मीन राशि जून 2022 राशिफल in Hindi | Meen Rashi Pisces June 2022 Horoscope | Nidhi Shrimali
[vc_row][vc_column][vc_column_text]
मीन राशि जून 2022 राशिफल in Hindi
उतार चढ़ाव हर व्यक्ति के जीवन में आते हैं और सही मार्गदर्शन से उनका समाधान संभव है। तो आइए हम करेंगे आपकी हर समस्या का समाधान। नमस्कार स्वागतम वेलकम आज हम आपके सामने मीन राशि वालों का जून माह का मासिक राशिफल लेकर उपस्थित हुए है। सबसे पहले जान लेते हैं। इस माह में आने वाले कुछ विशेष व्रत और त्योहारों के बारे में तो 9 जून को गंगा दशहरे का पर्व मनाया जाएगा। 10 जून को निर्जला एकादशी का व्रत किया जाएगा। ये एकादशी सभी एकादशियों में सबसे महत्व की मानी जाती है। इस दिन निर्जल रहकर व्रत किया जाता है और भगवान विष्णु की पूजा आराधना की जाती है। दूसरे दिन सूर्योदय के साथ में हम हमारे व्रत का परायण करते हैं। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा और इस दिन हर व्यक्ति को संकल्प लेना चाहिए कि स्वस्थ निरोगी काया के लिए वे योग प्राणायाम को अपने जीवन में अपनाएंगे और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को इससे जोड़ेंगे | 30 जून को गुप्त नवरात्रि है और गुप्त नवरात्रों में की गई साधनाओं का अपना विशेष महत्व रहता है। मीन राशि जून 2022 राशिफल in Hindi
अब बढ़ते हैं आगे और जान लेते हैं इस माह में आने वाली ग्रह गोचर की स्थिति के बारे में सबसे पहले बात करते हैं ग्रहों के राजा सूर्य की जो कि वर्तमान में अपनी राशि वृषभ में विराजमान हैं और 15 जून को वे अपनी मित्र राशि मिथुन में प्रवेश कर जाएंगे। बात करें बुध ग्रह की तो वो इस पूरे माह अति मित्र राशि वृषभ में विराजमान रहेंगे और जब तक सूर्य 15 जून तक वे सूर्य के साथ में बुधादित्य योग भी बनाएंगे। मंगल ग्रह वर्तमान में अपनी राशि मीन में विराजमान हैं और 27 जून को वे अपनी स्वराशि मेष में प्रवेश कर जाएंगे। मीन में वे गुरु के साथ युति करेंगे जो कि बहुत ही अच्छी युति कहलाएगी। गुरु इस पूरे माह स्वग्रही होकर मीन राशि में विराजमान रहेंगे। शुक्र वर्तमान में अपनी मित्र राशि मेष में विराजमान है और 18 जून को वे अपनी खुद की राशि वृश्चिक में स्वग्रही होकर विराजमान हो जाएंगे। शनि इस पूरे माह अपनी मूल त्रिकोण की राशि कुम्भ में स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे। राहु इस माह अपनी सम राशि मेष में और केतु अपनी सम राशि तुला में विराजमान रहेंगे और शुक्र राहू का जड़त्व योग भी इस माह बनेगा। शनि की तीसरी दृष्टि शुक्र और राहू पर रहेगी। जब तक शुक्र मेष राशि में विराजमान है तो क्या परिस्थितियां ग्रह गोचर की के परिणामों की हमारे जीवन में देखने को मिलेगी। इन योगों का क्या परिणाम रहेगा? शनि की दृष्टि का क्या रिजल्ट रहेगा? उसके बारे में जानते हैं | मीन राशि जून 2022 राशिफल in Hindi
शुरू करते हैं मीन राशि वालों का जून माह का मासिक राशिफल। अब ये जो हम आपको राशिफल बता रहे है। ये चंद्र गणनाओं पर आधारित है और आपकी राशि और लग्न दोनों के हिसाब से समान रूप से प्रभावशाली है। आप इसे अपने लग्न या फिर राशि दोनों के हिसाब से देख सकते हैं। सबसे पहले शुरुआत करते हैं आपकी राशि स्वामी गुरु की और लग्न की तो लग्न यानी जो पर्सनालिटी का स्थान होता है उसमें गुरु स्वग्रही होकर आ कर बैठे है। हंस नामक महापुरुष योग भी आपकी राशि के लिए बना है तो ये योग आपके लिए बहुत कल्याणकारी रहेगा। गुरु वैसे भी ज्ञान प्रदान करने वाले ग्रह हैं। इसलिए इस समय आप लोगों में ज्ञान का प्रचार प्रसार करेंगे। लोगों की दिक्कतों को परेशानियों को दूर करने का प्रयास करेंगे। कई लोगों के लिए आप आइडियल के रूप में जाने जाएंगे। इस समय आपकी बुद्धिमता आपकी मेच्योरिटी के चर्चे चारों तरफ रहेंगे। संयम और धैर्य की पराकाष्ठा आपके अंदर देखने को मिलेगी और लोग आपसे कई चीजें सीखेंगे। इस समय आप अपने व्यापार बिजनेस में मैनेजमेंट में सक्सेसफुल रहेंगे। चाहे आपको रिश्तों को मैनेज करना हो। घर परिवार में आपको किसी कार्यक्रम का मैनेजमेंट करना हो या फिर अपनी प्रोफेशनल लाइफ में किसी भी प्रकार का मैनेजमेंट करना हो। आप बहुत बेहतर तरीके से मैनेजमेंट का काम संभालेंगे और एक सफल व्यक्ति के रूप में उभरेंगे। अपने रिश्तों को संभालने में संवारने में और उनमें आ रही दिक्कतों को दूर करने की भूमिका आप की रहेगी, क्योंकि आपको बहुत अधिक मैच्योर माना जाएगा और उस वजह से आपके रिश्ते भी आपके चारों तरफ घूमते हुए केन्द्रित रहते हुए दिखाई देंगे। यानी आप अपने रिश्तों का केन्द्र बनकर अपने रिश्तों को सहेजने का कार्य करेंगे। परिवार के वट वृक्ष बनेंगे। तो गुरू आपके लग्नेश तो है ही साथ में गुरू आपके कर्म भाव के स्वामी है और हंस नामक महापुरुष योग बना है तो कर्मेश का भी आपको शानदार रिजल्ट देखने को मिलेगा। किसी भी कंपनी में उच्च पद को आप प्राप्त करने के लिए अग्रसर है तो इस माह आपको वो उच्च पद जरुर मिल जाएगा। ये टाइम पीरियड आपके लिए बहुत शानदार रहने वाला है। उन्नति तरक्की के रास्ते खुलते हुए दिखाई देंगे। मैनेजमेंट सम्बंधित कार्यों में अगर संलग्न हैं शिक्षण व्यवसाय में अगर आप अग्रणी भूमिका निभाते है। शिक्षक है लेक्चरर है आपका कोई कोचिंग इंस्टिट्यूट है या फिर रिसर्च से संबंधित कोई कार्य आपका रहता है तो ये समय आपकी प्रसिद्धि के साथ साथ आपकी इनकम को भी बढ़ाएगा। आपके लाभ की स्थितियों को भी बढ़ाएगा। आपके मान सम्मान को भी बढ़ाएगा। पिता का सानिध्य आपको हर क्षेत्र में हर परिस्थिति में देखने को मिलेगा। कामों में सारी परेशानियां दूर हो जाएगी और स्ट्रगल का टाइम खत्म हो जाएगा। यानी अब आपको अपनी मेहनत का ये फल प्राप्त होगा। जो युवक युवतियां अपने नौकरी को स्विच करना चाहते हैं, यानी जॉब स्विच करने की सोच रहे हैं। उनके लिए बदलाव संभव है। ये समय आपके लिए बहुत ही शुभ है। यदि आपको नौकरी की तलाश है तो आपकी ये तलाश भी खत्म होती हुई दिखाई देगी। बिजनेस में आप अपने बिजनेस को एक स्ट्रैटेजी और प्लैनिंग के साथ आगे बढ़ाएंगे। जिससे इसमें आपको अच्छी ग्रोथ भी देखने को मिलेगी। अगर आपको अनुशासन के तौर पर कुछ कड़े कदम भी अपने बिजनस में उठाने पड़े तो आपको झिझकने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है। स्टाफ आपकी बातों को मानेगा आपका अनुसरण करेगा और इस समय आपके बताए हुए मार्ग पर अगर वो सही तरीके से चलेंगे तो बिजनस नयी ऊँचाइयाँ छुएगा।
अब बात करते हैं द्वितीय स्थान की धन भाव के स्वामी है मंगल वो साथ में आपके भाग्य स्थान के स्वामी हैं और लग्नेश के साथ युति कर रहे हैं। भाग्येश और लग्नेश की युति बहुत शानदार युति हो रही है। परंतु धनभाव का स्वामी अपने से 12वा है पर गुरु के साथ केन्द्र में है। लग्न में है तो मंगल के रिजल्ट आपको अच्छे मिलेंगे। थोड़ा सा अपने गुस्से पर कंट्रोल करें क्योंकि बनी बनाई बातों को आपका गुस्सा खराब कर देता है। बिगाड़ देता है इसीलिए अपने गुस्से पर जितना नियंत्रण करेंगे उतनी सफलता आपके कदम चूमेगी। आपके जीवन का एकमात्र शत्रु है आपका अग्रेशन आपका गुस्सा आपकी स्ट्रेट पार्टनर्स जरुरी नहीं है। हर बात बेबाकी से ही कही जाए। कई बार हम हमारे प्रिय को भी नाराज कर देते हैं। उनको भी याद करते हैं। अपनी स्ट्रेट पार्टनर्स से तो थोड़ी सी कम कीजिए। कोई बात कहने के कई तरीके होते हैं। कई बार बात को घुमाकर बोलना पड़ता है। स्पष्ट वक्ता होना ठीक है पर आपकी बोली से कोई आहत हो जाए यह सही नहीं है तो थोड़ा सा डिप्लोमेटिक कभी कभी होना सही रहता है। आप अपनी बातों को कई तरीके से रख सकते हैं। रिश्तेदारो से भी आपकी स्ट्रेट फ़ॉरवर्डनेस्स की वजह से रिश्ते उतार चढ़ाव भरे इस महीने देखने को मिल सकता है। ऐसे ही शुक्र राहु का जड़त्व योग आपके धनभाव में बन रहे हैं। इसीलिए इस समय पैतृक संपत्ति संबंधी विवादों को जितना हो सके शांत रखें। आपसी बातचीत तालमेल प्रेम बॉन्डिंग के द्वारा ही आप अपने मुद्दों को सुलझा सकते हैं। आप अगर गुस्से और अग्रेशन दिखाएंगे तो निश्चित रूप से ये बातें और ज्यादा बिगड़ेगी और आपके पक्ष में नहीं जाएगी। इसीलिए इन बातो को तूल न लेने दें। इस समय यात्रा करते समय ध्यान रखें। सामान चोरी हो सकता है, इसलिए थोड़ा सा यात्रा के समय ख्याल रखें। मीन राशि जून 2022 राशिफल in Hindi
अब मंगल आपके भाग्येश भी है और भाग्य स्थान के स्वामी लग्नेश के साथ युति करके बैठे है भाग्य बहुत शानदार इस महीने रहने वाला है। भाग्य के रिजल्ट बहुत अच्छे रहेंगे। इस माह आप कोई भी काम हाथ में लेगें उसे पूरा करके ही दम लेंगे। इसलिए पेंडिंग पड़े हुए कार्यों की लिस्ट बना दें और उन कार्यों को पूर्ण करें ताकि उसमें फंसा हुआ पैसा भी आपको पुन मिल जाये और उस पैसे को आप अपने काम में रोटेट करेंगे तो आपका काम भी बढ़ेगा। लॉटरी शेयर मार्केट में अच्छा लाभ आप प्राप्त कर सकते हैं। अब तक अगर आपने कोई अच्छा इन्वेस्टमेंट कर है तो उसका रिटर्न अब मिलना शुरू हो जाएगा। युवक युवतियों के लिए जॉब की कैरियर की बेस्ट अपॉर्च्युनिटीज प्राप्त होंगी। इस समय अपने लक को आजमाने के सारे काम कर सकते हैं। हायर एजुकेशन से जुड़े हुए छात्रों को ये समय बहुत अच्छी उपलब्धियां दिलवाएगा। आप अपने लक्ष्य के एकदम नजदीक पहुंच जाएंगे तो मेहनत में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखनी है ताकि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर ही लें। समय अच्छा जब समय आता है तब व्यक्ति को और कर्मशील बनना चाहिए ताकि उस समय का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकें तो ऐसा ही आपको भी इस महीने करना है। धर्म कर्म के कार्यों से जुड़ेंगे आध्यात्मिक भावों से जुड़ेंगे। आध्यात्मिकता कूट कूट कर भरेगी और किसी बड़े धार्मिक मैनेजमेंट का काम संभालेंगे और उस वजह से आपके चारों तरफ समाज में एक अलग छवि एक पॉजिटिव इमेज आपकी बन जाएगी।
अब आते हैं तृतीय भाव पर तृतीय भाव के स्वामी हैं शुक्र जो की अपने से 12 वे बैठे है धनभाव में राहु के साथ बैठे हैं। इस समय आपको आलस्य को त्यागना है। गलत चीजों की तरफ प्रेरित नहीं होना है। सजना संवरना तैयार होना इस चक्कर में अपने काम को लेट कर देता है। पहला कर्तव्य आपका काम है आपका कर्म है उसको करके फिर आप आगे बढ़िए कर्मप्रधान आपको बनना पड़ेगा। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से दूर रहें विपरीतलिंग के प्रति जो आकर्षण है उसको थोड़ा सा कम करें। किसी के साथ में विपरीत लिंग के व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार ना करें। उसका खामियाजा बहुत बुरा भुगतना पड़ सकता है इसीलिए थोड़ा सा सुन लें। संभले भाई थोड़ी सी ट्यूनिंग बनाकर चलें। खासकर अपनी बहनों को प्रसन्न रखने का प्रयास करें। उनके साथ इसमें आपके मतभेद हो सकते हैं और बात बिगड़ सकती है। छोटे भाई बहनों को प्यार देंगे तो उनके द्वारा सम्मान प्राप्त करेंगे। इस समय आपके हॉबी से संबंधित रचनात्मक कार्यों से संबंधित कोई कार्य करेंगे तो उसे अपने तक रखे फैलाने का प्रयास न करें। अगर आप सोशल मीडिया वगैरह पर ऑपरेट करेंगे तो इमेज नेगेटिव हो सकती है। कोई भी कॉन्ट्रोवर्शियल बात आपको सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करनी है। इससे आपको ट्रोल किया जा सकता है तो इन मामलों में आपको संभलकर रहना पड़ेगा। मीन राशि जून 2022 राशिफल in Hindi
अब शुक्र आपके पराक्रमेश के साथ अष्टेश भी है। अष्टम भाव के स्वामी है राहु के साथ जड़त्व योग बना रहे है | शुक्र की दृष्टि अष्टम भाव पर है जो कि आपके रूटीन को तो ठीक करेगी। आपको कहीं न कहीं रोकेगी। गलत मार्ग पर चलने से रोकेगी। फिर कन्फ्यूजन आपको काम में देखने को मिलेगी। डिसिजन मेकिंग थोड़ी सी गड़बड़ हो सकती है। आईक्यू आपका थोड़ा सा डांवाडोल होता हुआ दिखाई देगा। लोगों को पहचानने में आप सफल रहेंगे। इसलिए एक डिस्टेंस मेंटेन करके चलें। अपनी गोपनीय बातों को किसी के साथ शेयर न करें। गोपनीय बातों को अपने तक रखें ताकि आप अपने आत्मविश्वास पर आगे बढ़ सकें। आपकी भावनाओं का कोई भी दुरुपयोग नहीं कर सकता। आपको थोड़ा सा गुप्त शत्रुओं से सचेत होकर रहना पड़ेगा। वो आपके मित्र भी उसके रिश्तेदार भी और सहकर्मी भी हो सकते हैं। आपका श्राप भी हो सकता है या कोई अनजान व्यक्ति भी हो सकता है। ऐसे लोगों से जितना हो सके सावधान रहें। थोड़ा संभलकर रहेंगे तो बड़ी दिक्कतों से आप बच।
अब आते हैं तृतीय व चतुर्थ भाव पर चतुर्थ भाव के स्वामी बुध जो अपने से 12 वे बैठे हैं। बुध आपके सुखेश और सप्तमेश भी है, परन्तु बुध आपके पराक्रम भाव में बुधादित्य योग का निर्माण कर रहे हैं। हालांकि रोग भाव के स्वामी के साथ युति कर रहे है तो थोड़ा सा मां के स्वास्थ्य को लेकर घर परिवार के सदस्यों के स्वास्थ को लेकर चिंता हो सकती है। हॉस्पिटल पर खर्चा हो सकता है। रोगों की जांच करवानी या दवाइयां लेनी टेस्ट कराने या फिर घर में कोई सीरियस हो गया। बीमार हो गया तो उसको भर्ती कराना ऐसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती है तो इन खर्चों के लिए मेंटली तैयार है और ऐसे खर्चों से जितना हो सके बचें। योग से बचेगी कि आप अपने परिवार वालों की पहले से ही देखभाल रखें। उनके प्रति अवेयर उनके स्वास्थ के प्रति आप जिम्मेदारी लें ताकि बात ज्यादा न बिगड़े और आप छोटे में ही संभल जाएं। सुखों में फ्लक्चुएशन हो सकता है। कोई अनायास खर्चा आप पर आकर खड़े हो सकते हैं। चाहे वो घर का रखरखाव हो। इलेक्ट्रॉनिक गजट कराओगे उसका हो मकान का रख रखाव हो तो यात्रा करते समय सावधानी रखें। सीटबेल्ट हेलमेट का प्रयोग करें। ट्रैफिक नियमों का पालन करें। यात्रा दूरगामी ड्राइव करके न जाएं। प्रॉपटी से संबंधित मामलों में थोड़ा सा सचेत रहें। मीन राशि जून 2022 राशिफल in Hindi
अब बुध आपके सप्तम भाव का स्वामी है और सप्तमेश का पराक्रम भाव में जाकर बैठना बहुत अच्छा। पराक्रम में वृद्धि करेगा। आपकी पावर को बढ़ाएगा। कोई ब्रैंड बनाता हुआ दिखाई देगा। बिजनस में आपकी ब्रैंडिंग होती हुई दिखाई देगी। आपकी कंपनी का आपका नाम उंचा हो जाएगा। नयी योजनाओं को करने का मौका मिलेगा। बड़ी बड़ी कंपनियों के साथ आपका टाईअप करने का मौका मिलेगा। यानी बिजनस अपॉर्च्युनिटी बहुत अच्छी मिलेगी और आपसे बहुत अच्छे से मैनेज भी करते हुए दिखाई देंगे। व्यापारी वर्ग के लिए समय बहुत शानदार रहने वाला है। व्यापार में उत्तरोत्तर उन्नति और प्रगति आपको देखने को मिलेगी। फाइनेंस संबंधित मामले हो बैंकिंग से संबंधित मामले हों। इन सभी मामलों में आपको सफलता देखने को मिलेगी।
अब आते हैं पंचम भाव पर पंचम भाव के स्वामी हैं चंद्रमा जो कि थोड़ा सा विचलित करते हैं, चंद्रमा चंचल होता है। व्यक्ति की प्रवृति को चंचल कर देता है। खासकर आपके बच्चों की प्रवृति। बच्चे बहुत शरारती हो रहे है तो आपको चिंता हो जाती है। बच्चे सुस्त हो जाते हैं तो वहीं पैरेंट्स को चिंता हो जाती है तो इस आपके बच्चे बहुत शरारती हो जाएंगे। पर उन्हें प्यार से समझाने का प्रयास करें न कि डांट कर उन्हें चुप कर दें। इससे उनकी जो नेचुरल ग्रोथ है वो रुक सकती है। संतान संबंधित चिंता न करें। चिंतन करें उन्हें समझाएं मार्गदर्शक की भूमिका निभाएं। छात्रों के लिए समय इतना अच्छा नहीं है। डिस्ट्रैक्शन हो सकता है और मन चंचल रहेगा। थोड़ी देर पढ़ेंगे और फिर आप चले जाएंगे। टिककर पढ़ाई करनी जरूरी है। जब तक आपकी सिटिंग पावर नहीं बढ़ेगी, तब तक आप सफलता प्राप्त नहीं कर पाएंगे। इसलिए अपनी सीटिंग पावर को बढ़ाइए। पढ़ाई की हैबिट को और अधिक इम्प्रूव कीजिए क्योंकि आपकी प्रायोरिटी आपकी पढ़ाई है। कला वर्ग के छात्रों के लिए समय बहुत अच्छा रहने वाला है। साथ ही कला के क्षेत्र से जुड़े हुए जो अगर आपमें कोई कला है तो कला के माध्यम से अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। उनके लिए यह समय बहुत ही बढ़िया है। साहित्य कला में आपका नाम और आपकी पहचान बनेगी। आपकी प्रसिद्धि फैलती हुई दिखाई देगी। ये समय आपके लिए आध्यात्मिक भावों से भरा रहेगा। आध्यात्मिक चिंतन की तरफ आप अग्रसर रहेंगे। अपना मंथन कर करते हुए दिखाई देंगे। घर में कोई धार्मिक अनुष्ठान की रूपरेखा बना देंगे या फिर घर में कोई धार्मिक अनुष्ठान हो सकता है। मीन राशि जून 2022 राशिफल in Hindi
अब आते हैं रोग भाव पर रोग भाव के स्वामी है सूर्य जोकि बुध के साथ में बैठे हैं जोकि आपके सुखेश और सप्तमेश है। इस समय नेत्र संबंधी विकार हो सकते हैं। हार्ट की प्रॉब्लम जिनको है उन मरीजों को बहुत ज्यादा केयरफुल रहना चाहिए। सर में क्लॉट होना याददाश्त संबंधी समस्या उत्पन्न हो जाना। हार्ट ब्लॉक हो जाना ऐसी समस्या उत्पन्न हो सकती है। थोड़ा सा सतर्क रहें। त्वचा से संबंधित प्रॉब्लम होना फोड़े फुंसी यानि ब्लड में इमप्योरिटी होगी तो फोड़े फुंसी संबंधित समस्या उत्पन्न हो गई। शरीर में दर्द रहना। कमर से संबंधित दर्द उत्पन्न हो जाना। थोड़ा सा संभालिए। विटामिन डी की कमी हो जाना। तो अपने स्वास्थ्य के प्रति अवेयर रहिए। लापरवाही बिल्कुल भी मत कीजिए ताकि आपका स्वास्थ्य डोलना और खासकर आपकी मां के विश्वास के प्रति आपको सावधान रहना पड़ेगा। आपके शत्रु आपके कार्यों में व्यवधान डालने का प्रयास करेंगे। ऐसे शत्रुओं से थोड़ा सा बचकर रहें। रुपए पैसे से संबंधित कार्य आपको खुद को खड़े होकर करना है। ऐसे कार्यों को किसी और पर नहीं डालना है। साथ ही जीवनसाथी के साथ आपकी बॉन्डिंग बहुत ही अच्छी होती हुई दिखाई देगी। तो ओरल टाइम अच्छा रहेगा।
शुभ तारीखे :- 3 से 10 तारीख, 13 से 18 तारीख, 21 से 27 तारीख और 30 तारीख |
अशुभ तारीखे :- 1 तारीख, 2 तारीख, 11 तारीख, 12 तारीख, 19 तारीख, 20 तारीख, 28 और 29 तारीख |
शुभ रंग :- येलो, औरेंज, रेड और लाइट पिंक।
उपाय
- गणेश जी की पूजा आराधना को डेली करनी है।
- गणेश अथर्व शीश स्त्रोत का पाठ करें और रिद्धि सिद्धि सहित गणेश जी की पूजा आराधना करें।
- शुक्र राहु का जड़त्व योग निवारण यंत्र अपने पूजा कक्ष में रखें व नित्य प्रति उसके दर्शन करें।
- शनि के दान आपको जरूर करने चाहिए।
- पीपल को जरूर सींचें। और पीपल की सात परिक्रमा रोज लें।
- पीपल के नीचे शुद्ध घी का दीपक प्रातकाल जरूर लगाएं।
- किसी से भी झूठा वादा करने से बचें।
- कोई भी महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए अगर आप जा रहे है तो अपने कुल देवी देवताओं का पूजन करके निकलें।
- भगवान विष्णु के मंदिर का दर्शन जरुर करें।
- गुरूवार के दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ भी करें।
[/vc_column_text][vc_video link="https://www.youtube.com/watch?v=jcvY5i2NlWQ&list=PLNJ4rQqZbYRz28b6T6Lnkbe2KfuR5BYVD&index=12" image_poster_switch="no"][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- info@panditnmshrimali.com
Comments
Post a Comment