Kanya Rashi 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi | - Rahu Transit | Virgo Prediction
[vc_row][vc_column][vc_column_text]
Kanya Rashi 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi
ज्योतिष एक विज्ञान है और इसे गहराई से समझा जाए तो जीवन में बदलाव संभव है तो आइये हम करेंगे आपकी हर समस्या का समाधान | नमस्कार स्वागतम वेलकम आज हम आपके सामने कन्या राशि वालों के राहु के राशि परिवर्तन की जानकारी लेकर उपस्थित हो रहे है । अब तक हमने आपको मेष से लेकर सिंह राशि तक राहु की राशि परिवर्तन की जानकारी दी है। राहु 12 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 36 मिनट पर वृश्चिक राशि से मेष राशि में कृतिका नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 18 माह तक मेष राशि में विराजमान रहेंगे। 30 अक्टूबर वर्ष 2023 तक राहू मेष राशि में ही गोचर भ्रमण करते हुए दिखाई देंगे। आप सभी जानते हैं कि राहु और केतु दोनों ही छाया ग्रह है। कुल नौ ग्रहों में से सात ग्रह प्रत्यक्ष ग्रह माने गए हैं और ये दोनों ग्रहों को छाया ग्रह की संज्ञा दी गयी है। राहु का प्रभाव हमारे जीवन पर बहुत ही अधिक देखने को मिलता है और वार्षिक राशिफल के दौरान हमने आपको बताया भी कि अप्रैल माह बहुत इम्पॉर्टेंट है क्योंकि इस माह में तीन बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा है। राहु गुरु और शनि ये तीन ग्रह राशि परिवर्तन करते हुए आपके जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव डालेंगे। राहु का व्यवहार शनि के समकक्ष होता है क्योंकि राहु भी शनि की तरह बहुत लंबे एक राशि में रहते हैं यानि 18 माह तक की अवधि तक राहु एक ही राशि में विराजमान रहते हैं। वैसे कुण्डली के अंदर राहु क्यों की छाया ग्रह है वो जिस भी स्थान में बैठते है उस स्थान के अकॉर्डिंग वो रिजल्ट देते हैं तो राहु अगर सूर्य और चंद्र के साथ में युति करता है तो ग्रहण दोष का निर्माण करता है। राहु यदि आपकी कुंडली में तृतीय स्थान षष्टम स्थान और एकादश स्थान में बैठा है तो राहु के रिजल्ट बहुत ही उत्तम देखने को मिलेंगे। वहीं कुछ आचार्यों का मत है कि वो कन्या राशि में स्वग्रही होते है मिथुन राशि में उच्च के होते है और धनु राशि मीन में नीच के होते है परंतु कुछ अन्य आचार्यों के अनुसार राहु वृषभ राशि में उच्च के और वृश्चिक राशि में नीच के होते है | राहु के उच्च और नीच पर भी विरोधाभास ज्योतिषशास्त्र में बना हुआ है। राहु मंगल ग्रह को अपना शत्रु मानते है शनि संव्यवहार रखते है और बाकी ग्रहों को अपना मित्र मानता है। राहु की दृष्टि भी शनि ग्रह की तरह अच्छी नहीं मानी जाती है। राहु की पंचम सप्तम नवम जिस स्थान पर पड़ती है उस स्थान को थोड़ा सा प्रभावित करती है और नकारात्मक रूप से प्रभावित करती है तो ये है राहु के बेसिक कैरक्टर्स | Kanya Rashi 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi
अब जान लेते हैं कि कन्या राशि वालों के लिए राहु किस प्रकार के रिजल्ट लेकर आया और ये जो राहु का राशि परिवर्तन होने जा रहा है ये कन्या राशि को किस प्रकार से प्रभावित करेगा तो कन्या राशि वालों के लिए राहु अष्टम भाव में विराजमान है और अष्टम भाव में राहु आकस्मिक लाभ दिलवाएंगे। रेस सट्टा लॉटरी शेयर जुआ और किसी स्त्री के साथ यदि आपके संबंध हो तो इन सभी क्षेत्रों में आपको विशेष लाभ की प्राप्ति होगी। राहु पुत्र रत्न भी अष्टम भाव में बैठकर दिलवाता है पर जो नव विवाहित दंपति हैं और जो संतान की प्लैनिंग कर रहे हैं तो उनके पुत्र रत्न की संभावना राहु के इस राशि परिवर्तन के बाद में प्रबल बन जाएगी। लावारिस धन भी आपको राहु के इस राशि परिवर्तन से प्राप्त हो सकता है परंतु अष्टम भाव में राहु यात्राएं बहुत करवाता है यानि परिवार का सुख थोड़ा कम आपको मिलता हुआ दिखाई देगा। घर से दूर रहकर आपकी यात्राएं बहुत होंगी। परंतु जिस भी उद्देश्य से यात्राएं होंगी वो निश्चित रूप से आपका सफल होता हुआ दिखाई देगा यानि आप उन यात्राओं में सफलता प्राप्त करेंगे | यह तो राहु अष्ठम में बैठे है उसके रिजल्ट हमने आपको बताये है । Kanya Rashi 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi
अब तक राहु की दृष्टि आपके लग्न पर आपके पराक्रम भाव पर और आपके पंचम भाव पर पड़ रही थी। इन स्थानों को प्रभावित भी कर रही थी परंतु अब इन स्थानों से संबंधित परेशानियां जैसे थोड़ा सा कन्फ्यूजन की स्थति और एक अनायास भय आपके मन में था | पावर को आप हमेशा नेगेटिव्ली सोच कर नेगेटिव दिशा में ले जा रहे थे और छात्रों को अपनी पढ़ाई में मन मुताबिक परिणाम नहीं प्राप्त हो रहे थे पर संतान प्राप्ति में बाधा उत्पन्न हो रही थी | इन सभी समस्याओं से अब आपको मुक्ति मिल जाएगी | चूंकि राहु अष्ठम में बैठ चुके है तो राहु की पंचम दृष्टि आपके द्वादश भाव पर सप्तम दृष्टि आपके द्वितीय भाव पर और नवम दृष्टि आपके सुख स्थान पर पड़ेगी और अब इन स्थानों पर राहु का दुष्प्रभाव आपको देखने को मिलेगा। यानि अगर आपके फाइनेंशल कंडिशन ठीक नहीं है या फिर गलत तरीके से धन कमाने की चेष्टा की गई है तो उसमें दिक्कत आ सकती है बाधाएं आपको उत्पन्न हो सकती है। विदेशी कंपनियों के साथ में आपका कलोग्रेशन होने वाला है या विदेश में जाकर नौकरी करने का सपना आपका बना हुआ है तो वो सपना आपका थोड़ा सा दिक्कतों से भरा हो सकता है यानी वीजा की प्रॉब्लम हो गई या फिर उस कंपनी से आपको कोई आर्डर मिलते मिलते रह गया या फिर कोई रुपए पैसों से संबंधित कोई कार्य आपके अधूरे रह गए। ऐसी समस्याएं अब उत्पन्न हो सकती है तो इस मामले में आपको बहुत ही सावधान और सतर्क होकर आगे बढ़ना है। लॉटरी शेयर मार्केट में अगर आप इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आपको शेयर मार्केट में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहिए और लॉटरी में भी आप जो भी अमाउंट लगाएंगे उसने आपको निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी। पर रिश्वत लेने का प्रयास बिल्कुल भी न करें। जो सरकारी नौकरियों से जुड़े वे लोग हैं उनके लिए यह समय अच्छा नहीं रहेगा। झूठे आरोप लग सकते हैं या फिर अगर आपने रिश्वत लेने की कोशिश की है तो आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। जेल यात्रा का भी आपको सामना करना पड़ सकता है। Kanya Rashi 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi
राहु की सप्तम दृष्टि की बात करें तो वो आपके द्वितीय स्थान पर पड़ रही है जोकि आपको थोड़ा स्ट्रेट फॉरवर्ड बनाएगी। वाणी से आप अच्छे अच्छे कार्यों में खलल डाल सकते हैं। यदि बात बनते बनते बिगड़सकती है | आपके बोलने की वजह से तो आप कुछ शब्दों का चयन बहुत सोच समझ कर करना पड़ेगा | खासकर उन को जिनका बोलने का काम अधिक रहता है जैसे शिक्षण व्यवसाय से अगर आप जुड़े हुए कलाकार हैं या फिर आप नेता है या फिर आप रिसर्च से रिलेटेड अगर कोई काम करतेहै | डिबेटर है मीडियाकर्मी है इन क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगों के लिए यह समय बहुत तोल मोल कर बोलने का है क्योंकि आपके बोलने की वजह से आपके बनते काम बिगड़ सकते हैं। पैतृक संपत्ति संबंधी अगर कोई समस्या चल रही है तो थोड़ा सा सतर्क रहिए बहुत सावधानी के साथ इन मामलों को हैंडल कीजिए क्योंकि इन मामलों में भी आपको दिक्कतें आ सकती हैं और आपके हाथ लगी संपत्ति आपके हाथ से निकल सकती है तो थोड़ा सा अवेयर रहे | किसी रिश्तेदार के साथ भी मतभेद से बचें। उनके साथ में बहस से झगड़े से बचें क्योंकि वो आपके रिश्तों में मनमुटाव लाएगी और सामाजिक मान सम्मान को इफेक्ट करेगी । Kanya Rashi 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi
अब राहु की नवम दृष्टि की बात करें तो सुख स्थान को थोड़ा सा प्रभावित कर सकते हैं। वैसे सुख स्थान का स्वामी है गुरु जो स्वग्रही होकर आपके सप्तम भाव में बैठेंगे और वो भी राहु के एक दिन बाद यानि 13 अप्रैल को ही परन्तु राहु की दृष्टि सुख स्थान पर पड़ रही है तो वो थोड़ा सा सुकून जरूर लेकर आएगी पर उस समय आपको डिसीजन पावर बढ़ानी है अपनी आपको कहां इन्वेस्टमेंट करना है कहां नहीं करना यह डिसीजन बहुत मायने रखेगा और इसमें आपको भ्रमित नहीं होना है। माँ के साथ में बोलते समय शब्दों का चयन सोच समझ कर करें। साथ ही उनके स्वास्थ का भी विशेष रूप से ध्यान रखें क्योंकि राहु की नवम दृष्टि आपके माता के स्थान पर पड़ रही है। उनके स्वास्थ में उतार चढ़ाव हो सकता है। इस समय बचत देखकर चलें। आपके पास पैसा बहुत आ रहा है लाभ आप बहुत अच्छी गेन कर रहेहै । परन्तु उसके बावजूद भी लाभ बहुत मिला तो बहुत ज्यादा खर्चे कर दे और उस वजह से आपकी फाइनलसिल कंडीशन डांवाडोल हो जाए तो थोड़ा इस मामले में अवेयर रहे । वैसे किसानों के लिए और जो पशुपालन दूध डेरी से रिलेटेड काम करता है उन लोगों के लिए समय बहुत ही अच्छा और सुख दायक रहेगा। चूंकि राहु की दृष्टि है इसीलिए मेहनत आपको करनी पड़ेगी थोड़ा भ्र्म की स्थतियो से आपको निकलना पड़ेगा | कभी भी आप अगर अपने डिसीजन में अटक जाए या आपको डिसीजन लेने में प्रॉब्लम हो तो आप किसी भी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेकर अपने जीवन में आगे बढ़ें। यह सबसे ज्यादा जरूरी है और ओवर कॉंफिडेंट में न आए की मेने जो डिसीजन ले लिया वो बिल्कुल सही है। ऐसा नहीं हो सकता वो आपका डिसीजन गलत भी निकले क्योंकि राहु ये करवाएगा तो ये कन्या राशि वालों के लिए राहु के परिणाम वैसे कन्या राशि वालों के लिए राहु के परिणाम अच्छे है परन्तु राहु की दृष्टि अच्छी नहीं होती इसलिए कुछ उपाय लेकर चलना ही चाहिए |
उपाय
- जल में कुश डालकर प्रतिदिन स्नान करें। ये उपाय बहुत ही अच्छा और सरल है। इसे आप डेली रुटीन में जरूर करें।
- शनिवार के दिन मीठी चीजों को खाने से परहेज करें। यानी शनिवार के दिन मीठा बिल्कुल भी न खाएं। ये भी आपके लिए बहुत ही आवश्यक और सरल उपाय है |
- अपने पास चांदी का टुकड़ा सदैव रखें।
- प्रतिदिन सूर्ख रंग मसूर की दाल को सफाई कर्मियों को दान करें। यह कार्य आपको जरूर करना है।
[/vc_column_text][vc_video link="https://youtu.be/INxzNdJRqwU" image_poster_switch="no"][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- info@panditnmshrimali.com
Comments
Post a Comment