कुंडली में विष योग का प्रभाव



 कुंडली में विष योग का प्रभाव -  Effect of Venom Yog 

Effect of Venom Yog - कुंडली में विष योग का प्रभाव  गुरु माँ निधि श्रीमाली जी ने बताया है की  कुंडली में शुभ योग व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि लाता है. अशुभ योग परेशानियों को बढ़ाता है. ऐसा ही एक योग विष योग है जो अशुभ योग माना जाता है. इनकी कुंडली में विष योग होता है. उसे तमाम मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. शनि और चंद्रमा को विशेष ग्रह माना जाता है. जहां न्याय के देवता शनि ढाई साल में राशि बदलते हैं, चंद्रमा को राशि बदलने में सवा दो दिन का समय लगता है. जब कुंडली में शनि (Shani) और चंद्रमा (Moon) की युति बनती है, तो विष योग बनता है. जब शनि और चंद्रमा एक दूसरे के साथ गोचर करते हैं, तो इस अशुभ योग का प्रभाव बहुत बढ़ जाता है.Effect of Venom Yog

 जन्म कुंडली में विष योग के प्रभाव से जातक के जीवन में आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य सम्वन्धी समस्याएं आती है. जीवन में तनाव और चिंता हमेशा बनी रहती है. आपसी संबंधों में खटास आता है. वैवाहिक संबंध टूट सकता है. घर परिवार की शांति गायब हो जाती है. मनुष्य पाप कर्म और गलत कर्म में लग जाता है. कुल मिलाकर विष योग के प्रभाव से जातक पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है. Effect of Venom Yog

Follow us on our Social Media:- 
https://linktr.ee/NidhiShrimali

Comments