25 अप्रैल – 1 मई का साप्ताहिक राशिफल in Hindi | Weekly Horoscope | Nidhi Shrimali


 

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

25 अप्रैल – 1 मई का साप्ताहिक राशिफल in Hindi


मेष राशि - आपकी राशि से चंद्रमा इस वीक 11वें, 12वें और आपकी खुद की राशि में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत ही अच्छी और आनंददायी होने वाली है। कुछ प्रॉफिट की स्थितियां आपको देखने को मिलेगी। वर्क प्लेस पर भी आपके निवेशों में आपको अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा। अचानक किया गया निवेश आज आपको फायदा दिलवाएगा वहीं लॉटरी शेयर मार्केट में आपको अच्छा खासा लाभ के लिए सप्ताह की शुरुआत में प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। सप्ताह की शुरुआत में आप अपना सर्कल और लेवल बढ़ाने में लगे रहेंगे। काम में कुछ नई योजनाओं का क्रियान्वयन करना नए काम की शुरुआत करना ऐसी कुछ स्थितियां उत्पन्न हो सकती है। सप्ताह का मेढा आपके लिए थोडा सा मिले जुले प्रभाव के साथ आगे बढ़ेगा। हालांकि गुरु और शुक्र इन दोनों ग्रहों की युति आपके सप्ताह के मिड में हो रही है। वहीं गुरु चंद्र का गजकेसरी योग बन रहा है और शुक्र उच्च के होकर आपके 12वें भाव में विराजमान है तो यह समय आपको बहुत अच्छे रिजल्ट दिलवाएगा क्योंकि शुक्र बारवे भाव में अच्छे रिजल्ट देते हैं और उच्च के होकर बैठे हैं तो रमणीक स्थलों की यात्राएं कर पाएंगे। इस समय आपके बड़े बड़े सौदे तय होंगे। इसमें आपकी लग्जरी में वृद्धि होगी। वही आकस्मिक लाभ की स्थितियां भी आपको देखने को मिलेगी। वर्क प्लेस पर प्रमोशन के चांसेस बनेंगे, परंतु इस समय गलत निर्णय से आपको बचना है। थोड़ा सा आपको संभलकर चलना है। खर्चों की अधिकता होने पर थोड़ा सा अपने हाथ को थोड़ा सा रोकें। अपने बजट को थोड़ा सा देखकर चलें तभी आप अपने खर्चों का निर्वहन करना उपचार करना कर पाएंगे। वरना आर्थिक स्थिति थोड़ी फ्लक्चुएशन से भरी हो सकती है। सप्ताह का एंड आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। इस समय आप आध्यात्मिक भावों से भरे रहेंगे। हालांकि इस समय आपको किसी के साथ भी बहस नहीं करनी, खासकर पारिवारिक सदस्यों के साथ खास और उससे भी खासकर आपको दादूदयाल पक्ष से थोड़ा सा संभलकर रहना अपनी वाणी पर संयम और क्रोध पर नियंत्रण रखें। ऐसी कोई भी बात ना करें जिससे आपके रामदयाल के रिश्ते खराब हो जाए। आपके पारिवारिक रिश्तों में मतभेद आ जाए तो थोड़ा सा सौम्यता से आप अपने इस समय को निकालिए। वीकेंड पर आप अपने परिवार की देखभाल और उनके ग्रह कार्यों में उनकी मदद करते हुए दिखाई देंगे, जिससे आपकी बॉन्डिंग अपने परिवार के साथ और भी अधिक अच्छी होती हुई दिखाई देगी। अब इस सप्ताह को और भी अधिक बेहतर बनाने के लिए आपको हनुमान जी को लड्डुओं का भोग इस सप्ताह लगाना चाहिए। मंगलवार और शनिवार के दिन आप ये काम कर सकते हैं। आपकी शुभ दिशा रहेगी पश्चिम दिशा, शुभ रंग रहेगा लाल और शुभ अंक रहेगा एक | 25 अप्रैल – 1 मई का साप्ताहिक राशिफल in Hindi 

 

This image has an empty alt attribute; its file name is vrishabh-rashi-taurus-300x267.png

वृषभ राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा इस वीक 10वें, 11वें और 12वें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे । सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत ही अच्छी होने वाली है। काम में कुछ कठिनाइयां जरूर आएगी क्योंकि शनि चंद्र का विशेष योग भी बना हुआ है। परंतु उसके बावजूद मंगल शनि के क्रांतिकारी योग की वजह से आप अपने डिसीजन पर अडिग रहेंगे और वो डिसीजन आपके उचित निकलते हुए दिखाई देंगे। आपको बहुत ही सकारात्मक परिणाम आप अपने डिसीजंस में देखने को मिलेंगे। पिता का साथ और सानिध्य उनका मार्गदर्शन आपको भरपूर देखने को मिलेगा। वहीं बच्चों को पढ़ाई से संबंधित कोई शुभ समाचार इस समय प्राप्त हो सकते हैं। घर में मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा बनेगी, जिससे घर का माहौल बहुत ही हेल्दी होता हुआ दिखाई देगा। सप्ताह का आपके लिए और भी अच्छा रहने वाला है। इस समय आप कोई ठोस निर्णय अपने काम में ले सकते हैं। कोई बड़ी योजना का क्रियान्वयन कर सकते हैं और वो आगे चलकर आपके लिए बहुत ही लाभदायक रहेगी। इस समय आपके कामकाज में तेजी आएगी। जो काम आपके अधूरे पड़े हैं वो द्रुत गति से संपन्न हो जाएंगे। आकस्मिक धनलाभ की वजह से आपका सर्कल और लेवल दोनों ही बढता हुआ दिखाई देगा। कुछ मित्रों से मुलाकात आपकी पुरानी यादों को तरोताजा कर जाएगी और सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। सप्ताह का एंड यानी वीकेंड आपके लिए बहुत ही अच्छा और धमाकेदार रहने वाला है। परिवार के साथ कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम बन सकता है। गेट टुगेदर के प्रोग्राम चलेंगे। इस समय आप अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ में अच्छी बॉन्डिंग में बनते हुए दिखाई देंगे, परंतु व्यापारी वर्ग को थोड़ा सा संभलकर रहना है। इस समय नए निवेश से बचें और किसी भी कंपनी के साथ में आप यदि टायअप करने जा रहे हैं तो पहले अपने परिवार के साथ उस कंपनी के साथ काम आगे बढ़ाने से पहले पारिवारिक सदस्यों से सलाह आपको जरूर लेनी चाहिए। वीकेंड पर आपके परिवार का सहयोग और साथ आपको भरपूर देखने को मिलेगा। दाम्पत्य सुखों में वृद्धि होगी और लव रिलेशनशिप में तो आप वीकेंड पर अपने लव मेट के साथ में समय व्यतीत करने का प्रयास करेंगे। आपको इस वीक रोजाना आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ जरूर करना चाहिए। इस वीक आपकी दिशा रहेगी दक्षिण दिशा, शुभ रंग रहेगा सफेद और शुभ.अंक रहेगा छह।

 

This image has an empty alt attribute; its file name is mithun-rashi-gemini-300x267.png

मिथुन राशि - आपकी राशि से चंद्रमा, नवम दशम और एकादश भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत ही भाग्यवर्धक रहेगी। भाग्य आपका साथ देगा। अधूरे पड़े हुए सभी कार्य निर्विघ्न संपन्न होते हुए चले जाएंगे। इस समय आपके कामों में आ रही बाधाएं दूर होंगी। भक्ति भाव में आप लीन रहेंगे जो युवक युवतियां नौकरी में अच्छा कर रहे हैं। उनके लिए बहुत सारी अपॉर्च्युनिटी इस समय पेश कर रही है। जो युवक युवतियां नौकरी की तलाश करें। उनकी तलाश खत्म होती हुई दिखाई देगी। आप अपना कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो उस व्यवसाय में भी आप आगे बढ़ते हुए कुछ नए आइडियाज को क्रियेट करते हुए दिखाई देंगे। सप्ताह का मिड आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। जो काम आपने सप्ताह की शुरुआत में शुरू किए थे, वो काम निर्विघ्न संपन्न होते हुए दिखाई देंगे। आपकी मेहनत रंग लाएगी। आप दुगने जोश से अपने वर्क प्लेस पर आगे बढ़ेंगे। पिता का आपके परिवार का सहयोग आपको भरपूर देखने को मिलेगा। स्टाफ की मदद से नई नई योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे। कुछ नए आइडिया आपके स्टाफ के जरिए आपको प्राप्त होंगे और इन आइडियाज को आप इम्प्लीमेंट करने का भी प्रयास करेंगे। यदि आप सरकारी नौकरी में हैं तो आपको अधिकारियों का भरपूर सहयोग इस समय देखने को मिलेगा। वीकेंड आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। इस समय आपके परिवार के साथ में सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी भागीदारी बढ़ेगी। वहां पर गेट टुगेदर के प्रोग्राम चलते हुए दिखाई देंगे। सामाजिक कार्यक्रमों में आपको सम्मानित भी वीकेंड पर किया जा सकता है, जिससे आप और आपकी फैमिली आप पर प्राउड फील करते हुए दिखाई देंगे। ईश्वर का शुक्रिया अदा करें कि आपने इतना अच्छा जीवन दिया और इतनी इतना कैपेबल बनाया कि आज आप अपने परिवार का नाम ऊंचा कर रहे हैं। इस वीक आपके आपको पीपल के पेड़ के समक्ष सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाना चाहिए और ये काम आपको प्रतिदिन करना है। इस वीक आपकी शुभ दिशा रहेगी उत्तर पूर्व दिशा, आपका शुभ रंग रहेगा गुलाबी, शुभ अंक रहेगा सात । 25 अप्रैल – 1 मई का साप्ताहिक राशिफल in Hindi 

 

This image has an empty alt attribute; its file name is kark-rashi-cancer-300x267.png

कर्क राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा इस वीक अष्टम नवम् और दशम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत सोच समझ कर आगे बढ़ने की है। पग पग पर आपके गुप्त शत्रु आपके कार्यों में व्यवधान डालने का प्रयास करेंगे, पर आप अपने बुद्धिबल और चातुर्य से उनको परास्त करते हुए भी दिखाई देंगे। इस समय गुप्त धन की प्राप्ति हो सकती है। वहीं यह समय आपको अपने शत्रुओं से सावधान करेगा। दूरगामी यात्रा में इस समय आपको बचना चाहिए क्योंकि यात्रा में आप चोटिल हो सकते हैं। इस समय आपको कोई भी रिस्की काम हाथ में नहीं लेना है जो पेंडिंग पड़े हुए हैं। जो। रूटीन के काम में उन्हीं कार्यों को आप फॉलो करने का प्रयास करें। सप्ताह का मेला आपके लिए अच्छा रहने वाला है। भाग्य आपका साथ देगा। अधूरे पड़े हुए सभी कार्य निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। भाई बहनों के साथ में मौज मस्ती में समय व्यतीत होगा। वहीं वर्क प्लेस पर भी आप बहुत ईमानदारी और जोश से अपने कार्यों को संपन्न करने का प्रयास करेंगे। इस समय आपकी इच्छाएं पूर्ण होंगी जिससे आपका मनोबल बढ़ता हुआ दिखाई देगा। यह समय हायर एजुकेशन से जुड़े हुए छात्रों को भी सुख समाचारों की प्राप्ति करवाएगा। सप्ताह का एंड यानी वीकेंड आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। फैमिली पैरेंट्स के साथ में आप ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करने का प्रयास करेंगे। संतान की तरफ से समाचारों की प्राप्ति होगी और इस समय को सेलिब्रेट करते हुए आप अपने परिवार के साथ एन्जॉय करते हुए दिखाई देंगे। इस वीक आपको हनुमान जी की आरती प्रतिदिन करनी चाहिए। इस वीक आपकी शुभ दिशा रहेगी पूर्व दिशा, आपका शुभ रंग रहेगा मैरून, शुभ अंक रहेगा नौ ।

 

This image has an empty alt attribute; its file name is singh-rashi-leo-300x267.png

सिंह राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा सप्तम अष्टम नवम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे । सप्ताह की शुरुआत आपके लिए मिलीजुली रहने वाली है। व्यापारी वर्ग को व्यापार में अच्छा खासा लाभ प्राप्त होगा। व्यापार अच्छी ग्रोथ करेगा। मैनेजमेंट का काम आप बखूबी निभाते हुए दिखाई देंगे। वहीं जो किसान होंगे उनके लिए भी यह समय बहुत ही बढ़िया है। खेती बाड़ी के जरिए आप अच्छा खासा लाभ प्राप्त करेंगे। सूटबूट दरी और फल फ्रूट सब्जी से रिलेटेड जो लोग काम करते हैं, उनके लिए भी यह समय अच्छा और लाभदायक रहने वाला है। अगर आप विवाह योग्य हैं तो विवाह के बंधन में बंधने के लिए आपको अपना परफेक्ट लाइफ पार्टनर इस समय मिलता हुआ दिखाई देगा। सप्ताह का मेड़ा आपके लिए मिलाजुला रहेगा। इस समय रिस्की काम हाथ में न लें और कोई भी गलत काम में इन्वेस्टमेंट न करें। नुकसान हो सकता है और इस वजह से आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। जेल यात्रा भी आपको करनी पड़ सकती है। इस समय दूरगामी यात्रा से आपको बचना चाहिए। जानवरों से चोट लग सकती है। इसलिए जानवरों से भी आपको सप्ताह के एंड में सप्ताह के मिड में बचकर रहना चाहिए। सप्ताह आपके लिए आध्यात्मिकता में गुजरेगा। यानी आप किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं या फिर किसी धार्मिक आयोजन की शुरुआत आप अपने घर में करते हुए दिखाई देंगे। कोई धार्मिक अनुष्ठान में आप प्रमुख भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे, जिससे आप को इस समय स्प्रिचुअल भावों से भरे रहेंगे। इस वीक आपको गाय को प्रतिदिन चारा जरुर खिलाएं। आपका शुभ रंग रहेगा सिल्वर, शुभ अंक रहेगा चार और शुभ दिशा रहेगी दक्षिण पूर्व दिशा | 25 अप्रैल – 1 मई का साप्ताहिक राशिफल in Hindi 

 

This image has an empty alt attribute; its file name is kanya-rashi-virgo-300x267.png

कन्या राशि - आपकी राशि से चंद्रमा छटे सातवें और आठवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह के मिड को छोड़कर पूरा सप्ताह आपके लिए उतना अच्छा नहीं है। शत्रु आप पर प्रबल होने का प्रयास करेंगे। धन संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। आर्थिक स्थिति फ्लक्चुएशन से बनी रह सकती है। कर्ज लेने की समस्या उत्पन्न हो सकती है। आपको अपने कार्यों को पूर्ण करने के लिए कर्ज लेने की आवश्यकता पड़ सकती है। इस समय आपको किसी से भी पंगा नहीं लेना है। यानि पारिवारिक सदस्यों के साथ एक अच्छी ट्यूनिंग बनाकर चलना है। ननिहाल पक्ष से भी आपकी इस समय बिगड़ सकती है। सप्ताह का आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा। इस समय आपकी समस्याएं खत्म होंगी। जीवनसाथी का साथ और सहयोग और उनका मार्गदर्शन भी आपको अपने कार्यों में देखने को मिलेगा। व्यापारी वर्ग के लिए यह समय बहुत ही अच्छी शुरुआत करने का है जो कॉस्मेटिक्स या कपड़ों से रिलेटेड काम करते हैं। इसके लिए यह सप्ताह का मेल बहुत ही बढ़िया रहने वाला कोई बड़ा ऑर्डर आपको इस समय प्राप्त हो जाएगा। वहीं वीकेंड पर घर में रहकर ही आप अपना समय व्यतीत करें और अपने माता पिता का सम्मान करें। इस वीक आपको बहते हुए जल में सवा किलो मसूर की दाल प्रवाहित करनी है और यह मसूर की दाल आप मंगलवार के दिन प्रवाहित कर सकते हैं। इस वीक आपकी शुभ दिशा रहेगी उत्तर पूर्व दिशा, शुभ रंग रहेगा पीच और शुभ अंक रहेगा तीन।

 

This image has an empty alt attribute; its file name is tula-rashi-libra-300x267.png

तुला राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा पांचवें, छठे और सातवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे । सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत ही अच्छी रहने वाली है। इस समय आप थोड़ा सा अपने अध्ययन अध्यापन पर ज्यादा ध्यान देंगे, जिससे रिजल्ट आपको सकारात्मक मिलते हुए दिखाई देंगे। साहित्य जगत से जुड़े लोगों के लिए यह समय मान सम्मान से भरा रहेगा। मई इस समय आपकी कोई इच्छा पूर्ण होने से आपके मन में प्रसन्नता के भाव भी उत्पन्न होंगे। कलाकारों के लिए मान सम्मान और प्रसिद्धि से भरा ये टाइम पीरियड रहने वाला है। सप्ताह आपके लिए अपने ऊपर ध्यान देने का है। अपने आवास पर थोड़ा सा विशेष रूप से ध्यान दें। स्वास्थ के प्रति लापरवाही बिलकुल भी न करें क्योंकि श्वास संबंधी समस्या का सामना आपको करना पड़ सकता है। ऑफिस स्टाफ में कुछ फेरबदल की संभावना इस समय बनी हुई है। गलत मित्रों की संगति से भी आपको इस समय बचना पड़ेगा क्योंकि वे आप में बुरी आदत डाल सकते हैं और यह आदत आपको बर्बाद कर सकती है। इसीलिए इस समय आपको बहुत ज्यादा संभल कर और फूंक फूंककर कदम रखना है। ननिहाल से आपको मार्गदर्शन और नाना नानी का आशीर्वाद और प्यार जरूर देखने को मिलेगा। सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है। जीवनसाथी और लव रिलेशनशिप में आप। पार्टनर से आपको पूरा सहयोग देखने को मिलेगा। किसी करीबी सेटिस्फेक्शन से आपको प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। व्यापारी वर्ग के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण रहेगा, परंतु इस समय आप अपने परिवार के साथ अपनी चुनौतियों को डिस्कस कर सकते हैं। इसका सही और सटीक हल उनके माध्यम से आपको जरूर मिल जाएगा। मां लक्ष्मी की पूजा आराधना कोई पूरे वीक करनी चाहिए। इस वीक आपकी शुभ दिशा रहेगी दक्षिण दिशा, आपका शुभ रंग रहेगा जामुनी और शुभ अंक रहेगा दो | 25 अप्रैल – 1 मई का साप्ताहिक राशिफल in Hindi 

 

This image has an empty alt attribute; its file name is vrishik-rashi-scorpio-300x267.png

वृश्चिक राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा चौथे पांचवें और छठे भाव में गोचर भ्रमण करेगा। यह समय आपके फाइनेंशल कंडिशन को थोड़ा सा फ्लक्चुएशन से भर सकता है। इसलिए इस समय अपनी फाइनेंशल कंडीशन का विशेष रूप से ध्यान रखें। आर्थिक लेन देन के मामलों में सावधानी रखें। इस समय दूरगामी यात्रा से भी आपको बचना चाहिए क्योंकि यात्रा आपके लिए सुखद और मंगलमय नहीं रहेगी। प्रॉपर्टी से संबंधित कार्यों में सजगता दिखाएं। भूमि के क्रय विक्रय से संबंधित कार्य बहुत ज्यादा सतर्क होकर इस समय करें। मां के साथ विवाद से भी आपको इस समय बचना चाहिए। सप्ताह का मिड आपके लिए मिलाजुला रहेगा। इस समय छात्रों को अपने मनोनुकूल परिणाम की प्राप्ति होगी। वहीं पिता के साथ आपका बॉन्ड और भी अधिक गहरा होता हुआ दिखाई देगा। संतान पक्ष से सुख समाचारों की प्राप्ति होगी और छात्रों के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण भी बना रहेगा। अपने फ्यूचर की प्लानिंग में आप इस समय लगे रहेंगे। आध्यात्मिक भावों से आप भरे रहेंगे। वीकेंड आपके लिए उतना चलेगा। इस समय आपको अपने विरोधियों से सावधान रहकर चलना है। आपके परिवार में भी कुछ शत्रु आपके खड़े हो जाएंगे जो कि आपके बड़ों के कान आपके खिलाफ भरते हुए दिखाई देंगे। ज्यादा धैर्य से अपने रिश्तों को हैंडल करें और थोड़ा सा विश्वास रिश्तों में बनाए रखें। इस वीक आपको बंदरों को आलू जरूर खिलाना चाहिए और ये कार्य आप मंगलवार और शनिवार के दिन कर सकते हैं। इस वीक आपकी शुभ दिशा रहेगी उत्तर पूर्व दिशा, आपका शुभ रंग रहेगा आसमानी और शुभ.अंक रहेगा चार।

 

This image has an empty alt attribute; its file name is dhanu-rashi-saggitarious-300x267.png

धनु राशि - आपकी राशि से चन्द्रमा , तीसरे, चौथे और पांचवे भाव में गोचर भ्रमण करेगा। सप्ताह की शुरुआत आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। भाई बहनों का बहुत अच्छा साथ और सहयोग मिलेगा। राजनीति से जुड़े हुए और अटके हुए सभी कार्य निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए समय थोड़ा सा चुनौतीपूर्ण बना रहेगा, परंतु आप इन चुनौतियों को स्वीकार करेंगे। सप्ताह का मेड़ा आपके लिए उतना अच्छा नहीं है। इस समय आपको किसी की भी सहायता नहीं प्राप्त होगी। आपको अकेले ही अपने वर्क प्लेस पर काम करना पड़ेगा। सहकर्मियों का सहयोग आपको नहीं मिलेगा। अपने कार्यों को अगर आपने लापरवाही से किया तो आपको इस समय बॉस की डांट भी सुनने को मिल सकती है। प्रॉपर्टी से संबंधित कार्यों में आपको थोड़ा सा सावधान रहकर करना चाहिए। वहीं लेन देन से संबंधित कार्यों में भी सतर्क रहें। कर के रख रखाव पर कुछ खर्चा हो सकता है। अतः इस समय अपनी फाइनेंशल कंडीशन को ध्यान में रखकर ही कोई भी डिसीजन ले और अपना बजट देखकर चले। सप्ताह का एंड वीकेंड आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। इस समय आप कई मूवी जाने का सैर सपाटे का प्रोग्राम अपने फैमिली के साथ में या मित्रों के साथ में बनाते हुए दिखाई देंगे और ये जो टाइम आप एक्सपेंड करेंगे वह आपके लिए यादगार बनकर रह जाएगा। हनुमान जी को पान का भोग रोजाना इस वीक जरूर लगाएं। इस वीक आपकी शुभ दिशा रहेगी उत्तर पश्चिम दिशा, आपका शुभ रंग रहेगा स्काई ब्लू, शुभ अंक रहेगा आठ | 25 अप्रैल – 1 मई का साप्ताहिक राशिफल in Hindi 

 

This image has an empty alt attribute; its file name is makar-rasi-capricorn-300x267.png

मकर राशि - आपकी राशि से चंद्रमा दूसरे तीसरे और चौथे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे । सप्ताह की शुरुआत आपके वाणी से सबको मोहित करने की रहेगी। इस समय आप अपनी वाणी से छाए हुए रहेंगे। वर्कप्लेस पर भी अगर आपके बोलने का कार्य अधिक रहता है तो आपके प्रसिद्धि में चार चांद लगाता हुआ दिखाई देगा। इस समय जो भी राजनीतिक नेता हैं जो राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते हैं, उनके लिए समय बहुत ही अच्छा और प्रसिद्धि दायक रहेगा। पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद किसी की मध्यस्थता से इस साल हो जाएगा। सप्ताह का मेढा आपके लिए मिलाजुला रहेगा। इस समय आप अपनी इच्छाओं को सम्मान देंगे। हॉबी से संबंधित कार्यों को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। वर्क प्लेस पर और अपनी पर्सनल लाइफ में एक बैलेंस बनाकर चलने के कोशिश में आप आगे बढ़ेंगे और यह कोशिश काफी हद तक आपके लिए कामयाब भी होती हुई दिखाई देगी। सप्ताह आपके लिए अच्छा नहीं है। पारिवारिक कलह का वातावरण बन सकता है। इसलिए मां के साथ वाद विवाद की स्थितियों से बचें। कई दूरगामी यात्रा पर न जाएं। वाहन के रखरखाव पर जा सकता है। इसलिए वीकेंड पर आप अपने वाहन का विशेष रूप से ध्यान जरूर रखें। इस समय ऐसी बोली बोलें जो कि सबके जीवन को सबके मन को शांत करे। कड़वे बोलों से आप अपने बने बनाए रिश्तों को बिगाड़ सकते हैं, इसलिए थोड़ा सा संभलकर रहें। इस वीक आपको शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाना चाहिए। आपकी शुभ दिशा रहेगी उत्तर दिशा, शुभ रंग रहेगा भूरा और शुभ अंक रहेगा नौ ।

 

This image has an empty alt attribute; its file name is kumbh-rashi-aquarius-300x267.png

कुंभ राशि - आपकी राशि से चंद्रमा आपकी खुद की राशि, दूसरे भाव और तीसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे । सप्ताह की शुरुआत आपके बढ़िया रहने वाले आकर्षक व्यक्तित्व का धनी हर व्यक्ति रहेगा। आपसे सलाह लेकर लोग कार्य करने का प्रयास करेंगे। रिश्तों में माधुरी के भाव बने रहेंगे। वहीं आध्यात्मिक भावों से भी आप भरे रहेंगे। वर्क प्लेस पर अधिकारियों का कि आपको प्राप्त होगी। वहीं अगर आप अपना खुद का बिजनेस करते हैं तो इस का संयोग आपको इस समय भरपूर देखने को मिलेगा, जिससे आपके काफी लंबे टाइम से पेंडिंग पड़े काम द्रुत गति से होते चले जाएंगे। सप्ताह का मेला आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। इस समय बोलते समय थोड़ा सा ध्यान दें। कुटुम्ब में किसी के साथ में कोई बहस हो सकती है, इसलिए इससे बचने का प्रयास करें। मई इस समय आप छोटी छोटी बातों को अपने मन पर जरूर लगा लेते हैं, इसलिए मन पर न लगाएं। प्रैक्टिकल होकर सोचेंगे तो समस्याएं थोड़ी सी छोटी हो जाएगी। सप्ताह का एंड यानी वीकेंड आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। भाई बहनों के साथ मतभेद खतम हो जाएंगे। कजन और भाई बहनों के साथ में आपको कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। बुधवार को भगवान श्रीगणेश को मोदक जरूर चढ़ाएं। आपका शुभ रंग रहेगा मजेंटा, शुभ अंक रहेगा पाँच और शुभ दिशा रहेगी पूर्व दिशा | 25 अप्रैल – 1 मई का साप्ताहिक राशिफल in Hindi 

 

This image has an empty alt attribute; its file name is meen-rashi-pieces-300x267.png

मीन राशि - आपकी राशि से चंद्रमा बारह वे आपकी खुद की राशि और दूसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे । सप्ताह की शुरुआत आपके लिए इतनी अच्छी नहीं है। खर्चों की अधिकता की वजह से फाइनेंशल कंडिशन डांवाडोल रहेगी। किसी से उधार लेकर काम चलाया तो कर्ज की स्थितियां और अधिक गंभीर रूप धारण कर सकती है। वर्क प्लेस पर किसी से न उलझें आपकी नौकरी पर भी आंच आ सकती है। इसलिए सप्ताह की शुरुआत में बहुत ज्यादा संभलकर रहें। सप्ताह का मेला आपके लिए अच्छा है। ज्ञान की प्राप्ति होगी। घर के बड़ों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। आप अपने क्रोध पर नियंत्रण करने का प्रयास करेंगे, जिससे आपके काम बनने लगेंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा है। अधिकारियों का साथ और सहयोग आपको भरपूर देखने को मिलेगा और आपकी मेहनत और लगन से बहुत अधिक इम्प्रेस होंगे। सप्ताह का एंड यानी वीकेंड आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। इस समय आप ऐसा कोई कार्य न करें जिससे आपके परिवार की बदनामी हो। इसलिए बहुत ज्यादा सतर्क रहकर आपको अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। इस वीक आपको ॐ हं हनुमते नमः इस मंत्र का उच्चारण रोजाना एक माला कम से कम करना ही चाहिए। इस वीक आपकी शुभ दिशा रहेगी दक्षिण पश्चिम दिशा, आपका शुभ रंग रहेगा बादामी और शुभ अंक रहेगा दो | 25 अप्रैल – 1 मई का साप्ताहिक राशिफल in Hindi 

 

[/vc_column_text][vc_video link="https://youtu.be/I69HwpjEF64" image_poster_switch="no"][/vc_column][/vc_row]

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- info@panditnmshrimali.com

Contact : +918955658362 | Email: info@panditnmshrimali.com | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

Comments