मकर राशि जनवरी 2022 in Hindi | Nidhi Shrimali




 [vc_row][vc_column][vc_column_text]

मकर राशि जनवरी 2022 in Hindi


This image has an empty alt attribute; its file name is makar-rasi-capricorn-300x267.png

नव वर्ष की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।आज हम आपके सामने मकर राशि वालों का जनवरी माह का मासिक राशिफल लेकर उपस्थित हो रहे है । साल का पहला महीना है  और पहला महीना हर व्यक्ति के लिए बड़ी उत्सुकता वाला रहता है। तो जान लेते हैं कि यह महीना आपके लिए किस प्रकार से विशेष रहेगा कौन कौन से व्रत,  त्योहार इस माह में आने वाले हैं। सबसे पहले बात करते हैं 1 जनवरी की नववर्ष प्रारंभ तो हो ही रहा है परंतु उसके साथ मासिक शिवरात्रि भी इसी दिन आ रही है तो भोले शंकर की पूजा आराधना जरूर करें ताकि पूरा वर्ष आपके लिए सफलता दायक रहे और उनकी कृपा आप पर सदैव बनी रहे। 9 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई जाएगी। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती आ रही है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं इसलिए इस पर्व का बहुत ही महत्व रहता है।  गुजरात में इसको उत्तरायण के नाम से भी जाना जाता है साथ ही कई प्रांतों में पोंगल का पर्व मनाया जाएगा और लोड़ी का पर्व भी इसी दिन आता है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व पूरा राष्ट्र मिलकर इस पर्व को बहुत ही धूमधाम से मनाएगा। अब जान लेते हैं ग्रह गोचर की स्थति  के बारे में ग्रहों की स्थिति इस माह कैसी रहेगी। ग्रहों की स्थिति पर ही मासिक राशिफल Depend करता है | मकर राशि जनवरी 2022 in Hindi

सबसे पहले बात करते हैं सूर्य ग्रह की जो कि ग्रहों के राजा हैं और वर्तमान में अपनी अति मित्र राशि धनु राशि में विराजमान हैं। 14 जनवरी को वे अपने अति शत्रु राशि मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे और फिर वहां पर वो शनि के साथ युति करके विराजमान होंगे। बुध ग्रह पूरे माह मकर राशि में विराजमान रहेंगे एवं 5 मार्च तक वे अपनी शत्रु राशि मकर राशि में विराजमान रहने वाले हैं। मंगल ग्रह वर्तमान में अपनी खुद की राशि यानी वृश्चिक राशि में विराजमान हैं और 16 जनवरी को वे वृश्चिक राशि से अपनी अति मित्र राशि धनु राशि में प्रवेश करेंगे। गुरु ग्रह कुंभ राशि जो कि उनकी मित्र राशि है उसमे पूरे माह विराजमान रहेंगे। शुक्र अपनी मित्र राशि धनु राशि में विराजमान रहेंगे। शनि आपकी खुद की राशि यानी मकर राशि में स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे। राहू वृषभ में और केतु वृश्चिक राशि में विराजमान रहने वाले है  गुरु की दृष्टि की बात करें तो गुरु ग्रह आपके धन भाव में बैठेंगे और उनकी पंचम दृष्टि आपके रोग भाव पर सप्तम दृष्टि आपके अष्टम स्थान पर और नवम दृष्टि आपके कर्म भाव पर रहेगी | मकर राशि जनवरी 2022 in Hindi

सबसे पहले बात करें आपके राशि स्वामी की जो कि है  शनि देव शनि का प्रभाव वैसे भी सभी राशियों पर सबसे अधिक देखने को मिलता है। व्यक्ति थोड़ा सा भयग्रस्त शनिदेव से रहता है तो आपके राशि स्वामी आपके ही घर में बैठे है | अपनी ही राशि में बैठे है  तो कोई भी व्यक्ति अपने घर का बुरा कैसे चाहेगा इसीलिए शनिदेव के आपको बहुत ही अच्छे result इस समय देखने को मिलेंगे। सत्य, निष्ठा, ईमानदारी से आप अपने कर्म क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे जो लोग किसान हैं, जो लोग खेती बाड़ी का काम करते हैं, जो फल फ्रूट  का काम करते हैं, जो किराने का काम करते हैं, खनिज पदार्थों का काम करता है, oil से related कोई भी काम करते हैं उन सभी के लिए शनि के बहुत अच्छे result मिलने वाले है  यानी शनिदेव आप पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखेंगे। बुध  साथ में बैठ रहे हैं  जो कि आपके भाग्येश है भाग्येश और  लग्नेश की युति बहुत ही अच्छी हो रही है। इस समय आपका भाग्य भी साथ देगा | आपके कर्म को और अधिक तेजी से होते चले जाएंगे। रिस्तो में मिठास  रहेगी |  ददियाल से विशेष लाभ की परिस्थितियां देखने को मिलेगी। दादा दादी का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा। यह समय आपके कुटुम्ब से संबंधों को भी मजबूत करेगा क्योंकि कुटुम्ब के भाव के स्वामी भी शनि है जोकि आपकी राशि में स्वग्रही होकर बैठे है  तो यह समय आपके कुटुम्ब में मान सम्मान को बढ़ाएगा। गणमान्य व्यक्तियों की श्रेणी में लेकर आएगा | वाणी से संबंधित कोई भी काम करते है तो उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी परंतु गुरु यहां बैठे  है जो की धन भाव में बैठ कर थोड़ा सा वाणी को fluctuation दे सकते है इसलिए इस समय तोल मोल कर बोलने में भलाई है। कई बार हम बोलते समय कुछ ऐसी चीजें बोल देते हैं जो लोगों को चूब सकती हैं। इसलिए इस बात का विशेष रूप से ख्याल रखे | ये  आपके मान सम्मान और प्रतिष्ठा को घटा सकता है। इसलिए यह संभलकर थोड़ा सा सावधानी के साथ में अपने शब्दों का प्रयोग करें। बाकी कोई दिक्कत आपको कुटुम्ब से नहीं होगी एवं आपको कुटुम्ब से सुख समाचारों की प्राप्ति होगी। अगर आप कोई कलाकार है । कला के क्षेत्र से जुड़े हैं तो इस समय आपकी कला से आप बहुत ही अच्छी प्रसिद्धि हासिल करते हुए दिखाई देगें। पैतृक संपत्ति संबंधी कोई विवाद है तो घर के बड़ों की मध्यस्थता बेहद आवश्यक है। उनकी मध्यस्थता से यह विवाद भी solve होते हुए दिखाई देंगे। भाई बहनों के साथ में  इस माह थोड़ी सी खींचतान का माहौल हो सकता है लेकिन यह विवाद पैतृक संपत्ति संबंधी है या कोई पैतृक व्यवसाय आप लोग साथ में करते हैं तो इस समय आपको अपने भाई बहनों को लेकर चलना ही पड़ेगा। उनके साथ थोड़ी सी  tuning बिगड़ सकती है। मकर राशि जनवरी 2022 in Hindi

भाई बहनों के भाव के यानि पराक्रम भाव के स्वामी है  गुरु जो कि अपने से 12वे  जाकर बैठे है तो गुरु का 12वा  बैठना भी आपके पराक्रम को भी  Fluctuation में लाएगा यानी आप अपना पराक्रम सही दिशा में लगाना चाहते हैं लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे है पर लोग आपकी बातों को समझ नहीं पा रहे ऐसी परिस्थितयां इस माह देखने को मिल सकती हैं। हम  आपको इसलिए सचेत कर रहे है  क्योंकि आप पहले से अगर अपने बारे में जान पाएंगे अगर यह जान पाएंगे कि ऐसी कोई स्थतियाँ आ सकती है तो पहले से तैयार हो जाएंगे तो थोड़ा सा आपको इस समय संभलकर रहना है। भाई बहनों के साथ रिश्तों में, cousin के साथ रिश्तों में और अपने आज जीवन में आगे बढ़ते समय भी थोड़ा अपने पराक्रम को सही दिशा की तरफ मोड़ें और अगर आप सही दिशा की तरफ लगा भी रहे  है तो आप इस बात को सुनिश्चित करें कि यह पराक्रम लोगों की नजर में सही दिशा में है या नहीं। क्योकि आपकी नजर में जो positive हो सकता है वो उनके लिए negative हो तो आपको अपने जीवन में negativity को हावी नहीं होने देना है ये बात ध्यान रखिएगा। अपनी छवि को negative बनाने से रोकें। थोड़ा सा संयम और धैर्य से अपने जीवन में आगे बढ़ें। मां के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे और उनसे आर्थिक लाभ की परिस्थितियां भी आपको देखने को मिलेगी क्योंकि माता के स्थान के स्वामी है  मंगल जो कि लाभ भाव में बैठा है केतु ओर उनके पराक्रम को बढ़ा रहा है |  केतु मंगल के साथ में लाभ भाव में बैठा है तो इस समय आपकी मां का बहुत अच्छा support आपको देखने को मिलेगा एवं परिवार में भाई बहनों के बीच में अगर आप दोनों के मतभेद होते हैं कुछ तो उन मतभेदों में भी मां उनको समझाने का प्रयास करेगी और आपकी ही side  लेने की कोशिश करेगी। इस समय आपके आर्थिक  स्थिति को support करने के लिए भी उनका विशेष योगदान रहेगा। सामाजिक मान सम्मान को बढ़ाने में भी उनकी अहम भूमिका इस समय देखने को मिलेगी। Property से संबंधित कोई भी कामकाज है उसमे आपको बहुत अच्छी सफलता मिल सकती। यदि आप किसी Property को खरीदना चाहते हैं या फिर किसी Property का विक्रय करना चाहते हैं तो इन दोनों situation में समय आपके लिए बहुत ही अनुकूल और लाभदायक परिणामों को उत्पन्न करेगा तो यह जो  समय है ये समय आपके लिए, यह महीना आपके लिए Property से संबंधित कार्यों में बहुत ही अच्छा और सकारात्मक परिणामों को लेकर आ रहा है। संतान की तरफ से आपको कुछ चिंता खाए जाएगी |  बच्चे किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं सही है या नहीं है career सही चूज कर रहे हैं या नहीं कर रहे  परंतु अब थोड़ा सा निश्चिंत हो जाईये |  अपने बच्चों पर विश्वास करना सीखें क्योंकि पंचम भाव के स्वामी शुक्र द्वादश स्थान में बैठे है  बाहर जाकर पढ़ाई करने के आपके बच्चों के योग बनेंगे तो थोड़ा सा उनसे मोह भंग कीजिए उनके भविष्य का सवाल है  उनको बाहर अगर Opportunity मिल रही है। बहुत कम लोगों को मिलती है इसलिए उनको support कीजिए। अगर वो कुछ करना चाहते हैं उनकी बातों को सुनें। अगर आपको लगता है कि नहीं तो गलत जा रहे हैं या गलत चूज कर रहे हैं कुछ career में आप उनको एक भ्रम की स्थिति है तो आप उसको clear कर सकते हैं और वो भी प्रेम से क्योंकि अगर आप डाट के, गुस्से से, pressure देकर कुछ भी काम करवाना चाहेंगे तो आज के time में बच्चे वो काम नहीं करेंगे उल्टा विद्रोही हो जाते हैं और अगर कल को उनके साथ कोई problem भी होगी तो भी वो आपसे share नहीं करेंगे इसलिए अपने बच्चों को शांति से और प्रेम से मार्गदर्शन जरूर प्रदान करें। इस समय भ्रमित होने की आवश्कता नहीं है उन पर चुपचाप नजर रखने की भी आवश्यकता है क्योंकि गलत आदत उनमें नहीं पड़नी चाहिए। नशे की आदत का शिकार न हो इस बात को आपको ध्यान रखना पड़ेगा। छात्रों के लिए भी यह समय थोड़ा Confusing रहने वाला है पढ़ाई में थोड़ी Confusion की स्थतियाँ  जरूर उत्पन्न होगी इसलिए अपने मन को भ्रमित करने की आवश्यकता नहीं है जो पढ़ रहे हैं उसको पूरा अच्छे से याद कीजिए उसके बाद आप आगे बढ़िए। अगर आप ऐसा करेंगे तो किसी भी प्रकार की भ्रम की स्थतिया  नहीं होगी और अगर exam में बैठेंगे तो भी आपके सारे doubt clear होंगे तो आप सही दिशा में आगे बढ़ेंगे और सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति भी करते हुए दिखाई देंगे। मकर राशि जनवरी 2022 in Hindi

अब बात करते हैं रोग की  रोग भाव के स्वामी है  बुध जो कि लग्न में जाकर बैठे  है थोड़ा सा nervous system संबंधी problem या अगर आपको BP की problem  रहती है तो BP का  fluctuation  हो सकता है या थोड़ा सा याददाश्त संबंधी कभी कभी problem आपको  face करनी पड़ सकती है बाकी कोई बड़ी समस्या आपको इस माह नहीं देखने को मिलेगी |  यह समय आपके लिए बहुत स्वास्थवर्धक रहेगा। आज स्वास्थ अभियान से जुड़ेंगे अपने आपको भी स्वस्थ रखने का प्रयास करेंगे। अपने आसपास के लोगों को अपने परिवार को भी स्वास्थ के प्रति जागरूक करने का प्रयास करेंगे। आपके प्रयास बहुत सराहनीय हैं। इस माह स्वास्थ की दृष्टि से रहने वाला है। इस समय रुपये पैसे से संबंधित कोई भी कामों में अटकाव की स्थितियां चल रही हैं तो वो खत्म हो जाएगी। बैंकों से अगर आपने कोई ऋण ले रखा है तो वो ऋण भी अब आपका चुकता हो जाएगा यानि यह माह  आपके lone को भी चुका देगा परंतु इस समय आप अपने शत्रु पक्ष  से सावधान रहे है हालांकि आपकी सत्यनिष्ठा आपके काम के प्रति जो समर्पण है उससे आप आगे बढ़ते चले जाएंगे। शत्रु पक्ष  कितनी भी कोशिश कर लें आपके विरोधी कोई भी  काम में खलल डालने का प्रयास कर लें पर वो अपने मंसूबों में नाकामयाब ही रहेंगे। इसलिए आपको अपने शत्रुओं से डरने की भी आवश्यकता नहीं है। जीवन साथी से बहुत अच्छी bonding और बहुत अच्छे आकर्षण के साथ बनते हुए दिखाई देंगे यदि आप अविवाहित हैं तो विवाह के बंधन के लिए आपके पास शादी सगाई जैसे न्योते इस समय प्राप्त होते हुए दिखाई देंगे। love relationship  में किसी को मन ही मन चाहते है तो आप उसे अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं। इस समय वो आपकी बात को सुनेंगे भी और आपके साथ सहर्ष आगे भी बढ़ेंगे। इसलिए आप बेझिझक उन्हें अपने मन की बात को व्यक्त कर सकते हैं। मन के भावों को व्यक्त कर सकते हैं परंतु थोड़ा सा ये जो माह है आपको थोड़ा सा भावुक बनाएगा extra emotional होना भी व्यक्ति के लिए ठीक नहीं है। थोड़ा सा कही कही आपको practical भी होना पड़ेगा। व्यापारी वर्ग के लिए  यह समय थोड़ा सा fluctuations और उतार चढ़ाव से भरा रहेगा। हालांकि 6 व 7 जनवरी को जब गुरु चंद्र का गजकेसरी योग आपके धन भाव में बनेगा ये दो दिन आपके लिए बहुत अच्छे रहेंगे। व्यापार की दृष्टि से आप बहुत अच्छी परिस्थितियों में आ जाएंगे और अच्छे लाभ की स्थितियां भी आपको अपने व्यापार में देखने को मिलेगी पर फिर भी आपको इतना एकाग्रचित होकर  आगे बढना है |  confusion की स्थिति आपके दिमाग में नहीं आनी चाइये । अगर आपको ऐसा लगता है कि आप कोई decision नहीं ले पा रहे तो आप किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से आगे बढ़ सकते हैं। आप सही दिशा में आगे बढ़ेंगे और आपके decision भी बहुत सकारात्मक निकलेंगे। मकर राशि जनवरी 2022 in Hindi

अब अगर बात करते हैं अष्टम भाव की अष्टमेश है सूर्य जिन पर गुरु की सप्तम दृष्टि भी पड़ रही है और सूर्य बैठे है जाकर खर्च  भाव  में अष्टमेश का खर्च भाव में जाकर बैठना बहुत बढ़िया सूर्य इस समय आपको उत्तम परिणामों की प्राप्ति करवाएंगे |  इस समय  आपके जो daily routine की life है जो Disturb चल रही थी वो आपकी ठीक होती हुई दिखाई देगी। इस समय किसी ओर पर अपने कार्यों को डालने की आवश्कता नहीं है |  आप खुद अगर अपने कार्यों को करेंगे तो आपके काम फटाफट से होते चले जाएंगे। कोई भी investment कर रहे है तो  सोच समझकर उसमे आगे बढ़े निवेश आपका साथ देगा। foreign companies  के साथ आपका अच्छा tie up इस  समय होता हुआ दिखाई देगा |  14 जनवरी के बाद का समय आपके लिए थोड़ा सा मुश्किल रह सकता है क्योंकि इस समय सूर्य आपके लग्न में आ जाएंगे जो कि आपको थोड़ा सा क्रोधी थोड़ा अग्रेसिव बनाएंगे तो इस समय समस्या आपके जीवन में बन सकती है। आपकी बोली की वजह से आपकी वाणी की वजह से आपके बनते काम भी बिगड़ सकते है इसीलिए आपको इस माह अपने शब्दों पर अपनी वाणी पर विशेष रूप से ध्यान देना है। यह हम आपको बार बार बोल रहे हैं इसीलिए आपको थोड़ा सा विनम्र होकर ही आगे बढ़ना पड़ेगा। चारों तरफ से हर तरीके से आपके लिए ठीक है चाहे वो रिश्ते हो, चाहे professional life  हो, चाये को आपका कोई भी काम हो, चाये  आपका परिवार हो, इन सभी में आपकी वाणी से ही आप सबको प्रभावित करते हैं इसलिए अपनी बोली को ऐसा रखियेगा ताकि आपकी बोली की वजह से किसी का मन आहत हो और आपके काम न बिगड़े। मकर राशि जनवरी 2022 in Hindi

बात करते हैं भाग्येश की तो वैसे भी हमने आपको बताया कि लग्नेश और भाग्येश की युति हो रही है। शनि और बुध दोनों ही एक साथ लग्न में जाकर बैठे है भाग्य आपका पूर्णरूपेण साथ देगा जो युवक युवतिया higher education के लिए कुछ Different try करने वाले हैं, कोई नए sector में जाना चाहते है,  कोई विशेष diploma या degree हासिल करना चाहते हैं। उनकी ये इच्छा इस  महीने साकार हो जाएगी | उसमें आपको बहुत अच्छी दिशा सकारात्मक दिशा दिखेगी और उत्तम परिणामों की प्राप्ति आप इस समय करते हुए दिखाई देंगे। छात्रों के लिए समय बहुत अच्छा रहेगा वहीं आप जनसेवा मानव कल्याण जैसे कार्यों से भी जुड़ेंगे जिससे आपका सामाजिक मान सम्मान और अधिक बढ़ेगा। जो युवक युवतिया नौकरी की तलाश कर रहे है | उनकी वो तलाश इस समय खत्म होती हुई दिखाई देगी |  आपको अच्छी नौकरी इस समय प्राप्त हो ही  जाएगी।

बात करते है कर्म भाव के स्वामी की तो शुक्र जोकि आपके कर्मेश है द्वादश स्थान में बैठे है  वैसे तो कोई भी सौम्य ग्रह अगर द्वादश स्थान में जाकर बैठता है यानि खर्च  में बैठता है तो उसके result इतने अच्छे नहीं होते। negative result  देता है परंतु शुक्र अपवाद स्वरूप द्वादश स्थान में बैठकर बहुत ही अच्छे परिणाम दिलवाता है। गुरु की नवम दृष्टि भी आपके 10th house पर पड़ रही है तो कर्म भाव पर गुरु की दृष्टि पड़ना क्रमेश का द्वादश स्थान में जाकर बैठना आपकी IQ को बढ़ाएगा। इस समय आपके decision बहुत सही और सटीक निकलेंगे। पिता का बहुत अच्छा साथ मार्गदर्शन आपको प्राप्त होगा। आपके कार्यों में आ रही बाधाएं उनके मार्गदर्शन से दूर हो जाएगी। सरकारी कामों में आ रही बाधाएं दूर होंगी। आपके काम फटाफट से बनते चले जाएंगे। अगर आप अपनी कोई नई branch खोलना चाहते हैं। होटल व्यवसाय से अगर आप जुड़ना चाहते हैं। food supply के कार्यक्रमों से जुड़ना चाहते है Tiffin Service खोलना चाहते हैं या कोई ऐसा कार्य जैसे कपड़ों का काम करना चाहते हैं आप imitation jewelry का काम करना चाहते है । foreign में अपने काम को फैलाना चाहते हैं। इन सभी क्षेत्रों में आपको बहुत शानदार परिणामों की प्राप्ति होगी। प्रयास अगर आप करेंगे तो सफलता जरूर हासिल करेंगे। इसीलिए इस समय प्रयासों में तेजी लाएं | पिता का साथ और  उनका मार्गदर्शन बहुत आवश्यक है इसलिए उनका मार्गदर्शन  और उनका आशीर्वाद लेकर उनसे सलाह लेकर फिर अपने कामों में आगे बढ़ें। इस समय आपको किसी बड़ी company के साथ collocation का भी मौका मिल सकता है tie up करने का मौका मिल सकता है और उनके साथ काम करने से आप कई चीजों को और अधिक गहराई से सीखेंगे। अपने काम को और अधिक फैलाने का प्रयास करेंगे। आपमें कुछ बड़े बदलाव की संभावना बन रही है। मकर राशि जनवरी 2022 in Hindi

लाभ भाव के स्वामी मंगल जो कि लाभ भाव में स्वग्रही होकर बैठे है  केतु के साथ में मंगल का बैठना  मंगल की power को और अधिक बढ़ा रहा हैं। इस समय लाभ की स्थतियाँ आपकी बहुत अच्छी रहेगी। आर्थिक रूप से आप संपन्न रहेंगे । आपका level और circle बढ़ेगा | level और circle में कुछ ऐसे लोग जुड़ेंगे जो कि आने वाले time में आपके काम को बढ़ाने में आपके जीवन में आपके मान सम्मान को बढ़ाने में अहम भूमिका दिखाएंगे। अगर आप लोहे, Machine से related कोई काम करते हैं या फिर आपकी कोई बड़ी industry है तो आप उस industry में भी अपने काम के विस्तार की योजना बनाते हैं और मूर्तरूप प्रदान करते हुए इस माह दिखाई देंगे लेकिन 16 जनवरी को जब मंगल राशि परिवर्तन करते हुए आपके द्वादश भाव में यानी खर्च  में जाकर बैठेंगे तब भी मंगल के अच्छे result ही देखने को मिलेंगे क्योंकि क्रूर ग्रह और खर्च भाव है तो वहां पर क्रूर ग्रह अगर कोई भी जाकर बैठता है तो वो उल्टे सकारात्मक परिणाम देता और वैसे भी लाभ भाव के स्वामी का अपने से एक घर आगे जाकर बैठना overall आपके लाभ की स्थितियों को बढ़ाएगा इस समय आपको Foreign से बहुत अच्छा लाभ प्राप्त होगा। Foreign से currency प्राप्त होगी। आपके आर्थिक स्थिति और अधिक मजबूत होती चली जाएगी। कुछ बड़े मौके आपको इस समय मिल सकते हैं परंतु उन मौकों को आपको किस तरह से इस्तेमाल करना है यह आप पर Depend करता है ऐसे मौकों को आपको हाथ से नहीं जाने देना है इस बात का भी आपको विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ेगा। खर्च भाव के स्वामी गुरु जो कि आपके धन भाव में बैठे है  थोड़ा सा आपके खर्चों को बढ़ा सकते हैं। इस समय आपको थोड़ा सा अपने खर्चों को नियंत्रित करना पड़ेगा। यात्राओं पर खर्च, वस्त्रों पर खर्च, आभूषणों पर खर्च, electronic items पर खर्च, घर के luxury items की खरीदारी पर खर्च, घर की साज सज्जा पर खर्च ऐसे खर्चे जरूर होंगे परंतु ये खर्च अति ना हो। अपने बजट से बाहर जाकर न करें इस बात का आपको विशेष रूप से ध्यान रखना है बाकि आप खर्चे आराम से कीजिए। इन खर्चो में कोई भी दिक्कत आपको नहीं आने वाली है पर खर्च करते समय थोड़ी सी सावधानी के साथ में आगे बढें। अपने सुख सुविधाओं के लिए तो हर कोई व्यक्ति खर्च करता है परंतु आप जो भी खर्च कर रहे हैं वो आपके बजट के मुताबिक होना चाहिए। बस इस बात को आपको ध्यान में रखना पड़ेगा तो overall हम बात करे  तो मकर राशि वालों के लिए यह जनवरी माह साल का पहला माह बहुत ही अच्छा जाने वाला है  उत्तम परिणामों की प्राप्ति आप करते हुए दिखाई देंगे। मकर राशि जनवरी 2022 in Hindi

अब बात करते हैं कुछ शुभ तारीखों की जो कि इस माह आपके लिए बहुत ही शुभ फलदायक रहने वाली है। 1,  4, 5, 13, 14, 23, 24, 25, 26, 28 और 29 ये तारीखें आपके लिए बहुत अच्छी रहेगी और शुभ फलदायी रहेगी। साथ ही 6 और 7 तारीख को जब गुरु चंद्र का गजकेसरी योग बनेगा तो वो दिन भी आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। अब बात करते है lucky color की  lucky color क्यों जरूरी है क्योकि कोई भी शुभ काम करने जा रहे है । lucky color आपने पहना है या   lucky color का रुमाल आपने धारण किया है तो वो काम ओर अधिक शीघ्रता से आपका संपन्न हो सकता है इसलिए इस समय आपको नीले और बैंगनी कलर के वस्त्रों का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए | मकर राशि जनवरी 2022 in Hindi


मकर राशि जनवरी 2022 उपाय

  1. आपको नियमित रूप से संध्या काल के समय पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना है। यह आपको करना है वैसे भी आपके शनि और अधिक प्रबल होंगे। आपको और अधिक strong बनाएंगे
  2. शनिवार के दिन शनि मंदिर जाएं शनिवार को तेल चढ़ाए और शनि चालीसा का पाठ वहाँ  पर बैठकर जरुर करें।
  3. काले तिल काली चीजें और लोहे का दान आपको शनि मंदिर के आगे या जरूरतमंद लोगों को जरूर करना चाहिए।
  4. एक शनि का छल्ला आपको जरूर धारण करना चाहिए और ये जो टाइम पीरियड आपके लिए है वैसे भी पूरा के पूरा उन्नति दायक है।
  5. हनुमान जी के दर्शन कर सकते हैं। शनिवार के दिन यदि आप हनुमान जी के दर्शन करते है तो आपके शनि देव की कृपा भी आप पर रहेगी और साथ ही आपके मंगल और अधिक strong होकर आपकी आर्थिक स्थिति को और अधिक उन्नत करते हुए दिखाई देंगे।
  6. शनिवार को शनि मंदिर जाकर दर्शन करें और उनको सिंदूर जरुर चढ़ाएं |

[/vc_column_text][vc_video link="https://youtu.be/M-KVgv93xso" image_poster_switch="no"][/vc_column][/vc_row]

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- info@panditnmshrimali.com

Contact : +918955658362 | Email: info@panditnmshrimali.com | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

Comments