वृश्चिक राशि मई राशिफल 2022 in Hindi | Vrishick Rashi Scorpio May 2022 Horoscope | Nidhi Shrimali



 [vc_row][vc_column][vc_column_text]

वृश्चिक राशि मई राशिफल 2022 in Hindi


 

This image has an empty alt attribute; its file name is vrishik-rashi-scorpio-300x267.png

 

उतार चढ़ाव हर व्यक्ति के जीवन में आते हैं और सही मार्गदर्शन से उनका समाधान संभव है तो आइए हम करेंगे आपकी हर समस्या का समाधान नमस्कार। आज हम आपके सामने वृश्चिक राशि वालों का मई माह का मासिक राशिफल लेकर उपस्थित हुए है । 3 मई को अक्षय तृतीया का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन को अबूझ सावे के रूप में जानते है क्योंकि इस दिन हमें कोई भी शुभ कार्य या मांगलिक कार्य करने के लिए मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं होती। परशुरामजयंती भी इसी दिन आ रही है और भगवान परशुराम शौर्य और वीरता के प्रतीक हैं। भगवान विष्णु के अवतार के रूप में भी जाना जाता है और इनके शौर्य के चर्चे शौर्य गाथाएं चारों तरफ प्रचलित है। 16 मई को वैशाखी पूर्णिमा और बुद्ध पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा। इस पर्व का भी विशेष महत्व होता है। पूर्णिमा का व्रत इस दिन करते हैं। लोग और दान पुण्य का इस दिन विशेष महत्व रहता है। तो ये तो कुछ विशेष व्रत और त्योहार जो कि इस माह को और भी विशेष बना रहे हैं। वृश्चिक राशि मई राशिफल 2022 in Hindi 

अब जान लेते हैं कि ग्रह गोचर की स्थिति इस माह में कैसी रहेगी। सबसे पहले बात करते हैं। ग्रहों के राजा सूर्य की जो कि वर्तमान में अपनी उच्च की राशि मेष में विराजमान है और 15 मई को वे अपनी सम राशि में प्रवेश करेंगे। बुध ग्रह इस पूरे माह अपनी अति मित्र राशि वृषभ में विराजमान रहेंगे। आपकी राशि स्वामी शनि मंगल की बात करे तो वे वर्तमान में अपनी शत्रु राशि कुंभ में विराजमान है और 17 मई को वे अपनी राशि मीन में प्रवेश कर जाएंगे। गुरु ग्रह इस पूरे मास वक्री होकर मीन राशि में विराजमान रहेंगे और शुक्र ग्रह वर्तमान में उच्च के होकर मीन राशि में गुरु के साथ युति करके विराजमान है और 23 मई को वे अपनी मित्र राशि मेष में प्रवेश करेंगे। वहीं पंचम भाव में गुरु शुक्र की युति हो ही रही है और 17 मई के बाद में मंगल की युति रहेगी। यानी 17 से 23 तारीख तक गुरु शुक्र और मंगल इन तीनों ग्रहों की युति आपके पंचम भाव में होती हुई दिखाई देगी। यानी लग्नेश आपके पंचमेश और आपके सप्तमेश इन तीनों ग्रहों की युति केन्द्र स्थान के दो स्वामी और एक त्रिकोण के स्वामी की युति बहुत ही शानदार परिणाम आपको देगी। वहीं शुक्र ग्रह मई शनि ग्रह की बात करें तो वो इस पूरे माह अपनी मूल त्रिकोण की राशि कुम्भ में स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे। राहू मीन राशि में जो उनकी सम राशि है और केतु तुला राशि में जो कि उनकी सम राशि में इस पूरे माह विराजमान रहने वाले है। तो ये है ग्रह गोचर की स्थिति। वृश्चिक राशि मई राशिफल 2022 in Hindi 

अब क्या प्रभाव आपकी राशि पर यानी वृश्चिक राशि वालों पर पड़ेगा। उसके बारे में जान लेते हैं तो शुरू करते हैं। आपका मई माह का मासिक राशिफल। सबसे पहले आपको बता दे  कि ये जो हम राशिफल आपको बता रहे है  ये चंद्र गणनाओं पर आधारित है और राशि और लग्न दोनों के हिसाब से समान रूप से प्रभावशाली है। अब सबसे पहले राशि स्वामी की बात करते हैं जो कि है मंगल और मंगल वर्तमान में कुंभ राशि में जो कि अति शत्रु राशि में विराजमान रहेंगे, परंतु मंगल युति कर रहे हैं। पंचमेश के साथ में मंगल युति कर रहे हैं। सप्तमेश के साथ में।मंगल का पंचमेश के साथ में युति करके और आधे महीने बाद पंचम भाव में विराजमान होना बहुत ही अच्छा और उससे पहले वे सुखी स्थान में विराजमान हो रहे हैं और शनि के साथ क्रांतिकारी। योग बना रहे हैं। ये दोनों ही योग बहुत अच्छे हैं क्योंकि पहले आपके राशि स्वामी यानी लग्नेश सुखेश के साथ युति करेंगे और उसके बाद पंचमेश के साथ। युति। करेंगे। बहुत ही बढ़िया और उत्तम परिणामों की प्राप्ति ये महीना आपको करवाएगा। पर्सनैलिटी वाइज बहुत ही डेरिंग आपकी पर्सनैलिटी रहेगी जो आम व्यक्ति काम नहीं कर सकता। उस काम को आप चुटकियों में। कर। डालेंगे। इसमें हर रिस्की काम हाथ में हाथ डालना पसंद करेंगे। बहादुर प्रवृत्ति के आप है परंतु आपके शौर्य के चर्चे चारों तरफ होंगे। इसमें आपके सामाजिक मान सम्मान में बढोतरी होगी। दतिया से आपके संबंध और अधिक सुदृढ़ होते हुए दिखाई देंगे। भूमि भवन बांध जैसे सुखों से परिपूर्ण रहेंगे और इस माह में ऐसी कोई प्रॉपर्टी संबंधी समस्या चल रही है तो वो खत्म हो जाएगी। साथ ही बच्चों के स्वास्थ को लेकर संतान की तरफ से आपको शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। यानी ओर आपकी राशि स्वामी यानी लग्नेश के बेस्ट रिजल्ट आपको इस समय देखने को मिलेंगे। अब लग्नेश होने के साथ साथ मंगल आपके रोग भाव के स्वामी है और रोग भाव के स्वामी का शुक्र स्थान में जाकर बैठना। यानी अपने से पहले तो एकादश और उसके बाद में  द्वादश बैठना यानी आधा महीना लगभग 17 मई तक का जो समय आपके लिए रहेगा, ये बहुत अच्छा रहेगा। स्वास्थ में एकदम सुधार दिक्कत परेशानी नहीं उल्टा बढ़ी। अगर समस्या बढ़े। श्वांस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं तो उन समस्याओं में भी आपको रिलीफ मिलेगा। यह समय आपके शत्रुओं का नाश करने का रहेगा। रुपए पैसे से संबंधित जो भी गड़बड़ी आपके जीवन में चल रही है, वो सेट हो जाएगी। एक बैलंस लाइफ आप जीते हुए दिखाई देंगे। ननिहाल से आपको बहुत अच्छा सपोर्ट मिलेगा। मामा मामी का आपको फाइनेंशियली सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई देगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद आपको इस समय प्राप्त होगा। परंतु 17 मई के बाद की स्थिति आपके लिए थोड़ी सी विकट होती हुई दिखाई देगी। क्योंकि रोपाई के स्वामी अपने से बार में जाकर बैठे तो इस समय बीपी और डाइबिटीज के मरीजों को थोड़ा सा ध्यान रखना। वाहन चलाते समय ज्यादा ध्यान रखना है। सीटबेल्ट हेलमेट का प्रयोग करें। वाहन नियमों का पालन करें। ट्रैफिक नियमों का पालन करें क्योंकि ब्लड क्लॉट यानी दुर्घटना होने की संभावना और दुर्घटना से ब्लड बहने की संभावना। बन रही है। अगर आप एनीमिक है तो अपना विशेष रूप से ध्यान रखें और हीमोग्लोबिन बढ़ाने जैसी चीजों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग और सेवन करें। निश्चित रूप से आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ेगा। इस समय आपको एक और बात का ध्यान रखना है। क्रोध पर नियंत्रण रख कर चलें। जैसे की आपकी पर्सनैलिटी हर किसी के लिए तलवार निकाले खड़े रहते हैं। कोई बात नहीं समझ में आई तो बेबाकी से अपनी बात रख देते चाहे वो आपका अधिकारी हो चाहे आपके पारिवारिक सदस्यों, बुजुर्गों या कोई भी व्यक्ति हो पर आपको इस समय इन चीजों के प्रति थोड़ा सा अवेयर रहना ही पड़ेगा, तभी आप अपनी सफलता को दुगना कर पाएंगे। वृश्चिक राशि मई राशिफल 2022 in Hindi 

अब आते है द्वितीय भाव पर द्वितीयेश है गुरु जो आपके पंचम भाव में स्वगृही होकर बैठा है। यानी पंचमेश भी द्वितीयेश में पंचम भाव में स्वगृही होकर बैठा वो भी गुरू का सप्तमेश के साथ युति और उसके बाद में आठ महीने बाद गुरु की आपके लग्नेश के साथ में युति आपकी धन संबंधी सभी समस्याओं को दूर कर देगी। कुटुम्ब में मान सम्मान, यश और कीर्ति में वृद्धि होगी। ज्ञान बांटने का काम करेंगे और लोग आपसे प्रभावित होकर आपसे सलाह लेकर अपने कार्यों को करने का प्रयास करेंगे। इस समय आपके जो वाणी से संबंधित जो लोग काम कर रहे हैं जैसे टीचिंग लाइन कोचिंग इंस्टीट्यूट के नेता है। अभिनेता है जिनका बोलने का काम अधिक रहता है। धर्म गुरू हैं। एस्ट्रोलॉजर हैं उन सभी के लिए ये समय बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। यश और कीर्ति को बढ़ाएगा। आपकी पर्सनैलिटी में चारचांद लगाएगा। इस समय आपको लोग बहुत अच्छे से आपकी बातों की कद्र करेंगे। आपकी भावनाओं का सम्मान करेंगे। अब गुरु चूंकि आपके पंचम भाव के स्वामी और पंचम भाव में स्वग्रही होकर बैठा है तो जो नवविवाहित दंपति चाइल्ड प्लैनिंग। कर रहे हैं। उनके लिए समय शुभ समाचारों से। भरा रहेगा। संतान प्राप्ति में अब तक बाधा चल रही थी तो वो बात अब खत्म हो जाएगी। अगर आप प्रयास कर रहे हैं तो आजकल तो कई प्रकार की टेक्निक आ चुकी है जो निसंतान दंपतियों को संतान प्राप्ति में सहायक रहती है। तो अपने प्रयासों को तेज कर दें। आपको निश्चित रूप से रिजल्ट बहुत पॉजिटिव मिलेंगे। बच्चों से रिलेटेड अगर कोई समस्या चल रही थी। चाहे उसके आदतों को लेकर बिहेवियर को लेकर या उसके स्वास्थ्य को लेकर अगर आपके मन में कोई चिंता चल रही थी तो वो अब पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। पढ़ाई में सारी दिक्कतें दूर हो जाएगी और छात्रों के लिए यह समय बहुत ही फेवरेबल रहेगा। टीचर का आपको पूरा सहयोग मिलेगा और आपके जो भी डाउट हैं जो भी समस्याएं हैं वो आप जिसको भी बताएंगी। चाहे आपके पैरंट्स को चाये टीचर को तो वो आपकी पूरी हेल्प करेंगे। यानी आपको अपने लक्ष्य को अर्जित करने में हर व्यक्ति आपका सहयोग करेगा और इस समय अगर आपकी परीक्षा होगी तो वो परीक्षा आपके लिए उत्तम परिणामदायक रहेगी। रिजल्ट बहुत सकारात्मक जाएगा। यदि आपके इस माह में कोई रिजल्ट आया है तो वो रिजल्ट आपके लिए बहुत ही पॉजिटिव होते हुए दिखाई देंगे। तो गुरू के बहुत बेहतरीन परिणाम आपको इस माह में देखने को मिलेंगे।

अब आते है तृतीय स्थान पर जो कि पराक्रम का भाव है और पराक्रमेश शनि जो कि अपने से एक घर आगे जाकर बैठे है | लग्नेश के साथ में  17 मई तक युति करके बैठे हैं। आपके भाई बहनों से आपकी वाणी को बेहतर करेगे। सामाजिक मान सम्मान को बढ़ाएंगे। आपके पराक्रम को बढ़ाएंगे। काम में आपका रुतबा बढ़ेगा। अधिकारियों पर आपकी छाप छूटेगी यानि अधिकारी हर कार्य में आपको आगे रखने का प्रयास करेंगे। कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है जिसको लीड करने का आपको मौका मिलेगा। आप अपनी टीम को लीड करते हुए दिखाई देंगे। एक लीडर के तौर पर आपका मैनेजमेंट बहुत पावरफुल रहेगा। शनि सुखेश और सुख स्थान में स्वग्रही होकर बैठा है तो अगर कोई पारिवारिक मुददे है तो वो खत्म हो जायेंगे । प्रॉपर्टी से सम्बंधित कोई विवाद है तो वो खत्म हो जाएंगे और फैसला आपके पक्ष में जाएगा। अपने प्रयासों में तेजी लाएं और अपने कार्य में डेडिकेशन दिखाएंगे तो निश्चित रूप से परिणामों को अपने लिए बहुत ही सकारात्मक पाएंगे। आपकी मां से आपको बहुत अच्छा लाभ इस माह देखने को मिलेगा। उनका पूरा सपोर्ट आपके साथ रहेगा। यानी माता के पक्ष से आपको विशेष लाभ की परिस्थितियां इस माह में देखने को मिलेगी। ये समय आपको लग्जरी में वृद्धि करेगा। आपके घर में सुख सुविधा के संसाधनों में वृद्धि करेगा और आपके लिए बहुत सपोर्टिव रहेगा। वाहन चलाते समय थोड़ी सी सावधानी रखें। नए वाहन का सपना भी आपका इस समय पूर्ण होता हुआ दिखाई देगा। वृश्चिक राशि मई राशिफल 2022 in Hindi 

अब आते हैं सप्तम भाव पर सप्तम भाव के स्वामी है शुक्र जो कि अपने से एकादश यानि इलेवन जाकर बैठे हैं। 11 शुक्र का बैठना आपके व्यापार में उत्तरोत्तर वृद्धि करेगा और वह भी पंचमेश के साथ में युति करके सप्तमेश की पंचमेश के साथ युति आपके विवाह में आ रही बाधाओं को भी दूर कर देगी। जो लोग अपने लिए परफेक्ट लाइफ पार्टनर ढूंढ रहे। उनकी वो तलाश खत्म हो जाएगी। आपको अपने लिए एक अच्छा लाइफ पार्टनर मिल जाएगा। वही अगर आप लव किसी से करते या प्रेम संबंधों से जुड़े हुए हैं तो प्रेम की परिणति विवाह में हो जाएगी। प्रेम संबंधों को मजबूती मिलेगी और प्रेम की परिणति विवाह में हो जाएगी। आपके परिवारिक सदस्यों की सहमति आपको पूर्ण रूपेण देखने को मिलेगी। अब शुक्र चूंकि आपके द्वादशेश भी है। खर्च भाव के स्वामी है। परंतु खर्च भाव के स्वामी बहुत ही अच्छी पोजीशन में बैठे है और शुक्र महीने के लास्ट में यानि 23 मई को आपके सप्तम भाव में चले जाएंगे और अपनी घर को दृष्टि मारेंगे तो इस समय विदेशों से संबंधित समस्याएं आपकी खत्म हो जाएगी। किसी से आप कोलेबरेशन करना चाहते हैं तो वो आपका सफलता पूर्वक संपन्न होगा। बाहर जाकर आप अपने व्यापार को फैलाना चाहते हैं तो अपने व्यापार को आप विदेशों तक फैला पाएंगे। आपको अपने खर्चों को भी नियंत्रित करके ही इस समय चलना पड़ेगा। खर्च जितने नियंत्रित होंगे उतना आप अधिक सफलता प्राप्त करेंगे। बजट देखकर चले तो थोड़ा बैलेंस होकर चलें। बस इस बात का ध्यान रखें।

अब आते है अष्टम भाव पर अष्टम भाव के स्वामी है बुध जो कि अपने 12 वे  बैठे है। बुध का अपने से 12 वा बैठना इतना अच्छा परिणाम दायक नहीं है। अष्टम भाव होता है। डेली रूटीन की लाइफ का। आपके गुप्त शत्रुओं का। इस समय आपके गुप्त शत्रु बढ़ सकते हैं। वैसे भी जब व्यक्ति सफलता हासिल करता है तो कई ऐसे गुप्त शत्रु अपने आप ही पैदा हो जाते हैं जो कि उसके कार्यों से उसकी प्रगति से ईर्ष्या करें तो ऐसे शत्रुओं से थोड़ा सा सावधान रहें क्योंकि इन शत्रुओं को आप पहचान नहीं सकते। आपके मित्र रूपयों से है। सर्कल में ऐसा कर कोई भी हो सकता है तो थोड़े से शत्रुओं से सावधान रहें। डेली रुटीन के छोटे छोटे काम आपके लिए खोते हुए दिखाई देंगे। ऐसे कामों में दिक्क़तें और रुकावटें आ सकती। है। तो थोड़ा सा ऑर्गनाइज्ड वे में चले एक काम को खत्म करें। फिर दूसरा काम शुरू करें। प्रजेंस ऑफ माइंड बहुत ज्यादा जरुरी रहेगा। जितना आपका प्रसन्न रहेगा उतना ही आप बहुत सतर्कता से अपने कार्यों को करते चले जाएंगे और समस्याएं कम होती चली जाएगी। इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें। यात्रा करते समय सतर्क रहें। अपने सामान का ध्यान रखें। अपने सामान की जिम्मेवारी आपकी खुद की रहेगी। अब वो चूंकि लाभेश भी है और लाभ भाव के स्वामी सप्तम भाव में बैठे तो लाभ की स्थिति आपके लिए फेवरेबल रहेगी। आपको अच्छा लाभ देखने को मिलेगा। आपके लाभ में वृद्धि होगी। किसी भी प्रकार की कमी नहीं होगी। सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी और कुटुम्ब के कुछ विशेष व्यक्तियों जैसे आपके भाई और दामाद से आपको विशेष लाभ की परिस्थितियां भी देखने को मिलेगी। व्यापारी वर्ग अपने व्यापार के विस्तार की योजनाएं बनाएगा और उसमें सफलता पूर्वक क्रियान्वयन भी करता हुआ दिखाई देगा। यानी व्यापार में भी आप उत्तरोत्तर उन्नति महसूस करेंगे। बड़ी इंडस्ट्री के मालिक हैं तो आपको बहुत बढ़िया फायदा होने वाला है। बड़ा ऑर्डर आपको इस समय मिल सकता है। बड़ी बड़ी कंपनियों के साथ आपका इस समय टायअप हो सकता है। यह समय लाभ की स्थितियों के हिसाब से बहुत बढ़िया है। शेयर मार्केट लॉटरी में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट कीजिए लाभ मिलेगा। आकस्मिक धनलाभ की स्थितियां भी आपको देखने को मिलेगी। यदि आपने किसी को उधार दे रखा है तो स्वयं का उधार चुकाकर जाएगा, जिससे आपके मन में प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे। वृश्चिक राशि मई राशिफल 2022 in Hindi 

अब भाग्य स्थान की अगर हम बात करे तो भाग्येश है चंद्रमा जो आपके भाग्य को थोड़ा थोड़ा कभी कभी फ्लक्चुएट कर सकता है,  आपका पूर्णरूपेण साथ देगा। धर्म कर्म के कार्यों से जुड़ेंगे। इस समय आध्यात्मिक भावों से भरे रहेंगे। घर में कोई धार्मिक और आध्यात्मिक अनुष्ठान कर सकते हैं या फिर कोई बड़े अनुष्ठान का हिस्सा बन सकते हैं, जिससे आपका सामाजिक मान सम्मान और अधिक बढ़ जाएगा। जन कल्याण के कार्यों से जुड़ेंगे और ऐसे कार्यों में आपको अपने परिवार की भी मदद मिलेगी। जो युवक युवतियां बाहर जाकर एजुकेशन लेना चाहते हैं, उनके लिए सफलता के द्वार खुलते चले जाएंगे। आप अपने लक्ष्य को लक्ष्य की तरफ पीछा करने के कई मौके आपको प्राप्त होंगे। यानी कई सुअवसर। मिलेंगे। नौकरी की तलाश खत्म हो जाएगी और आपको एक अच्छी नौकरी मिलती दिखाई देगी। यानी भाग्य आपके लिए बहुत सकारात्मक परिस्थितयां इस माह उत्पन्न करेगा। अब बात करें। कर्म भाव के स्वामी की और कर्म भाव की तो कर्म भाव के स्वामी हैं। सूर्य जो सिस्टम भाव में राहु के साथ युति कर रहे हैं, लेकिन सूर्य उच्च। है। तो मेडिकल फील्ड इलैक्ट्रॉनिक्स फील्ड बिजली के सामान से संबंधित कार्य सोने के व्यापारियों के लिए यह समय बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। गवर्नमेंट जॉब से जुड़े हुए हैं तो इस समय थोडा सा सावधानी से चलें। रिश्वत लेने का प्रयास न करें न कोई गलत ट्रैक अपनाएं क्योंकि आप रिश्वत के इल्जाम में फंस सकते हैं। अधिकारियों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती क्योंकि सूर्य उच्च के तो है पर राहु के साथ बाद में जाके आपके कार्यों की क्लीनचिट आपको मिल सके पर एक बार आप बड़ी मुश्किल में फंस। जाएंगे। और अगर आप ऐसी मुश्किल अपने जीवन में नहीं चाहते हैं तो अधिकारियों के विश्वास में रहें। ईमानदारी से अपने कार्यों में आगे बढ़ें। तो ये था वृश्चिक राशि वालों का मई माह का मासिक राशिफल। वृश्चिक राशि मई राशिफल 2022 in Hindi 

 

शुभ तारीखे :- 1 से 4 तारीख, 7 से 13 तारीख, 16 से 21 तारीख और 25 से 31 तारीख।

अशुभ तारीखे :- 5 तारीख, 6 तारीख, 14 तारीख, 15 तारीख और 22 तारीख, 24 तारीख।

शुभ रंग :-  रेड, औरेंज, मैरून, पीला, टमाटर।


 

उपाय

  • शिव रुद्राभिषेक करवाएं।
  •  माथे पर केसर का तिलक लगाए |
  • बरगद के पेड़ पर दूध चढ़ाएं और मीठी मिश्री दूध का तिलक पेड़ की जड़ों में डाल कर लगाएं।
  • गहरे पानी से और शराब पीने से आपको थोड़ा सा परहेज करना चाहिए। ईमानदारी से अपने कार्यों को पूर्ण करें।
  • पशु पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था जरूर करें।
  •  हनुमान जी के मंदिर नित्य मंगलवार और शनिवार के दिन जाएं। उन्होंने पान का बीड़ा या फिर रोट अर्पित करें। और फिर वो गरीबों में बांट दें |

 

 

[/vc_column_text][vc_video link="https://youtu.be/pTwU06aJbmw" image_poster_switch="no"][/vc_column][/vc_row]

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- info@panditnmshrimali.com

Contact : +918955658362 | Email: info@panditnmshrimali.com | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

Comments