Mesh Rashifal September 2022 in Hindi | मेष राशिफल सितंबर 2022 | Nidhi Ji Shrimali

 



Mesh Rashifal September 2022


 

 

नमस्कार स्वागतम् वेलकम हम एक बार फिर से आप सभी के सामने उपस्थित हुए हैं सितंबर माह का मेष राशि वालों का मासिक राशिफल लेकर | सबसे पहले सितंबर माह में आने वाले कुछ विशेष व्रत और त्योहारों के बारे में जान लेते हैं तो 1 सितंबर को ऋषि पंचमी का पर्व मनाया जाएगा और आप सभी को ये सूचित करते हुए हमें बहुत ही हर्ष का अनुभव हो रहा है कि 3 सितंबर से लेकर 18 सितम्बर तक मां लक्ष्मी का अनुष्ठान एक बार फिर से हम करने जा रहे हैं। ये अनुसंधान पिछले साल भी हमारे द्वारा किया गया था और ये मां लक्ष्मी के प्रकट उत्सव के रूप में अनुष्ठान किया जाता है। यानि मां लक्ष्मी का प्रादुर्भाव इन दिनों के दौरान हुआ था तो ये दिन दीपावली से भी अधिक महत्व के मां लक्ष्मी के पूजन के रहते है तो यदि आप इस अनुष्ठान का हिस्सा बनना चाहते हैं तो हमारे संस्थान में संपर्क कर इसकी डीटेल में जानकारी ले सकते हैं। साथ ही अगर आपको मेरे विडियो से इस उत्सव के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको नीचे डिस्क्रिप्शन में उसके लिंक दिए गए हैं। वहां जाकर इसका विडियो भी देख सकते हैं। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस रामदेव जयंती और तेजा दशमी का पर्व मनाया जाएगा। 9 सितंबर को अनंत चतुर्दशी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। 10 सितंबर को श्राद्ध पक्ष प्रारंभ हो रहे हैं। 17 सितंबर को महालक्ष्मी प्राकट्योत्सव मनाया जाएगा और 25 सितंबर को सर्वपितृ अमावस्या अरीय 26 सितंबर को नवरात्रि घट स्थापना की जाएगी। Mesh Rashifal August 2022 in Hindi

अब आगे और जान लेते हैं कि सितंबर माह में ग्रहों की स्थिति क्या विशेष हमारे लिए लेकर आ रही है तो सबसे पहले बात करेंगे। ग्रहों के राजा सूर्य की जो कि वर्तमान में सिंह राशि में स्वग्रही हो रहे हैं और 17 सितंबर को वे अपनी शत्रु राशि कन्या में प्रवेश कर जाएंगे। बुध ग्रह की बात करें तो वे इस पूरे माह अपनी राशि कन्या में उच्च के होकर विराजमान रहेंगे। मंगल ग्रह इस पूरे माह अपनी मित्र राशि वृषभ में विराजमान रहेंगे। गुरू इस पूरे माह अपनी खुद की राशि मीन में स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे। शुक्र ग्रह की यदि बात करें तो वर्तमान में वे अपनी अति शत्रु राशि सिंह में विराजमान हैं और 24 सितंबर को वे अपनी नीचस्थ राशि कन्या में बुध के साथ में विराजमान होकर नीच भंग योग बनाएंगे। शनि ग्रह की यदि बात करें तो वे इस पूरे माह वक्री अवस्था में अपनी खुद की राशि मकर में स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे। राहु अपनी सम राशि मेष में और केतु अपनी सम राशि तुला में विराजमान रहने वाले हैं | मेष राशि वालों के लिए इस माह क्या खास रहने वाला है, उसके बारे में जान लेते हैं तो शुरू करते हैं। सितंबर माह का मेष राशि वालों का मासिक राशिफल। राशिफल शुरू करने से पहले आपको बता दे कि ये जो राशिफल आपको दे रहें है ये चंद्र गणनाओं पर आधारित है और आपकी राशि और लग्न दोनों के हिसाब से समान रूप से प्रभावशाली भी है तो आप दोनों के हिसाब से अपने इस राशिफल को देख सकते हैं।

अब सबसे पहले आपके राशि स्वामी की बात करते हैं जो कि मंगल इस पूरे माह अपनी मित्र राशि वृषभ में विराजमान हैं और इस पूर्णिमा वृषभ राशि में ही विराजमान रहने वाले हैं। लग्नेश का अपने से एक घर आगे जाकर बैठना, बहुत अच्छा | पर्सनैलिटी के भाव में मत भूलना कि आपकी राशि में जाकर बैठे हैं। जो कि आपको भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, इसलिए किसी भी बात में आपको नहीं आना है। कान के कच्चे नहीं बनना है। भ्रम की स्थितियों से आपको सर्वथा बाहर निकलना है। अपने आत्मबल के जरिये अपने जीवन में आगे बढ़ना है। कोई भी कार्य आपको एक जल्दबाजी में एक झुंझलाहट में क्रोध में आवेश में आकर नहीं करना है। इस समय जितना शांति से अपने मुद्दों को हैंडल करेंगे उतना ही आप कॉन्फिडेंट नजर आएंगे। कोई भी निर्णय जल्दबाजी में न लें और कोई भी कार्य जल्दबाजी में ना करें वरना वो आपको नुकसान पहुंचा सकता है। आपके पराक्रम के चर्चे चारों तरफ होंगे। मैनेजमेंट बहुत तगडा रहेगा। आपकी डेरिंग की वजह से आप कोई भी रिस्की काम अभी अपने हाथ में ले लेंगे। बदलाव से आपके रिलेशन और अधिक सुदृढ़ होंगे। हालांकि गलत को गलत कहने में कभी भी आपको संकोच नहीं करना है क्योंकि अगर कोई चीज आपको गलत लगती है तो आपको अपना स्टैंड जरूर लेना आना चाहिए। आप अपनी एक स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी लोगों के सामने दिखा पाएंगे। चाहे वो आपके अधिकारी क्यों न हों। गलत बात पर आपको सहमति नहीं दिखानी है, परंतु एकदम से फूट भी नहीं जाना। यानि एकदम से रिएक्शन भी आपको देने से बचना है और जितना सौम्य तरीके से आप सही तरीके से अपनी बात को रख सकें। उतना ही उसका प्रभाव अगले व्यक्ति पर अधिक होगा। इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें। Mesh Rashifal August 2022 in Hindi

अब मंगल चूंकि आपकी राशि स्वामी भी है और आपके अष्टमेश भी है और अष्टम भाव के स्वामी मंगल द्वितीय स्थान से अपने ही घर को देख रहे हैं। यह समय अष्टम भाव के हिसाब से भी आपको बहुत ही महत्वपूर्ण परिणाम देने वाला है। इस समय आपको अपने कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। विरोधी कितनी भी कोशिशें कर लें। वे आपके कार्यों में दखल अंदाजी नहीं कर पाएंगे। यानी आपकी सजगता से आप अपने सभी कार्यों को बनाने में सफल होंगे। इस समय यात्राएं बहुत अधिक होगी। परंतु यात्राओं में आपको ड्राइव करते समय सावधानी रखनी है। हो सके तो आप यातायात के संसाधनों का उपयोग करें को ड्राइव करके कहीं न जाएं। इस समय जानवरों से थोड़ा सा सावधान रहें। हालांकि जानवरों से बहुत अधिक चोट नहीं लगेगी, परंतु चोट लगने के फिर भी चांसेस बन रहे हैं। इसलिए थोड़ी सी सावधानी के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ें। इस समय खुद खड़े रहकर जितना अपने कार्यों को देखेंगे उसकी देखरेख करेंगे और खुद अपनी सजगता से जो भी कार्य करेंगे उसमें आप बहुत अच्छी सफलता हासिल जरूर करेंगे। ससुराल वालों के साथ तालमेल बहुत ही अच्छा और सुदृढ़ रहेगा और उनके साथ एक अच्छी बॉन्डिंग बनती हुई दिखाई देगी।

अब आ जाते हैं द्वितीय भाव पर | लेकिन द्वितीय भाव की बात करें तो द्वितीय भाव के स्वामी शुक्र और शुक्र आपके पंचम भाव में जाकर बैठे हैं। शुक्र का पंचम भाव में जाकर बैठना बहुत अच्छा है परंतु शुक्र चूंकि आपके 24 सितंबर को यानी महीने के लास्ट में तुला के दिनों में नीच के हो जाएंगे। पर आलरेडी जब बुध वहां पर उच्च के बैठे हैं, उनके साथ शुक्र की युति होगी और नीच भंग योग बन जाएगा तो शुक्र के रिजल्ट भी इतने खराब आपको नहीं मिलेंगे। थोड़ा सा न्यूट्रल लाइफ में जिन्दगी चलती रहेगी। वाणी पर आपको संयम रखना पड़ेगा। कुटुम्ब में मान सम्मान आपका बढ़ेगा। इस समय आपके पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद को आप शांत ही रहने दें। उसको ज्यादा छेड़ने का प्रयास बिल्कुल भी न करें। इस समय यात्रा करते समय सावधानी रखें। इस समय आपके पारिवारिक सदस्यों का बुजुर्गों का सम्मान करें। सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी भागीदारी बढ़ेगी और आपकी नौकरी में अधिकारियों से कोई भी बात छुपकर छुपाकर ना करें। आप जो भी कार्य करना उनके कान में डाले यानी उनको बताएं। उसके बाद उस कार्य में आगे बढ़ें तो आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना ही नहीं पड़ेगा।

अब शुक्र चूंकि आपके सप्तम भाव के स्वामी है और सप्तमेश पहले तो अपने से ग्यारवें और उसके बाद अपने एक घर आगे बाहरवें में बैठेंगे | आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा क्योंकि लगभग पूरे माह यानि 24 सितम्बर को जाकर शुक्र का राशि परिवर्तन होगा। पर 24 सितंबर तक शुक्र आपके पंचम भाव में बैठे यानि अपने से 11 में जाकर बैठे सप्तमेश का अपने से 11 जाकर बैठना आपके लाइफ पार्टनर से आपकी ट्यूनिंग को अच्छा करेगा लव रिलेशनशिप में | आपकी लव रिलेशनशिप को सुदृढ़ करेगा। आपके लव मैरिज के चांस इसको बढ़ाएगा परन्तु केतु चूंकि सप्तम भाव में बैठे हैं तो थोड़ी सी मिसअंडरस्टैंडिंग क्रिएट हो सकती है। परिवार में पारिवारिक सदस्यों के बीच में दाम्पत्य जीवन में तो उस बात का आप को विशेष रूप से ख्याल रखना है कि अपने जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें और उसे बिल्कुल भी नाराज न करें। उनको खुश रखें। उनके साथ चलके आप जो भी कार्य करेंगे आपके जीवन की गाड़ी बहुत ही अच्छी और हंसी खुशी से आगे बढती चली जाएगी। अगर बिजनस में जो व्यापारी वर्ग के खासकर वो जो इंटीरियर डेकोरेशन के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, जो डेकोरेटिव आइटम के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। फैशन डिजाइनिंग से जुड़े हुए हैं। ट्रैवल बिजनेस से जुड़े हुए हैं। कॉस्मेटिक से जुड़े हुए हैं पार्लर से जुड़े हुए कपड़ों के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। इन सभी जो फैशन वाली चीजों से अगर आपको जुड़े हुए हैं, आपका कोई काम इस तरह का रहता है तो निश्चित रूप से आपको थोड़ा सा सावधान होकर चलना पड़ेगा। थोड़ा सा केयरफुल होकर अपनी योजनाओं में आगे बढक़र कोई भी नया कार्य करें तो पहले उसके बारे में पूरी जांच पड़ताल कर ले जल्दबाजी में न करें। Mesh Rashifal August 2022 in Hindi

अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं तृतीय स्थान के बारे में। तृतीय स्थान की अगर बात करें तो तृतीय भाव के स्वामी हैं बुध जो कि उच्च के होकर आपके षष्टम भाव में बैठे है। पराक्रम भाव के स्वामी का उच्च का होकर आपके सप्तम भाव में बैठना आपको राजनीति में बड़ी सफलता दिलवा सकता है। इस समय बड़े बड़े राजनीतिक के। आपके कॉन्टेक्ट्स में आ सकते हैं। वहीं आपका इस समय प्रभावक्षेत्र बढ़ेगा। इस समय आपके सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। भाई बहनों के साथ में आपकी ट्यूनिंग और भी अधिक बेहतर होती चली जाएगी। थिंक पॉजिटिव और बी पॉजिटिव के सिद्धांत पर अगर आप चलेंगे तो आपकी प्रसिद्धि भी बढ़ती चली जाएगी। यानी आपकी प्रसिद्धि फेम इन्क्रीज होता हुआ दिखाई देगा। बुध आपके रोग भाव के स्वामी और रोग में उच्च के ओर है। थोड़ा सा आपको बीपी से संबंधित प्रॉब्लम हो सकती है। कोई प्रॉब्लम हो सकती है। अपनी बातों को रिकॉग्नाइज करने का प्रयास करें परंतु इस समय आपका सिक्स्थ सेंस बहुत ही तगड़ा हो जाएगा। इस समय आप कौन आपके मित्र हैं? कौन आपके शत्रुओं से पहचान लेगा और उसके हिसाब से आप बहुत अधिक बुद्धिमत्ता से चातुर्य से अपने कार्यों को करने का भी प्रयास करेंगे तो थोड़ा सा आपको इस समय ध्यान रखना है। अपने शत्रुओं से बचकर चलना और जितना वे चलेंगे उतना ही आप अपने कार्यों में अच्छी सफलता प्राप्त करते चले जाएंगे। रुपए पैसों से संबंधित कार्यों में अच्छी सफलता मिलेगी और कर्ज से मुक्ति भी आपको इस समय मिल जाएगी। यानी आपका कोई भी लोन लोन है तो वो चुकता हो जाएगा।

अब आ जातें हैं आपके चतुर्थ भाव पर | चतुर्थ भाव के स्वामी हैं चंद्रमा जो कि आपको बता दें कि महीने के हर दो दिन में बदलते रहते हैं तो चंद्रमा की बात करें। चंचल प्रवृति के हैं आर्थिक स्थिति कभी कभी उतार चढ़ाव से भरपूर रहेगी। पर ओवरऑल यह समय आपके लिए बहुत ही उत्तम रहेगा। फाइनैंशली आप अपने आपको सिक्योर महसूस करेंगे। लाभ की स्थितियां उत्तरोत्तर आपको मिलती हुई दिखाई देगी। हालाँकि खर्चे भी अनर्गल बढ़ भी सकते हैं, परंतु इन खर्चों के साथ साथ आप अपने लाभ की स्थितियों को बैलेंस करके अपने जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करें। आपकी बॉन्डिंग बहुत ही अच्छी होती हुई दिखाई देगी और उनके मार्गदर्शन से आप अपना विजन सदैव क्लियर रखेगें। यानि उनका साथ और उनका मार्गदर्शन आपके लिए अति आवश्यक है।

पंचम भाव पर देखिए पंचम भाव की अगर बात करें पंचम भाव के स्वामी हैं सूर्य जो कि 17 सितंबर तक आपके पंचम भाव में बैठने वाले हैं, उसके बाद में वो आपके सप्तम भाव में चले जाएंगे। परंतु वहां पर भी वे बुध के साथ में बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे। बहुत अच्छा टाइम पीरियड मैं कह सकती हूं। इस पूरे माह विद्यार्थी वर्ग को देखने को मिलेगा जो मेडिकल के स्टूडेंट से उनको कोई शुभ समाचार अपने करियर से रिलेटेड मिल सकते हैं। वहीं अगर आप स्टडी ग्रुप में करते हैं तो निश्चित रूप से आपको फायदा होगा। स्कूल के अंदर कॉलेज के अंदर कोई लीडरशिप के आपके इलेक्शन हो रहे हैं, उसमें आप लड़ना चाहते हैं। वे क्वॉलिटी आपमें है जो लीडरशिप की क्वॉलिटी है। उसके जरिए आपको इस दिशा में भी आगे बढ़ सकते हैं। आपको अपने माता पिता का साथ और सहयोग प्राप्त होगा और वो आपके प्रति गौरवान्वित महसूस करेंगे। इस समय आर्ट्स और कल्चर में आपकी एक रूचि और अधिक बढ़ती हुई दिखाई देगी। यानी आपका इंट्रेस्ट और अधिक जगेगा। रंगमंच में रंगमंच कलाकार है तो उसमें अगर आप लिखते हैं, लेखनी अच्छी है तो उसमें ऐक्टिंग अच्छी है। डांसिंग अच्छी है। म्यूजिक अच्छा है। कुछ वाद्य यंत्र अच्छा बजाते हैं। इन सभी एक्टिविटीज में आप अपना जलवा दिखा ही देंगे। यानी अपनी प्रतिभा को लोगों के सामने व्यक्त करते हुए दिखाई देंगे तो ओवर आल सूर्य के रिजल्ट आपको इस पूरे माह बहुत ही शानदार देखने को मिलेंगे। Mesh Rashifal August 2022 in Hindi

अब सीधा आ जाते हैं आपके भाग्य स्थान पर | भाग्य स्थान की यदि हम बात करें तो भाग्येश है गुरु जो द्वादश भाव में स्वगृही हो रहे हैं और गुरु का द्वादश भाव में स्वग्रही होकर बैठना आपके लक को भी बढ़ाएगा। इस समय इनसे जुड़े छात्रों की इच्छा अगर बाहर जाकर पढ़ने की है तो फॉरेन कंट्रीज में बाहर जाकर पढ़ाई के मनसूबे आपके कामयाब हो जाएंगे। आपको बहुत अच्छे चांसेस बहुत अच्छे मौके इस समय इस क्षेत्र में मिलते हुए दिखाई देंगे। हायर एजुकेशन में आ रही बाधाएं भी दूर हो जाएगी। अच्छे कॉलेज में दाखिला हो जाएगा। वही जो युवक युवतियां नौकरी की तलाश कर रहे हैं या फिर अपने जॉब को स्विच करना चाहते हैं। आउट ऑफ इंडिया जाकर सेटल होना चाहते हैं या आउट ऑफ इंडिया जाकर जॉब करना चाहते हैं। उनके लिए भी कई बेहतर विकल्प इस माह देखने को मिलेंगे। धर्म कर्म के कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। आध्यात्मिकता से आप जुड़ेंगे और आध्यात्मिकता से जुड़ने का मतलब यह नहीं है कि आप पूजा पाठ भजन कीर्तन बस वही करते रहेंगे। नहीं इस पर एक कनेक्टिविटी आपकी बनेगी, जिससे आपको एक पॉजिटिव मिलेगी। एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार आपके साथ होगा और आप का विश्वास ईश्वर के ऊपर अटल हो जाएगा। वैसे भी एक शक्ति है कि जिस पर हम विश्वास करके हमारे जीवन की नैया को पार लगा सकते हैं और उस शक्ति का साथ यदि किसी को मिल जाए तो वो व्यक्ति अपने जीवन में कभी भी असफल नहीं होता। न ही निराशा का शिकार होता है।

अब आगे बढ़ते है और गुरु चूंकि आपके द्वादश भाव के स्वामी है तो द्वादश भाव के बारे में जान लेते हैं। द्वादश भाव के स्वामी का अपने ही घर में स्वगृही होकर बैठना मैनेजमेंट के फील्ड से जुड़े हुए लोगों के लिए बहुत ही अच्छे और शुभ समाचार लेकर आएगा। इस समय यदि आप व्यापार को बाहर विदेशों तक ले जाना चाहते हैं। विदेशी कंपनियों के साथ आप टाईअप करना चाहते हैं। कोई बड़ी योजना कोई बड़ा प्रोजेक्ट आप वर्ल्ड वाइड लाना चाहते हैं तो इन नेचुरल आइडियाज आपके साकार रूप लेते दिखाई देंगे। प्रयासों को आपको बढ़ाना पड़ेगा क्योंकि कोई भी व्यक्ति जब शुरुआत करता है तो वो शुरुआत इतनी आसान नहीं होती। वो शुरुआत स्ट्रगलिंग होती। आप कोई भी बड़े मिलेनियर बहुत अच्छे कामयाब लोगों की जीवनी उठाकर देख लीजिए। उनकी शुरुआत देख लीजिए। उन्होंने शुरुआत में स्ट्रगल ही किया होगा। इसीलिए निराश होने की आवश्यकता नहीं है। एक मन में हौसला लेकर चलें कि हम असफल तो होंगे जब हम ये चीज मन में दिमाग में हमारे क्लीयर कर लेंगे कि असफलता तो मिली है पर क्यों न हम प्रयास करें। शायद हम सफल हो जाएं, तब हमें कभी भी रिजर्वेशन नहीं होगा। अगर हम को असफलता मिल भी जाती है तो हमारे प्रयास इससे जागृत होंगे और हम बार बार उन प्रयासों में आगे बढ़ेंगे क्योंकि आपको लक्ष्य केंद्रित होना है, निराश नहीं होना है। इस समय नौकरीपेशा लोगों को नौकरी में अपने अधिकारियों का साथ और सहयोग मिलेगा। एक टीम वर्क की तरह आप काम करते हुए दिखाई देंगे और उसमें आप अच्छी सफलता भी हासिल करेंगे। Mesh Rashifal August 2022 in Hindi

अब आते हैं शनि पर | शनि की अगर बात करें तो वो आपके दशम और एकादश दोनों भाव के स्वामी है शनि | दशम भाव में राइट ना हो, थोड़े से वक्री अवस्था में बैठे हैं। शनि की दृष्टि भी गुरु पर पड़ रही है। इसीलिए हमने आपको बताया कि अपने हौसलों को बुलंद रखें। निराशा को अपने ऊपर हावी न होने दें, पर शनि अपने ही घर में बैठे हैं। इसलिए काम को जरूर बढाएंगे जो इमानदार लोग है जो सच्चाई के साथ अपने कार्यों को करना चाहते हैं जो नौकरी में सच्चाई को अपनाता है। इमानदारी को अपनाते हैं उन लोगों के लिए समय बहुत शानदार और कल्याणकारी रहने वाले शनि देव आप का पूरा पूरा साथ देंगे, परंतु अगर आप ने झूठ का रास्ता अपनाया हैं या रिश्वत लेने का प्रयास किया। गलत मार्ग पर चल निकले और गलत मार्ग से शॉर्टकट अपनाते हुए धन कमाने की चेष्टा की तो ये शॉर्टकट देखिएगा ये आपकी सफलता भी बहुत शॉर्टकट कर देगा। इसीलिए कभी भी गलत मार्ग से आगे मत बढ़िए और शनि देव भी आपको बराबर दंड देंगे। इसीलिए आपको शांति से ईमानदारी से अपने कार्यों को करते चले जाना है। पिता का आपको मार्गदर्शन समय समय पर मिलता रहेगा। वहीँ इस समय घर में भी मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा बन सकती है, जिससे घर का माहौल बहुत ही हेल्दी होता हुआ दिखाई देगा।

अब शनि चूंकि लाभ भाव के स्वामी है तो लाभेश का अपने से बाहरवें जाकर बैठना परंतु अपने ही घर में बैठना अच्छा है। शनि का तो उसमें बैठना आपको कर्मप्रधान बनाता है। एक कर्मठ बनाता है। आपको सभी कार्यों में विजय दिलवाता है तो लाभ की स्थिति भी आपको अच्छी देखने को मिलेगी। फाइनेंशियली भी आप अपने आपको सिक्योर महसूस करेंगे। इस समय बड़ी बड़ी कंपनियों के साथ आपका टायअप होगा। लोहे के व्यापारियों के लिए समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है तो लोहे से संबंधित कोई भी काम अगर आप करते हैं तो यह समय आपकी उन्नति को और अधिक बढ़ाता हुआ दिखाई देगा | Mesh Rashifal August 2022 in Hindi

 

शुभ तारीखें - 1, 2, 5 - 10 तारीख, 13 से 20 तारीख, 23 से 29 तारीख।
ध्यानदेने योग्य तारीखें - 3 , 4 , 11, 12, 21, 22 और 23 तारीखें |
शुभ रंग - लाल कलर, ओरेंज कलर, काला कलर, नीला कलर|

विशेष उपाय

  • शनि के दान आपको जरूर करना है तो शनि के दान आप करें।
  • आपको गुरुवार के दिन सरस्वती बार के दिन भगवान विष्णु की पूजा आराधना जरूर करनी चाहिए |
  • आपको गणेश जी की पूजा आराधना जरुर करें।
  • कोई भी कार्य करने जा रहे हैं तो पहले गणेशजी का नाम लें ॐ गं गणपतये नमः | उनके दर्शन करें। उन पर दुर्वा चढ़ाएं। उनको मोदक चढ़ाएं और उसके बाद अपने घर से बाहर निकलें और अपने कार्य को करें।

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, is almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- info@panditnmshrimali.com

Contact : +918955658362 | Email: info@panditnmshrimali.com | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

Comments