Kark Rashi 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi | - Rahu Transit | Cancer Prediction




 Kark Rashi 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

Kark Rashi 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi


 

 

 

नमस्कार आज हम  राहु के राशि परिवर्तन की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए चूंकी हम  अभी तक आपको मेष वृषभ और मिथुन राशि वालों का राहु का राशि परिवर्तन की जानकारी दे  चुके है  तो आज इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हैं और जान लेते कि राहु का राशि परिवर्तन होने जा रहा हो। कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहेगा।  जैसा की  हमने आपको अपने वार्षिक राशिफल में जैसा बताया था कि अप्रैल माह इस साल बहुत इम्पोर्टेन्ट साल रहने वाला है क्योंकि अप्रैल माह  में तीन बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा है। राहू गुरु और शनि और उसमें सबसे पहला राशि परिवर्तन होने जा रहा राहु का जो की  हमारे दैनिक दिनचर्या को बहुत अधिक प्रभावित करता है। 12 अप्रैल को राहु सुबह 10 बजकर 36 मिनट पर राशि परिवर्तन करते हुए मेष वृषभ राशि से मेष राशि में कृतिका नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 18 माह तक मेष राशि में विराजमान रहेंगे यानि 30 अक्टूबर 2023 तक वे मेष राशि में विराजमान रहने वाले हैं। राहु छाया ग्रह होते हुए भी हमारे जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव डालता है क्योंकि राहु इक्वल तो शनि   के जैसा रिजल्ट देते हैं। हमारी कुंडली में जिस भी  स्थान में राहु बैठे होते हैं। उस स्थान के अकॉर्डिंग राहु के रिजल्ट हमें देखने को मिलते हैं। यानी अगर वो शुभ स्थानों पर बैठे  तो शुभ रिजल्ट देंगे और यदि वे क्रूर स्थान में बैठे हैं या फिर वे अशुभ स्थानों में बैठे हैं तो वे अशुभ परिणाम हमें देते हैं। राहु हमेशा वक्री चाल चलते हुए गोचर भ्रमण राशियों में करते हुए दिखाई देते हैं। यानि  वृषभ राशि से उल्टे मेष राशि के अंदर प्रवेश करने वाले हैं तो अब जान लेते हैं कि ये राहु का राशि परिवर्तन हो रहा है उसका कर्क राशि वालों पर क्या प्रभाव देखने को मिलेगा |  Kark Rashi 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi

सबसे पहले तो  कर्क राशि वालों के लिए राहू दशम भाव में विराजमान हो रहे हैं और दशम भाव में राहु के रिजल्ट में हमें देखने को मिलते हैं। राहु यहां पर बैठे तो अगर आपके ऊपर किसी भी प्रकार के कोर्ट कचहरी के मुकदमे हैं या फिर अदालत में कोई मामले आपके लंबित चल रहे हैं और उनका फैसला अगर आ है तो वो फैसला आपके पक्ष में जाएगा। ये सबसे पॉजिटिव बात वृषभ राशि वालों के लिए राहु के इस राशि परिवर्तन से होने वाली है पर राहु चूंकि दशम में बैठा है और दशम भाव होता है कर्म का भाव कर्म का स्थान इसीलिए इस भाव से रिलेटेड कामकाजी लोगों के लिए यह समय अच्छा नहीं रहेगा। थोड़ा सा उतार चढ़ाव भरे स्थिति आपको देखने को मिलेगी। अनचाहे ट्रांसफर रोजाना अधिकारियों से तालमेल न बैठना आप कुछ और बोलना चाहते हैं वो आपको मिस अंडरस्टँड  कर सकता है। ऐसी परिस्थितियां जरूर आपको देखने को मिलेगी। साथ ही आपके पिता के स्वास्थ को लेकर भी आपको सजग रहना पड़ेगा क्योंकि पिता के स्वास्थ पर भी कुछ बुरा असर पड़ सकता है। स्वास्थ संबंधी समस्याएं उनको झेलनी पड़ सकती है तो राहू10th घर   पर बैठकर बहुत मिक्स  से रिजल्ट आपको देते हुए दिखाई देंगे। Kark Rashi 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi

अब बात करें राहु की दृष्टि होगी तो अब तक कर्क राशि वालों पर  राशि  के लिए राहु की पंचम दृष्टि आपके पराक्रम भाव पर पड़ रही थी। सप्तम दृष्टि आपके पंचम भाव पर पढ़ रही थी और नवम दृष्टि आपके सप्तम भाव पर पड़ रही थी जोकि आपके लिए अच्छी नहीं है। इन स्थानों को बहुत ही अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था परंतु अब यह समस्या आपके जीवन से चली जाएगी। पराक्रम में वृद्धि होगी। भाई बहनों के साथ जो तारतम्य व तालमेल आपका नहीं बैठ पा रहा था वो अब  बैठने लगेगा। पारिवारिक स्थितया  आपके लिए बहुत ही फेवरेबल हो जाएगी। सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। आपके नेगेटिविटी लोगों को कम दिखेगी पॉजिटिविटी ज्यादा दिखना प्रारंभ हो जाएगी। छात्रों के लिए भी बहुत ही रिलैक्सिंग टाइम हो जाएगा क्योंकि अब तक जो समस्या आपको देखने को मिल रही थी। आप पढ़ाई कर रहे थे पर वो याद  नहीं हो रही थी आप को भ्रम स्थिति  है  वो आपको याद हो री है  एग्जाम में सही परफॉर्मेंस नहीं दे पा रहे थे। थोड़ा सा भ्रमित हो रहे थे   कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई थी  अब उससे आप निकल जाएंगे कॉन्फिडेंस आपके अंदर डवलप हो जाएगा और निश्चित रूप से परिणाम आपको अपने जीवन में पढ़ाई के क्षेत्र में सकारात्मक देखने को मिलेंगे। दांपत्य जीवन में उथल पुथल के भाव अब खत्म हो जाएंगे। लव रिलेशनशिप में बार बार आपके जो ब्रेकअप होते हैं उससे अब आपको मुक्ति मिल जाएगी। अब आपको एक अच्छा पार्टनर लव मेट मिल जाएगा जिसके साथ आप अपने जीवन के आने वाले सपने देख सकते हैं। इस समय। व्यापारी वर्ग के लिए भी जो दुविधा भरा समय था  और चेंजिग  समय था उससे उनको भी मुक्ति मिलेगी। चूंकि राहु 10 th घर  में बैठ गए है | Kark Rashi 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi

राहु की पंचम दृष्टि आपके सेकंड हाउस पर पड़ेगी। सप्तम दृष्टि आपके सुख स्थान पर पड़ेगी और नवम दृष्टि  आपके सप्तम भाव पर यानी रोग भाव पर पड़ेगी तो यह दृष्टया आपको जरूर प्रभावित करेगी। राहु की पंचम दृष्टि आपके 2 nd घर  पर पड़ने की वजह से वाणी से संबंधित कोई भी काम अगर आप कर रहे हैं तो उसमें कुछ दिक्कतों का सामना आपको करना पड़ सकता है। आपके कार्यों में कॉन्ट्रोवर्सी जरूर हो सकती है। आप बोल कुछ और रहे हैं और उस बात का तिल का ताड़ बनकर लोगों के सामने पेश होगा और इससे आपकी छवि थोड़े से नेगेटिव होती हुई दिखाई देगी इसीलिए इस समय शब्दों का चयन करते समय बहुत ही ध्यान रखकर आपको अपने जीवन में आगे बढ़ना ऐसी बात नहीं बोलनी है  जिससे लोगों के अंदर आपका मैसेज आपके प्रति मैसेज नेगेटिव जाए और आपकी छवि खराब हो जाए। इस समय कुटुम्ब से भी तालमेल थोड़ा सा डगमग आएगा। किसी रिलेटिव से आपके संबंध थोड़े से कलेक्ट्रेट होते हुए दिखाई देंगे परंतु मैंने आपको बताया कि मिथ्या और अतिरिक्त बोलने की अपेक्षा सटीक और शॉर्ट न बोलें और सोच समझकर बोलें। यही  इस समय का मूल मंत्र है जो कि आपको आपकी लाइफ में सक्सेस दिलवाएगा और आगे लेकर जाएगा जो कामकाजी लोग हैं उनके लिए बहुत ज्यादा जिम्मेदारियों से भरा रहेगा। काम का बर्डन थोड़ा सा आपके ऊपर बढ़ सकता है परंतु रोजमर्रा का लाभ भी इस समय आपका सिचुएशन से भरा रहेगा। मतलब मेहनत करने के बावजूद आप जैसा रिजल्ट चाहते हैं वो रिजल्ट आपको नहीं मिलेगा उस वजह से थोड़ी सी निराशा आपको मन में उत्पन्न हो सकती है।  Kark Rashi 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi

राहु की सप्तम दृष्टि सुख स्थान पर पड़ रही है जो किसी काम को भी प्रभावित करती हुई दिखाई देगी। मां के साथ तारतम्य मां के साथ संबंध थोड़ा सा बिगड़ जाना वहीं इस समय भूमि भवन वाहन जैसे सुखों में भी होना नए वाहन की खरीदारी कर ली है तो वो भी थोड़ा आपके लिए अशुभ साबित होगा यानी कुछ न कुछ प्रॉब्लम उस वाहन में आ जाएगी जो आपने प्रॉपर्टी से संबंधित कार्य किया है तो उसमें भी कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और अगर आप करने जा रहे ऐसे कोई भी कार्य बहुत सतर्क होकर करें। पहले कोई भी साइन करने से पहले उन पेपर्स को पढ़ें। उसके बाद उस पर साइन करें। प्रॉपर्टी से संबंधित कागजात को पूरा अच्छे से छानबीन कर लें। किसी अच्छे वकील को दिखाले उसके बाद में ऐसे सौदों को अंजाम दें।वही माँ के  साथ  भी तोल मोल कर आपको बोलना है  मां कभी भी बच्चों का बुरा नहीं चाहती इस बात को ध्यान रखें और अपनी मां की भावनाओं को समझने का प्रयास कीजिए। इसलिए अगर वो गुस्से में आपको कुछ बोल भी देती हैं तो उनकी बातों को शांत रहकर सुनें। बाद में अगर आप उनको अपनी बात बताएंगे तो वो आपकी बातों को जरूर सुनेगी और मानेगी कि यह समय आर्थिक रूप से भी ध्यान देने का बजट देखकर चलेंगे तो आप अपने जीवन में समस्याओं को कम पाएंगे वरना आर्थिक रूप से भी आपको किसी से कर्ज लेने के बन सकती है क्योंकि सप्तम भाव पर भी राहु की दृष्टि है । इसीलिए यह समय आपके लिए रहेगा ये कर्ज लेने का हो सकता है। आर्थिक रूप से सुचवेसन की  वजह से आपको किसी से लोन या उधार लेना पड़ सकता है। ननिहाल पक्ष से भी आपको शुभ समाचार मिल सकता है इसलिए थोड़ा सा संभलकर रहें। शत्रु पक्ष आप पर हावी होने का प्रयास जरूर करेंगे पर आप अपने बुद्धिबल और चातुर्य से अपने शत्रुओं को परास्त कर ही देंगे। पर चैलेंज आपको अपनी लाइफ में जरूर मिलेगा पर आपको पॉजिटिव से पॉजिटिविटी से लेना चाहिए। क्योकि  चैलेंजेस आएंगे तभी तो हम हमारे जीवन में आगे बढ़ेंगे चुनौतिया  ही नहीं आएगी तो हम हमारे जीवन में आगे कैसे बढ़ेंगे इसीलिए चुनौतियों का सामना करना आना चाहिए और पॉजिटिवलि  अगर आप उनको फेस करेंगे तो निश्चित रूप से सफलता के नए आयाम भी तय करेंगे। आपके जीवन में आप नए एक्सपीरियंस भी लेते हुए जीवन में आगे बढ़ते हुए चले जाएंगे। इस समय स्वास्थ के प्रति भी थोड़ा सा सावधान रहे  चुके वायरल  संबंधी प्रॉब्लम्स आपको हो सकती है जैसे अभी कोरोना की प्रॉब्लम चल रही है तो वो दिक्कत भी आपको आ सकती है। इसके अलावा मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया आसपास की आप साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें क्योंकि कीटाणु को रोगाणुओं से संबंधित रोग बहुत जल्दी आपको पकड़ सकते हैं। इसलिए अपने स्वास्थ के प्रति थोड़ा सा अवेयर   अपनी हाइजीन का ध्यान रखें और अपने आसपास स्वच्छता का भी विशेष रूप से आपको ध्यान रखना चाहिए। इस समय रुपए पैसे से संबंधित कार्यों में भी आपको सजग रहना है वरना आपके रुपए चोरी हो सकते हैं या फिर हिसाब किताब में कुछ। आपत्तियां और उसने आपका काफी वक्त जाएगा और जो वक्त जाएगा उसे नुकसान की समस्या भी होगी और आप थोड़े से परेशान होते हुए भी दिखाई देंगे। इन बातों का आपको विशेष रूप से ध्यान रखना। अगर आपने यह ध्यान रख लिया तो ये साल आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा और सफलता आपको जरूर अपने जीवन में देखने को मिलेगी | Kark Rashi 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi


उपाय

  • आपको काले कुत्ते को तेल से चुपड़ी रोटी जरूर खिलानी चाहिए। प्रतिदिन आप घर से बाहर निकले एक रोटी कुत्ते के लिए निकालें और उस पर तेल लगाएं। घी न लगाए  तेल  लगाते लगाते उस कुत्ते को दे दें परंतु वो कुत्ता आपका पालतू न हो इस बात का ध्यान अगर वो कुत्ता तो वो डॉग आपका स्लम डॉग होना चाहिए तो गली के कुत्तों को आप उस काले तेल से चुपड़ी रोटी जरूर खिलाएं।
  • आपको राहु के बीज मंत्र का जाप भी करना चाहिए राहु  के दोष को दूर करता है।
  • गणपति की पूजा आराधना जरुर करें। कोई भी शुभ कार्य करने से पहले इम्पॉर्टेंट मीटिंग पर जाने से पहले घर से बाहर निकलते या  निकलने से पहले आप गणेश जी पर दूर्वा चढ़ाते हुए ओम गं गणपतये नमः इस मंत्र का जाप जरूर करें। साथ ही गणेश जी को बुधवार के दिन मोदक भी आप चढ़ा सकते हैं।
  • यह समय दान पुण्य का भी रहेगा। राहु से संबंधित चीजो का दान अवश्य करें और ये दान अगर हो सके तो चतुर्थी नवमी चौदस और अमावस्या के दिन करें तो वो आपके लिए विशेष लाभ दायक साबित होगा |

[/vc_column_text][vc_video link="https://youtu.be/OafyerYBgHo" image_poster_switch="no"][/vc_column][/vc_row]

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- info@panditnmshrimali.com

Contact : +918955658362 | Email: info@panditnmshrimali.com | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

 

Comments