Mulank 9 2022 in Hindi | अंकज्योतिष 2022 | Annual Prediction – Nidhi Shrimali
[vc_row][vc_column][vc_column_text]
Mulank 9 2022 in Hindi
नमस्कार आज हम आपके सामने मूलांक 9 वाले व्यक्तियों का वर्ष 2022 का न्यूमरोलॉजी के हिसाब से वार्षिक राशिफल लेकर उपस्थित हुए है। जिनकी जन्म तारीख 9, 18 या 27 तारीख को होती है उन सभी का मूलांक 9 होता है। मूलांक 9 के प्रतिनिधि ग्रह होते हैं मंगल । मंगल का स्वभाव तो आप जानते ही हैं। मंगल बहुत साहसिक प्रवृति का ग्रह है। हमेशा लड़ने को उतारू रहता है और मंगल एक क्रोधी ग्रह के रूप में भी जाना जाता है। बहुत ज्यादा ऊर्जावान ग्रह इसे मानते हैं और मंगल का प्रभाव मूलांक 9 वाले व्यक्तियों के जीवन पर बहुत ही अधिक होता है। यदि आपका स्वभाव भी इसी प्रकार का होता है और ज्यादा एनर्जी आप लोगों में होती है, हंसना मुस्कुराना मजाक करना आप लोगों के साथ घुल मिल जाना अपने कार्य को निकालने के लिए येन केन प्रकारेण हर प्रवृति अपनाना अगर आपका काम नहीं होगा तो अगले से भिड़ जाना कोई बात गलत लगे तो बेबाकी से उस बात को कह देना, थोड़ी सी स्ट्रेट फॉरवर्डनेस आपमें अधिक होती है। बात करते समय आप शब्दों का चयन करते समय थोड़ा सा चूक जाते हैं और आपका ये वीयर्ड बिहेवियर आपके इमेज को नेगेटिव कर देता है। ऐसी स्थिति भी आपके जीवन में आती है। हरफनमौला स्वभाव के आप लोग है , अति उत्साही होते हैं। कोई भी काम आपको दे दिया जाए, तो बहुत उत्साह के साथ बहुत डेडिकेशन के साथ उस काम को करते हैं परंतु उसके बाद आपको प्रशंसा भी चाहिए। यदि आपको प्रशंसा नहीं मिलती है या फिर आपको प्रोत्साहन नहीं मिलता तो आपको गुस्सा भी बहुत आता है। मन में खीज भी बहुत आती है की आपने काम किया और आपको अतिशेष नहीं मिल रहा | बहुत ज्यादा रिस्की काम को करने के लिए आप हमेशा तत्पर रहते हैं। क्योकि आप बहादुर प्रवृति के है जो काम कोई भी व्यक्ति नहीं करना चाहता उस काम को आप करने के लिए तैयार हो जाते हैं तो ये है मूलांक 9 वाले व्यक्तियों का चरित्र | Mulank 9 2022 in Hindi
वर्ष 2022 इनके लिए कैसा रहेगा। वर्ष 2022 का मूलांक है 6 और 6 नंबर का स्वामी है शुक्र जो कि लग्जरी, भोग, विलास, वैभव का प्रतीक है। संपन्न सुख का प्रतीक है। हर चीज को बनाकर प्रेजेंट करने का प्रतीक इस ग्रह को माना गया प्रजेंटेशन बहुत मायने रखती है। इस साल मंगल जो कि मूलांक 9 वाले व्यक्तियों का स्वामी ग्रह है। 9 मूलांक 9 के फॅमिली एक ही कहते हैं। 3 6 और 9 को, तो मूलांक 9 की मित्रता मूलांक 6 वाले लोगों के साथ में होती है, इसलिए वर्ष 2022 आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा। इस साल आप बहुत ही अच्छी उन्नति प्राप्त करेंगे। अपने पावर को एक सही दिशा में लगाने की आवश्यकता है। वर्क प्लेस पर यदि अपनी पावर को आप सही दिशा में लगाएंगे तो आपको रिजल्ट भी उतने ही अच्छे देखने को मिलेंगे। थोड़ा सा चीजों को बनाकर संवार कर आप प्रजेंट करना सीख जाएं तो आपके अंदर यह आदत है कि आप जैसी चीज होती है जैसे आपके मन में ख्याल होते है । केवल उन्हीं को आप बोल देते हैं और सोचते नहीं है। परंतु यह वर्ष 2022 यानि शुक्र का। इसके लिए आपको प्रजेन्टेशन करना आना चाहिए। मेहनत की है, और सफलता भी प्राप्त की है, तो थोड़ा सा अच्छे से प्रजेंट कर लेंगे तो उच्च सफलता में चार चांद लग जाएंगे। अधिकारियों का बहुत अच्छा साथ और सहयोग प्राप्त होगा वे आपको हर जगह सपोर्ट करेंगे। इस साल आपके जॉब में ट्रांसफर के योग भी बने हुए हैं, यानि जो सरकारी नौकरियों में उनके लिए यह साल बहुत ही बढ़िया रहने वाला है , मनचाही ट्रांसफर के योग बने हुए हैं और यदि आपको प्राइवेट सेक्टर में जॉब करते हैं तो भी आपके जॉब चेंज के बहुत अच्छे सरकमस्टान्स बनेंगे और आप इससे बैटर जॉब इस साल प्राप्त करेंगे। पुलिस, सेना , नेवी जैसे कोई भी डेरिंग कार्य जो भी है डेरिंग जॉब है उन जॉब में आपका सलेक्शन भी इस साल हो सकता है क्योंकि ये मूलांक 9 के मित्र का साल तो इस साल आपका प्रेजेंटेशन बहुत मायने रखेगा।
पारिवारिक स्थिति - मूलांक 9 वाले व्यक्ति थोड़ा सा अपने गुस्से और अग्रेशन को कम कीजिए। वैसे मूलांक 9 वाले व्यक्ति जितनी जल्दी गुस्सा करते उतनी जल्दी शांत भी होते हैं परंतु थोड़ा सा संभल कर रहेंगे,अपनी वाणी को तोल मोल कर बोलेंगे, तो परिवार में भी अपना एक अलग स्थान आप बना ही लेंगे। झगड़े फसाद वाली जो प्रवत्ति आप में रहती है ना । हमेशा तलवार निकाले रहते नहीं मेरी बात ही सही है अपनी बात रखूंगा वो प्रवति थोड़ी सी कम आपको करनी पड़ेगी , थोड़ा बैलेंस बनाकर चलें। अपने परिवार के लिए अब तक आपने जो नहीं किया जैसे आप उनका ख्याल रखते हैं उनको रुपए देते हैं , उनके खर्चों का ख्याल रखते हैं उनका साथ देते हैं परंतु कई बार आप प्रजेन्टेशन में चूक जाते हैं जैसे गिफ्ट्स लाना, सरप्राइज देना। अपने परिवार को कोई भी चीज या कोई भी तोहफा दे तो उसे सुंदर बनाकर दें तो आपके परिवार में आपकी छवि और भी अधिक बेहतर होगी। पारिवारिक सदस्य भी आपसे बहुत अधिक खुश नजर आएंगे। ये कार्य करके देखिए आपके परिवार का साथ आपको जरूर मिलेगा | यही बात दांपत्य जीवन में है , यह साल आपके जीवन में कुछ अलग परिवर्तन लेकर आएगा। आपके साथ में कुछ लोग अटैच होंगे। आपसे कई लोग आकर्षित होंगे, परन्तु आप किसी स्पेशल वन के लिए आकर्षित हो जाएंगे। आपको खुद को विश्वास नहीं होगा, कि आप किसी के प्रति आकर्षित हो रहे हैं या वे किसी के सामने खिंचे चले जा रहे है पर ऐसा इस साल आपके साथ होने वाला है यानि आपको अपना लव वन इस साल मिल ही जाएगा।
दाम्पत्य जीवन - क्रोध, आवेश और अग्रेशन से थोड़ा सा दूर रहे | एगोइस्टिक नेचर जो आपका है , मैं सही, मेरा काम सही, मैं बोला वो सही, या मैं बोली वो सही, वो चीज आपको त्याग देनी चाहिए। आपके लाइफ पार्टनर की भावनाओं को भी समझें। उसके कैरेक्टर्स स्टिक को सपोर्ट करें। उनकी ताकत को भी समझें। कोई भी व्यक्ति अकेला संपूर्ण नहीं होता, तभी भगवान में ऊपर से जोड़ी बनाई है तब वो व्यक्ति संपूर्ण हो जाता है। लाइफ पार्टनर का साथ पाकर इसलिए ईगो और ओवर कॉन्फिडेंट हुए, मुझे किसी की जरूरत नहीं है मैंने ही मेरे साथी को बनाया उसे सपोर्ट किया। मुझे किसी की आवश्यकता नहीं है। यह प्रवृति आपमें नहीं आनी चाहिए। इससे दांपत्य जीवन खराब हो सकता है।
आर्थिक स्थिति - फाइनेंशियल कंडीशन आपके बहुत ही अच्छी रहने वाली है । अच्छा खासा पैसा आप हासिल करेंगे | खासकर जो व्यापारी वर्ग, जो खनिज पदार्थों से रिलेटेड काम करता है, कंस्ट्रक्शन लाइन से रिलेटेड अगर आप जुड़े हैं काम कर रहे हैं तो इन क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए यह समय बहुत ही बढ़िया है | सिक्योरिटी एजेंसी होना या फिर अगर आप इंजीनियर हैं, मैकेनिक है या कोई भी टेक्निकल काम कर रहे है चाहे वो छोटा सा मैकेनिक हो या कोई बड़ा टेक्निकल वर्क हो इन सभी क्षेत्रों में उत्तम सफलता की प्राप्ति यह वर्ष आपको करवाएगा।
छात्रों से सम्बंधित - छात्रों के लिए यह वर्ष बढ़िया रहने वाला है। खासकर जो लोग इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स हैं, जो लोग आर्ट एंड कल्चर से जुड़े हैं उनके लिए तो यह वर्ष अच्छा रहेगा ही परन्तु जो इंजीनियरिंग टेक्निकल से जुड़े हुए हैं उनके लिए भी यह साल बहुत अच्छा रहेगा। प्रजेंटेशन बहुत मायने रखती है तो प्रजेंटेशन बनाकर आप अपने कार्यों को करें जैसे कॉपी में अगर आप कोई वर्क कर रहे है तो जो आप राइटिंग लिख रहे हैं सुंदर राइटिंग में लिखे | पेपर वर्क एकदम क्लीन रखें। टीचर आपसे इम्प्रेस हो जाएंगे। ना चाहते हुए भी एक दो नंबर आपको ज्यादा मिल जाएंगे तो प्रेजेंटेशन बहुत मायने रखती है इसलिए प्रेजेंटेशन पर ध्यान दें।
स्वास्थ्य से सम्बंधित - क्रोध और आवेश की वजह से माइग्रेन की प्रॉब्लम होती है। ब्लड से रिलेटेड विकार आपको हो सकते हैं और इस साल ड्राइव करते समय थोड़ी केयरफुल रहें क्योंकि वाहन दुर्घटना की संभावना भी है। तो मूलांक 9 वालों के लिए हम यही कहेगे कि स्वास्थ के प्रति थोड़ अवेयर रहे | अपने गुस्से और अग्रेशन को इतना ज्यादा न बढ़ाएं कि वो आपकी हेल्थ को इफेक्ट करे। मैडिटेशन , योगा, प्राणायाम जिसे भी आप जोड़ना चाहते हैं | आपके मॉर्निंग का एक हिस्सा एक रूटीन आप सेट कर लीजिए | वो आपके स्वास्थ को हमेशा तरोताजा रखेगा और स्वास्थ संबंधी समस्याओं से आपको दूर रखेगा।
- लकी अंक - 3 , 6 , 9, 18 एंड 27 |
- लकी डेज - रविवार , मंगलवार , सोमवार और गुरूवार ।
- लकी महीने - जुलाई, अप्रैल सितंबर, और जून |
- लकी कलर - नारंगी और गुलाबी | टमाटर रेड कलर अगर आप लाल कलर को अवाइड करेंगे तो आपके लिए ठीक रहेगा। आपके कुछ गुस्से और अग्रेशन को कम करेगा।
मूलांक 9 वालों के लिए उपाय :-
- आपको अच्छी क्वॉलिटी का मूंगा धारण करना चाहिए। वो आपके राशि स्वामी को याने मूलांक 9 के मंगल को बहुत ही अच्छा और स्ट्रॉन्ग बनाएगा।
- हनुमान जी की पूजा आराधना इस साल जरूर करें।
- नॉनवेज को त्याग दें और हरी सब्जियों का उपयोग अपने खाने में ज्यादा करें तो हेल्थ वाइज और स्ट्रेंथ वाइज आपको और अधिक स्ट्रॉन्ग करेंगे। इस साल आपको अपने जीवन में आ रहे खतरों से भांपना चाहिए।
- शनिवार के दिन शनि मंदिर जरूर जाएं और भगवान शनि की पूजा आराधना करें।
- माता लक्ष्मी का ये साल है इसलिए मां लक्ष्मी की भी पूजा आराधना आपको रोज करनी चाहिए।
- श्री सूक्त का पाठ करें |
[/vc_column_text][vc_video link="https://youtu.be/UejClCN_GsY" image_poster_switch="no"][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- info@panditnmshrimali.com
Comments
Post a Comment