Kark Rashifal July 2022 in Hindi | कर्क राशिफल जुलाई 2022 | Nidhi Ji Shrimali

 


[vc_row][vc_column][vc_column_text]

 

Kark Rashifal July 2022 in Hindi


This image has an empty alt attribute; its file name is kark-rashi-cancer-300x267.png

उतार चढ़ाव हर व्यक्ति के जीवन में आते हैं और सही मार्गदर्शन से उनका समाधान संभव है तो आइए हम करेंगे आपकी हर समस्या का समाधान नमस्कार आज हम आपके सामने जुलाई माह का कर्क राशि वालों का मासिक राशिफल लेकर उपस्थित हुए है | सबसे पहले इस जुलाई माह में आने वाले व्रत और त्योहारों के बारे में जान लेते हैं तो 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पर्व आ रहा है और ये पर्व गुरु को समर्पित होता है। गुरु बिना व्यक्ति का जीवन उस नाव के समान है जो कि पतवार विहीन है और किनारे तक नहीं पहुँच सकती है। इसीलिए यदि आपके जीवन में कोई गुरु नहीं है तो अपने जीवन में गुरु जरुर बनाएं। 28 जुलाई को हरियाली अमावस्या यानि श्रावण अमावस्या का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन पेय पदार्थों का फल फ्रूट्स का दान करना विशेष लाभदायक रहता है और 31 जुलाई को हरियाली तीज का पर्व सभी सुहागिनें मनाएगी। ये पर्व सुहागिनें अपने सुहाग की लम्बी उम्र के लिए रखती है। तो ये है इस माह में आने वाले विशेष व्रत और त्योहार जो कि इस जुलाई माह को और भी अधिक विशेष बना रहे है।  Kark Rashifal July 2022

सबसे पहले बात करते हैं। ग्रहों के राजा सूर्य की जो कि वर्तमान में अपनी मित्र राशि मिथुन में विराजमान है और 16 जुलाई को वह अपनी अतिमित्र राशि कर्क में प्रवेश कर जाएंगे। यानी आपकी राशि में प्रवेश करेंगे। बुध ग्रह जो कि वर्तमान में अपनी अतिमित्र राशि वृश्चिक में विराजमान है। 2 जुलाई को पहले वे अपनी खुद की राशि मिथुन में प्रवेश करके वहां स्वगृही होकर विराजमान होंगे और फिर 17 जुलाई को आपकी राशि यानी कर्क राशि में सम जो उनकी राशियों में विराजमान हो जाएंगे। मंगल ग्रह इस पूरे माह अपनी खुद की राशि मेष में विराजमान रहने वाले हैं गुरु अपनी खुद की राशि मीन में पूरे मास स्वगृही होकर विराजमान रहेंगे। शुक्र वर्तमान में अपनी खुद की राशि वृषभ में स्वग्रही होकर विराजमान है और 13 जुलाई को वे अपनी अति मित्र राशि मिथुन में प्रवेश कर जाएंगे। वहीं शनि ग्रह इस मांह मूलात्रिक होकर कुम्भ राशि में विराजमान रहेंगे और 12 जुलाई को वे पश्चगामी होते हुए अपनी राशि यानी मकर राशि में स्वग्रही होकर विराजमान होंगे और इस समय स्थितियां पुनः वैसी हो जाएगी जो कि अप्रैल माह के पहले थी। यानी शनि की ढैय्या और शनि की साढ़ेसाती बदलकर वापस उन्हीं ग्रहों को लग जाएगी। जिन लोगों को पहले लगी हुई थी जैसे मिथुन और कन्या राशि वालों को शनि की ढैय्या लग जाएगी और दोनों राशि वालों को पुनः शनि की साढ़ेसाती लगेगी। राहू इस पूरे माह अपनी सम राशि मेष में विराजमान रहेंगे और केतु अब इस पूरे माह अपनी सम राशि तुला में विराजमान रहने वाले हैं तो ये है इस ग्रह गोचर की स्थिति चार चार ग्रह स्वगृही हो रहें हैं , मंगल राहु का अंगारक योग बन रहा है और शनि का राशि परिवर्तन जो कि आपके जीवन में बहुत बड़ी उथल पुथल ला सकता है। उथल पुथल कर्क राशि वालों को देखने को मिलेगी। उसके बारे में जान लेते हैं।

अब सबसे पहले राशिफल की शुरुआत करने से पहले आपको बता दें कि ये राशिफल चंद्र गणनाओं पर आधारित है और आपकी राशि और लग्न दोनों के हिसाब से समान रूप से प्रभावशाली है तो शुरू करते हैं। आपके राशि स्वामी से आपकी पर्सनालिटी बहुत ही आकर्षक है। थोड़ा सा मन विचलित रहता है। कभी कभी क्रोध और आवेश में आप वो बात भी कह जाते हैं जो बात आपको नहीं करनी चाहिए। पर सूर्य, बुध का बुधादित्य योग आदि माह के बाद यानी 16 जुलाई के बाद आपके राशि में बन रहा है और ये योग आपके कार्यों में उत्तम परिणाम लेकर आएगा। कन्फ्यूजन की स्थिति हटेगी जिस भी काम में हाथ डालेंगे उसमें लाभ की स्थिति आपको देखने को मिलेगी। सामाजिक मान सम्मान में बढोतरी होगी। राजनीतिक वर्चस्व आपका बढ़ता हुआ दिखाई देगा | Kark Rashifal July 2022

इस समय आप धर्म कर्म के कार्यों में भी अपनी रुचि को दिखाएंगे। वहीं परिवार के साथ बॉन्डिंग भी रिश्तों के साथ आपकी बॉन्डिंग और अधिक सुदृढ़ होती हुई दिखाई देगी। खासकर आपके दादा दादी के साथ में आपके मतभेद खत्म हो जाएंगे। ददिहाल वाले किसी भी व्यक्ति के साथ में आपके मतभेद खत्म होंगे और आपके रिश्ते और अधिक माधुर्य से बनते हुए दिखाई देंगे। उनका आशीर्वाद आपको मिलता हुआ दिखाई देगा। आपके काम द्रुत गति से होंगे और कामों में सारी बाधाएं दूर होती हुई दिखाई देगी। यह समय आपके काम में सजगता लाने का है। इस समय आप थोडा सा अपने पारिवारिक वाद विवाद की स्थितियों से थोडा सा दूर रहने का प्रयास करें। छोटी छोटी बातों को तूल न दें और अति भावुक ना हों और एक्साइटमेंट में ओवर थिंकिंग ना करें। उस वजह से आपकी नींद खराब हो सकती है। डिप्रेशन फ्रस्ट्रेशन गुस्सा आप पर हावी हो सकता है तो थोडा सा इन विकारों पर अगर आप ध्यान देंगे तो निश्चित रूप से यह महीना आपके लिए और भी अधिक सुखद और मंगलकारी रहने वाला है।

अब आते हैं द्वितीय स्थान पर | द्वितीय भाव के स्वामी हैं। सूर्य  जो कि अपने से ग्याहरवें बैठे हैं हालांकि खर्च भाव में सूर्य का खर्च भाव में बैठना अच्छा क्योंकि सूर्य खुद बहुत तेजवान ग्रह जिस घर में बैठते हैं उसको चलाते हैं यानी खर्चों को कम करेंगे। आपके मितव्ययता को बढ़ाएंगे। आपके बजट को ठीक रखेगा। आर्थिक स्थिति को ठीक रखने वाला है। वहीं कुटुम्ब में भी मान सम्मान को बढाते हुए दिखाई देंगे। इस समय आपके काम द्रुतगति से संपन्न होंगे। वही ये समय आपके लिए सामान्य तरीके से गुजरने का है। इस समय वर्कप्लेस पर आपको जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी और कड़ी मेहनत करेंगे। इस कड़ी मेहनत का परिणाम 16 जुलाई के बाद आपको मिलेगा जब सूर्य आपके लग्न में प्रवेश कर जाएंगे। इस समय आपका तेज़ चरम पर रहेगा। लोग आपकी बातों से प्रभावित होंगे। कई आपको आइडियल मानने का प्रयास करेगें और आपको फॉलो करेंगे। इस समय कुटुम्ब में भी मान सम्मान आपका बढ़ेगा, परन्तु तेज से अग्रेशन और गुस्सा भी बढ़ता है। इसीलिए इस समय बहुत ज्यादा स्ट्रिक्ट और किसी को बेबाकी से जवाब दे जाना आपके लिए कभी कभी नेगेटिव हो सकता है। इस पर आपको वर्क करना पड़ेगा। अधिकारियों से तालमेल बनाकर चलें किसी से भी बहस न करें। अधिकारियों की बातों को मानें उनकी अवज्ञा ना करें। इस समय आपको इन बातों का अगर आपने ध्यान रख लिया तो ये महीना आपके लिए शानदार परिणाम लेकर आया है। डेली रूटीन का लाभ आपका बहुत अच्छा रहेगा। धन के आगमन की आपके व्यवस्था इस महीने होती हुई दिखाई देगी। वहीँ आप वाणी से सबको मोहित करते हुए नजर आएंगे।

अब आते हैं तृतीय स्थान पर | तृतीय भाव के स्वामी बुध जो कि आपके द्वितीयेश के साथ में लगातार बैठेंगे युति करेंगे तो बुधादित्य योग बनेंगे। इस पूरे माह आपके तृतीय भाव के स्वामी सूर्य के साथ बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे। पहले वे आपके 12वें भाव में जाकर बैठे हैं। थोडा सा बुध का सूर्य के साथ में बैठना इतने अच्छे परिणाम नहीं लाएगा कि सूर्य तेजवान ग्रह सूर्य के साथ जो भी ग्रह बैठता है वो लगभग अस्त हो जाता है और बुधादित्य योग का लाभ भी इतना ही मिलेगा क्योंकि उसमें ये योग बन रहा है। किस घर में बन रहा है वो भी बहुत मायने रखता है तो सूर्य बुध का बुधादित्य योग आपके 12वें भाव में बन रहा है जो कि आपको इतना लाभ नहीं पहुंचाएगा। पराक्रम को सही दिशा में लगाना इस समय बेहद आवश्यक है। भाई बहनों से वाद विवाद की स्थिति से बाहर ज्यादा दूर रहें। उनसे प्रेम और सौहार्द का माहौल बनाए रखें क्योंकि इससे आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं। प्रभावित हो सकते हैं। आप अकेले पड़ सकते हैं और व्यक्ति कभी भी अकेला नहीं चल सकता।

उसको हमेशा रिश्तों की आवश्यकता जरुर होती है। इसीलिए इस समय आपको थोड़ा सा अपने पराक्रम को सही दिशा में लगाना है। किसी से भी बहस नहीं करनी है। ये समय आपकी इच्छाओं को जरूर पूर्ण करेगा। 27 जुलाई के बाद का समय आपके लिए बेहद ही अच्छा रहने वाला है। पराक्रमेश अपने तृतीय जाकर बैठेगे इस समय आपको बहुत अच्छा लाभ अपने कार्य क्षेत्र में देखने को मिलेगा। नौकरीपेशा लोगो को प्रमोशन और इंक्रिमेंट के चांसेस बनते हुए दिखाई देंगे। वही व्यापारी वर्ग के लिए भी यह समय बहुत ही अच्छा व्यापार में अच्छी उन्नति प्रगति लेकर आएगा। कुछ नई योजनाओं का क्रियान्वयन करेगे और सरकारी कार्यों में अगर कोई बाधाएं उत्पन्न हो रही है तो वो अब दूर हो जाएगी। अगर राजनीति से संबंधित आपके कार्य राजनीति में अटके हुए हैं तो वो कार्य अब निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। Kark Rashifal July 2022

बुध आपके पराक्रमेश होने के साथ साथ आपके हाउस के लॉर्ड भी है और खर्च भाव में स्वगृही होकर बैठें है। बुध का स्वग्रही होकर बैठना आपके खर्चों को निरंतर कम करेगा। वैसे सूर्य भी खर्च भाव में बैठें है जो कि खर्चों को कम करके आर्थिक स्थिति को और अधिक उन्नत और सुदृढ़ बनाता है तो यह समय आपके लिए हर तरीके से बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आपके काम द्रुत गति से होते चले जाएंगे। आपके कार्यों में आ रही बाधाएं दूर हो जाएगी और इस समय आप एक ऑर्गनाइज्ड में काम करेंगे। विदेशों से अच्छा लाभ प्राप्त होगा। अकाउंटिंग फायनेंस से रिलेटेड जो लोग काम कर रहे हैं, उनके लिए यह समय बड़ी अपॉर्च्युनिटी का रहने वाला है। ध्यान रखिएगा इस अपॉरच्युनिटी को आपको अपने हाथ से नहीं जाने देना है, इसलिए अपने आंख नाक कान खुले रखिए। बहुत सतर्क रहिए। वर्क प्लेस पर भी सावधान और सतर्कता से अपने कार्यों को अंजाम दीजिए।

अब आते हैं आपके सुख स्थान पर | सुखेश आपके हैं। शुक्र जो आपके लाभेश भी है तो लाभेश और सुखेश लाभ भाव में स्वग्रही हो रहे हैं। 12 जुलाई तक वे स्वग्रही होंगे और 13 जुलाई को वे राशि परिवर्तन करते हुए आपके। उसमें चले जाएंगे। दोनों ही परिस्थितियों में शुक्र के बेहद शानदार रिजल्ट आपको मिलने वाले हैं क्योंकि टवेल्थ हाउस में जाने के बाद भी शुक्र के रिजल्ट अच्छे मिलेंगे। शुक्र उसमें बहुत अच्छे रिजल्ट देता है तो इसमें आपकी लग्जरी बढ़ेगी। आपकी दूरगामी यात्राएं संपन्न होंगी। आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी। सुखों में वृद्धि होगी। यदि आप लग्जीरियस वाहन की खरीदारी कर सकते हैं। घर की खरीदारी कर सकते हैं नई नई प्रॉपर्टी बनाते हुए दिखाई देंगे। मां के साथ संबंध और अधिक सुदृढ़ होते हुए दिखाई देंगे। कभी कभी आपका ओवर कॉन्फिडेंस उनको आहत कर सकता है वो आपको अगर कोई बात समझाते हैं तो उनसे बहस न करें। उनकी बातों को सुनने का प्रयास करें। जरूरी नहीं है कि हर समय आप सही हों, उनका एक्सपीरियंस आपके काम आ सकता है और जीवन आपसे बहुत अधिक देखा है। जीवन का एक्सपीरियंस भी आपसे ज्यादा उन्होंने लिया है। इसीलिए उनकी बातों को हल्के में न लें और मिसअंडरस्टैंडिंग क्रिएट करने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है। आप यदि उनसे बात करेंगे उनकी बातों को समझने का प्रयास करेंगे तो किसी भी प्रकार की समस्या का सामना आपको नहीं करना पड़ेगा। हां, इस समय आपको अपनी मां के स्वास्थ्य को लेकर सजगता रखनी पड़ेगी क्योंकि उनका स्वास्थ डांवाडोल हो सकता है। Kark Rashifal July 2022

अब शुक्र चूंकि आपके लाभ भाव के स्वामी है और अपने घर में पहले स्वगृही बैठेगा और उसके बाद में एक घर आगे जाकर बैठेंगे और उसमें अच्छे रिजल्ट भी देते हैं तो ये उत्तरोतर लाभ की स्थितियाँ आपके जीवन में बढ़ने वाली है। यदि आप शुक्र से रिलेटेड कोई भी काम करते हैं। अगर आपको रेस्टोरेंट होटल व्यवसाय से संबंधित आप काम कर रहें हैं या टूर एंड ट्रेवल्स से संबंधित काम करें। पार्लर का अगर आप काम करें। कॉस्मेटिक का काम करें। कपड़ों का काम करें। इंटीरियर डेकोरेशन, फैशन डिजाइनिंग का यदि आप काम करें। निश्चित रूप से ये समय आपके लिए बहुत शानदार रहने वाला है। कलाकारों को बहुत बड़ा ऑर्डर बहुत बड़ी फिल्म मिल सकती है। बहुत बड़ा असाइनमेंट मिल सकता है क्योंकि आपकी प्रसिद्धि के साथ आपके लाभ की स्थितियों को भी बढ़ाता हुआ दिखाई देगा तो ओवर ऑल शुक्र आपको बहुत अच्छे रिजल्ट इस माह देने वाला है। सर्कल लेवल बढ़ेगा। इसमें आपके सर्कल में जुड़ेंगे जो कि आने वाले समय में आपको बेहद सपोर्ट करते हुए आपके कैरियर में आपको आगे बढ़ाते हुए दिखाई देंगे।

अब आगे बढ़ते हैं और पंचम भाव के बारे में | पंचम भाव की अगर बात करें तो पंचमेश मंगल जो कि आपके कर्मेश भी है आपकी कुण्डली में मंगल योगकारक ग्रह है और कर्म भाव स्वग्रही होकर बैठा है। राहु साथ में बैठकर अंगारक योग का निर्माण तो है पर इसमें राहू मंगल के पावर को भी बढ़ा रहा है। आपके कोर्ट कचहरी से संबंधित कोई काम का कोई मुकदमे अगर आपके पेंडिंग चल रहे हैं। कुछ हीयरिंग आपकी होने वाली है या कोई रिजल्ट आने वाला है तो वो रिजल्ट अभी आपके पक्ष में जाएगा। वहीँ मंगल चूंकि कर्मेश है तो टेक्निकल फील्ड में आपको महारथ हासिल करवाएंगे। सरकारी नौकरी में जो आईपीएस है या फिर पुलिस सेना, नेवी या फिर कोई डेयरिंग जॉब अगर आप कर रहे हैं तो इस समय मंगल के बहुत शानदार रिजल्ट आपको मिलने वाले मंगल आपको बहुत सुखद परिणाम दिलवाएंगे। इस समय आपकी कोई इच्छा है। मनोकामनाएं तो वह पूर्ण होती हुई दिखाई देगी। घर में मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा बनेगी। पिता के स्वास्थ को लेकर सजग आपको रहना है। पिता का सपोर्ट आपको पूरा पूरा मिलता हुआ दिखाई देगा। Kark Rashifal July 2022

पंचम भाव के स्वामी मंगल चूंकि मंगल आपके पंचमेश है तो इस समय खेल कूद से जुड़े हुए खिलाड़ियों के लिए बहुत ही उत्तम और लाभदायक समय है। आप खेल कूद में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे, परंतु इस समय रास्ते की तरफ नहीं है क्योंकि मंगल के साथ राहु भी है जो कि आपको भटका सकता है। स्टेरॉयड लेना या फिर आपको थोड़ी सी नर्वसनेस हैं तो आप एल्कोहॉल ले सकते हैं या फिर कुछ नशीले पदार्थों का सेवन आपके लिए बहुत ज्यादा हानिकारक हो सकता है तो समय आपके लिए बहुत ही बलवान हो रहा है जो आपको लाभ दिला सकता है। मैडल दिला सकता है। उन खिलाड़ियों के लिए तो बहुत ज्यादा सतर्क होकर चलने की आवश्यकता है क्योंकि ये समय आपको बर्बाद भी कर सकता है तो गलत मार्ग पर प्रेरित ना हों। गलत मार्ग की तरफ मुंह न करें और केवल और केवल इस समय आपको अपने खेल पर कंसंट्रेट करना है। यही बात छात्रों के लिए भी होगी। जो छात्र पढ़ाई में अच्छा करना चाहते हैं, अच्छा प्रदर्शन करें। उनको बहुत कॉन्सनट्रेशन से आगे बढ़ने की आवश्यकता है। खासकर जो साइंस के स्टूडेंट इंजीनियरिंग के छात्र है जो साइंस मैथ्स ले रखी जिन्होंने फिजिक्स ले रखा है उन छात्रों के लिए ये समय बहुत बड़ा और बहुत अच्छे सुखद परिणाम लेकर आएगा। बशर्ते मेहनत में आपको किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखनी है। नर्वसनेस अपने मन से निकाल दीजिए। कॉन्फिडेंट हो जाइए और कॉन्फिडेंस के साथ अपने जीवन में आगे बढ़िए। हालांकि संतान की तरफ से कुछ चिंता हो सकती है। उसके बिहेवियर को लेकर उसकी आदतों को लेकर आप चिंतित होते हुए दिखाई देंगे। परंतु यदि आप उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करेंगे तो सही समय पर सही रास्ते पर पहुंचेगी और मार्ग से वो भटकेगी नहीं और गलत मार्ग तक प्रेरित हो चुकी है तो वो सही रास्ते पर आ जाएगी।

अब आते हैं षष्ठम भाव पर | षष्ठम भाव की बात करें तो षष्ठम भाव के स्वामी है। गुरु जो कि भाग्य स्थान में जाकर बैठे है षष्ठम का भाग्य स्थान में जाकर बैठना और वहां पर गुरु का स्वगृही होकर बैठना बहुत शानदार परिणाम आपके लिए लेकर आ रहा है। ये समय आपके लिए बहुत ही शानदार और बहुत ही अच्छा रहने वाला है। गुरु से संबंधित रोग में थोड़ा सा सावधान है। विशेष रूप से वजन से संबंधित प्रॉब्लम हो सकती है। थायराइड हो सकता है। सर्दी, जुखाम जैसी प्रॉब्लम पेट से संबंधित प्रॉब्लम गुरु पैदा करता है। इसलिए इन समस्याओं के प्रति सतर्क रहें और अपनी श्वास का नियमित रूप से ध्यान रखें। एक्सरसाइज, योग, प्राणायाम को अपने जीवन का हिस्सा जरूर बनाएं, परंतु इसमें शत्रुपक्ष आपके खिलाफ कुछ भी करने का प्रयास करेगा तो खुद उन चीजों में फंस जाएगा। वहीं हर क्षेत्र में आप विजय की प्राप्ति करेंगे।

मातृपक्ष से आपको बहुत सहायता और हेल्प मिलेगी। इसमें आपका कोई विशेष कार्य संपन्न हो सकता है, जिससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ता हुआ दिखाई देगा। अब गुरु चूंकि आपके भाग्येश भी है तो भाग्य को और अधिक मजबूत और प्रबल करेंगे। वैसे तो गुरु जहां बैठते हैं उस स्थान की हानि करते हैं पर अपने ही घर की हानि कोई नहीं चाहता और गुरु अपने ही घर में बैठा है। लिए आपके भाग्य को और अधिक बढ़ाएंगे। मैनेजमेंट की स्टडी वाले छात्रों को बहुत अच्छे और सुअवसर इसमें प्राप्त हो सकते हैं। कोई बड़ा प्रोजेक्ट आपका सफल हो सकता है। बड़े कॉलेज में जाकर काम करने का मौका या पढ़ाई करने का मौका आपको इस समय मिल सकता है जो युवा नौकरी की तलाश करें उनकी वो तलाश अब खत्म हो जाएगी और अच्छी नौकरी मिलने के चांस, योग आपके बनते हुए दिखाई देंगे। लव रिलेशनशिप में थोड़ा सा संभलकर चलें क्योंकि ऐसे लोगों के लिए यह समय पार्टनर से धोखा मिलने का है। इसलिए उन लोगों को थोड़ा सा सावधान रहना है। खासकर जो महिलाएं हैं उनके लिए यह समय बहुत ही शानदार रहने वाला है। महिला अधिकारियों को अपने अधिकारियों का सहयोग जरूर प्राप्त होगा तो जो भी महिला कर्मचारी हैं, उनको और भी अधिक मेहनत करनी चाहिए। धर्म कर्म के कार्यों में यह महीना आप को बहुत अधिक संलग्न करवाएगा और धार्मिक व्यक्ति को होना ही चाहिए। इस समय आप स्प्रिचुएलिटी की तरफ आगे बढ़ेंगे और भगवान की भक्ति पूजा कोई धार्मिक अनुष्ठान का हिस्सा बने । घर में कोई धार्मिक अनुष्ठान ऑर्गनाइज करना ऐसी गतिविधियां इस महीने आपको देखने को मिल सकती है। माता पिता का भी नेक कार्यों में आपको सहयोग रहेगा। वहीं आप समाज सेवा और मानव सेवा जैसे कार्यों में भी आप संलग्न रहेंगे। लोगों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे, जिससे आपका सामाजिक मान सम्मान भी बढ़ेगा।

अब आ जाते हैं सप्तम भाव पर | सप्तम भाव के स्वामी शनि जो कि कुंभ राशि में विराजमान है और 12 जुलाई को शनि आपकी राशि में यानी आपके सप्तम भाव में स्वगृही होकर विराजमान हो जाएंगे। मकर राशि में शनि का बैठना और स्वगृही होकर सप्तम भाव में विराजमान होना यह समय आपके बहुत शानदार रिजल्ट को लेकर आ सकता है, क्योंकि सप्तम भाव में शनि जैसे ही वापस आ जाएंगे तब प्रेषक नामक महापुरुष योग का निर्माण करेंगे। कर्क राशि वालों पर शनि की ढैया भी हट जाएगी तो यह समय कर्क राशि वालों के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। व्यापार में अच्छी उन्नति और प्रगति करेंगे। जीवन साथी का साथ और सहयोग आपको मिलेगा नौकरी पेशा लोगों को इस समय उन्नति के और अधिक अवसर प्राप्त होंगे। प्रमोशन इंक्रीमेंट मिलना या नौकरी के अंदर कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिलना किसी बड़े प्रोजेक्ट को लीड करने का मौका मिलना एक टीम वर्क की तरह आप काम करेंगे और सहकर्मी भी आपके कार्यों में आपकी पूर्णतया मदद करेंगे। वही व्यापारी वर्ग जो कि ग्रॉसरी का काम करते हैं, सुपरमार्केट का काम करता है। फल फ्रूट सब्जी का काम करता है या फिर किसान जो खेती बाड़ी से एग्रीकल्चर से अपना जीवन गुजारते हैं। उनके लिए यह समय बहुत ही शानदार और उत्तम परिणामों को लेकर आया है। आपके जीवन में जो कठिनाइयां चल रही थी, वो खत्म हो जाएगी और जीवन सार्थक सिद्ध होगा। इस समय अगर आपकी मैरिटल लाइफ अच्छी चल रही है तो आपको थोड़ा सा सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि सप्तम भाव में शनि आपके दामपत्य जीवन को थोड़ा सा डिस्टर्ब कर सकता है तो इस समय आपको थोड़ा सा संभलकर रहना है। अपने जीवनसाथी का सम्मान करें उनकी अवज्ञा ना करें। उनकी बातों को सुने और समझने का प्रयास जरूर करें।

अब शनि चूंकि अष्टमेश भी है। आपके और आधे माह तक यानी 12 जुलाई तक वे अष्टम भाव में रहेंगे। बहुत बढ़िया रिजल्ट आपको देंगे। आपके शत्रु इस समय अपने आप ही खत्म हो जाएंगे। उनके कार्यों में वो असफल होते हुए दिखाई देंगे। गुप्त धन की प्राप्ति होने की संभावना बनेगी। वहीं आप अपने कार्यों में मेहनत करेंगे और अपने पूर्ण करेंगे, परंतु जब शनि आप अपने से बार में चले जाएंगे। 12 जुलाई को मकर में चले जाएँगे। हालाँकि वो शनि की खुद की राशि है। मकर राशि तो इस समय भी शनि के रिजल्ट खराब नहीं मिलेंगे, पर आपको सतर्क रहना है। थोड़ा सा सावधान रहें। इस समय गुप्त शत्रु खड़े हो जाएंगे, जो कि आपकी उन्नति के चलते आपकी उन्नति में बाधा उत्पन्न करना चाहते हैं। ऐसे लोगों से आप थोड़ा सा सावधान रहें | अपनी गोपनीय बातों को अपने तक और गोपनीय दस्तावेजों को सुरक्षित स्थान पर रख दें। कोई भी कार्य करें तो निडरता और सतर्कता से उस कार्य को संपन्न करने का प्रयास करें। कोई भी रिस्की काम में इंवेस्टमेंट न करें। गलत मार्ग पर अग्रेसित ना हो और शॉर्टकट धन कमाने का उपयोग ना लें। यानि शॉर्टकट का उपयोग न करें जो इमानदारी से आप कार्य करेंगे उसी में ही आपको सफलता मिलेगी वरना नुकसान की स्थितियां बढ़ सकती है तो ये कर्क राशि वालों का जुलाई माह का मासिक राशिफल और ये राशिफल। ये माह आपका बहुत ही अच्छा रहने वाला है। Kark Rashifal July 2022

शुभ तिथियाँ - 1 से 7 तारीख, 10 से 15 तारीख, 18 से 24 तारीख, 28 से 31 तारीख।

अशुभ तारीखों - 8, 9, 16 ,17 , 25 से लेकर 27 तारीख।

शुभ रंग - आसमानी।

विशेष उपाय

  • मंगल ग्रह का अंगारक योग अपने पूजा कक्ष में रखें |
  • नित्य प्रति उसके दर्शन करें, पूजा करें |
  • इस राशि के जातकों को अपने पश्चिम भाग में घर की पश्चिम दिशा में कबूतरों को ज्वार देना चाहिए।
  • कर्क राशि वालों को अपने भाग्यशाली रत्न मोती धारण करना चाहिए।
  • नियमित रूप से मां गौरी की पूजा आराधना करनी चाहिए |
  • विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ नियमित रूप से जरुर करें |

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, is almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- info@panditnmshrimali.com

Contact : +918955658362 | Email: info@panditnmshrimali.com | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

[/vc_column_text][vc_video link="https://youtu.be/2hIUHVARGCQ" image_poster_switch="no"][/vc_column][/vc_row]

Comments