21 फरवरी – 27 फरवरी का साप्ताहिक राशिफल in Hindi | Weekly Horoscope | Nidhi Shrimali
[vc_row][vc_column][vc_column_text]
21 फरवरी – 27 फरवरी का साप्ताहिक राशिफल in Hindi
मेष राशि - आपकी राशि से चंद्रमा सप्तम अष्टम और नवम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत ही अच्छे और मंगलकारी रहेगी। विशेष रूप से आप अपने बिजनस में अच्छी ग्रोथ करते हुए दिखाई देंगे। व्यापारी वर्ग के लिए यह समय लाभदायक तत्वों को उत्पन्न करेगा। नौकरीपेशा लोग सामान्य प्रक्रिया से अपने जीवन में आगे बढ़ते चले जाएंगे परंतु आप अपने जीवन में सक्सेस को तभी हासिल कर सकते हैं जब आपका स्वतंत्र होकर अपने काम में अपना मन लगाएं तो यह समय आपको आपकी कंसिस्टेंसी को बढ़ाएगा और एकाग्रचित होकर आप अपने कार्य में आगे बढ़ेंगे तो निश्चित रूप से परिणाम आपके लिए सकारात्मक पाएंगे। इस समय आपकी कोई खोई हुई प्रिय वस्तु आपको पुनः प्राप्त हो जाएगी जिससे आपके मन में प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे। जीवन साथी के साथ आपकी बॉन्डिंग और अधिक बेहतर और सुदृढ़ होते हुए दिखाई देगी। अब आते हैं। सप्ताह के मध्य में सप्ताह के मध्य में परिस्थितियां आपके लिए थोड़ी सी चेंज रोती हुई दिखाई देगी क्योंकि चंद्र केतु का ग्रहण योग आपकी कुण्डली में बनेगा और वो जो टाइम पीरियड सत्ता के मेल का रहेगा उस समय आपके काम बहुत अटके होंगे। कोई भी इन्वेस्टमेंट कर रखा है तो उसमें नुकसान हो सकता है। रिस्की इन्वेस्टमेंट इस समय आपको करना नहीं चाहिए। यदि कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट आपका नजारा थोड़ा सा रुक जाए। आप चाहें तो सप्ताह के लास्ट में या फिर आप नेक्स्ट वीक उस इन्वेस्टमेंट को कर सकते हैं तो निवेश करते समय बहुत ज्यादा सावधानी के साथ आपको आगे बढ़ना पड़ेगा। गुप्त शत्रु आपके कार्यों में व्यवधान डालने का प्रयास करेंगे इसलिए बहुत ज्यादा भावुकता से आपको इस समय निर्णय लेने से बचना है। यह समय आपके लिए इतना अच्छा नहीं है इसलिए पारिवारिक तौर पर ससुराल वालों के साथ भी आप कोई तालमेल बनाकर आगे बढ़ना चाहिए। सप्ताह का पहला यानी वीकेंड आपके लिए अच्छा रहने वाला है। इस समय आप धर्म कर्म के कार्य से जुड़ेंगे। भाई बहनों के साथ आपकी बॉन्डिंग और अधिक बेहतर होगी। मित्रों के साथ अच्छा समय आप व्यतीत करते हुए दिखाई देंगे और सामाजिक दायित्वों को निभाने का प्रयास करेंगे और समाज में अपने स्थान को और अधिक ऊँचा बनाने का प्रयास करेंगे। यदि आप अपने कर्मों के द्वारा समाज में अपनी एक अच्छी इमेज बनाते हुए दिखाई देंगे। इस वीक आपकी शुभ दिशा रहेगी पश्चिम दिशा आपका शुभ रंग रहेगा लाल और शुभ अंक रहेगा। 4।

मिथुन राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा तीसरे पांचवें छठे और सातवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरूआत आपके लिए बहुत ही अच्छे और लाभदायक स्थितियों को उत्पन्न करेगी। कार्य क्षेत्र में कुछ अच्छे बदलाव आपको देखने को मिलेंगे। इस समय आपके काम द्रुत गति से होते चले जाएंगे। यह समय आपके जीवन में लाभदायक स्थितियों को उत्पन्न करेगा। कोई विशेष काम जो कि बहुत लंबे टाइम से अटका हुआ था अब वो कार्य निर्विघ्न संपन्न हो जाएगा जिससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ेगा। छात्रों के लिए समय बहुत बढ़िया है। ग्रुप स्टडी में आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो वो आपके लिए सार्थक सिद्ध होगी। कला वर्ग के छात्रों को थोड़ा सा अपनी पढ़ाई में ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। इस समय संतान से संबंधित चिंता का अंत हो जाएगा और संतान अपने क्रियाकलापों के द्वारा आपको गौरवान्वित महसूस करवाएगी। सप्ताह का मध्य आपके लिए मिला जुला रहने वाला थोड़ा सा स्वास्थ के प्रति सजग रहे और अपने शत्रुओं से भी बचकर रहें तो विरोधी आपके कार्यों में कठिनाइयां उत्पन्न करेंगे और उधर आप अस्वस्थ होने के कारण विरोधियों का सामना नहीं कर पाएंगे। यदि आप स्वस्थ रहेंगे तो आप अपने विरोधियों का सामना कर सकेंगे और अपने जीवन में एक बैलेंस होकर अपने काम को सुचारू रूप से कर पाएंगे। परंतु इसके लिए सबसे पहले आप स्वास्थ के प्रति लापरवाह और स्वास्थ के प्रति थोड़ा सा सावधान रहें। अपने डेली रुटीन की लाइफ को थोड़ा सा चेंज करें। अपने खान पान पर थोड़ा सा ध्यान दें। यह समय गलत मित्रों की संगति में पड़ने का नहीं है बल्कि अपने कार्य में तटस्थ रहकर आगे बढ़ने का है इसलिए इस समय किसी के भी बहकावे में आने की आवश्यकता नहीं है। यदि कोई आपको कुमार्ग पर ले जाने का प्रयास करे तो उस समय आपको थोड़ा सा संभलकर रहना और अपने बुद्धि विवेक का इस्तेमाल करते हुए अपने जीवन में आगे बढ़ना है। इस समय आपको सोच समझकर निवेश करना है क्योंकि निवेश करते समय जल्दबाजी के तो नुकसान की सत्या आप अपने जीवन में पाएंगे। सप्ताह का तहलियानी यानी वीकेंड आपके लिए अच्छा रहेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता के भाव रहेंगे। जीवनसाथी के साथ बॉन्डिंग भी हो जाएगी और जो समस्या अब तक आप अपने डेली रूटीन लाइफ में फेस कर रहे थे उन समस्याओं से भी मुक्ति मिलेगी। इस समय गलत मित्रों की संगति छूट जाएगी। गलत आदतें आपके जीवन से खत्म हो जाएगी और वापस फेवरेबल टाइम आपको अपनी लाइफ में देखने को मिलेगा यानि समस्याएं आपके जीवन से धीरे धीरे गायब होना प्रारंभ हो जाएगी। वीकेंड पर आप अपने परिवार के साथ अपने लाइफ पार्टनर के साथ समय बिताते हुए दिखाई देंगे। इस वीक आपकी शुभ दिशा रहेगी उत्तर दिशा आपका शुभ रंग रहेगा भूरा और शुभ अंक रहेगा । 5। 21 फरवरी – 27 फरवरी का साप्ताहिक राशिफल in Hindi

सिंह राशि - आपकी राशि चन्द्रमा से दूसरे और तीसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए पराक्रम से भरी रहेगी। इस समय भाई बहनों का साथ और सहयोग आपको देखने को मिलेगा। कुछ इम्पॉर्टेंट काम आप अपने जीवन में पूर्ण करते हुए दिखाई देंगे। कोई कार्य बहुत लंबे टाइम से अटका हुआ था। उस कार्य में आपको सफलता प्राप्त होगी। राजनीति में अटके हुए काम निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। यदि आप राजनीति से जुड़े हुए हैं या फिर आप कोई नेता है तो जनता के प्रिय बनते हुए दिखाई देंगे। इस समय कोई विशेष कोई बड़ा फैसला आपके द्वारा लिया जा सकता है जो कि आपके जीवन में बड़ा परिवर्तन लेकर आएगा। सप्ताह के मध्य में आपको कुछ कठिनाइयों का सामना जरूर करना पड़ेगा चैलेंजेस आपके सामने आकर खड़े हो जाएंगे। मां के साथ वाद विवाद की स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं तो घर में भी थोड़ा सा टेंशन का माहौल रहेगा। प्रोफेशनल लाइफ में आपको अकेले ही अपने कार्यों को पूर्ण करना पड़ेगा आपके ऊपर कोई झूठे आरोप भी लग सकते हैं। बॉस की डांट आपको सुनने को मिल सकती है और अधिकारियों से ताल मेल एक समन्वय बैठाने में आप नाकाम होते हुए दिखाई देंगे। थोड़ा सा सतर्क भी आप इस समय नजर आएंगे परंतु अगर इस समय आप बैलेंस फ्रंट और बैलेंस रहकर आप में अपने कार्यों को पूर्ण किया तो जल्द ही आप अपनी समस्याओं से बाहर निकल जाएंगे। सप्ताह का ऐड यानि वीकेंड आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। इस समय आप अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करने का प्रयास करेंगे वहीं यह समय आपके अंदर की हॉबी को जाग्रत करने एवं वीकेंड पर आप अपनी हॉबी को समय देते हुए और अपने मन को प्रसन्नचित करने के हर संभव उपाय करते हुए दिखाई देंगे। इस वीक आपकी शुभ दिशा रहेगी उत्तर पूर्व दिशा आपका शुभ रंग रहेगा पीला और शुभ अंक रहेगा। 6। 21 फरवरी – 27 फरवरी का साप्ताहिक राशिफल in Hindi

तुला राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा से खुद की राशि दूसरे भाव और तीसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए थोड़ा सा कंसंट्रेशन को बढ़ाकर काम करने के कन्फ्यूजन की सत्या बन सकती है। काम का वर्कलोड भी अधिक रहेगा और डिसीजन पावर थोड़ी सी भी रहेगी। इस वजह से आप अपने कार्यों को पूर्ण करने में अपने आपको असमर्थ महसूस करेंगे। इस समय आप किसी अनुभवी व्यक्ति या अपने अधिकारियों की सलाह लेकर आगे बढ़ें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। यह समय आपके पारिवारिक तौर पर दायित्वों को पूरा करेगा और परिवार का साथ और सहयोग आपको प्राप्त होगा और भरपूर सहयोग की वजह से आप अपने आपको कॉन्फिडेंट महसूस करेंगे। इस समय आध्यात्मिक भावों से भी भरे रहेंगे और धनागम के कार्यों में आपकी रूचि बढती हुई दिखाई देगी। चंद्र केतु का ग्रहण योग आपके सेकेण्ड में बना हुआ है और वीक का मिड आपके लिए थोड़ा सा उथल पुथल से भरा रहेगा। इस समय कोर्ट कचहरी के मामलों में थोड़ा सा सावधान रहें। अगर हियरिंग है तो टालने का प्रयास करें और अगर हियरिंग टल नहीं सकती है तो निश्चित रूप से आपको थोड़ा केयरफुल होकर चलना जैसी कोई भी बात न करें जिससे किसी का मन आहत हो जाए। कुटुम्ब में आपके रिश्तेदारों के साथ तालमेल बिगड़ सकता है। सामाजिक मान सम्मान घट सकता है तो थोड़ा सा आपको इस समय संभलकर रहने की आवश्यकता है। घर में वाद विवाद की स्थितियों से थोड़ा सा बचे मैच्योरिटी लेवल दिखाएं। अगर हो सके तो चुप रह कर भी कभी कभी हम परिस्थितियों को ठीक कर सकते हैं। जरूरी नहीं है हर समय परिस्थितियां बोल कर ही ठीक की जाए। इसलिए इस समय शांत रह कर केवल आप अपने बुजुर्गों की बातों को सुनने का प्रयास करें। अब कर्म क्षेत्र में यह समय आपके लिए थोड़ा स्ट्रगलिंग रह सकता है। अधिकारियों को आपकी मेहनत दिखाई नहीं देगी और आपकी मेहनत का क्रेडिट कोई और लेकर चला जाएगा। मई व्यापारी वर्ग के लिए भी इस समय कोई भी नया कार्य शुरू करने से बचना चाहिए और नुकसान का समय बन सकते हैं। थोड़ा सा केयरफुल होकर अपने बिजनस में आगे बढ़ें। सप्ताह का ऐड यानी वीकेंड आपके लिए अच्छा रहने वाला। भाई बहनों के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे। कुछ समस्याओं को उनके साथ डिस्कस करेंगे जिससे कुछ हल आपको प्राप्त होंगे। थोड़ा सा रिलैक्स महसूस करेंगे इस वीक आपकी शुभ दिशा रहेगी दक्षिण पूर्व दिशा आपका शुभ रंग रहेगा पीच और शुभ अंक रहेगा | 7 21 फरवरी – 27 फरवरी का साप्ताहिक राशिफल in Hindi

धनु राशि-आपकी राशि से चन्द्रमा 11वे 12वें और आपकी खुद की राशि में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए लाभदायक तत्वों को लेकर। मेहनत का यथेष्ट पल सप्ताह के प्रारंभ में आपको मिलना प्रारंभ हो जाएगा। आप अपने काम में बहुत सजग नजर आएंगे इसलिए आपकी तारीफ चारों तरफ होती हुई दिखाई देगी। अधिकारियों से अच्छा तालमेल आपको देखने को मिलेगा इंक्रीमेंट और प्रमोशन के चांस आपके बनेंगे। वहीं सामाजिक मान सम्मान में भी वृद्धि होगी। परिवार के साथ सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी भागीदारी बढ़ेगी। घर में मेहमानों का आवागमन रहेगा जिससे घर का माहौल बहुत हैल्दी होता हुआ दिखाई देगा। अचानक से आपको कहीं से अटका हुआ पैसा आपका प्राप्त होगा जिसको आप अपने व्यापार में लगाकर व्यापार में अच्छी ग्रोथ करने का प्रयास करेंगे और काफी हद तक उसमें सफल भी होंगे। किसी अनुभवी व्यक्ति से पहले सलाह ले लें उसके बाद मैं उस पैसे को निवेश करें तो आपको अच्छा खासा लाभ अपने भविष्य में देखने को मिलेगा। सप्ताह का मेला आपके लिए मिलाजुला रहेगा। इस समय खर्च की स्थितियां बेकाबू न हो इस बात का आपको विशेष रूप से ध्यान रखना। परिवार में कलह का वातावरण उत्पन्न हो सकता फाइनैंशली आपको स्ट्रगल करना पड़ सकता है। किसी से उधार लेकर आपको काम चलाना पड़ सकता है। लोन की समस्या की वजह से आपके किस्त नहीं भर पाई। टेंशन में नजर आएंगे इस समय आपके ऊपर वर्कलोड भी अधिक रहेगा इसीलिए आप अपने काम में थोड़ा सा बैलेंस कर चलेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। व्यापारी वर्ग को कोई भी रिस्की काम हाथ में लेने से बचना चाहिए। इम्पोर्ट एक्सपोर्ट और हैंडीक्राफ्ट से रिलेटेड व्यापारियों के लिए समय अच्छा नहीं है थोड़ा सा संभल कर चलें। अपने व्यापार में आपको जो भी निर्णय लें उन निर्णयों में आपको सोच समझकर आगे बढ़ना है। सप्ताह का एंड आपके लिए अच्छा रहने वाला आध्यात्मिक भावों से भरे रहेंगे। घर के बुजुर्गों के साथ आप समय व्यतीत करेंगे जिसकी वजह से आप कई बातें उनसे सीखेंगे। कई एक्सपीरियंस उनसे शेयर करेंगे और वे आपकी कई समस्याओं का हल भी निकाल देंगे। इस वीक आपकी शुभ दिशा रहेगी दक्षिण पश्चिम दिशा आपका शुभ रंग रहेगा नेवी ब्लू और शुभ अंक रहेगा 1। 21 फरवरी – 27 फरवरी का साप्ताहिक राशिफल in Hindi
मकर राशि- आपकी राशि से चन्द्रमा 10वें 11वें और 12वें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए थोड़ा सा बैलेंसिंग होकर चलने की है। थोड़ा सा बैलेंस होकर रहें तो आप अपने कार्य क्षेत्र में अच्छी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। पिता की सहायता से आपके कार्यों में जोड़ गांव की सप्लाई की जाएगी और आपके काम अटके हुए हैं तो वो कार्य निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। वहीं उनके द्वारा आपको कुछ बड़ा प्रोजेक्ट बड़ी जिम्मेदारी भी मिल सकती है। व्यापार में आप अच्छा कार्य जरूर करेंगे अच्छा प्रदर्शन करेंगे परंतु इस समय जो नौकरीपेशा लोग हैं उनके लिए जिम्मेदारियों को सही तरीके से निर्वाह करने का समय आपको अपनी जिम्मेदारियों से भागना नहीं है। आलस्य को त्याग दें और जो काम आज करना है उसे आज ही निपटा लें क्योंकि पेंडिंग कार्यों की लिस्ट बड़ी हो सकती है। इस समय घर में बहन बुआ के आगमन से घर का माहौल बहुत ही हैल्दी होता हुआ दिखाई देगा। मई यह समय आपके घर में मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बनाएगा। सप्ताह का इतना अच्छा नहीं है। चंद्र केतु का ग्रहण योग बना हुआ है इसलिए इस समय लाभ की स्थितियों में सोच समझ कर आगे बढ़ें लेकिन लाभ अच्छा पाएंगे परंतु इस लाभ को कहां आपको वापस लगाना है निवेश करना। उस समय आपको ध्यान रखना लॉटरी शेयर मार्केट में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट आपको फायदा दे सकता है इसलिए शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट से आप इस समय बचे इस समय आपके सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी बढ़ेगी। समाज सेवा और धर्म कर्म जैसे कार्यों से आप जुड़ते हुए दिखाई देंगे। वीकेंड पर आपको कई बार यात्रा करने से बचना है। घर में रहकर अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करें। घर में कुछ मित्रों को आप बुला सकते हैं और उनके साथ आप जो भी समय बिताएंगे वो आपके लिए अच्छे और हैप्पी मोमेंट्स कहलाएंगे। इस वीक आपकी शुभ दिशा रहेगी दक्षिण दिशा शुभ रंग रहेगा गोल्डन और शुभ अंक रहेगा 3 |
कुंभ राशि - आपकी राशि से चंद्रमा नवम दशम और 12 वे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे| अतः सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत ही बढ़िया और भाग्यवर्धक रहेगी। इस समय भाग्य आपका साथ देगा और जो भी आपने नौकरी के लिए अप्लाई किया। आपकी अप्लीकेशन एक्सेप्ट हो जाएगी यानी आपको कॉल आ जाएगा। नौकरी की तलाश आपके खत्म होते हुए दिखाई देगी। जो युवक युवतियां हायर एजुकेशन की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए समय अच्छा रहने वाला है। आप अपने मनचाहे लक्ष्य या डिग्री को हासिल करते हुए दिखाई देंगे। 28 मई इस समय आप समाज कल्याण जैसे कार्य से जुड़ेंगे और अपने सामाजिक मान सम्मान को भी बढ़ाएंगे। घर में आपके पारिवारिक सदस्यों का आपको ऐप्लिकेशन मिलेगा और कुछ कार्यों में आपको सहयोग भी उनके द्वारा प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। इस समय आपको कोई भी बड़ा फैसला लेना है तो अपने परिवार की सलाह लेकर उस फैसले में आगे बढ़ें। सप्ताह का मेला आपके लिए मिला जुला रहेगा। इस समय समस्याएं और दिक्कतें आ सकती हैं। अगर आपने कोई नया काम शुरू किया है तो आप बिजनस शुरू किया तो उसमें कुछ दिक्कत है। आपके सामने आकर खड़ी हो जाएगी। पिता के साथ तालमेल नहीं बैठ पाएगा। कई कार्यों में वे आपसे डिसाइड नहीं करेंगे और उस वजह से भी आप थोड़े से निराश होते हुए दिखाई देंगे। परंतु यदि आप शांति से बैठकर उन्हें अपनी बातों को समझाएंगे तो निश्चित रूप से वे आपकी बातों को मानेंगे और आपके साथ आ भी बढ़ेंगे। व्यापारी वर्ग के लिए यह समय थोड़ा सा उतार चढ़ाव से भरा रहेगा वहीं नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह समय थोड़ा सा जिम्मेदारियों को निभाने वाला है। इस समय जिम्मेदारियां अधिक रहेगी तो थोड़ा सा आप अपने आपको थका हुआ महसूस करेंगे पर जिम्मेदारियों से भागना सही नहीं है। जिम्मेदारियों को फेस करने से ही आप अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निर्वाह करते हुए और अपने जीवन में अपने लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे। सप्ताह का वीकेंड आपके लिए अच्छा रहने वाला कोई शुभ समाचार कुटुम्ब से प्राप्त होते दिखाई देंगे। घर में मेहमानों का आवागमन रहेगा जिससे घर का माहौल बहुत हेल्दी होता हुआ दिखाई देगा। परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करके वीकेंड को आप इंजॉय करेंगे। इस वीक आपकी शुभ दिशा रहेगी दक्षिण पूर्व दिशा आपका शुभ रंग रहेगा गेहुआ और शुभ अंक रहेगा 7 | 21 फरवरी – 27 फरवरी का साप्ताहिक राशिफल in Hindi

[/vc_column_text][vc_video link="https://youtu.be/A0SFc47SN_0" image_poster_switch="no"][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- info@panditnmshrimali.com
Comments
Post a Comment