अन्नपूर्णा जयंती , दतात्रेय जयंती की हार्दिक शुभकामनाये

  


अन्नपूर्णा जयंती  - Annpurna Jaynti 

Annpurna jaynti - अनपूर्णा जयंती गुरु माँ निधि श्रीमाली जी ने बताया है की  प्रत्येक वर्ष मार्गशीष यानी अगहन मास की पूर्णिमा तिथि वाले दिन अन्नपूर्णा जयंती मनाई जाती है. ये दिन मां पार्वती के अन्नपूर्णा स्वरूप को समर्पित होता है  Annpurna jaynti . 

इस दिन अन्नपूर्णा की पूजा की जाती है. अन्नपूर्णा मतलब ही है अन्नदात्री मां की पूजा. ऐसी मान्यता है कि इस दिन मां अन्नपूर्णा की पूजा करने से संकट के समय में भी कभी अन्न की कमी नहीं होती है. मां अन्नपूर्णा से ही धरती पर अनाज की पूर्ति होती है इसलिए अन्नपूर्णा माता का स्थान रसोई घर में माना जाता है.  मां की पूजा करने से आपकी गरीबी दूर होगी और घर में सुख-समृद्धि आती है.  Annpurna jaynti 

दतात्रेय जयंती - Dattatreya Jaynti  

Dattatrya Jaynti - दत्तात्रेय जयंती गुरु माँ निधि श्रीमाली जी ने बताया है की मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को भगवान दत्तात्रेय प्रकट हुए थे। ऐसी मान्यता है कि आज के दिन उनके बाल स्वरूप की पूजा करने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।Annpurna jaynti  भगवान दत्तात्रेय नाथ संप्रदाय के इष्टदेव हैं, शैव संप्रदाय से जुडे भक्त इन्हें शिव का रूप मानते हैं तो वैष्णव संप्रदाय से जुड़े लोग इन्हें भगवान विष्णु का ही अवतार मानते हैं। तांत्रिकों के अनुसार दत्तात्रेय भगवान ब्रह्मा, विष्णु तथा शिव तीनों का ही संयुक्त अवतार हैं।Annpurna jaynti 

Follow Us On Our Social Media :- 

https://linktr.ee/NidhiShrimali

Comments