Vrishabh Rashi July 2022 राशिफल in Hindi | वृषभ राशि जुलाई 2022 | Nidhi Ji Shrimali

 

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

वृषभ राशि जुलाई 2022 राशिफल



This image has an empty alt attribute; its file name is vrishabh-rashi-taurus-300x267.png


उतार चढ़ाव हर व्यक्ति के जीवन में आते हैं और सही मार्गदर्शन से उनका समाधान संभव है तो आइए हम करेंगे आपकी हर समस्या का समाधान नमस्कार आज हम आपके सामने जुलाई माह का वृषभ राशि वालों का मासिक राशिफल लेकर उपस्थित हुए है | सबसे पहले इस जुलाई माह में आने वाले व्रत और त्योहारों के बारे में जान लेते हैं तो 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पर्व आ रहा है और ये पर्व गुरु को समर्पित होता है। गुरु बिना व्यक्ति का जीवन उस नाव के समान है जो कि पतवार विहीन है और किनारे तक नहीं पहुँच सकती है। इसीलिए यदि आपके जीवन में कोई गुरु नहीं है तो अपने जीवन में गुरु जरुर बनाएं। 28 जुलाई को हरियाली अमावस्या यानि श्रावण अमावस्या का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन पेय पदार्थों का फल फ्रूट्स का दान करना विशेष लाभदायक रहता है और 31 जुलाई को हरियाली तीज का पर्व सभी सुहागिनें मनाएगी। ये पर्व सुहागिनें अपने सुहाग की लम्बी उम्र के लिए रखती है। तो ये है इस माह में आने वाले विशेष व्रत और त्योहार जो कि इस जुलाई माह को और भी अधिक विशेष बना रहे है। Vrishabh Rashi July 2022

सबसे पहले बात करते हैं सूर्य की जो कि ग्रहों के राजा भी कहलाते हैं तो वर्तमान में अपनी मित्र राशि मिथुन में विराजमान हैं और 16 जुलाई को वे अपनी अति मित्र राशि कर्क में प्रवेश कर जाएंगे। वही बुध ग्रह जोकि वर्तमान में अपनी अति मित्र राशि वृश्चिक में विराजमान है। 2 जुलाई को वे अपनी खुद की राशि मिथुन में स्वगृही होकर विराजमान होंगे और 17 जुलाई को पुनः राशि परिवर्तन करेंगे और अपनी राशि कर्क में प्रवेश कर जाएंगे। यानी बुध का दो बार राशि परिवर्तन होगा। मिथुन में जब बुध स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे तभी सूर्य के साथ में बुधादित्य योग बनाएंगे और कर्क राशि में भी सूर्य के साथ बुधादित्य योग का निर्माण करेगा। इस पूरे माह आपके जीवन के अंदर द्वितीय और तृतीय स्थान में बुधादित्य योग बनता हुआ दिखाई देगा।

अब गुरु इस पूरे माह अपनी खुद की राशि मीन राशि में स्वग्रही होकर विराजमान होंगे। वहीं शुक्र जो कि आपकी राशि स्वामी भी है उनकी बात करूं तो वर्तमान में वे आपकी राशि में स्वग्रही होकर विराजमान हैं और 13 जुलाई को वे अपनी अति मित्र राशि मिथुन में प्रवेश कर जाएंगे। आपकी राशि स्वामी और अपने ही घर आगे जाकर बैठेगी। बहुत बढ़िया शनि इस मां कुम्भ राशि में वर्तमान में विराजमान रहेंगे। कुंभ राशि उनकी मूल त्रिकोण की राशि है और वे वहां पर भी स्वगृही रहेंगे और 12 जुलाई को शनि पश्चगामी होते हुए पुनः आपके मकर राशि में स्वगृही होकर विराजमान हो जाएंगे। ये राशि परिवर्तन बहुत बड़ा है और मैंने जब अभी बताया कि बहुत विशेष माह रहने वाला है क्योंकि शनि राशि परिवर्तन करने जा रहा और पुनः मकर राशि में आ जाएंगे। शनि अब तक आपके राशि के अंदर नामक महापुरुष योग बनाते हुए कर्म भाव में विराजमान हो रहे थे और अब ये योग खत्म हो जाएगा और वे पुनः आपके भाग्य स्थान में आकर बैठेंगे और जो पहले आपको अप्रैल से पहले शनि के जो रिजल्ट देखने को मिल रहे थे, वही रिजल्ट आपको पुनः देखने को मिलेंगे। राहु इस पूरे माह अपनी राशि मेष में विराजमान रहेगा और केतु अपनी सम राशि तुला में इस पूरे माह विराजमान रहने वाले है तो ये है इस माह में ग्रह गोचर की संधिकाल। इस माह में शनि का बड़ा राशि परिवर्तन होने जा रहा है। वही चंद्र वक्री होकर भी इस माह विराजमान रहेंगे। इस माह शनि की राशि परिवर्तन या परिवर्तन का मंगल और राहू के अंगारक योग का और ये जो ग्रह वक्री हो रहे हैं | Vrishabh Rashi July 2022

सबसे पहले बात करते हैं। आपके राशि स्वामी की जो शुक्र चूंकि आपकी राशि में स्वग्रही होकर बैठा पर्सनालिटी का भाव इस समय आपका आकर्षक व्यक्तित्व सबको लुभाएगा और सभी आपसे आकर्षित होते हुए दिखाई देंगे। 13 जुलाई को जब शुक्र आपकी राशि स्वामी राशि परिवर्तन करके अपने से एक ओर आगे जाकर बैठेंगे, तब और ज्यादा आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। कुटुम्ब में मान सम्मान बढ़ेगा। यह समय शुक्र के बहुत अच्छे रिजल्ट आपको दिलवाएंगे यानी इस समय अगर आप शुक्र से संबंधित काम करते हैं। यानी इन क्षेत्रों में जुड़े हुए आप जॉब करें। बिजनेस कर रहे हो। आपको बेहतरीन लाभ की स्थितियां। प्रसिद्धी मान सम्मान देखने को मिलेगा। दीनदयाल से आपके रिलेशन और अधिक प्रगाढ़ और सुदृढ़ होंगे। वहीं आपके कुटुम्ब में भी मान सम्मान बढ़ेगा। इस समय आपके पैतृक संपत्ति संबंधी विवादों को विराम मिल जाएगा और इस समय आपको इन विवादों में फैसला आपके पक्ष में जाता हुआ दिखाई देगा। यह समय आपके कुटुम्ब में बॉडिंग को और अधिक बढ़ाएगा। यदि आपके भाई बहन अविवाहित हैं तो उनके विवाह के संबंध इस समय आपको मिलते हुए दिखाई देंगे। वहीं घर की महिलाओं को आप प्रसन्नचित्त रखने का प्रयास करेंगे और उनके लिए कुछ गिफ्ट्स की खरीददारी करते हुए दिखाई देंगे। इस समय आपको प्रकृति प्रेमी हो जाएंगे। यानी भ्रमण के स्थानों की यात्रा करना, आपको सजना संवरना संवरना मौका मौज शौक मनोरंजन में आपका मन अधिक लगेगा। पर उतना ही आप अपने कर्तव्य के प्रति भी अवेयर रहेंगे। यानी जागरूक रहेंगे और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के बाद आप अपने शौक को पूरा करेंगे। कलाकारों के लिए यह समय कला के क्षेत्र में प्रसिद्धि हासिल करने का रहेगा। यानी कलाकार अपनी प्रसिद्धि को और अधिक बढ़ाते हुए दिखाई देंगे। इस समय कोई बड़ा प्रोजेक्ट बड़ी फिल्म मिल सकती है। फिल्म उद्योग से जुड़े हुए लोगों को बहुत अच्छा फायदा हो सकता है। यह समय आपके सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर सत्ता की प्रसिद्धि को और अधिक बढ़ा सकता है तो ओवरऑल शुक्र के बेहतरीन रिजल्ट आपको इस समय देखने को मिलेंगे।

अब द्वितीय भाव की यदि बात करें तो द्वितीय भाव के स्वामी जो कि धन का स्थान माना जाता है और उसके साथ ही बुध आपके पंचम भाव के भी स्वामी है तो द्वितीय भाव के स्वामी का स्वगृही होकर अपने ही भाव में 2 जुलाई को आकर बैठ जाना। इस पूरे माह बहुत अच्छे रहेंगे और 17 जुलाई को बुध राशि परिवर्तन करते हुए अपने से एक घर आगे जाकर बैठेंगे। द्वितीय स्थान के हिसाब से आपको बहुत ही अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे और साथ ही पंचम भाव के हिसाब से भी बेहतरीन परिणाम मिलेंगे। पहले बात करते हैं द्वितीय स्थान की तो अच्छा लाभ आपको दिखेगा रोज मर्रा के लाभ में प्रगति होगी। जो नौकरीपेशा लोग हैं वो इस समय अपने पैंडिंग करोबार का पेंडिंग पड़े हुए कामों को द्रुतगति से संपन्न करते हुए दिखाई देंगे। अधिकारियों से आपकी ट्यूनिंग बहुत ही अच्छी होगी। उनके द्वारा आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी। एक टीम की तरह काम करेंगे और टीम को लीड करने का मौका आपको इस समय प्राप्त होगा। कोई बड़ा काम इस समय महत्वपूर्ण तरीके से और आपके सशक्त तरीके से संपन्न होता हुआ दिखाई देगा। कुटुम्ब में आपका मान सम्मान बढ़ेगा। इस समय आपके पर्सनैलिटी में चार चांद लगते हुए दिखाई देंगे। रिश्तेदारों से मेल मिलाप के कार्यक्रमों में आप व्यस्त होंगे और इस समय आपका आईक्यू लेवल आपकी समझदारी आपकी बुद्धिमता के चर्चे चारों तरफ होते हुए दिखाई देंगे। सभी लोग आपको जानेगें और मानेंगे। कई लोग आपको आइडियल भी मानेंगे तो यह समय आपके धनलाभ में आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाएगा। Vrishabh Rashi July 2022

वहीं पंचमेश बुध भी आपको बेहतरीन परिणाम देंगे क्योंकि दोनों ही स्थानों में बुध के रिजल्ट आपको पंचम भाव के हिसाब से भी बेहतरीन मिलेंगे। पहले पंचमेश अपने से दशम और उसके बाद में अपने से 11 जाकर विराजमान होंगे। दोनों ही स्थितियों में विद्यार्थी वर्ग के लिए यह समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है। इस समय अगर आप अपने लक से वंचित हो रहे बार बार कोई प्रतियोगी परीक्षा में बहुत कम अंको से आप बार बार रह रहे हैं और अब इस समय आपकी परीक्षा होनी है। रिजल्ट आया तो रिजल्ट आपके पक्ष में जाएगा। विद्यार्थी वर्ग जो कि कॉमर्स के स्टूडेंट हैं उनके लिए समय बहुत ही बढ़िया उत्तम परिणामों से बनेगा। वहीं सीए एकाउंटिंग से संबंधित अगर आप कोई भी पढ़ाई करें। फाइनेंस से संबंधित कोई पढ़ाई कर रहे हैं तो इस समय आपको निश्चित रूप से इन क्षेत्रों में सफलता मिलेगी। बैंकिंग सेक्टर में भी आपको सफलता के निश्चित रूप से योग बन रहे हैं तो निश्चित रूप से आपको पढ़ाई में भी लग जाना चाहिए।

सूर्य बुध का बुधादित्य योग भी बन रहा है और पंचमेश की युति आपके सुखेश के साथ हो रही है। शुक्र और पंचमेश की युति है। ये आपके शुभ समाचारों में वृद्धि करेगी। आपके सुखों में भी वृद्धि करेगी। एक फाइनैंशली स्टेबिलिटी आप इस समय प्राप्त करते हुए जो खासकर कॉमर्स रिलेटेड फील्ड में है। फाइनेंस अकाउंटिंग, सीए सीएस बैंकिंग सेक्टर से जुड़े हुए हैं। उनको इस समय फाइनेंशियल सिक्योरिटी मिलती हुई दिखाई देगी। आप बहुत ज्यादा नजर आएंगे और अपने कार्यों में भी अच्छी सफलता प्राप्त करेंगे।

अब आते हैं पराक्रम भाव पर पराक्रम भाव की यदि बात करें तो सूर्य और बुध दोनों पराक्रम भाव में आधे महीने के बाद में बुधादित्य योग का निर्माण करते हुए दिखाई देंगे। यह समय आपकी छवि को और अधिक सशक्त करेगा। आपके पराक्रम को और अधिक बढ़ायेगा भाई बहनों के साथ आपकी ट्यूनिंग को। दिखाई देगा। निश्चित रूप से आप उत्तम लाभ की स्थितियां दिलवाएगा। कला के क्षेत्र में मान सम्मान और प्रसिद्धि दिलवाएगा। तो और ये समय आपके लाभ की स्थितियों में उत्तरोत्तर वृद्धि करेगा। इस समय आप अपनी हॉबी को भी महत्व देंगे और हो सकता है कि इस समय आप अपनी हॉबी से अच्छी प्रसिद्धि हासिल कर लें। शुष्क मीडिया पर आप हैं या फिर आप अपने कामों से अपने लाभ की स्थितियों को बढाते हुए दिखाई दें तो ये परिस्थितियां इस माह आपके लिए बहुत ही सकारात्मक बनी हुई हैं।

अब उनके स्थान पर सुखेश सूर्य की बात करूं तो वो आपके लिए मिलेजुले इफेक्ट लेकर है। पहले तो वे अपने से ग्यारवें बैठेंगे यानि आपके द्वितीय स्थान में सूर्य के रिजल्ट बहुत अच्छे मिलेंगे। इस समय प्रोपर्टी से सम्बंधित अटके हुए काम आप के निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे जो जॉब से जुड़े हुए लोग हैं। उनके लिए अगर आपको मनचाही ट्रांसफर लेनी है। अगर आप अपने कोई इन्क्रिमेंट लेना चाहते हैं या कोई पैसा अटका हुआ है। वो प्राप्त आप करना चाहते हैं। टीए डीए कुछ प्राप्त करना चाहते हैं। कोई आप फाइनेंशियली हेल्प अपनी नौकरी के माध्यम से लेना चाहता है तो निश्चित रूप से यह समय आपके लिए बहुत ही अच्छा है। परन्तु ये कार्य आप 16 जुलाई से पहले पहले कर लें क्योंकि 16 जुलाई के बाद आपके काम अटक सकते हैं और आप भटकाव की स्थितियों में घूम सकते हैं। फाइनैंशली भी इस समय आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। किसी से उधार लेना पड़ सकता है। अपने कार्यों को करने के लिए और थोड़ी सी स्टेबिलिटी आपको फाइनेंस में देखने को मिलेगी तो 16 जुलाई से पहले पहले आप अपने महत्वपूर्ण कार्यों को निपटा लें, जिससे आप उत्तम लाभ और उत्तरोतर लाभ की स्थितियों को उत्पन्न कर सकें जो महत्वपूर्ण योग योजनाओं को आपको प्रदान करना है। क्रियान्वित करना है उनके लिए भी 16 जुलाई से पहले ही समय बेहतर रहेगा | क्योंकि उसके बाद सुख के स्थान में आ जाएंगे और वे अच्छे रिजल्ट नहीं देंगे। सुखों में कमी लाएंगे। इसलिए आपको 16 जुलाई के बाद मैं थोड़ा सा आर्थिक रूप से ध्यान रखना है। बजट देखकर चलना है। मां के साथ वाद विवाद की स्थितियों से भी बचना है क्योंकि ये जो 16 जुलाई के बाद का समय है, ये माता के साथ भी बहस करवा सकता है। दिक्कतें पैदा कर सकता है। उनके स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता हो सकती है तो उनका विशेष रूप से आपको इस समय ध्यान रखना पड़ेगा। Vrishabh Rashi July 2022

अब आते हैं सीधा सप्तम भाव पर क्योंकि पंचम और सप्तम भाव की हम चर्चा कर चुके हैं तो अष्टम भाव की बात करें तो सप्तमेश आपके मंगल जो द्वादश स्थान में स्वगृही होकर बैठा है, लेकिन मंगल स्वगृही तो बैठा है परंतु आप मांगलिक भी होने के साथ अंगारक योग भी बना रहे हैं तो थोड़े से मिले जुले इफेक्ट देखने को मिलेंगे। हालांकि व्यापार में आपको अच्छी उन्नति मिलेगी। अगर आप खनिज पदार्थों से रिलेटेड काम करते हैं। यदि आपकी कोई सिक्योरटी एजेंसी है या कोई भी रिस्की काम जैसे सर्कस से संबंधित काम करतब दिखलाना कुछ ऐसा कार्य जो आम इन्सान से परे है। ऐसे कार्यों में आपको निश्चित रूप से सफलता मिलेगी पर फिर भी आपको गलत डिसीजन से बचना है। ऐसा कोई भी निवेश न करें जिससे आपको फायदे की जगह नुकसान हो जाए। विदेशी कंपनियों के साथ टाईअप करने से पहले सोचे समझे क्योंकि वो कंपनी छोड़ भी निकल सकती है तो जल्दबाजी में कोई भी डिसीजन नहीं लेना है। गुस्से और एग्रेशन से काम नहीं लेना। अपने पार्टनर के साथ एक ट्यूनिंग बनाकर चलना है। यदि आप पार्टनरशिप में काम कर रहे तो और अगर आप इंडिविजुअली काम करें तो वो आपके लिए बेस्ट है पर पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं तो बहुत ज्यादा सोच समझ कर आगे बढ़ें। आपके गुस्से और अग्रेशन की वजह से आपकी पार्टनरशिप खतरे में पड़ सकती है। टूट सकती है तो इन बातों का आपको ध्यान रखना है। अगर आप ये ध्यान रखेंगे तो निश्चित रूप से यह महीना आपको उत्तम लाभ की स्थितियां दिलवाएगा, वहीं जीवनसाथी के साथ भी ईगो प्रॉब्लम हो सकती है तो उनके साथ भी थोड़ा सा संभलकर रहें। ऐसी बात ना करें जिससे पूरे महीने आप एक दूसरे से झगड़ते हैं और इससे आपका दाम्पत्य जीवन प्रभावित हो जाता है तो थोड़ा सा उस मामले में भी आपको बहुत केयरफुल रहना है। मई लव रिलेशनशिप में भी आपको संभलकर रहने की आवश्यकता रहेगी।

अब मंगल आपके द्वादश स्थान के स्वामी है तो विदेशी कंपनियों के साथ में अगर आपको विदेशी करंसी मिलती है तो थोड़ा सा संभलकर चलें। आप के खिलाफ कोई इनकम टैक्स की कार्रवाई हो सकती है। आर्थिक रूप से कोई आपके ऊपर कार्रवाई हो सकती है। कोई झूठे आरोप आपको फेस करने पड़ सकते हैं। वर्क प्लेस पर आपको अपने सहकर्मियों का साथ और सहयोग नहीं मिलेगा। थोड़ा सा आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी और आप अपनी बोली से काम बनते हुए भी बिगाड़ सकते हैं तो थोड़ा सा इस मामले में आपको सजग रहने की आवश्यकता है। मैं आपके लिए मंगल के रिजल्ट अच्छे मिलेगे पर राहु के साथ जो अंगारक योग बन रहा है। इसमें आप मांगलिक बनें तो आप अपने कार्यों को बिगाड़ सकते हैं। बनते काम बिगड़ सकते हैं जो आपकी पर्सनैलिटी पर डिपेंड करता है तो अपनी पर्सनैलिटी में विनम्रता से आप अपने जीवन में आगे बढ़ेंगे तो निश्चित रूप से आप सफलता जरूर अर्जित करेंगे।

आते हैं आपके अष्टम भाव पर अष्टमेश गुरू जो कि लाभ भाव में स्वगृही होकर बैठा है। इस समय आपकी जो रुटीन लाइफ है वो आपकी बहुत ही सिस्टमेटिक होती हुई दिखाई देगी। गुप्त धन की प्राप्ति हो सकती है। शत्रु भी मित्र बनने का प्रयास करेंगे। इस समय आप एक टीमवर्क की तरह काम करेंगे तो आपको ज्यादा फायदा होगा परन्तु गलती से रिस्की निवेश से आप बचना चाहिए। शेयर मार्केट लॉटरी में इन्वेस्टमेंट करते समय सोच समझकर इन्वेस्टमेंट करें। हालांकि आध्यात्मिक भावों से भरे रहेंगे और धर्म कर्म के कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। परन्तु इस समय आपको रिस्की कामों में हाथ डालने से पहले बहुत ज्यादा संभल कर आगे चलना हैं | Vrishabh Rashi July 2022

वही गुरू आपके लाभ भाव के स्वामी है और लाभेश अपने घर में स्वगृही होकर बैठे हैं तो आप अपने आपको महसूस करेंगे। आपका लेवल और सर्कल बढ़ेगा। आर्थिक रूप से स्थितियां कभी कभी फ्लक्चुएशन से भरेगी परन्तु ओवरऑल फाइनेंशियली आप स्टेबल रहेंगे। लाभ की स्थिति आपके यथावत रहेगी। अगर आप मैन्युफैक्चरर हैं तो निश्चित रूप से अच्छा लाभ कमाएंगे। मैनेजमेंट अगर आप करते कोई बड़ी कंपनी को आप मैनेज कर रहे हैं या मैनेजमेंट के फील्ड में आप कार्यरत हैं तो निश्चित रूप से प्रमोशन और इंक्रिमेंट के चांस बनते हुए दिखाई देंगे। कई वीआईपी भी आपके सर्कल में जुड़ेंगे जो की आने वाले समय में आपको आपके करियर में हेड करते हुए दिखाई देंगे तो गुरू के बेहतरीन रिजल्ट आपको इस माह देखने को मिलेंगे।

अब आते हैं शनि पर और अब आपके भाग्य स्थान पर भाग्येश का आदि महीने यानी 12 जुलाई को आकर अपने भाग्य में बैठ जाना आपके भाग्य को और अधिक प्रबल करेगा। शेयर मार्केट लॉटरी लॉन्ग टर्म कोई भी आप इन्वेस्टमेंट करता है। कोई अपना बड़ा निवेश करता है और लंबे समय तक करता है तो निश्चित रूप से उसमें आपको फायदा होगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। जो युवा नौकरी की तलाश करें, उनकी तलाश खत्म हो जाएगी और अच्छी नौकरी मिल जाएगी। रोजगार में आपको अच्छी सैटल होते हुए दिखाई देंगे। जॉब स्विच करने के बेहतर अवसर आपको इस समय प्राप्त होंगे, परंतु इस समय काम में आपको मेहनत करनी है। लापरवाही नहीं करनी है। किसी भी तरीके से शॉर्टकट अपनाने का प्रयास न करें। लॉन्ग टाइम से अगर आप चलेगी इमानदारी से अपने कार्यों को करेंगे तभी आप अच्छी सफलता हासिल करेंगे वरना दिक्कतें भी आ सकती हैं। पिता के साथ मतभेदों माता पिता के साथ भी ट्यूनिंग बनाकर रखें। थोड़ा सा संभलकर रहें। कोई भी कार्य में जल्दबाजी करने की आवश्यकता नहीं है। कोई भी कार्य करें तो अपने पिता को विश्वास में लेकर करें। उनकी मर्जी से करें वरना विद्रोही प्रवृति से आप दोनों के संबंध और अधिक खराब हो सकते हैं। इस समय ग्रोसरी किराणे किसान के लिए बहुत बढ़िया टाइम पीरियड रहेगा। फसल का उचित मुल्यांकन आप प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे जो सब्जी और फल फ्रूट से संबंधित काम करते हैं। उनके लिए भी यह समय अच्छा रहने वाला है। अच्छा लाभ आपको देखने को मिलेगा जितना लाभ आप रोज प्राप्त करते हैं उससे बेहतर लाभ की स्थितियां आपको इस माह देखने को मिलेगी। Vrishabh Rashi July 2022

शुभ तिथियां - 1, 2, 6, 11, 14, 20 और 23 से 29 |

ध्यान रखने योग्य तिथियाँ - 3 से 5 , 12, 13, 21, 22 और 31 ।

शुभ रंग - काला

 

विशेष उपाय

  • घर के दक्षिण भाग में गुड़ की एक डली छोड़ कर जाएं।
  • प्रतिदिन गणेश जी की पूजा आराधना जरूर करें।
  • भगवान शिव की नित्य पूजा आराधना करें |
  • इस माह आपको शनि से संबंधित वस्तुओं का दान भी करना चाहिए। ये आपके लिए बहुत ही मंगलकारी और लाभकारी रहेगा।

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Shrimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- info@panditnmshrimali.com

Contact : +918955658362 | Email: info@panditnmshrimali.com | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

[/vc_column_text][vc_video link="https://youtu.be/TKCOSn-DBIE" image_poster_switch="no"][/vc_column][/vc_row]

Comments