relax फील करेंगे क्योकि  शनि की ढैया है तो उसका  प्रभाव कही न कही व्यक्ति के  जीवन में पड़ता है। आप इस बात को इस तरीके से ले कि अगर आप  तेज गाड़ी चला रहे हैं और handbrake भी खींचा हुआ है तो  आपकी गाड़ी कैसे चलेगी कोई स्पीड नहीं मार पायेगी  परंतु अब शनि की ढैया खत्म होने के बाद मैं आपकी जिंदगी की गाड़ी रफ्तार पकड़ेगी। क्योकि ग्रहो की स्थितियां आपके लिए बहुत ही सकारात्मक है। इस साल मिथुन राशि वालों की तो बल्ले बल्ले ही है हम कह सकते है कि यह साल आपके लिए हर दृष्टि से बहुत ही लाभदायक रहेगा। अब 12 जुलाई को शनि वक्री अवस्था में कुंभ राशि से पुनः मकर राशि में प्रवेश करेंगे और जब शनि  मकर राशि में यानि आपके अष्टम में बैठेंगे तब भी वो आपको अच्छे ही परिणाम देंगे । क्योकि वो आपके daily routine की  life को  बनायेंगे । आपके जीवन में कोई भी  समस्याएँ आ जाती है जो आपके गुप्त शत्रु हैं जो आपको हर समय परेशान करते रहते हैं उनसे आपको मुक्ति मिल जाएगी आपके कामों में आपकी एकाग्रता बढ़ेगी। यात्राएं तो होंगी आपकी  परन्तु वो यात्राएं आपके कल्याण के लिये होंगी आपकी उन्नति के लिए होगी तो शनि के  रिजल्ट उस समय भी आपको अच्छे मिलेंगे। बस इस बात का आपको इस समय ध्यान रखना जो कि आप note  कर लीजिए। मिथुन राशि वालों के लिए तो वैसे पूरा साल ही अच्छा है पर जब राहु का राशि परिवर्तन होगा तब राहू के साथ केतु भी राशि परिवर्तन करता है तो केतु आपके पंचम भाव में चले जाएंगे जो के विद्यार्थियों के लिए थोड़ा सा struggling हो सकता है। साथ ही जो लोग संतान सुख के लिए ट्राय कर रहे हैं। जब केतु पंचम में जाएंगे उसके बाद यानि ये जो समय अप्रेल के बाद का है उस समय आपको थोड़ा सा careful रहना है क्योंकि एक तो केतु आपके पंचम में बैठकर miscarriage के chances बढ़ाएंगे वहीं शनि की  दृष्टि भी  केतु पर पड़ेगी इसीलिए इस समय छात्रों को और संतान संबंधी कार्यों में आपको बहुत ज्यादा ध्यान रखना पड़ेगा अगर आपके बच्चे हैं तो उनकी पढ़ाई पढ़ाई लिखाई का विशेष ध्यान रखें। अगर कोई समस्या उनसे related आपके जीवन में चल रही है  तो उस समय आप बहुत careful रहें तो ये जो अप्रेल माह है ये आपके लिए बहुत ही उन्नति दायक रहेगा। Mithun Rashifal 2022 in Hindi

Golden Time Period

अब आते है आपके राशि स्वामी पर तो राशि स्वामी 21 अगस्त से लेकर 26 अक्टूबर तक कन्या राशि में उच्च के होकर विराजमान होंगे। बुध का कन्या राशि में उच्च का होकर विराजमान होना आपके लिए बहुत ही शानदार परिणामों की प्राप्ति कर पाएगा। अब यह  जो समय होगा ये  बहुत ही अच्छा समय आपके लिए इस साल का सबसे बढ़िया time  period कह सकते है या   Golden Time Period कह सकते है क्योकि  इस समय आपके चार केन्द्र स्थान है चारों केन्द्रीय स्थानों के दो स्वामी एक बुध और एक गुरु जो कि दोनों एक दूसरे के आमने सामने यानि  बुध की दृष्टि पड़ेगी गुरु पर और गुरु की दृष्टि पड़ेगी बुध पर गुरू दशम भाव में विराजमान है और बुध आपके सुख स्थान में  बैठकर आपके सुखों में वृद्धि करेंगे शानदार परिणाम आपको इस समय देखने को मिलेगा और ये जो अगस्त माह का जो ग्राफ  है  वो आपके लिए इतना अच्छा है इसमें और भी कई favorable results मिलेगा। सूर्य स्वग्रही हो रहे है,  शनि मकर राशि के अंदर स्वग्रही होकर बैठे हैं, गुरू स्वग्रही होकर बैठे है, बुध उच्च के हो रहे है,   राहु 11th  घर  में बैठे है । ये जो time period है यह आपके लिए सबसे बढ़िया time period रहेगा यानि आप अगस्त माह में पूरे साल भर के बराबर एक माह में ग्रोथ कर लेंगे इसमें उन्नति करेंगे। छप्पर फाड़ के मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसेगी आपके काम बनते चले जाएंगे। जिस काम में हाथ डालेंगे वो काम आपका निर्विघ्न संपन्न हो जाएगा। कुछ प्रसिद्ध की ऊचाई पर आप पहुंचते हुए दिखाई देंगे और लोग आपके मान सम्मान को और अधिक मानेंगे आपकी प्रसिद्धि में वृद्धि होगी। सामाजिक मान सम्मान भी आपका इस समय बढ़ता हुआ दिखाई देगा। Personality बहुत powerful हो जाएगी। आपकी बुद्धिमता के चर्चे चारों तरफ होते हुए दिखाई देंगे। इस समय भाई बहनों के साथ में अगर कोई वाद विवाद की चली तो वो भी खत्म हो जाएगी और आपके भाई बहन उल्टा आपके लिए बहुत supportive होते हुए दिखाई देंगे। बुद्धि  से related आप जो भी काम करता है यानी व्यापारी वर्ग अगर है और या फिर आप IT sector में काम कर रहे banking sector में तरह accounting sector से जुड़े हुए हैं या फिर CA CS की पढ़ाई कर रहे हैं या फिर CA CS कर चुके हैं तो आपका नाम fame प्रसिद्धि सब चरम पर इस समय रहेंगे। यानी आप जो चाहेंगे इस माह आपको प्राप्त हो जाएगा। तो बुध  के जबर्दस्त परिणाम आपको देखने को मिलेंगे। जब बुध अगस्त माह में उच्च के होंगे उसके बाद का जो टाइम रहेगा वो आपके लिए और भी अच्छा और सफलतादायक उन्नति दायक रहेगा तो  मिथुन राशि वालों के लिए ये पूरा वर्ष खुशियां ही खुशियां लेकर आया है हर दृष्टि से चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो चाहे वो आपके आर्थिक स्थिति कीबात हो चाहे पारिवारिक स्थिति की बात तो संतान सुख की बात तो आपके करियर की बात हो चाहे व्यापार की बात हो हर व्यक्ति के लिए बहुत ही उत्तम परिणामों की प्राप्ति ये वर्ष करवाने वाला है।

Mithun Rashifal 2022 in Hindi

 

अब कुछ उपायों पर भी हम गौर करें। केतु जो कि आपके पंचम में बैठा है और अप्रैल में जब केतु का राशि परिवर्तन होगा पंचम में बैठेंगे तो विद्यार्थी वर्ग और संतान की तरफ से कुछ बाधाएं आ सकती है। इसलिए सबसे पहले तो केतु के कुछ उपाय हमको जरूर करने चाहिए।

वर्ष 2022 के विशेष उपाय

  1. कीड़ी नगरा आपको जरुर सींचना ,पशु पक्षियों की सेवा करें,  गली के कुत्ते होते हैं उनको तेल से चुपड़ी रोटी खिलाएं ,पक्षियों को दाना डालें।
  2. जब भी आप मंदिर जाएं तो मंदिर के बाहर ध्वजा मिलती या उस ध्वजा को आप खरीदें और मंदिर के ऊपर आप फहराएं और जैसे जैसे वो ध्वजा फैलेगी केतु के दुष्प्रभाव से आपको मुक्ति मिलती चली जाएगी।
  3. दुर्गा माँ की पूजा आराधना आपको जरूर करनी चाहिए। माँ दुर्गा की पूजा आराधना से केतु के काफी हद तक गंदे परिणाम  खत्म हो जाते हैं
  4. आपके लग्नेश है बुध जिनका तो आपको ध्यान रखना ही है। हमेशा कोई भी शुभ कार्य से पहले गणेश जी को याद करते ही है पर आप घर से निकलने से पहले गणेश जी की पूजा आराधना करके ॐ गं गणपतये नमः का जाप करते हुए उनके ऊपर दुर्वा चढ़ा कर निकले देखिएगा आपके सभी कार्य बनते चले जाएंगे।
  5. एक अच्छी क्वॉलिटी का पन्ना भी आपको जरूर धारण करना चाहिए और गणेश जी के जैसे गणेश चतुर्थी का अवसर हो या फिर जो भी साल में चतुर्थी आती है बुधवार का दिन उस समय गणेश जी को मोदक जरूर चढ़ाएं। विशेष उनकी पूजा उनका अनुष्ठान विशेष रूप से करें |

मिथुन राशि वालों की बल्ले बल्ले है। हर क्षेत्र में आपको अच्छी सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होगी।नौ वर्ष आपके लिए नई संभावनाओं भरा हो उन्नति दायक हो और आपके लिए यह साल बहुत ही विशेष रहे ।

Comments