कुंडली में बुध का प्रभाव



 कुंडली में बुध का प्रभाव - Effect of Mercury Planet 

Effect of Mercury Planet - कुंडली में बुध गृह का प्रभाव गुरु माँ निधि श्रीमाली जी ने बताया है की बुध को ज्योतिष में बुद्धि, एकाग्रता, वाणी, त्वचा, सौंदर्य आदि का कारक ग्रह माना गया है। साथ ही इनको ग्रहों का राजकुमार का दर्जा प्राप्त है। यह ग्रह मिथुन और कन्या राशि के स्वामी है Effect of Mercury Planet स्वाभाविक है जब आपकी बौद्धिक क्षमता अच्छी होगी तो आप तार्किक भी होंगे और समझदार भी। लेकिन अच्छी बुद्धि और तार्किक क्षमता आपको तब ही प्राप्त होती है जब कुंडली में बुध ग्रह अच्छी अवस्था में हों। बुध को तटस्थ ग्रह कहा जाता है। यानि जिस भी ग्रह के साथ यह विराजमान होते हैं, वैसा ही व्यवहार यह करने लगते हैं। शनि, मंगल, राहु, केतु जैसे क्रूर ग्रहों के साथ बैठने पर यह क्रूर हो सकते हैं। वहीं चंद्रमा, गुरु, शुक्र जैसे ग्रहों के साथ बैठकर यह अच्छे फल देते हैं। इसके अलावा सूर्य के साथ भी यह अच्छे परिणाम ही प्रदान करते हैं। लेकिन जब यह किसी भाव में अकेले विराजमान होते हैं तो बहुत अच्छे फल देते हैं। Effect of Mercury Planet

बुध ग्रह के अशुभ प्रभाव को दूर करने के राशिअनुसार उपाय  Effect of Mercury Planet

मेष राशि - बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाये

वृषभ राशि - गणेश जी के हरे रंग की मूर्ति का नियमित रूप से पूजन करे

 मिथुन राशि - घर में बुध यन्त्र की स्थापना करे

कर्क राशि - नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करे

 सिंह राशि - पन्ना रत्न धारण करे

कन्या राशि - बुधवार के  दिन बिना नमक वाला मूंग से बना खाद्य पदार्थ का सेवन करना चाहिए.

तुला राशि - बुधवार के दिन बुध ग्रह से संबंधित वस्तुओं का दान करना सर्वोत्तम माना गया है

वृश्चिक राशि - बुध बीज मंत्र ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमःका जप करें.

धनु राशि - हर दिन बुध स्तोत्र का पाठ निश्चित रूप से करना चाहिए। 

मकर राशि - बुधवार के दिन व्रत या उपवास करें। 

कुम्भ राशि - बुधवार को मूंग की दाल का दान करें।

 मीन राशि - हर बुधवार को छोटी कन्याओं को हरे रंग के कपड़े, भोजन और इसी रंग की चूड़ियां दान करे Effect of Mercury Planet

Follow Us on Our Social Media:-

https://linktr.ee/NidhiShrimali

Comments