विजयादशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाये
विजयादशमी पर्व - vijyadashmi
Vijyadashmi - विजयादशमी पर्व दशहरा (Dussehra) जिसेविजयादशमी(Vijayadashami) और (आयुध-पूजा (Aayudh Pooja) भी कहा जाता है एक भारतीय हिंदू त्योहार (Hindu Festival) है जिसे पूरे विश्व के हिंदू बड़े धूम धाम से मनाते है। दशहरे का त्यौहार हर वर्ष अश्विन (क्वार) मास की शुक्ल पक्ष की दशमी को मनाया जाता है। दशहरा मानने के पीछे हिंदू भगवान श्री राम ने लंका के राक्षस राजा रावण को अश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी को मारा था। और देवी दुर्गा ने नौ रात और 10 दिन के युद्ध में महिषासुर को मारा था। इसके लिए ही नवरात्र मनाए जाते है। भगवान श्री राम और माता देवी दुर्गा की विजय के कारण इस दिन को विजयादशमी भी कहा जाता है। दशहरा बुरे आचरण पर अच्छे आचरण की जीत की ख़ुशी में मनाया जाने वाला त्यौहार हैं .सामान्यतः दशहरा एक जीत के जश्न के रूप में मनाया जाने वाला त्यौहार हैं Vijyadashmi

.jpg)
Comments
Post a Comment