Singh Rashi 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi | Rahu Transit | Leo Prediction
Singh Rashi 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi
[vc_row][vc_column][vc_column_text]
Singh Rashi 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi
नमस्कार आज हम आपके सामने राहु के राशि परिवर्तन की जानकारी लेकर उपस्थित रहे है और अब तक हमने आपको कर्क राशि तक राहु के राशि परिवर्तन की जानकारी दी है कि इन राशियों में राहु के क्या परिणाम रहेंगे। राशि परिवर्तन के आज हम आपको बताएंगे कि सिंह राशि वालों के लिए राहु का ये राशि परिवर्तन कैसा रहने वाला है परन्तु उससे पहले आपको राहु की छोटी सी बेसिक जानकारी देना चाहते हैं। राहु और केतु सब जानते हैं छाया ग्रह है वक्री चाल चलता है। ये भी सबको पता है। इसीलिए राहू 12 अप्रैल को राशि परिवर्तन करने जा रहा है और चूंकि राहु वर्तमान में वृषभ राशि में विराजमान है और 12 अप्रैल को वे वृषभ राशि से वक्री चाल चलते हुए मेष राशि में कृतिका नक्षत्र में प्रवेश करेंगे 18 माह तक वे मेष राशि में विराजमान रहेंगे। 10 बजकर 36 मिनट पर ये राहु का जो राशि परिवर्तन है ये 12 अप्रैल को होने वाला है और 30 अक्टूबर वर्ष 2023 तक राहू मेष राशि में गोचर भ्रमण करते हुए दिखाई देंगे। राहु का 18 माह का राशि परिवर्तन है। ये सभी राशियों को बहुत प्रभावित करेगा। Singh Rashi 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi
वैसे भी अप्रैल माह हमने आपको अपने वार्षिक राशिफल में बताया था कि बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस माह में तीन बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा और उसमें सबसे पहले राहू राशि परिवर्तन करने वाला है। राहु का प्रभाव शनि के बराबर होता है क्योंकि राहु को हम शनि के बराबर यानी शनि के समान वे व्यवहार करते हैं। वैसे राहु जिस भी स्थान में बैठे होते हैं जन्मकुण्डली में उसके हिसाब से वे अपना प्रभाव प्रदर्शित करते हैं। सूर्य और चंद्र के साथ में राहू ग्रहण दोष का निर्माण करता है | Singh Rashi 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi
राहु कुण्डली में तृतीय स्थान षष्टम स्थान और एकादश स्थान में बहुत ही अच्छे और उत्तम परिणाम देता है। कुछ आचार्यों का मत है कि विरोधाभास है इसमें भी के राहु कन्या राशि में स्वग्रही होते हैं। मिथुन राशि में उच्च के होते है और धनु राशि में नीच के होते हैं परन्तु कुछ अन्य आचार्यों के मत के अनुसार राहू वृषभ राशि में उच्च के होते हैं और वृच्छिक राशि में नीच के माने गए हैं | राहु के लिए मंगल शत्रु है। शनि सम व्यवहार करता है और शेष ग्रह राहु के मित्र माने गये हैं। राहु जिस स्थान में भ्रमण करता है उसके हिसाब से उसके अकॉर्डिंग ही रिजल्ट देते है यानी हमारे कहने का मतलब है कि अगर शुभ स्थान में है तो उसके शुभ रिजल्ट मिलेंगे परन्तु राहू यदि अशुभ स्थान में बैठा है तो राहु उसके अकॉर्डिंग आपको अच्छे रिजल्ट नहीं देंगे। राहु की दृष्टि भी शनि की तरह अच्छी नहीं मानी गई है। Singh Rashi 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi
राहु की पंचम सप्तम और नवम दृष्टि होती है और जिस भी स्थान पर राहु की पंचम सप्तम और नवम दृष्टि पड़ती है उन स्थानों को राहु थोड़ा सा दूषित करता है उस पर बुरा प्रभाव जरूर डालता है। वैसे भी यह जो राहु का राशि परिवर्तन होने वाला है वह वृषभ से मेष में प्रवेश करने वाला है तो वहां यानि मेष राशि राहु वालों के लिए अशुभ मानी गई है और मेष राशि में राहु के रिजल्ट इतने अच्छे नहीं होते खासकर स्त्री और संतान की तरफ से बाधा चिन्ता और परेशानियां रहती है। अब हम जान लेते हैं कि सिंह राशि वालों के लिए राहु के क्या रिजल्ट हमें मिलने वाले है | 12 अप्रैल को जब राहू आपके नवम भाव में प्रवेश करेंगे नवम भाव में जाकर विराजमान होंगे तो वहां पर वे भाई बहनों के द्वारा कष्ट दिलवाएंगे क्योंकि इस स्थान में भाई बहनों से कष्ट प्राप्त होता है परन्तु विवाह की प्रबल संभावना बनती है। विदेश यात्रा के अच्छे योग भी बनते हैं। पत्नी से संबंध और अधिक मधुर होते हैं। हायर एजुकेशन से जुड़े हुए लोगों के लिए विदेश यात्रा के योग बनते हुए दिखाई देंगे परन्तु आपको बहुत केयरफुल रहना है। यदि किसी महिला के साथ में आपके अनैतिक संबंध है तो उससे आपको संभलकर रहने की आवश्यकता है क्योंकि उससे आपको बेइज्जती मान हानि की संभावना बनेगी। भाइयो के साथ में कलह और झगड़े का विवाद हो सकता है। कोई पैतृक संपत्ति या फिर पैतृक व्यवसाय अगर आप अपने भाई बहनों के साथ में करते हैं तो उसमें वाद विवाद की संभावना बनी हुई है और संबंध बिगड़ सकता है इसलिए राहु के आपके नवम स्थान में बैठने से यह कुछ मिक्स रिजल्ट आपको देने वाले हैं तो थोड़ा सा अपने भाई बहनों के साथ में आपको केयरफुल होकर रहना पड़ेगा परंतु जो युवक युवतियां विवाह योग्य हो चुके हैं उनके लिए रिजल्ट बहुत ही उत्तम राहु के आपको मिलने वाला आपके विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो जाएगी। Singh Rashi 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi
अब बात करते हैं राहु की दृष्टियों की अब तक राहु आपके द्वितीय स्थान आपके सुख स्थान और आपके षष्टम भाव यानि रोग भाव पर दृष्टि डालते थे और इन स्थानों को बिगाड़ रहे थे। द्वितीय स्थान पर दृष्टि आपके वाणी से संबंधित कार्यों में व्यवधान डाल रहे थे। कुटुम्ब में मान हानि और समस्याएँ पैदा कर रही थी | सुखों में भी कमी और उतार चढ़ाव आपको देखने को मिल रहा था और स्वास्थ्य संबंधित समस्याएँ आपके जीवन में चल रही थीं परन्तु अब ये सभी समस्याएँ आपके जीवन से खत्म हो जाएगी। राहु क्योकि आपके नवम स्थान पर बैठे है तो राहु की पंचम दृष्टि आपके लग्न पर पड़ रही है। आपके सप्तम दृष्टि से आपके पराक्रम भाव पर और नवम आपके पंचम स्थान पर पढ़ रही है। अब राहु इन तीन स्थानों को थोड़ा सा प्रभावित करेंगे। लग्न पर पड़ रही है तो थोड़ा सा कन्फ्यूजन एक अनायाश व्यय आपके अंदर पैदा करेंगे यानि किसी काम को करने से पहले आपके मन में एक अलग सा ही डर रहेगा कि मैं उस काम में सक्सेसफुल होउंगा या नहीं ये काम मेरा ठीक से होगा या नहीं काम सही तरीके से हो पाएगा या नहीं । काम में कोई नुकसान हो गया लाभ होगा। इस कन्फ्यूजन बेडरूम में आपकी पर्सनैलिटी कहीं पर दब सकती है। इसीलिए थोड़ा सा आपको विश्वास रखकर अपने रिजल्ट की तरफ आगे बढ़ना है थोड़ा सा कॉन्फिडेंस में अपने आत्मविश्वास को बनाए रखने की आवश्यकता आपको रहेगी। क्योंकि राहु कहीं न कहीं आपको भ्रमित करने का कार्य करेंगे। राहु इस समय आपको थोड़ा सा धार्मिक भी बनाएंगे। धर्म और धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी जिज्ञासा बढ़ेगी और किसी धार्मिक ग्रंथ के अध्यन अध्यापन में आप इस साल निपुणता भी हासिल करते हुए दिखाई देंगे। ददियाल से आपको थोड़ा सा संभलकर रहना है यानि कजिन के साथ में आपके कोई मतभेद हो सकता है इसलिए थोड़ा सा उन रिश्तों के प्रति अवेयर रहे | Singh Rashi 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi
अब राहु की सप्तम दृष्टि की बात करें तो वो पराक्रम भाव पर पड़ रही है। देखिए राजनीति में तो आपको बहुत अच्छे रिजल्ट मिलेंगे क्योंकि राहु राजनीती में अच्छा रिजल्ट देता है तो राहु के सप्तम दृष्टि अगर राजनीति से जुड़े लोगों पर पड़ रही है तो उनके सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। जनता के आप में लोकप्रिय बनते हुए दिखाई देंगे। कोई उच्च पद आपको इस समय राजनीति में मिल सकता है और राजनीति में आपका इंटरेस्ट रहता है तो राजनीति में आपकी पकड़ और अधिक मजबूत हो सकती है परंतु सामाजिक मान सम्मान में कमी आ सकती है| पॉवर विपरित दिशा में लगाने का प्रयास बिल्कुल भी न करें क्योंकि विपरीत दिशा में लगाई गई पावर आपको नुकसान की दिलवा सकती है। व्यापार में हो चाहे नौकरीपेशा व्यक्तियों आप थोड़े से अपनी पावर को नेगेटिव में ले जाने का प्रयास करेंगे। थोड़ा नेगेटिव ज्यादा रहेंगे। अधिकारियों के प्रति भी आपके दिमाग में नेगेटिविटी रहेगी कि मेरे बॉस मेरे को डांटते हैं या मेरे को बहुत ज्यादा काम दे रहे है और बहुत ज्यादा जिम्मेदारी दे रहे है । अगर आप पॉजिटिव सोचेंगे तो जीवन में अपने लक्ष्य को हासिल कर प्रमोशन के चांसेस बनाएंगे। सामाजिक मान सम्मान को बढ़ाएंगे इसलिए इन क्षेत्रों में आपको बहुत ज्यादा संभलकर रहना है नेगेटिविटी को नकारात्मकता को अपने जीवन पर हावी न होने दें क्योंकि ऐसा आपके साथ इस साल हो सकता है। राहु की नवम दृष्टि आपके पंचम भाव पर पड़ रही है और यह विद्यार्थियों के लिए इतनी अछि नहीं है | छात्रों को बहुत ज्यादा मशक्कत करनी पड़ सकती है और कभी कभी ऐसा होगा कि आपको लगेगा आपको सब कुछ याद है पर एग्जाम में आप लिख नहीं पाएंगे आप कुछ चीजें भूल जाएंगे और बाद में आपको पछताना पड़ेगा कि अरे यार मैं ढंग से याद कर लेता ओवर कॉन्फिडेंट नहीं होता तो मेरा एग्जाम अच्छा जाता पर आपको ओवर कॉन्फिडेंट बिल्कुल भी नहीं होना। पढ़ाई में तो बिल्कुल भी नहीं। आप एक चीज याद की है उसे 10 बार आप वापस से रिपीट करें। पापा से याद कर तसल्ली कर लें कि आपको वो चीज याद हो गई है। अगर आपको नींद से उठाकर भी पूछा जाए तो वो चीज आपको याद होनी चाहिए। इस प्रकार से अगर आप मेहनत करेंगे तभी आप सफलता अर्जित करेंगे। अगर आपने छोटा मोटा भी भ्रम पाल लिया तो निश्चित रूप से असफलता आपके जीवन में आ सकती है और आप बहुत ज्यादा निराश हो सकते हैं। संतान के बिहेवियर को लेकर उसकी आदतों को लेकर थोड़ी चिंता आपके मन में रहेगी। थोड़ा सा पैरंट्स को संभलकर रहना पड़ेगा क्योंकि संतान के पास कोई गलत मार्ग पर चलने की संभावना बनी हुई है। गलत आदत का शिकार हो सकते है | हमारे कहने का मतबल जैसे ऐल्कॉहॉल लेना या नशे की आदत का शिकार हो जाना ऐसी समस्या हो सकती है। साथ ही जो संतान प्राप्ति के इच्छुक हैं। उनके मार्ग में राहु बाधा डाल सकता है | थोड़ा सा जो नव दंपति हैं और जो संतान की प्लैनिंग कर रहे हैं यानी चाइल्ड प्लानिंग कर रहे है । परिवार बढ़ाने का सोच रहे है उनको थोड़ा सा सोच समझकर अपने जीवन में आगे बढ़ना है तो ये राहु के मिक्स्ड रिजल्ट आपको यानी सिंह राशि वालों को मिल रहे है | Singh Rashi 12 April 2022 Rahu Rashi Parivartan in Hindi
उपाय
- सोमवार और शनिवार के दिन जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर अर्घ्य देने से राहु के दुष्प्रभाव से मुक्ति मिलती है |
- अगर आपकी कुंडली में राहु का दोष है और ग्रह गोचर में भी चूंकि राहु की स्थिति आपके भाग्य को प्रभावित कर रही है और दृष्टि भी आपके लग्न को आपके पराक्रम को और आपके पंचम भाव को प्रभावित कर रही है तो आपको नियमित रूप से राहु के निम्न मंत्र ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः इस मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे राहु के दोष से मुक्ति मिलेगी। यह जाप आपको सूर्यास्त के बाद करने और भूरे आसन पर बैठकर शनि माला और राहु यंत्र आपके सामने होना चाहिए उससे आप जाप करें |
- यदि आपकी कुंडली में राहु आपको अशुभ रिजल्ट दे रहे या राहु के रिजल्ट को इम्प्रूव करना चाहते हैं तो बृहस्पतिवार के दिन मूली का दान और कच्चे कोयले को चलते पानी के अंदर कहि बहते पानी में प्रवाहित करें। ये दो कार्य आपको लाल किताब के हिसाब से जरूर करना चाहिए। ये उपाय आपके लिए बहुत ही लाभदायक और प्रभावशाली साबित हो सकते हैं |
'[/vc_column_text][vc_video link="https://youtu.be/wv9g_DHa7zs" image_poster_switch="no"][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- info@panditnmshrimali.com
Comments
Post a Comment