मिथुन राशि जनवरी 2023 राशिफल in hindi | Gemini Horoscope 2023 | Nidhi Shrimali
ये नया साल आपके लिए उन्नतिदायक है। सभी तरक्की और उन्नति के रास्ते आप अपने जीवन में तय करें। शुभ आपके जीवन में हो यही हम मंगल कामना आप सभी के लिए करते हैं और लेकर आये हैं। नए साल की प्रथम माह यानि जनवरी माह का मिथुन राशि वालो का मासिक राशिफल | मिथुन राशि वालो के लिए साल का ये प्रथम माह कैसा रहने वाला है। सबसे पहले तो जान लेते हैं। इस माह में आने वाले कुछ विशेष पर्वों के बारे में तो 1 जनवरी को नववर्ष प्रारंभ हो जाएगा। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई जाएगी। 14 जनवरी को लोहड़ी या मकर सक्रांति इन दोनों का पर्व एक साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। 21 जनवरी को मौनी अमावस्या आ रही है और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी का पर्व साथ में धूम धाम से मनाया जाएगा।
अब जान लेते हैं कि साल के प्रथम माह में ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी तो सबसे पहले बात करते हैं सूर्य ग्रह की जो कि वर्तमान में अपनी अति मित्र राशि धनु में विराजमान हैं और 14 जनवरी को वे अपनी सम राशि मकर में प्रवेश कर जाएंगे और यहां सूर्य उत्तरायण होते हुए दिखाई देंगे। मकर सक्रांति का पर्व इस दिन मनाया जाएगा। बुध ग्रह इस पूरे माह अपनी मित्र राशि धनु में विराजमान रहेंगे। वहीं मंगल ग्रह वक्री अवस्था में अपनी राशि शत्रु राशि वृषभ में इस पूरे माह विराजमान रहने वाले हैं। गुरू अपनी ही राशि मीन में इस पूरे माह विराजमान रहेंगे। वहीं शुक्र ग्रह की बात करें तो वे वर्तमान में अपनी सम राशि मकर में विराजमान हैं और 22 जनवरी को वे अपनी सम राशि कुम्भ में प्रवेश कर जाएंगे। शनि ग्रह की अगर बात करें तो वे वर्तमान में स्वग्रही अवस्था में अपनी राशि मकर में विराजमान हैं और इस माह में यानि 17 जनवरी को वे अपनी मूल त्रिकोण की राशि कुम्भ में स्वग्रही होकर विराजमान होने वाले हैं। शनि का ये जो राशि परिवर्तन इस साल का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन कहलाएगा | राहू इस पूरे माह अपनी सम राशि मेष में विराजमान रहेंगे और केतु इस पूरे माह अपनी राशि तुला में विराजमान रहने वाले हैं। तो ये हैं इस माह की ग्रह गोचर की स्थिति का हाल। अब जान लेते हैं कि इन ग्रहों की स्थितियों का। इस साल के सबसे बड़े राशि परिवर्तन का क्या इम्पैक्ट आपके इस माह पर पड़ने वाला है तो शुरू करते हैं मिथुन राशि वालो का जनवरी माह का मासिक राशिफल राशिफल |
आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये ये नव वर्ष आपके लिए उन्नति दायक रहे आप हमेशा प्रसन्नचित रहें खुशियां बटोरें घर में मांगलिक कार्यक्रम आपके हों और आप अपने पारिवारिक जीवन में सुखों की अनुभूति करें। यही हमारी मंगल कामना आप सभी के लिए है और आज हम आपके लिए लेकर आये है नव वर्ष के प्रथम माह यानि जनवरी माह का मिथुन राशि वालो का मासिक राशिफल सबसे पहले जान लेते हैं। इस माह में आने वाले कुछ विशेष त्योहारों के बारे में तो सबसे पहले तो 1 जनवरी को आंग्ल नववर्ष प्रारंभ होगा। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई जाएगी। 14 जनवरी को लोहड़ी और मकर सक्रांति का पर्व पूरा देश धूमधाम से मनाएगा। 21 जनवरी को मौनी अमावस्या मनाई जाएगी और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी का पर्व एक साथ बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। ये है इस माह के विशेष पर्व जो कि इस साल की प्रथम माह को बना रहे है और भी अधिक विशेष।
सबसे पहले बात करते हैं ग्रहों के राजा सूर्य की जो कि वर्तमान में अपनी मित्र राशि धनु में विराजमान हैं और 14 जनवरी को वे अपनी सम राशि मकर में प्रवेश कर जाएँगे और उस दिन मकर सक्रांति का पर्व मनाया जाएगा क्योंकि सूर्य उत्तरायण हो जाएंगे। बुध जो कि इस पूरे माह अपनी मित्र राशि धनु में विराजमान रहेंगे। मंगल इस पूरे माह अपनी शत्रु राशि वृश्चिक में विराजमान रहेंगे। वहीं गुरू इस पूरे माह अपनी खुद की राशि मीन में स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे। शुक्र ग्रह की बात करें तो वे वर्तमान में अपनी सम राशि मकर में विराजमान हैं और 22 जनवरी को वे अपनी सम राशि कुम्भ में प्रवेश कर जाएंगे। वहीं शनि ग्रह की अगर बात करें तो वे वर्तमान में स्वग्रही होकर मकर राशि में विराजमान हैं और 17 जनवरी को वे राशि परिवर्तन करते हुए अपनी मूल त्रिकोण की राशि कुंभ में स्वगृही होकर विराजमान होंगे। इस साल का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन होगा।
अब बात करते हैं राहू और केतु की तो राहू इस पूरे माह अपनी राशि मेष में और केतु इस पूरे माह अपनी सम राशि तुला में विराजमान रहने वाले हैं तो ये है इस माह ग्रह गोचर की स्थिति का हाल। अब इन ग्रहों की स्थितियों पर ये माह कैसे डिपेंड करेगा? क्या इस माह में आपके साथ घटित होने वाला है? साल का ये प्रथम आपके लिए क्या लेकर आया उसके बारे में जान लेते हैं तो शुरू करते हैं। मिथुन राशि वालो का जनवरी माह का मासिक राशिफल। सबसे पहले हम आपको बता दे कि ये जो हम राशिफल आपको दे रहे है | ये चन्द्र गणनाओं पर आधारित है और आपकी राशि और लग्न दोनों के हिसाब से समान रूप से प्रभावशाली भी है। तो सबसे पहले आपकी राशि स्वामी की बात कर लेते हैं तो आपकी राशि का स्वामी है बुध जो कि आपके सुखेश भी है और दूसरे दो केन्द्रीय स्थान हैं जिनके स्वामी हैं गुरू तो गुरू और बुध दोनों ही केन्द्र स्थान में बैठे हैं। केन्द्र में बैठा है केन्द्राधिपति अपने से सप्तम जाकर बैठना और अपने ही घर को देखना लग्न पर दृष्टिपात करना। इस समय बहुत शानदार परिणाम इस महीने में आपको दिलवाने वाला है। बुध के रिजल्ट बहुत ही अच्छे मिलेंगे। आपकी बुद्धि के चर्चे चारों तरफ रहेंगे। आपकी बुद्धिमता के दम पर आप अपनी समस्याओं को हल कर पायेंगे। समाज में अपना एक अलग स्थान और मुकाम हासिल करेंगे। रिश्तों में भी माधुर्य बना रहेगा। ददिहाल से विशेष सहायता आपको प्राप्त होगी। उनका मोरल सपोर्ट भी आपके साथ रहेगा। वहीं इस समय आप सामाजिक दायित्वों को निर्वहन बखूबी करते हुए समाज में अपना अलग मुकाम हासिल करेंगे। शत्रु भी इस समय आपसे मित्रता करने का प्रयास करेंगे। प्रत्येक क्षेत्र में विजय की प्राप्ति होगी। अगर आप व्यापार करें तो व्यापार में निश्चित रूप से आप सफल होंगे। वहीं अगर आप बुध से रिलेटेड कोई काम करेंगे यानि अगर आप टीचिंग का काम करें। कंसल्टेंसी सर्विस का काम करें या आप एकाउंटिंग का काम कर रहे है सीए सीएस हैं। फाइनेंस का काम करें। बैंकिंग सेक्टर से जुडे हुए हैं तो ये समय आपके लिए बहुत शानदार परिणाम लेकर आएगा। यहाँ तक कि जो वाद्य यंत्र बजाते हैं या लेखनी से संबंधित कोई काम करते हैं, उनके लिए भी ये समय बहुत ही शानदार है। अब चूंकि आपके सुुखेष भी है सुख स्थान के स्वामी भी सप्तम भाव में जाकर बैठे है बहुत ही शानदार बैठा है। यानि हमने आपको बोला की केन्द्रीय स्थान के स्वामी को अगर केन्द्रीय स्थान में बैठना हो और वो भी अच्छी पोजीशन में बैठना हो तो निश्चित रूप से वे आपके जीवन में कई प्रकार की सफलताएं लेकर आते हैं तो सुखेश का सप्तम भाव में जाकर बैठ आपके सुखों में उत्तरोत्तर उन्नति करवाएगा। इस समय नया वाहन खरीद सकते हैं। नये घर की खरीदारी कर सकते हैं। घर चेंज करने का सपना पूर्ण कर सकते हैं। इस समय बड़ी बड़ी प्रोपर्टी आप बना सकते हैं। इस समय आप अपने कार्य क्षेत्र में विजय के झंडे गाड़ सकते हैं। अधिकारियों का आप विश्वास हासिल कर सकते हैं। यानि ये माह को सबकुछ देगा जो किसान वर्ग है उनके लिए भी ये माह बहुत ही अच्छा रहने वाला है। खेती बाड़ी में आप अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे। उन्नति करते हुए दिखाई देंगे। वहीं जो दूध डेरी से सम्बंधित कार्य करते हैं या फिर पशुपालन के क्षेत्र में कार्यरत हैं तो उनके लिए भी ये माह नई संभावनाओं से भरा रहेगा और जोश के साथ आप अपने कार्यों में आगे बढ़ेंगे और सफलता भी अर्जित करेंगे। ये हैं बुध के रिज़ल्ट जो कि आपके लग्नेश भी और सुखेश भी है।
अब आते हैं आपके द्वितीय भाव पर द्वितिय भाव के स्वामी हैं चन्द्रमा जो कि आपको परिवार से एक अच्छी बॉन्डिंग दिलवाएगा। इसमें आप थोड़े से भावुक नजर आएंगे। अपने रिश्तों को लेकर थोड़ी सी ज्यादा ओवर पोजीशव् नजर आएंगे। परंतु इस समय आपको थोड़ा सा बैलेंस सोच कर चलना पड़ेगा क्योंकि ओवर यानि अति हर चीज की खराब होती है। अति कभी भी नहीं करनी चाहिए। चाहे वो भावुकता हो, चाहे कुछ भी हो, कोई भी कार्य हो, उसमें अति ना करें तो आप एक बैलेंस होकर चलेंगे तो आपके जीवन में समस्याएं कम होगी। वरना आप जो सुख प्राप्त कर रहे है जो अच्छा समय है उसमें भी आप चिंतित ही रहेंगे और नेगेटिव भी सोचेंगे और ये आपके लिए ठीक नहीं है। आपके परिवार के लिए भी ठीक नहीं है। इसीलिए इस समय पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़िए। भावुकता को अपने पर हावी न होने दें या प्रैक्टिकल होने की आवश्यकता है वहा प्रैक्टिकल रहें और जब भावुक होने की आवश्यकता है वहां पर आपको भावुकता सेंसिटिविटी भी बनाये रखनी है तो कुटुम्ब में मान सम्मान मिलेगा। कुटुंब से कोई शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा और उनकी सहायता से आप अपनी समस्याओं का हल भी निकाल पाएंगे। अपनी दुविधाओं से बाहर निकल पाएंगे।
अब आते हैं तृतीय भाव पर तृतीय भाव के स्वामी हैं सूर्य जो कि आपके सातवे हाउस में जाकर विराजमान हो रहे हैं, अपने से पंचम जाकर बैठ हैं सूर्य का अपने से पंचम जाकर बैठना बहुत ही अच्छा आपके लिए रहेगा। सूर्य के रिज़ल्ट बहुत ही शानदार रहेंगे क्यूंकि 14 जनवरी तक का ये जो टाइम पीरियड है वो आपके पराक्रम में वृद्धि करेगा। भाई बहनो के साथ आपकी ट्यूनिंग को बढ़ाएगा। इस समय आप अपनी हॉबी से प्रसिद्धि हासिल करेंगे। चारो तरफ मान सम्मान की प्राप्ति होगी परन्तु 14 जनवरी के बाद जब सूर्य आपके अष्टम भाव में चले जायेंगे अपने से षष्टम जा कर बैठेंगे तब कुछ दिक्कतें परेशानियां आ सकती है। इस समय घर से दूर रहना पड़ सकता है। परंतु दूर रहकर भी यदि आप मेहनत करेंगे और लक्ष्य प्रधान रहेंगे तो निश्चित रूप से लक्ष्य की प्राप्ति जरूर कर पाएंगे। इसीलिए इस समय आपको फोकस्ड रहकर अपने कार्यों को करना जितना फोकस रहेंगे जितना डेडीकेटिड रहेंगे, अपने काम के प्रति उतनी ही अच्छी सफलता आप अर्जित करेंगे। निराश होने की आवश्यकता नहीं है। छोटी छोटी कठिनाइयों से भागने की और डरने की भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि ये कठिनाइयां आपके मार्ग का रोड़ा नहीं बन सकती है। अपने अंदर एक आत्मविश्वास को जगाए रखें और अपने जीवन में आगे बढ़ें। निश्चित रूप से परिणामों को अपने लिए सकारात्मक जरूर पाएंगे।
अब आते हैं आपके पंचम भाव पर पंचम भाव के स्वामी हैं शुक्र जो कि आपके अष्टम भाव में जाकर विराजमान हो रहे हैं। शुक्र का अपने से चतुर्थ जाकर बैठना तो ठीक है परंतु शुक्र जो कि एक सौम्य ग्रह है और अष्टम भाव में बैठा है तो इतना अच्छा रिजल्ट आपको नहीं देगा। कुछ बाधाएं आ सकती हैं। पढ़ाई में कुछ डिस्ट्रक्शन हो सकता है। इस समय आपका मन खेलकूद, मौज शौक, मनोरंजन मित्रों के साथ घूमना और गैजेट्स पर जरूर रहेगा। ये डिस्ट्रैक्शन आपको हटाना होगा। जितना ज्यादा फोकस रहेंगे अपनी पढ़ाई के प्रति। पढ़ाई में रिजल्ट उतने ही सकारात्मक मिलेंगे वरना समय निकल जाएगा और उसके बाद आपको पछताना पड़ेगा। संतान से संबंधित आपको थोड़ी सी चिंता इस माह रह सकती है। उसके बिहेवियर उसकी पढ़ाई को लेकर आप थोड़े से चिंतित होते हुए दिखाई देंगे। परंतु प्रेम से अपने बच्चों को अपने पास लेकर बैठिए। मित्रवत व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं को सुनने का प्रयास कीजिए और उन्हें समझने का प्रयास कीजिए। सभी हल समस्याओं के अपने आप ही निकल जाएंगे और आपके बच्चे आपकी बात मानेंगे भी उनका भी विजन क्लियर होगा। क्योंकि आजकल बच्चों को अकेलापन बहुत लगता है क्योंकि पैरंट्स हैं बिजी बच्चों को समय दे नहीं पाते। बच्चे अपनी ही उम्र की समस्याओं में फंसे रहते हैं। उम्र के पड़ाव में फंसे रहते हैं, जिससे हर व्यक्ति को गुजरना पड़ता है और आप भी गुजरे होंगे। इसलिए अपने बच्चों को समझने का प्रयास करें और सावधानी से अपने बच्चों को हैंडल करें। यह समय दूरगामी यात्रा आपको करवाएगा और वो यात्रा आपके लिए सुखद और मंगलमय रहेगी। अब शुक्र चूंकि आपके द्वादस स्थान के भी स्वामी हैं, इसलिए द्वादस भाव के हिसाब से भी शुक्र के रिजल्ट अच्छे रहेंगे। द्वादश भाव का स्वामी अपने से नवम जाकर बैठा है तो शुक्र का अपने से नवम जाकर बैठना बहुत ही अच्छा आप की उन्नति और तरक्की में वृद्धि करेगा और चूंकि द्वादस स्थान के स्वामी और अष्टम में जाकर बैठें तो सप्तम भाव को थोड़ा सा ठीक करते हुए दिखाई देंगे। और चूंकि शुक्र द्वादश भाव का स्वामी है और अष्टम भाव में जाकर बैठा है तो सप्तम भाव को थोड़ा सा ठीक करते हुए दिखाई देंगे। यात्रायें बहुत होंगी परन्तु यात्राओं में आपको फोकस रहकर अपने काम पर ध्यान देना है। लक्ष्य प्रधान यात्रायें करें। निरर्थक यात्राओं से बचें। इस समय अपने सामान का विशेष रूप से ध्यान रखें, वरना यात्रा में सामान चोरी हो सकता है। अपने गुप्त शत्रुओं से थोड़ा सा सावधान रहें। 22 जनवरी के बाद का समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है। शुक्र के रिजल्ट उसमें आपको बहुत ही बेहतर मिलेंगे और जो स्टूडेंट्स बाहर जाकर स्टडी करना चाहते हैं, अब्रॉड जाकर पढ़ना चाहते हैं, उनके लिए समय बहुत ही शानदार और उत्तम परिणामों से भरा रहेगा। शुक्र के शानदार और बेहतरीन रिजल्ट आपको इस माह देखने को मिलेंगे। तो शुक्र आपको ओवरऑल अच्छे परिणाम देगा। बस थोड़ा सा अपने खर्चों को नियंत्रित करें। फोकस होकर अपने वर्क पर आगे बढ़ें और यात्राएं करते समय सावधानी रखें।
अब बढ़ते हैं, आगे और जान लेते हैं षष्टम भाव के बारे में यानी रोग भाव के बारे में रोग भाव के स्वामी हैं मंगल जो कि अपने से सप्तम जाकर बैठे हैं, ट्वेल्थ हाउस में जाकर बैठे है। मंगल का अपने से सप्तम जाकर बैठना आपके रोगों में कमी लेकर आएगा क्योंकि वे अपने ही घर को देख रहे हैं। इस समय यदि रक्त विकारों से संबंधित समस्याओं से आप ग्रसित हैं। कोई क्लॉट आपके शरीर में बने हुए हैं। ब्लड क्लॉट हो रहा हैं तो निश्चित रूप से उसमें सहायता प्राप्त होगी। उससे रिकवर होने में आपको सहायता मिलेगी। अपनी दैनिक दिनचर्या को थोड़ा सा व्यवस्थित कर लें और योगा मेडिटेशन प्राणायाम को अपने जीवन का हिस्सा बना लें तो किसी भी प्रकार की समस्या का सामना आपको नहीं करना पड़ेगा एवं आपको जल्द ही स्वास्थ लाभ भी महसूस होगा। आप अपने आपको बहुत फिट महसूस करेंगे। इस समय शत्रु भी आपसे का पाएंगे और आप अपने प्रत्येक क्षेत्र में विजय की प्राप्ति करेंगे। रुपए पैसे से संबंधित लेन देन के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी और कर्ज की स्थितियों से मुक्ति मिल जाएगी। तो यह समय मंगल के बहुत अच्छे रिजल्ट आपको दिलवाएगा। अब मंगल चूंकि आपके लाभ भाव के स्वामी भी है और लाभ भाव के स्वामी अपने से एक घर आगे जाकर बैठे हैं। हालाँकि बैठे खर्च स्थान में पर मंगल का विस्तार अच्छे रिजल्ट देते हैं क्योंकि क्रूर ग्रह हैं तो वे आपके खर्चो को नियंत्रित करेंगे। लाभ की स्थितियों को बढ़ाएंगे। राहु भी आपके लाभ स्थान में है। इसीलिए इस समय अचानक लाभ की स्थितियां रिस्की कामों से में किया गया इन्वेस्टमेंट आपको लाभ दिलवाएगा। बहुत लंबे टाइम पहले आपने शेयर लॉटरी या किसी और ऐसे रिस्की काम में इन्वेस्टमेंट करके छोड़ दिया है तो अब उसका लाभ आप प्राप्त करेंगे। यानि ये आप के लाभ की स्थितियों में उत्तरोत्तर प्रगति करेगा। साथ ही आप का सर्कल और लेवल बढ़ेगा। इस समय आध्यात्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। भाई बहनों के साथ रिश्तों में अच्छा तालमेल और सामंजस्य देखने को मिलेगा और इस समय आप अपने सुखों का भोग भरपूर कर पाएंगे। तो मंगल के रिजल्ट भी आपको इस माह बहुत ही अच्छे और बेहतरीन मिलते हुए दिखाई देंगे।
अब आते हैं आपके सप्तम भाव पर सप्तम भाव के स्वामी हैं गुरू जो कि आपके कर्मेश भी है और गुरु सप्तमेश और कर्मेश होकर केन्द्र के अंदर बैठकर हंस नामक महापुरुष योग बना रहा है। कर्म भाव में गुरू के रिजल्ट वैसे भी बहुत अच्छे मिलते हैं और जब गुरु स्वग्रही हो जाए कर्म भाव में तो वे और भी अच्छे परिणाम देते हैं। सातवे घर के लॉर्ड हैं तो आपको व्यापार में अच्छी उन्नति इस समय देखने को मिलेगी। 14 जनवरी तक सूर्य बुध का बुधादित्य योग भी बन रहा है और साथ ही बुध चूंकि लग्नेश है और सप्तम भाव में बैठे हैं तो निश्चित रूप से यह समय व्यापार में अच्छी उचाइयों को छूने का है। कोई बड़ी डील हो रही है। कोई बड़ा सौदा हो रहा है या कोई बड़ी योजना बना रहे हैं तो निश्चित रूप से सोच समझ कर और दो लोगों अनुभवी व्यक्तियों से पूछकर उस योजना को फटाफट इंप्लीमेंट कर दें। किसी कंपनी के साथ आपकी स्मार्ट आय भी हो सकती है, जिससे आपके काम को एक अच्छी और दुगुनी रफ्तार मिल जाएगी। जीवनसाथी के साथ आपकी ट्यूनिंग बहुत अच्छी रहेगी। उनसे संतान से संबंधित शुभ समाचारों की प्राप्ति भी होगी। अब गुरु जो की कर्मेश है और मैनेजमेंट का काम करवाते हैं। इसीलिए इसमें आप बहुत अच्छा मैनेजमेंट का काम करेंगे। शिक्षण व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को मान सम्मान, पद और प्रमोशन ये सब इस माह देखने को मिलेगा। यदि आपका खुद का कोई कोचिंग सेंटर है तो उसकी प्रसिद्धि दूर दूर तक फैलेगी और आप अपने काम में परफेक्शन और लाने का प्रयास करेंगे। एक बड़ा ब्रैंड बनते हुए दिखाई देंगे। भारतवर्ष में आप अपनी एक अलग पहचान बनाएंगे। गुरू हर कार्य को मैनेज तरीके से करवाता है और बैलेंस होकर आप चलेगें अपने कार्यों को बहुत मैनेजमेंट के तौर पर आप बहुत अच्छे और सक्सेसफुल रहेंगे। अधिकारी भी आपसे प्रसन्नचित नजर आएंगे। नौकरी पेशा लोगो को प्रमोशन मिल सकता है। अगर आप अपना खुद का व्यापार कर रहें तो निश्चित रूप से व्यापार में भी आप अच्छी उन्नति करेंगे। पिता का पूरा मार्गदर्शन और सहयोग प्राप्त होगा। सरकारी कार्यों में आ रही बाधाएं दूर हो जाएगी।
अब आते हैं शनि पर जो कि आपके अष्टमेश है और आपके भाग्येश भी है। शनि अष्टमेश और भाग्येश है और अष्टम भाव में स्वग्रही हो रहे है। 17 जनवरी तक का समय आपके लिए यात्राओं से भरा रहेगा। ध्यान रखिएगा वाहन चलाते समय विशेष रूप से ध्यान रखिएगा। जानवरों से भी आपको सावधान रहना पड़ेगा क्योंकि जानवरों से भी चोट लग सकती है। हालांकि कार्यों में आ रही बाधाएं दूर हो जाएगी और अंत भला तो सब भला। यानि अंत में आप सफलता जरूर प्राप्त करेंगे। 17 जनवरी को जब शनि भाग्य स्थान में जाकर स्वग्रही होकर बैठेंगे तो शनि की मूल त्रिकोण की राशि है। यानि कुम्भ राशि में शनि भाग्य स्थान में आप के चले जाएंगे और स्वग्रही होंगे तो निश्चित रूप से भाग्य का सपोर्ट आपको भरपूर मिलेगा। इस समय आपके अधूरे पड़े हुए कार्य रफ्तार से पूरे होंगे। धार्मिक अनुष्ठान आप संपन्न करेंगे। परिवार में सौहार्द का माहौल रहेगा। सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी। एक प्रतिष्ठित व्यक्तियों की श्रेणी में आ जाएंगे। वर्क के सिलसिले में थोड़े से बिजी रहेंगे, परंतु वो काम जरूर सिरे चढ़ेंगे। उसमें आप सफलता जरूर प्राप्त करेंगे।
शुभ तारीखे :- 1,2, 5 से 12,15,17,20,21,24 से 29।
शुभ रंग:- हरा इलायची, पिस्ता, ग्रीन
उपाय :-
- प्रतिदिन अपने घर के भोजन से पहली रोटी गौ माता के लिए निकालें।
- प्रत्येक बुधवार को गौ माता को हरा पालक हरा चारा, हरी सब्जियां जरूर खिलाएं।
- उत्तम गुणवत्ता वाला पन्ना रत्न आपको जरुर धारण करना चाहिए
- गजेन्द्र मोक्ष स्त्रोत्र का पाठ जरूर करें।
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- info@panditnmshrimali.com
Comments
Post a Comment