31 जनवरी – 6 फरवरी का साप्ताहिक राशिफल in Hindi | Weekly Horoscope | Nidhi Shrimali
31 जनवरी – 6 फरवरी का साप्ताहिक राशिफल in Hindi
मेष राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा दसवें, ग्याहरवें और 12वें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे । सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत अच्छी रहने वाली है। काम की अधिकता की वजह से आपको थोड़ी सी थकान और कमजोरी का अनुभव जरूर होगा पर आपके काम निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। इस बात की खुशी भी आपके मन में होगी। इस समय आपको काम के सिलसिले में कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम बन सकता है परन्तु जिस उद्देश्य से यात्रा होगी वो यात्रा आपके लिए सफल ताके नए आयाम तय करती हुई दिखाई देगी आपके पिता का इस समय बहुत ही अच्छा साथ और मार्ग दर्शन आपको देखने को मिलेगा। मॉरल सपोर्ट आपके साथ बना रहेगा। सरकारी नौकरियों से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह की शुरुआत बहुत ही अच्छी रहने वाली है। आपके अधिकारियों का विशेष सहयोग आपको प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। आपके कार्यों में आ रही बाधाओं उनके सहयोग से दूर हो जाएगी सप्ताह का मिड आपके लिए और भी उत्तम रहेगा। इस समय आपने जो भी अब तक मेहनत की है उसका यथेष्ट पद प्राप्त होना प्रारंभ हो जाएगा। अपने बिजनस को एक्सटेंड करने की प्लैनिंग आप इस समय बना सकते हैं। नई योजनाओं का क्रियान्वयन आप इस समय करते हुए दिखाई देंगे। सामाजिक मान सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी। आपकी पर्सनल लाइफ यानी पारिवारिक स्थिति आपकी बहुत ही सुदृढ़ और मजबूत होती हुई दिखाई देगी। इस समय आपके मित्रों के आवागमन से घर का माहौल भी बहुत ही हेल्दी होता हुआ दिखाई देगा। आपके भाई और दामाद के विशेष सहयोग से आपको आर्थिक रूप से और अधिक लाभ की स्थितियां देखने को मिलेगी | बड़ी इंडस्ट्री के मालिक है तो आपकी इंडस्ट्री में आप अपने कामकाज को बढ़ाने के लिए कोई नई मशीन की खरीदारी भी करते हुए दिखाई देंगे। वीक एन्ड आपके लिए इतना अच्छा नहीं है। पारिवारिक रूप से आर्थिक रूप से यह समय आपके लिए फ्लूचुअशन से भरा रहेगा । थोड़ा सा वीक एन्ड पर आपका बजट भी बिगड़ सकता है मूवी घुमना फिरना सैर सपाटा उसमें आपका पैसा अधिक खर्च होगा तो थोड़ा सा अपना बजट को देखकर अपने जीवन में आगे बढ़ें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। इस वीक आपकी शुभ दिशा रहेगी पश्चिम दिशा, शुभ रंग रहेगा लाल और शुभ अंक रहेगा। 1 31 जनवरी – 6 फरवरी का साप्ताहिक राशिफल in Hindi
वृषभ राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा नवम, दशम और एकादश भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत ही सोच समझ कर आगे बढ़ने वाली रहेगी। इस समय आपका भाग्य आपका साथ देगा। पर कोई भी काम हाथ डालेगा तो विचार विमर्श करके उसके बारे में बहुत सोच कर फिर आगे बढ़ें क्योंकि जल्दबाजी में लिया गया निर्णय आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। वहीं अगर आप कोई नया स्टार्ट अप आज स्टार्ट करना चाहते हैं कोई नया सेट अप या कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो उस दिशा में आपको कुछ नए अवसर प्राप्त होते हुए दिखाई देंगे। यह समय आपके अवसरों में वृद्धि करेगा। पैंडिंग पड़े हुए कार्य हैं उनको भी यह समय आपके जल्दी ही पूरा करने में मदद करता हुआ दिखाई देगा। सप्ताह का मिड आपके लिए थोड़ा सा काम की अधिकता को लिए हुए है परन्तु जिम्मेदारी से आप घबराते नहीं है इसलिए बखूबी अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए अपने जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करते हुए दिखाई देंगे। इस समय आपकी कोई भी यात्रा संपन्न होने जा रही है तो वो यात्रा आपके लिए सुखद और मंगलमय रहने वाली है। इस समय आपको कोई भी गाइडेंस की जरूरत है तो आप अपने पैरेंट्स की सलाह पर आगे बढ़ें। आपको बहुत अच्छी गाइडेंस मिलेगी और उनकी सलाह से आप आगे बढ़ेंगे तो सफलता की सीढ़ियां चढ़ते चले जाएंगे। विद्यार्थी वर्ग के लिए समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है। उत्तम परिणाम की प्राप्ति करेगी। यदि आपका कोई रिजल्ट आना है तो वो रिजल्ट आपके मनोबल को बढ़ाता हुआ दिखाई देगा। इस समय आपके साहित्य में रूचि बढ़ सकती है और धर्म कर्म के कार्यों में भी आप अग्रणी भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। सप्ताह का एन्ड यानि वीकेंड आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। परिवार में गेट टुगेदर के प्रोग्राम चलेगा। सामाजिक दायित्वों को निभाने का इस समय प्रयास करेंगे। आपके सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी और यश कीर्ति ख्याति बढती हुई दिखाई देगी। मित्रों की संख्या आपकी बढ़ सकती है और नए मित्र जुड़ेंगे जो आपके प्रसन्नता में चार चांद लगाते हुए दिखाई देंगे | इस वीक आपकी शुभ दिशा रहेगी दक्षिण दिशा आपका शुभ रंग रहेगा सफेद और शुभ अंक रहेगा। 6।
मिथुन राशि - आपकी राशि से चंद्र मानसिक अष्टम नवम और दशम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए अच्छी नहीं है। थोड़ा सा संभलकर चलें। सोच समझ कर हर कदम को आगे बढाएं क्योंकि वर्क प्लेस पर एक गलत कदम आपके नुकसान की स्थितियों को बढ़ा सकता है। इस समय गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें क्योंकि यह शत्रु आपके कार्य में निश्चित रूप से व्यवधान डालने का प्रयास जरूर करेंगे। इस समय कोई भी दूरगामी यात्रा से भी बचें क्योंकि यात्रा आपके लिए सुखद और मंगलमय नहीं है। सामान का ध्यान आपको विशेष रूप से रखना है क्योकि कोई प्रिय वस्तु चोरी होने की वजह से आपके मन में उदासी के भाव उत्पन्न होंगे। इस समय आप की स्थिति में रहेंगे | कोई भी निर्णय नहीं ले पाएंगे । और निर्णय क्षमता थोड़ी सी वीक होती हुई दिखाई देगी , परंतु इस समय कोई भी कार्य करने जाा रहा है तो आप दोनों ईमानदारी के साथ उन कार्यों को पूरा करेंगे जिससे अधिकारियों का विशेष रूप से सहयोग आपको जरूर देखने को मिलेगा आपकी मेहनत सफल होगी। सप्ताह का मिड आपके लिए बहुत ही बढ़िया रहने वाला भाग्य आपका साथ देगा। शेयर मार्केट, स्टॉक एक्सचेंज बने या फिर क्रिप्टो में अगर आप इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छा समय ये बना हुआ है। लॉटरी निकलने के पूरे पूरे योग बने हुए हैं वहीं धर्म कर्म के कार्यों से भी आप इसमें जुड़ेगी। धार्मिक प्रवृत्ति आपमें बढ़ेगी। घर में कोई धार्मिक अनुष्ठान करवा सकते हैं या फिर पारिवारिक सदस्यों को लेकर किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जाने का प्रोग्राम आपका बनता हुआ दिखाई देगा। इस समय आप कोई भी कार्य करें तो थोड़ा सा अपने कार्यों के प्रति आप द्वारा बेहतर करें। आलस्य को त्यागकर अगर आप अवैर रह कर करेंगे तो निश्चित रूप से सफलता जरूर प्राप्त करेंगे। युवक युवतियों के लिए यह समय बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। कैरियर में आपको सही दिशा प्राप्त होगी। वहीँ रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो वो तलाश आपके समय खत्म हो जाएगी। वीकेंड आपके लिए बढ़िया रहने वाला। वीकेंड पर आप अपने पिता और घर के बड़ों के साथ में अधिक से अधिक समय व्यतीत करेंगे अपनी जिज्ञासाओं का अंत उनके माध्यम से आप करते हुए दिखाई देंगे वहीं माता पिता के आशीर्वाद से आपके सभी कार्य निर्विघ्न संपन्न हैं। कुछ पारिवारिक दायित्वों को भी पूर्ण करने में भी वीकेंड जरूर गुजरेगा। इस वीक आपकी शुभ दिशा रहेगी उत्तर पूर्व दिशा, आपका शुभ रंग रहेगा गुलाबी और शुभ अंक रहेगा 7 | 31 जनवरी – 6 फरवरी का साप्ताहिक राशिफल in Hindi

सिंह राशि - आपकी राशि से चंद्रमा से छठे, सातवें और आठवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे | अतः ये सप्ताह की शुरुआत का समय आपके लिए बहुत चैलेंजिंग रहने वाला है। कार्यों में आपको थोड़ा सा सफलता से आगे बढ़ना पड़ेगा। फूंक फूंक कर कदम रखे तभी आप अच्छी सफलता अपने कार्यों में हासिल करते हुए दिखाई देंगे। इस समय आपको कोई भी काम हाथ में नहीं लेना है | गलत मित्रों की संगति से बचें क्योंकि वे आपको पथ भ्र्ष्ट कर सकते हैं। शत्रुपक्ष भी या विरोधी पक्ष वो आपका प्रबल होने का प्रयास करेगा आपके पास के स्तर पर भी हो सकता है जो कि आपके कार्यों से ईर्ष्या वश आपके कार्य में किसी न किसी प्रकार का व्यवधान डाल सकते हैं। आपके बॉस के कान भी भरे जा सकते हैं इसलिए बोहत अवैर रह कर आपको अपने कर्म पथ पर आगे बढ़ना आपकी ईमानदारी और लगन आपको आगे तक ले जा सकती है इसलिए अपने कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए मातृपक्ष से आपको बहुत अच्छी सहायता मिलने की संभावना बनी हुई है। नाना नानी का आशीर्वाद आपके ऊपर बना रहेगा और इस समय आपके उनसे मुलाकात हो सकती है जिससे आप अपने आपको रिफ्रेश महसूस करेंगे। सप्ताह का मिड आपके लिए कर्मशील बना हुआ है। जीवनसाथी के साथ मिलकर अगर कोई बिजनस करते हैं तो उनके साथ की वजह से आपका बिजनेस बहुत ही अच्छा आगे बढ़ता हुआ गति पकड़ता हुआ दिखाई देगा। यदि आप इंडिविजुअल मेहनत भी करते हैं तो उनकी हेल्प जरूर लें या फिर उनका मोरल सपोर्ट आप जरूर लें ताकि आप अपने कार्यों में आगे बढ़ सकें। यह समय कलाकारों के लिए भी बहुत ही अच्छा रहने वाला है कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों को बहुत ही अच्छी प्रसिद्धि और उन्नति मिलने की संभावना बनी हुई है। सोशल मीडिया के माध्यम से आप कला क्षेत्र में अच्छी प्रसिद्धि हासिल करते हुए दिखाई देंगे आपकी कोई खोई हुई वस्तु इस समय आपको पुनः प्राप्त हो जाएगी जिससे आपके मन में प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे। सप्ताह का एन्ड भी के आपके लिए थोड़ा सा संभलकर चलने वाला है। रुपए पैसों से संबंधित लेनदेन के कार्यों से बचें। इस समय जानवरों से सावधान रहें क्योंकि जानवरों से चोट लग सकती है। पारिवारिक दायित्वों को पूर्ण करने का प्रयास करें। ससुराल वालों के साथ में बोलने में थोड़ा खास ध्यान रखें। अपनी बोली और शब्दों पर विशेष रूप से गौर करें वरना आप कुछ और बोलेंगे और आपके शब्दों का मीनिंग कुछ और निकल जाएगा जिससे गलतफहमियां बढ़ सकती और वीक एन्ड खराब हो जाएगा इसलिए थोड़ा सा वाणी पर संयम और क्रोध पर नियंत्रण जरूर रखें। इस वीक आपकी शुभ दिशा रहेगी दक्षिण पूर्व दिशा आपका शुभ रंग रहेगा सिल्वर और शुभ अंक रहेगा 4 । 31 जनवरी – 6 फरवरी का साप्ताहिक राशिफल in Hindi

तुला राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा चौथे, पांचवें और छठे भाव में चंद्रमा करेंगे | तब सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत ही अच्छी रहने वाली है। एनर्जेटिक अपने आपको महसूस करेंगे, परंतु आपके कार्यों में निवेश करने की प्रवृति थोड़ी सी कम कर दे, यह समय आपके लिए उचित नहीं है। शेयर मार्केट और लॉटरी के लिए भी यह समय उचित नहीं है इसलिए ऐसे कार्यों में निवेश ना करें। प्रॉपर्टी से संबंधित कार्यों में सतर्कता रखें। वहीँ माँ के स्वास्थ को लेकर कुछ चिंता के भाव आपके मन में जरूर उत्पन्न होंगे। प्रफेशनल और पर्सनल लाइफ को थोड़ा सा सेपरेट रखेंगे तो अच्छी सफलता के योग बने हुए हैं। प्रोफेशनल लाइफ में आपको अपने सहकर्मियों का सहयोग जरूर प्राप्त होगा और उनकी सहायता से आप अपने अधूरे पड़े हुए सभी कार्यों को निर्विघ्न समय पर पूर्ण कर पाएंगे जिससे अधिकारियों की प्रशंसा भी आपको प्राप्त होगी वही किसान वर्ग के लिए समय बहुत अच्छा है खेती बाड़ी में आप अच्छा खासा लाभ प्राप्त करते हुए मेहनत का यथेस्ट फल आप प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। सप्ताह का आपके लिए उन्नति दायक रहेगा। विद्यार्थियों को ग्रुप स्टडी करनी चाहिए उसमें आपको अच्छा खासा फायदा हो सकता है। इस समय आपकी जो चिंताएं हैं उनका अंत हो जाएगा। विशेष लाभ की परिस्थितियां देखने को मिलेगी क्योंकि गुरु चंद्र का लक्ष्मीनारायण योग आपके पंचम भाव में बनेगा। इस समय कैरियर में प्रमोशन और उन्नति के योग बन रहे हैं बल्कि अगर आप प्राइवेट जॉब में और इंक्रीमेंट पर विचार करना है तो मैं आपको इस समय प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। जॉब में प्रमोशन के चांसेस बनेंगे। वहीं अगर आप कोई नया करने जाना चाहते हैं आप अपना खुद का कोई काम शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए भी यह समय आपके लिए बहुत ही अनुकूल रहने वाला वीक एन्ड पर थोड़ा सा अपने स्वास्थ के प्रति सतर्क रहें क्योंकि इस बात का ध्यान नहीं रखा तो स्वास्थ संबंधित समस्याओं के मारे वीकेंड को इंजॉय नहीं कर पाएंगे इसलिए थोड़ी सी भी समस्या हो तो तुरंत अपना इलाज कराएं। मेडिसिन लें , और योगा मेडिटेशन प्राणायाम से अपने आप को जोड़ें। परिवार के साथ वीकेंड भरपूर इंजॉय करते हुए दिखाई देंगे | इस वीक आपकी शुभ दिशा रहेगी दक्षिण दिशा शुभ रंग रहेगा जामुनी और शुभ अंक रहेगा । 2 31 जनवरी – 6 फरवरी का साप्ताहिक राशिफल in Hindi

धनु राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा दूसरे, तीसरे और चौथे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे । सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत ही इम्पॉर्टेंट रहने वाली है कोई काम आपका निर्विघ्न संपन्न हो जाएगा। कोर्ट कचहरी से संबंधित मामलों में सफलता हासिल करेंगे वहीं बुजुर्गों का आर्शीवाद प्राप्त गावों की सहायता से आप अपने पारिवारिक विवादों का निपटारा कर लेंगे वाणी से सब को मोहित को हुए नजर आएंगे। सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी भागीदारी बढ़ेगी और घर में मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा बनते हुए दिखाई देगी। वर्क प्लेस पर कुछ समस्याओं का सामना आपको जरूर करना पड़ेगा परन्तु कठिनाइयों के बावजूद आप का हौसला बुलंद रहेगा और इस वजह से ही आप सफलता के झंडे गाड़े हुए दिखाई देंगे। सप्ताह का मिड आपके लिए और भी अच्छा और भाग्यवर्धक रहने वाला है। भाई बहनों का कशन्स का पूरा साथ और सहयोग आपको इस समय प्राप्त होगा उनके साथ गेट टुगेदर के प्रोग्राम भी आपके बन सकते हैं। इस समय आपके सामाजिक दायित्व का निर्वहन आप बखूबी करते हुए दिखाई देंगे साथ ही अपनी इच्छाओं का भी सम्मान करेंगे और अपने पारिवारिक सदस्यों की इच्छाओं का भी आप इस समय सम्मान करते हुए दिखाई देंगे। इस समय राजनीति से जुड़े लोगों को विशेष साप्ताहिक परिस्थितयां देखने को मिलेगी। वहीं आपके नौकरी में आ रही बाधा इस समय दूर हो जायेगी और अच्छी नौकरी मिलती हुई दिखाई देगी वही जो नौकरी पेशा लोग हैं उनके लिए अधिकारियों का विशेष सहयोग इस समय देखने को मिलेगा। व्यापारी वर्ग के लिए सर्वोत्तम परिणाम दायक रहने वाला है। व्यापार में जो योजनायें आपने पहले चालू की थी वो योजनाएं अब बहुत ही अच्छे और लाभदायक परिणाम आपको दिलवाएगी। सप्ताह का एन्ड आपके लिए ठीक थक रहने वाला इस समय आपको मां के साथ में समय व्यतीत करने के अवसर मिलेंगे परन्तु उनके स्वास्थ को लेकर आपके मन में चिंता रहेगी। आपकी देखभाल से वो जल्द ही स्वास्थ लाभ भी प्राप्त करती हुई दिखाई देगी। इस समय आपको बाहर नहीं जाकर अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ में वीकएंड को इंजॉय करना चाहिए। इस वीक आपकी शुभ दिशा रहेगी उत्तर पश्चिम दिशा, शुभ रंग रहेगा स्काई ब्लू और शुभ अंक रहेगा । 8 31 जनवरी – 6 फरवरी का साप्ताहिक राशिफल in Hindi

कुम्भ राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा बारवे, आपकी खुद की राशि और दूसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे यानी सप्ताह की शुरुआत आपके लिए थोड़ी सी संभलकर चलने की है क्योंकि इस समय आपका बजट बिगड़ सकता है और उस वजह से आपको किसी से लोन यानि कर्ज देना पड़ सकता है और वो कर्ज आपको चुकता करने में बहुत समय जाएगा | इस लिए आपके बजट को लेकर चलेंगे तो आपको किसी से भी उधार लेकर अपने कार्यों को पूर्ण नहीं करना पड़ेगा। इस समय कार्यक्षेत्र में आपको बड़े कार्य के लिए कई रास्ते कई मार्ग निकाले जा सकते हैं आपके विरोधियों के द्वारा आपके खिलाफ षड्यंत्र भी रचा जा सकता है परन्तु आपको समझना है कि आपके लिए क्या सही है और क्या गलत है। अगर आप भटक गए तो आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है और आप अच्छी खासी जॉब से भी हाथ धो सकते हैं इसीलिए इस समय आपको बहुत सोच समझ कर आगे बढ़ना है | ईमानदारी के रास्ते पर चलते हुए अपने कार्यों को अपने कर्तव्यों को पूर्ण करना है। व्यापारी वर्ग के लिए समय बहुत ही बढ़िया रहने वाला है विदेशी कंपनियों के साथ आपका अच्छा खासा टाई आप इस समय होता हुआ दिखाई देगा। व्यापार में आपको कुछ नए अवसर मल्टीनेशनल कंपनी से मिल सकते हैं। सप्ताह का मिड आपके लिए मिला जुला रहेगा। इस समय आपके परिवार का तो सहयोग प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में अधिकारी भी आपके कार्य से प्रसन्नचित नजर आएंगे। उनका भी मार्गदर्शन आपको प्राप्त होगा। किसी पुराने मित्र से मुलाकात आपकी पुरानी यादों को तरोताजा कर जाएगा। सामाजिक दायित्वों को आप निभाते हुए सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी को बढ़ाएगी आप यश मान सम्मान में इस समय बढ़ोतरी होगी वहीं नौकरी पेशा लोगों के लिए यह समय बहुत ही बढ़िया और उन्नति के रास्ते तय करेगा। यदि आप अपने नौकरी के साथ साथ कुछ बिजनस करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको कुछ नए मौके मिलते हुए दिखाई देंगे। सप्ताह का एन्ड आपके लिए मिला जुला रहेगा। इस समय आप अपने रिश्तेदारों से मेल जोल के कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे और अपने सामाजिक कार्य दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इस वीक आपकी शुभ दिशा रहेगी पूर्व दिशा आपका शुभ रंग रहेगा मजेंटा और शुभ रंग रहेगा। 5। 31 जनवरी – 6 फरवरी का साप्ताहिक राशिफल in Hindi

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- info@panditnmshrimali.com
Comments
Post a Comment