[vc_row][vc_column][vc_column_text]
AAJ KA RASHIFAL 23 FEBRUARY 2022 in Hindi



मेष राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन आठवें भाव में गोचर भ्रमण करेगा । आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहेगा। चंद्र केतु ग्रह योग भाव में इतना अच्छा नहीं है और आगे अष्टमेश अपने से एक राज यानि आपके नवम भाव में जाकर बैठा तो इससे परेशान होने पर फिर भी आज के दिन आपको सतर्क रहने संबंधित कोई भी कार्य जल्दबाजी बिल्कुल भी न करें। ऐसे कार्यों में आपकी सूझबूझ ही आपके काम आएगी। आज के दिन बनते काम बिगड़ सकता है इसलिए नए काम और रिस्क के कामों को हाथ में बिलकुल भी न लें। डेली रूटीन में जो काम चल गया। उन्हीं कार्यों को आप सतत रूप से करते चले जाएं। आज के दिन गलत तरीके से धन कमाने की चेष्टा करें या फिर किसी के लालच में ना आएं। लालच में आकर आपने अगर गलत काम किया तो आपके खिलाफ आज के दिन कार्रवाई से बहुत ज्यादा बचकर चलना पड़ेगा क्योंकि गुप्त शत्रु चारों तरफ फैले हुए वो आपके मित्र भी हो सकता विस्तारों के रूप में भी उसके पड़ोसी के रूप कभी उसपर सर्कल के और सहकर्मियों के रूप में भी हो सकता है इसलिए थोड़ा सा अपने इन गुप्त शत्रुओं को ध्यान में रखकर अपनी गोपनीय बातों को हर किसी के साथ शेयर न करें। अपने तक ही रखें और अपने गोपनीय दस्तावेजों को सुरक्षित स्थान पर रखें। आज के दिन जानवरों से भी चोट लग सकती है इसलिए थोड़ा सा सावधान रहें। मार्केटिंग के फील्ड से जुड़े लोगों को विशेष रूप से तैयार रहने की आज के दिन आवश्यकता है। लाइफ पार्टनर के साथ परिस्थिति आपके अनुकूल रहेगी। दिन सामान्य तरीके से गुजरता रहेगा वहीं उनके नाम से किए गए कार्य में आपको अच्छा खासा आज के धन लाभ भी प्राप्त हो सकता है। आपकी पावर आपकी कमजोरी आपकी ताकत बनते हुए दिखाई देगी। लव रिलेशनशिप में आपके पार्टनर से आपको पूरा सपोर्ट मिलेगा और उनके सहयोग से आप अपने कैरियर में सारी बाधाएं दूर कर देंगे। घर में जो भी आपके रददी रखी हो या फिर बेकार कबाड़ का सामान हो तो उसे तुरंत निकाल दीजिए क्योंकि यह दरिद्रता की निशानी आपका धन आपके पास नहीं टिकेगा । यदि आपने ये बेच दिया या आज निकाल दिया तो देखिएगा आपके घर में सुख शांति और सौभाग्य का माहौल स्थापित हो जाएगा। आपका शुभ रंग रहेगा जामुनी और शुभ अंक रहेगा 3 | AAJ KA RASHIFAL 23 FEBRUARY 2022 in Hindi

वृषभ राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन सप्तम भाव में गोचर भ्रमण करेगा । आज का दिन आपके लिए थोड़ा सा मिक्स रिजल्ट लेकर आया है। वैसे तो देखें चंद्र केतु का ग्रहण योग भी बना हुआ सप्तमेश सप्तम भाव में जाकर अपने से लेकर आगे बैठे परंतु अष्टम भाव में बैठा थोड़े से रिजल्ट सोच समझ कर ही आज आपको मिलेंगे। दिन में बदलाव की स्थितियां बनी हुई है। अपने बिहेव में थोड़ा सा चेंज लाने की आवश्यकता है। पारिवारिक रिश्तों को लेकर चलने की भी आवश्यकता है। दांपत्य जीवन में उथल पुथल के भाव उत्पन्न हो सकते हैं। लव रिलेशनशिप में आज के दिन ब्रेकअप की स्थिति आ सकती है इसलिए अगर आप मनमुटाव की स्थितियां चल रही है और आप अपने लव के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं तो अपने इन को थोड़ा सा संयम और शांति से आपको झेलना चाहिए और इन स्थितियों में बहुत ज्यादा शांत रहें। अगर आपने गुस्सा अग्रेशन दिखाया तो इस ओर ज्यादा बिगड़ जाएगी और बात बिगड़ने पर ब्रेकअप की स्थितियां उत्पन्न हो जाएगी। आज के दिन यात्रा करना शुभ नहीं है इसलिए यात्रा न करें। वहीं आज के दिन कोई भी इम्पॉर्टेंट पेपर साइन करने से पहले उनके पक्ष के बारे में जान लेना पढ़ लेना बेहद आवश्यक है। आज के दिन व्यापारी वर्ग को कोई भी नए कार्य की शुरुआत से बचना चाहिए। रूटीन में जो काम आपके चल रहे हैं केवल उन्हीं कार्यों को पूर्ण करने का प्रयास आज के दिन आपको करना चाहिए। वहीं आज के दिन आपके भाग्य में वृद्धि होगी आपका भाग्य आपका साथ देगा। मेहनत रंग लाएगी इसलिए मेहनत के दम पर कोई भी चीज कमाने का या फिर कोई भी उपलब्धि हासिल करने का प्रयास करें। यदि आप नए दाव पेंच खेलें तो आप उसमें फंस जाएंगे और आपके हाथ कुछ नहीं लगेगा इसलिए मेहनत कीजिए और मेहनत के दम पर जो सफलता हासिल करेंगे उसका स्वाद ही कुछ और होगा। आज के दिन संध्या के बाद में आपको घर से बाहर कचरा फेंकना नहीं चाहिए उसे डस्टबिन में रखकर एक पोटली में बांध और फिर जब भी कचरे वाली गाड़ी आती है तब आप उसमें वो कचरा डाल सकते हैं पर संध्या काल के बाद में कचरा घर से बाहर नहीं जाना चाहिए इसके साथ हमारे घर में दरिद्रता आ जाती है। आपका शुभ रंग रहेगा पिच और शुभ अंक रहेगा 6 ।
AAJ KA RASHIFAL 23 FEBRUARY 2022 in Hindi
मिथुन राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन छटे भाव में गोचर भ्रमण करेगा | केतु चंद्र का ग्रहण योग छठे भाव में आपके स्वास्थ संबंधी समस्या को बढ़ा सकता है एकदंत कुछ टेंशन आपके जीवन में आ सकती है शत्रुओं की संख्या बढ़ सकती है वहीं मित्रों की संगति खराब हो सकती है और उस वजह से आपके रूटीन लाइफ बिगड़ सकती है इसीलिए आज के दिन थोड़ा सा संभलकर चलें। वैसे आपके पार्टनर का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। खुद समय समय पर प्यार और एलर्ट करते रहेंगे इसलिए उनकी बातों को सुनने और समझने का प्रयास जरूर करें। प्रेम संबंधों को बनाए रखने के लिए कुछ बातों को इग्नोर करना बेहद आवश्यक है। इसलिए हर बात को तूल देकर उसे बढ़ाने का प्रयास बिल्कुल भी न करें वरना समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है। लाइफ पार्टनर आपकी ताकत है। आज के दिन उनके नाम से किए गए बस आपको बहुत अच्छा लाभ भी प्राप्त होगा। लेकिन ध्यान रखें शाम होने से पहले सूखे कपड़े जो भी सूखी जगह सुखाने के लिए डाले हैं उन्हें अवश्य उठाकर समेट लें। ये भी एक वास्तुदोष का कारण है इसलिए थोड़ा सा बचे। आपका शुभ रंग रहेगा हल्का हरा और शुभ अंक रहेगा 9 ।
AAJ KA RASHIFAL 23 FEBRUARY 2022 in Hindi
कर्क राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन पांचवें भाव में गोचर भ्रमण करेगा | आज का दिन आपके लिए मिक्स रिजल्ट लेकर आएगा थोड़ा सा उथल पुथल दिन के अंदर हो सकता है समस्या बढ़ सकती है। समस्या बढ़ सकती है और कुछ बड़ी उलझन की वजह से आज आपके दूसरे काम भी इस वजह से प्रभावित होंगे। छात्रों के लिए आज का समय सही नहीं है। महिला टाइपिस्ट पद नहीं मिलेगा परंतु आपको मेहनत करते रहना मेहनत के दम पर ही अपने परिणामों को सकारात्मक कर सकते हैं। स्वास्थ संबंधी समस्याओं के चलते संतान की चिंता आपको हो सकती है। उनके सनक उनके स्वास्थ संबंधी समस्याओं के प्रति आप थोड़े चिंतित होते हुए दिखाई देंगे। परंतु यदि आप उनकी देखभाल करेंगे उन्हें मोटिवेट करेंगे तो जल्दी ही बच्चे वापस नॉर्मल भी हो जाएंगे तो कोच नियुक्त करने की अपेक्षा आज के दिन अपने बच्चों के साथ रहें। उन्हें समय बैठ उनका ध्यान रखकर उनकी केयर करें जिससे वो जल्द ही स्वास्थ लाभ प्राप्त करें और वो जल्दी नॉर्मल लाइफ जीना प्रारम्भ हो जाए। लव पार्टनर के साथ मार्केटिंग अच्छी रहेगी। नौकरीपेशा लोग हैं और अगर आपका जीवनसाथी नौकरी दार है तो आज के दिन आपको उससे आर्थिक लाभ की संभावनाएं भी बनी हुई है। बैंक की किताब चैक बुक धन आदि अलमारी में रखे उस अलमारी का मुंह उत्तर दिशा में होना बहुत ही अच्छा माना जाता है। आपका शुभ रंग रहेगा मजेंटा और शुभ अंक रहेगा 8 ।

सिंह राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन चौथे भाव में गोचर भ्रमण करेगा । आज का दिन आपके लिए मिलेजुले प्रभावों के साथ आगे बढ़ेगा। भूमि संबंधी विवादों को और गहरा पनपने ना दें। ऐसे विवादों से थोड़ा सा दूर रहें। बोर्ड ने झगड़े करना है तो उसके बीच में बिल्कुल भी काम कराने की आवश्यकता नहीं है। अकेले अपने कार्यों पर विशेष रूप से ध्यान दें। आज के दिन सहकर्मियों का सहयोग नहीं मिलेगा अकेले ही अपने कार्यों को पूर्ण करना पड़ेगा पर संतान के सहयोग से आप अपने अधूरे पड़े हुए कार्यों को पूर्ण कर ही लेंगे। रात तक आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं। वहीं मां के स्वास्थ को लेकर भी कुछ चिंता के भाव उत्पन्न होंगे इसीलिए आज के दिन उनके स्वास्थ की विशेष रूप से देखभाल करने की आवश्यकता है और आप अपने सभी काम छोड़कर पहले अपनी मां के स्वास्थ पर ध्यान दें। आज के दिन आर्थिक स्थिति थोड़ी सी से भरी रहेगी। रुके अनर्गल खर्चे आपके जीवन में आएंगे जोकि आपके बजट को आज के बजट को बिगाड़ देंगे। पात्र के साथ वाद विवाद की स्थिति हो सकती है। लव लाइफ में खुशी और तालमेल देखने को मिलेगा। अपने ग्रह मंदिर में पारदर्शी स्फटिक शिवलिंग की स्थापना करें। यह सुख समृद्धि और धन में सहायक साबित होता है। आपका शुभ रंग रहेगा बैगनी और शुभ अंक रहेगा। 6।

कन्या राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन तीसरे भाव में गोचर भ्रमण करेगा। आज का दिन आपके लिए पराक्रम से भरा। भाई बहनों के साथ मैं आज आपके संबंध और अधिक मजबूत होंगे। पैतृक संपत्ति संबंधी विवादों को तूल देने का प्रयास बिल्कुल भी न करें। ऐसे विवादों को थोड़ा सा ठंडा रखें क्योंकि अभी सभी आपके लिए फेवरेबल हैं आपके बड़े भाई बहनों की मदद से आप अपने किसी बड़े प्रोजेक्ट को हासिल करने में सफलता अर्जित करेंगे मैदान में आपको फूंक फूंक कर कदम रखने पड़ेंगे। एक गलत कदम आपको नुकसान दिला सकता है वही एक सही कदम आज आपकी लोकप्रियता को बढ़ाता हुआ दिखाई देगा। आज के दिन आप अपने हॉबी से रिलेटेड कामों को करके प्रसन्नता अर्जित करते हुए दिखाई देंगे। मन में उथल पुथल का वातावरण उत्पन्न हो सकता है इसलिए थोड़ा सा अपने मन की बेचैनी को शांत करने का प्रयास करें। किसी काम में मन लगाएं ताकि आपका मन शांत रहे | गौशाला में अपनी क्षमतानुसार राशि दान जरूर करें। आपका शुभ रंग रहेगा रॉयल ब्लू और शुभ अंक रहेगा 1 ।
AAJ KA RASHIFAL 23 FEBRUARY 2022 in Hindi
तुला राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दूसरे भाव में गोचर भ्रमण करेगा । आज का दिन आपके लिए वाणी से सबको मोहित करने का रहेगा कुटुम्ब में मान सम्मान बढ़ेगा वहीं आज के दिन आपकी कोई इच्छा पूरी होने से आपके मन में प्रसन्नता के भावुक पल होंगे। घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद आज के दिन आपको प्राप्त होगा परंतु कलाकारों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है। कला के क्षेत्र में आप जैसा प्रदर्शन कर रोज करते हैं वैसा आज के दिन नहीं कर पाने से थोड़ी सी निराशा आपको खुद को भी अपने मन में उत्पन्न होगी। आज के दिन वाणी से संबंधित कार्य करने वाले लोगों के लिए बहुत ज्यादा सतर्क होकर आगे बढ़ने का बोलने में थोड़ी सी सावधानी शब्दों का प्रयोग तोल मोल कर करना बेहद आवश्यक है। पति पत्नी के बीच में आज के दिन प्यार बढ़ेगा। अविवाहित लोगों के शादी के प्रस्ताव आज के दिन मिल सकते हैं। अपनों से ज्यादा उम्र वाले व्यक्ति के प्रति आप थोड़े आकर्षित नजर आएंगे आज के दिन आपके साथी थोड़े से परेशान आप से होते हुए दिखाई देंगे। संध्या होने से पहले ही घर में लक्ष्मी जी के चित्र के सामने घी का दीपक जलाकर उनकी पूजा जरूर करें। आपका शुभ रंग रहेगा ग्रे और शुभ अंक रहेगा 2 |
AAJ KA RASHIFAL 23 FEBRUARY 2022 in Hindi

वृश्चिक राशि - आपकी खुद की राशि में आज के दिन चंद्रमा गोचर भ्रमण करेंगे। चंद्र ग्रहण योग आपके लग्न में बना हुआ कामों में रुकावटें आ सकती है। थोड़ा सा संभलकर रहें। आज के दिन बड़ों के साथ मेल आगमन करने की आवश्यकता नहीं है वरना आपके घर का माहौल आपके बजट। खराब हो जाएगा आज का दिन कार्यक्षेत्र में भी बहुत सतर्क होकर आगे बढ़ का गलत डिसीजन आपके मार्ग को भटका सकता आपके लक से आपको भ्रमित कर सकता है सही और गलत डिसीजन लेने से बचें। उसके लिए आपको अपने परिवार से सलाह लेकर ही कोई भी डिसिजन लेना चाहिए। यदि आप कोई डिसीजन आज के दिन लेना चाहते हैं तो अपने परिवार की सलाह लें वरना आज के दिन डिसीजन को टाल दें। जब दो तीन दिन बाद में समय आपके लिए उपयुक्त हो तभी आप सही डिसीजन पर पहुंचे। आज के दिन किसी दोस्त से संबंध और अधिक मजबूत और प्रगाढ़ होते दिखाई देंगे। फ्रेंडशिप को प्यार में बदलने का आज का दिन है इसलिए अगर आप अपने किसी फ्रेंड को मन ही मन चाहता है उसे प्रपोज करना चाहते हैं तो प्रपोज कर डालें। आपके प्रपोजल को नहीं ठुकराया। घर से किसी शुभ काम के लिए अगर निकल रहे हैं तो आपको थोड़ा सा दही खाकर निकलना चाहिए। इससे आपका शुभ काम शुभता पूर्वक संपन्न हो जाएगा। आपका शुभ रंग रहेगा क्रीम और शुभ अंक रहेगा। 4।

धनु राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 12वें भाव में गोचर भ्रमण करेगा । आज का दिन आपके लिए तनाव से ग्रसित रहने वाला खर्चों की अधिकता बहुत ज्यादा रहेगी इसलिए खर्चों में सोच कर आगे बढ़ें। कोई भी कार्य करने जा रहा तो उस कार्य से पहले उसके बारे में जानना बेहद आवश्यक है। उस कार्य की जांच पड़ताल करते हुए उस कार्य में आगे बढ़ें। आज के दिन गलत जगह निवेश करने से बचें। गलत इन्वेस्टमेंट से बचें और अपने निवेश आज के दिन ना करें। आज के दिन रूटीन से चल रहे कार्य को करना आपके लिए ठीक रहेगा व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन देने का हो सकता है। आज आपके साथ धोखा हो सकता है इसलिए किसी भी कंपनी के साथ आगे बढ़ने से पहले उस कंपनी के बारे में जानना बेहद आवश्यक है। खर्चों पर थोड़ा सा नियंत्रण करना बेहद आवश्यक है वरना बजट बिगड़ सकता है और घर में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। धन से संबंधित कोई भी कार्य सोमवार और बुधवार के दिन इस कार्य को करें। आपका शुभ रंग रहेगा बादामी और शुभ अंक रहेगा 7 ।
मकर राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन 11वें भाव में गोचर भ्रमण करेगा | वह दिन उत्साहवर्धक रहेगा और आज के दिन आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मेल मिलाप के कार्यक्रमों में लगे रहेंगे। रिश्तों में मधुरता के भाव उत्पन्न होंगे। आज के दिन आपको कहीं बाहर जाने का मौका मिल सकता है। आज आपका कामकाज आपके सहकर्मियों के साये से फटाफट से पूरा हो जाएगा। व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। व्यापार में कुछ अच्छे सौदे आज के दिन आप तय करते हुए दिखाई देंगे। पिता का साथ और मार्गदर्शन प्राप्त होगा वहीं सामाजिक मान सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी। घर में श्रीयंत्र कुबेर यंत्र एकमुखी रुद्राक्ष की स्थापना श्री लक्ष्मी के आगमन का द्योतक मानी गई है अतः इन चीजों को अपने घर में स्थापित जरूर करें। पूजा कक्ष में स्थापित करें। आपका शुभ रंग रहेगा सिल्वर और शुभ अंक रहेगा। 1।
AAJ KA RASHIFAL 23 FEBRUARY 2022 in Hindi

कुम्भ राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन दसवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है | अतः आज आपकी किस्मत आपका साथ देगी। महत्वकांक्षी परियोजनाएं गति पकड़ सकती है आज के दिन नए क्षेत्र में उद्यम करते समय नए सहयोगियों के साथ मैं बातचीत करते हुए अपने शब्दों और विचारों का चयन खुद सोच समझ कर आपको करना चाहिए। आज सामूहिक चर्चा बैठकों सम्मेलनों में बाजार मूल्य आसानी से विचार बिंदु को व्यक्त कर पाएंगे। परिवार में परिवेश में काफी समय से लंबित कार्य आज आपके पूरे हो सकते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ मैं यात्रा आज आपको आनंद दिलवाएगी। वहीं आज के दिन थोड़ा सा कामकाज को गति देने के लिए थोड़ी सी स्फूर्ति का उपयोग करें। स्ट्रैटिजी प्लानिंग बनाकर चलेंगे तो सभी काम निर्विघ्न संपन्न होते चले जाएंगे और सर्कल बढ़ेगा। कुछ गणमान्य व्यक्तियों की दोस्ती आज के दिन आपके आपके साथ हो सकती है जो कि आने वाले समय में आपको आपके कार्य क्षेत्र में लाभ दिलवाएंगे। घर में तुलसी का लाल धतूरा सफेद आप थ्री धारी मोर और केले का पौधा जरूर लगाना चाहिए। संप्रति कारक रहता है। आपका शुभ रंग रहेगा सफेद और शुभ अंक रहेगा 2 |
मीन राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा आज के दिन नवम भाव में गोचर भ्रमण कर रहा है । आज भाग्य आपका साथ दे देगा। कर्म के दम पर ही आपको अपने भाग्य को अपने लिए फेवरेबल बनाना पड़ेगा। युवाओं के लिए आज का दिन थोड़ा स्ट्रगलिंग रहने वाला है। नौकरी की तलाश तलाशी जा सकती है। तलाश को जारी रखे और थोड़ा सा अपने कर्म को ओर अधिक बढ़ा दीजिए ताकि तलाश जल्दी ही पूरी हो सके। आज के दिन अधूरे पड़े काम और अधिक अधूरे रह जाएंगे क्योंकि काम करने की प्रवृति कम रहेगी। थोड़ा सा इस प्रवृति को जगाए आज के दिन आप उडुपी जाकर लोगों की सहायता करेंगे जिससे आपको मानसिक शांति की अनुभूति होगी और ऐसे कार्यों में आपको अपने परिवार का भी साथ और सहयोग देखने को मिलेगा। आज के दिन मित्रों के साथ मन की बातें खुलकर करेंगे जिससे वो आपकी समस्याओं का कुछ हल निकाल सके और काफी हद तक आपको अपनी समस्याओं का फल प्राप्त कर। हो ही जाएगा कोई जरूरतमंद व्यक्ति को वस्त्र और अन्न का दान जरूर करें। आपका शुभ रंग रहेगा नारंगी और शुभ अंक रहेगा 8।
AAJ KA RASHIFAL 23 FEBRUARY 2022 in Hindi
[/vc_column_text][vc_video image_poster_switch="no"][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- info@panditnmshrimali.com
Contact : +918955658362 | Email: info@panditnmshrimali.com | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali
Comments
Post a Comment