सिंह राशि जनवरी 2023 राशिफल in hindi | Leo Horoscope 2023 | Nidhi Shrimali

 


सिंह राशि जनवरी 2023 राशिफल in hindi

ये नया साल आपके लिए उन्नतिदायक है। सभी तरक्की और उन्नति के रास्ते आप अपने जीवन में तय करें। शुभ आपके जीवन में हो यही हम मंगल कामना आप सभी के लिए करते हैं और लेकर आये हैं। नए साल की प्रथम माह यानि जनवरी माह का सिंह राशि वालो का मासिक राशिफल | सिंह राशि वालो के लिए साल का ये प्रथम माह कैसा रहने वाला है। सबसे पहले तो जान लेते हैं। इस माह में आने वाले कुछ विशेष पर्वों के बारे में तो 1 जनवरी को नववर्ष प्रारंभ हो जाएगा। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई जाएगी। 14 जनवरी को लोहड़ी या मकर सक्रांति इन दोनों का पर्व एक साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। 21 जनवरी को मौनी अमावस्या आ रही है और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी का पर्व साथ में धूम धाम से मनाया जाएगा।

अब जान लेते हैं कि साल के प्रथम माह में ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी तो सबसे पहले बात करते हैं सूर्य ग्रह की जो कि वर्तमान में अपनी अति मित्र राशि धनु में विराजमान हैं और 14 जनवरी को वे अपनी सम राशि मकर में प्रवेश कर जाएंगे और यहां सूर्य उत्तरायण होते हुए दिखाई देंगे। मकर सक्रांति का पर्व इस दिन मनाया जाएगा। बुध ग्रह इस पूरे माह अपनी मित्र राशि धनु में विराजमान रहेंगे। वहीं मंगल ग्रह वक्री अवस्था में अपनी राशि शत्रु राशि वृषभ में इस पूरे माह विराजमान रहने वाले हैं। गुरू अपनी ही राशि मीन में इस पूरे माह विराजमान रहेंगे। वहीं शुक्र ग्रह की बात करें तो वे वर्तमान में अपनी सम राशि मकर में विराजमान हैं और 22 जनवरी को वे अपनी सम राशि कुम्भ में प्रवेश कर जाएंगे। शनि ग्रह की अगर बात करें तो वे वर्तमान में स्वग्रही अवस्था में अपनी राशि मकर में विराजमान हैं और इस माह में यानि 17 जनवरी को वे अपनी मूल त्रिकोण की राशि कुम्भ में स्वग्रही होकर विराजमान होने वाले हैं। शनि का ये जो राशि परिवर्तन इस साल का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन कहलाएगा | राहू इस पूरे माह अपनी सम राशि मेष में विराजमान रहेंगे और केतु इस पूरे माह अपनी राशि तुला में विराजमान रहने वाले हैं। तो ये हैं इस माह की ग्रह गोचर की स्थिति का हाल। अब जान लेते हैं कि इन ग्रहों की स्थितियों का इस साल के सबसे बड़े राशि परिवर्तन का क्या इम्पैक्ट आपके इस माह पर पड़ने वाला है तो शुरू करते हैं सिंह राशि वालो का जनवरी माह का मासिक राशिफल राशिफल | 

सबसे पहले आपकी राशि स्वामी की बात करते हैं जो कि सूर्य जो कि वर्तमान में आपके पंचम भाव में जाकर विराजमान हो रहा है। लग्नेश का पंचम भाव में जाकर बैठना बहुत ही अच्छा आपके सामाजिक मान सम्मान को बढ़ाएगा। कीर्ति में वृद्धि करेगा। वहीं आपके परिवार और कुटुम्ब से तालमेल को बढ़ाएगा। प्रोफेशनल लाइफ में भी कई उपलब्धियां आप इस माह प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। मेडिकल के छात्रों के लिए ये समय बहुत ही अच्छा और उन्नतिदायक रहेगा। वहीं अगर आप मेडिकल इलैक्ट्रोनिक बिजली या फिर सोने के व्यवसायी हैं तो इन सभी क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगों को ये माह बहुत अच्छा लाभ प्रदान करता हुआ दिखाई देगा। इस साल की शुरुआत आपके लिए बहुत ही अच्छी पर्सनालिटी को और अधिक पावरफुल करने वाली रहेगी। वहीं 14 जनवरी को जब सूर्य मानसिक परिवर्तन राशि परिवर्तन करते हुए मकर राशि में प्रवेश करेंगे यानी आपके सप्तम भाव में जाकर विराजमान होंगे। तब लग्नेश के इम्पैक्ट आपके लग्न के हिसाब से थोड़े से अग्रेसिव दिखाई देंगे। इस समय थोड़ा सा क्रोध अग्रेशन अधिक रहेगा। इस समय आपको ईगो को अपने जीवन में स्थान नहीं देना है क्योंकि आप थोड़े से दम्भी, अभिमानी होते हुए दिखाई देंगे। चीजों का अभिमान अपने कामयाबी का गुमान इस समय आपको हो जाएगा और जब भी किसी व्यक्ति के सर पर अभिमान चढ़ जाता है तो वो व्यक्ति और अधिक दंभी होता चला जाता है। उसका पतन प्रारंभ हो जाता है। इसीलिए अभिमान बिल्कुल भी ना करें। सत्ता पर रहकर लोगों का कार्य जनसेवा और कल्याण जैसे कार्यों को पूर्ण करने का प्रयास करें। हालांकि स्वास्थ संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और वहीं नेत्रों के विकार अगर आपको चल रहे हैं तो विशेष रूप से उसमें आपको सहायता और रिलैक्सेशन देखने को मिलेगा।

अब बढ़ते हैं, आगे और जान लेते हैं। द्वितीय भाव के बारे में जिसके स्वामी हैं बुध, जो कि अपने से चतुर्थ जाकर बैठे द्वितीयेश का अपने से चतुर्थ जाकर बैठना बहुत ही अच्छे परिणाम आपको दिलवाने वाला है। धन में निरंतर प्रगति होगी। कुटुम्ब में मान सम्मान बढ़ेगा। जो कार्य आप करना चाहते हैं उन कार्यों को आप तटस्थ रूप से कर पाएंगे। इस समय कुछ बड़ा अचीवमेंट आप अपने वर्क प्लेस पर करते हुए दिखाई देंगे। जो भी यात्रायें आपकी संपन्न होगी वो यात्रा आपके लिए सुखद और मंगल महीने। कुटुम से आपको अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा। इस समय आपकी कामयाबी के चर्चे चारों तरफ होते हुए दिखाई देंगे।

अब बुध चूंकि आपके धन भाव के स्वामी होने के साथ साथ आपके लाभ भाव के भी स्वामी है तो वे लाभ में निरंतर वृद्धि करते हुए दिखाई देंगे। इस समय आपका प्रॉफिट बढ़ेगा। इस समय आप अपने काम के विस्तार की योजनाओं पर कार्य करते हुए दिखाई देंगे। जो भी छोटे छोटे काम आप आगे ले जाने का प्रयास करेंगे वो निरंतर रूप से आपको सफलता दिलवाएंगे। वहीं रिस्की कामों में इनवेस्टमेंट लाभदायक परिस्थितियां आपके जीवन में लेकर आएगा। सर्कल और लेवल बढ़ता हुआ दिखाई देगा। इस समय आप के बड़े भाई बहनों की सहायता से आप कुछ विशेष कार्यों में सफलता हासिल कर उनके प्रति कृतज्ञता महसूस करेंगे। इस समय रिश्तों में अच्छी बॉन्डिंग रहेगी और घर में मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी रखी जाएगी तो बुध के रिजल्ट भी आपको इस माह बहुत ही अच्छे देखने को मिलेंगे।

अब आते हैं तृतीय भाव पर तृतीय भाव के स्वामी हैं। शुक्र, जो कि आपके रोग भाव में जाकर विराजमान हो रहा है। शुक्र का रोग भाव में जाकर बैठना। इतनी अच्छे परिणाम तो आपको नहीं देगा परन्तु खराब स्थिति में भी नहीं रहेगा। पराक्रम भाव के हिसाब से शुक्र के रिजल्ट ठीक मिलेंगे क्योंकि अपनी से चतुर्थ जाकर बैठेगा तो पराक्रमेश का अपने से चतुर्थ जाकर बैठना आपके पराक्रम में वृद्धि करेगा। साथ ही भाई बहनों के साथ मिसअंडरस्टैंडिंग को क्लियर करेगा। इस समय पारिवारिक विवादों से भी आपको मुक्ति मिलेगी परंतु इस समय वर्क प्लेस पर सोच समझ कर कार्य करें। भावुकतावश किसी पर भी जरूरत से ज्यादा भरोसा इस समय आपके लिए करना ठीक नहीं है। अपने कार्यों से अपनी पहचान बनाने का प्रयास करें। शॉर्टकट अपनाने का प्रयास इस समय बिल्कुल भी ना करें। हालांकि राजनीति के क्षेत्र में जुड़े हुए लोगों को अच्छा लाभ इस समय प्राप्त हो सकता है। केतु आपके पराक्रम भाव में बैठकर आपके विरोधियों को भी शांत करते हुए दिखाई देंगे। आपकी विजय को सुनिश्चित करते हुए दिखाई देंगे परंतु फिर भी आपको सोच समझकर और संयम के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ते चले जाना है। 22 जनवरी को जब शुक्र राशि परिवर्तन कर आपके सप्तम भाव में आ जाएंगे तो वे अपने से पंचम जाकर केन्द्र में बैठेंगे और इस समय शुक्र के रिजल्ट्स आपको पराक्रम भाव के हिसाब से बहुत ही शानदार देखने को मिलेंगे। आपकी समस्याएं दुविधाएं खत्म हो जाएगी और इस समय आपको लाभ की स्थितियां भी अपने जीवन में उत्तरोत्तर देखने को मिलेगी। इस समय आपको शुक्र बहुत ही अच्छे परिणाम दिलवाएंगे। परिवार के साथ कहीं बाहर और घूमने जाने का प्लान भी इस समय आपका बन सकता है।

अब बात करते हैं आपके कर्म भाव की, क्योंकि शुक्र आपके कर्म भाव के स्वामी है और कर्मेश अपने से नवम जाकर विराजमान हो रहे हैं। कर्मेश का इससे नवम जाकर बैठना अच्छा आपके लिए भाग्यवर्धक रहेगा। परंतु कुछ कठिनाइयां आपको अपने वर्क प्लेस पर देखने को मिलेगी क्योंकि शुक्र हालाँकि बैठे तो रोग भाव में है और रोग भाव में शुक्र के रिज़ल्ट अच्छे नहीं मिलते हैं। इसीलिए इस समय आपको बहुत सावधानियों के साथ काम करना होगा। आपके साथ धोखा भी हो सकता है। स्टाफ की छटनी आपकी इस समय हो सकती है। स्टाफ की शॉर्टेज की वजह से काम में दिक्कतें और कठिनाइयाँ पूर्ण होने में आ सकती है। इस समय जो भी कार्य आपने तय समय में पूर्ण किए हैं, उन कार्यों को आप तय समय में ही सफलता पूर्वक पूर्ण कर पाएंगे। इस समय आपको जो भी काम हाथ में लेंगे उसमें सुनिश्चित अपनी सफलता को करते हुए दिखाई देंगे। पिता का साथ और सानिध्य आपको भरपूर देखने को मिलेगा। 22 जनवरी के बाद जब शुक्र राशि परिवर्तन कर आपके सप्तम भाव में आ जाएंगे तब कर्मेश अपने से दसम जाकर बैठेंगे और इस समय जो भी लोग होटल व्यवसाय से जुड़े हुए गैस्ट्रो बिजनेस से जुड़े हैं, फूड से जुड़े हुए हैं यानि पके हुए फूड से संबंधित कुछ काम करते हैं तो निश्चित रूप से यह समय आपकी सफलता को दुगना करता हुआ दिखाई देगा। कुछ बड़े आर्डर और आपकी एक अलग पहचान इस समय बनती हुई दिखाई देगी तो शुक्र के रिज़ल्ट आपको टेन तक हाउस के हिसाब से भी बहुत अच्छे इस माह देखने को मिलेंगे।

अब बढ़ते आगे और जान लेते हैं। आपके सुख स्थान के बारे में यानि फोर्थ हाउस के बारे में, फोर्थ हाउस के लॉर्ड हैं मंगल जो कि आपकी कुण्डली में योग कारक ग्रह हैं और मंगल आपके सुख स्थान के स्वामी होकर कर्म भाव में बैठकर अपने ही घर को सप्तम दृष्टि से देख रहे मंगल का अपने ही घर को सप्तम दृष्टि से देखना आपके सुखों में निरंतर वृद्धि करेगा। इस समय भूमि संबंधी विवादों से आपको मुक्ति मिल जाएगी। नए घर का सपना है तो वो पूर्ण होता हुआ दिखाई देगा। नई प्रॉपर्टी बनाना चाहते हैं और उसमें बाधाएं उत्पन्न हो रही है तो वो बाधाएं अब खत्म होती हुई दिखाई। देवी मां के साथ संबंध और अधिक प्रगाढ़ और सुदृढ़ होंगे। वहीं आर्थिक स्थिति भी उन्नत होती हुई दिखाई देगी। आर्थिक रूप से आप अपने आप को बहुत स्ट्रॉंग महसूस करेंगे। टेक्निकल फील्ड में आपकी महारथ देखने लायक रहेगी। किसान वर्ग के लिए यह समय बहुत ही अच्छा रहेगा। खेती बाड़ी में अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे। वहीं पशुपालन से संबंधित जो लोग काम करते हैं, उनके लिए भी यह समय बहुत ही अच्छा और उन्नति दायक रहेगा। इस समय आप अपने व्यापार में निरंतर वृद्धि के प्रयास करते हुए दिखाई देंगे। नए वाहन की खरीदारी के भी योग इस समय बन सकते हैं।

अब मंगल चूंकि आपकी कुण्डली में योग कारक ग्रह है और भाग्य स्थान के भी स्वामी हैं और भाग्येश अपने से एक घर आगे जाकर बैठे हैं तो भाग्य में निरंतर प्रगति बढ़ती हुई दिखाई देगी। इस समय आप जो भी काम हाथ में लेंगे उसे आप पूरा कर लेंगे। इस समय रिस्की इन्वेस्टमेंट भी आपके लिए फायदेमंद रहेंगे। इस समय जो भी यात्राएं आपकी होगी वो सुखद और मंगलमय रहेगी। वहीं मित्रों का पूरा साथ और सहयोग आपको इस समय देखने को मिलेगा। रिस्की कामों में इन्वेस्टमेंट आपके लिए फायदेमंद रहेगा। धर्म कर्म के कार्यों के प्रति आपकी रूचि बढ़ेगी और ऑटो पे जाकर लोगों की सहायता के लिए आप आगे आएंगे, निरंतर प्रयासरत रहेंगे और इस वजह से आपके सामाजिक मान सम्मान में भी बढोतरी होगी तो मंगल के भी बहुत अच्छे और बेहतरीन परिणामों से भरा ये महीना आपके लिए रहेगा।

अब बढ़ते हैं आगे और जान लेते हैं। पंचम भाव के बारे में। पंचम भाव की अगर हम बात करें तो पंचमेश आपके हैं गुरु, जो कि आपके अष्टम भाव में स्वग्रही होकर बैठे हैं। गुरु का अष्टम भाव में बैठना तो अच्छा नहीं परन्तु चूंकि स्वग्रही होकर बैठा है इसीलिए पंचम भाव के हिसाब से अच्छे रिजल्ट मिलेंगे और वैसे भी पंचमेश अपने से चतुर्थ बैठे हैं। इसीलिए गुरु ज्ञान में वृद्धि करेंगे। इस समय जिन छात्रों को शिक्षा में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न हो रही है वो बाधाएं दूर हो जाएगी। हालांकि आप कोई शॉर्टकट नहीं अपनाना है, नकल नहीं करनी है, चीटिंग नहीं करनी है वरना उसके दुष्परिणाम भी आपको भयंकर रूप से भोगने पड़ सकते हैं। इस समय कंपीटिटिव लेवल की परीक्षाओं में आप अच्छे अंक लाते हुए दिखाई देंगे। मेहनत का यथोचित फल आपको इस समय प्राप्त होगा। संतान से संबंधित शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी और करियर में आप नई उड़ान भरते हुए दिखाई देंगे।

वहीं गुरू जब आपके अष्टमेश भी है और अष्टम भाव में स्वग्रही होकर बैठा है तो इंस्ट्रुमेंट्स के हिसाब से भी बेहतरीन परिणामों की प्राप्ति करवाएंगे। धार्मिक यात्राएं इस समय आपकी अधिक रहेगी। इस समय सामान का आपको विशेष रूप से ध्यान रखना होगा। इमोशन में आकर आपको किसी के साथ भी घनिष्टता ना बनायें। अपनी गोपनीय बातों को अपने तक रखें और गोपनीय दस्तावेजों को सुरक्षित स्थान पर रख दें। इस समय आपके शत्रु पक्ष भी आपसे भयभीत नजर आएंगे। आपकी एकाग्रता की वजह से आप अपने कार्यो में कुशलता हासिल करेंगे और लक्ष्य की तरफ केन्द्रित होकर सफलता को सुनिश्चित करेंगे। यानि ये समय गुरू के रिजल्ट आपको बहुत ही बेहतरीन देता हुआ दिखाई देगा। गुप्त धन यानि अचानक धन की प्राप्ति के स्त्रोत भी आपको इस समय मिलते हुए दिखाई देंगे।

अब आते हैं आपके रोग भाव पर रोग भाव के स्वामी हैं। शनि जो कि रोग भाव में स्वग्रही होकर बैठा है और 17 जनवरी तक शनि की पोजीशन यहीं रहने वाली है। यानि शनि आपके रोगों में निरंतर वृद्धि कर सकते हैं। मांसपेशियां और हड्डी से संबंधित प्रॉब्लम अगर आपको है तो बहुत सावधानी रखें क्योंकि ऐसी प्रॉब्लम बढ़ सकती है। वही इस समय शत्रु आपके खिलाफ किसी भी प्रकार का सही तंत्र नहीं रच पाएंगे। रूपये पैसे से सम्बंधित कार्यों में आप सजगता बनाये रखेंगे और यहाँ पर विरोधी भी आप के खिलाफ कुछ भी करेंगे तो उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी। इस समय सजगता ऐसे बनाये रखें कि आपको कोई भी कार्य करना है तो उस कार्य की पहले पूरी प्लानिंग करें। उस कार्य के बारे में जानें उसके बाद उस कार्य को करने का प्रयास करें। नए कार्यों को करने से पहले विशेष रूप से आपको ध्यान रखना पड़ेगा। मातृपक्ष यानि ननिहाल पक्ष से भी आपको विशेष सहायता और सहयोग की प्राप्ति होगी। शनि 17 जनवरी को आपके हाउस में जाकर विराजमान होंगे और तब शष नामक महापुरुष योग बनाएंगे। उस समय स्वास्थ में लगातार आपको सुधार देखने को मिलेगा। स्वास्थ सम्बन्धी समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी और विशेष स्वास्थ लाभ की परिस्थितियां आपके जीवन में देखने को मिलेगी। इसीलिए आपको बहुत सोच समझ कर और अपने जीवन में आगे बढ़ना है। आधा महीना आप के लिए बहुत ही अच्छा और सुदृढ़ परिणामो से भरा रहेगा।

अब शनि चूंकि आपके सेवन हाउस के लार्ड हैं और सेवन हाउस उसके लॉर्ड अपने से बाहरवें में जाकर बैठेंगे। तब विवाह में किसी न किसी प्रकार के अटकाव की समस्या आपको देखने को मिलेगी। इस समय अगर आप अपने जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं तो थोड़ा सा निराशा जनक प्रदर्शन आपके जीवन में होगा और उस वजह से आपको निराशा देखने को मिलेगी। परंतु 17 जनवरी के बाद का समय आपके जीवन में नया सवेरा लेकर आएगा। दाम्पत्य जीवन से संबंधित सारी समस्याएं खत्म हो जाएगी। विवाह में आ रही बाधाएं दूर होगी। अब आपको अपना मनचाहा लाइफ पार्टनर प्राप्त हो जाएगा। कोई भी इम्पोर्टेन्ट व्यापारिक काम अगर आप संपन्न करना चाहते हैं तो 17 जनवरी के बाद ही आपको ऐसे कार्यों को पूर्ण करना चाहिए। यात्राओं में थोड़ा सा सजग रहें। इस समय जीवन साथी से तालमेल बनाकर चलें और उनके साथ माधुर्य से बने रहें। उनके नाम से आप जो भी इन्वेस्टमेंट करेंगे उसमें आप को बहुत अच्छा लाभ भी प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। तो शनि के रिजल्ट आपको 17 जनवरी के बाद सफलता के हिसाब से बहुत ही अच्छे और बेहतरीन देखने को मिलेंगे।

अब आते हैं आपके ट्वेल्थ हाउस पर यानि खर्च के स्थान पर जिसके स्वामी चन्द्रमा जो कि हर ढाई दिन में प्रकट होते रहते हैं, इसीलिए आपके खर्चो को आपको नियंत्रित करके चलना ही पड़ेगा। एक बजट निर्धारित करके चलेंगे तो समस्याएं कम रहेगी वरना आपको उधार लेकर काम चलाना पड़े। ऐसा कार्य आपको बिलकुल भी नहीं करना है। इस समय आपके यात्राएं सुखद और मंगलमय रहेगी। सहकर्मियों का साथ और सहयोग रहेगा। परंतु काम कान के कच्चे होने की वजह से आप को समय समय पर लोगों की बातों में आकर किसी से भी झगड़ा मोल ले सकते हैं। इस समय थोड़ा सा अपने विवेक और बुद्धि का इस्तमाल करें और कान के कच्चे यानी किसी के बातों में भ्रमित होने की अपेक्षा अपने विवेक और बुद्धि का इस्तमाल करके चलेंगे तो किसी भी प्रकार की समस्या का सामना आपको अपने वर्क प्लेस पर भी नहीं करना पड़ेगा। बचत योजनाओं में इन्वेस्टमेंट आपके लिए लाभदायक साबित होगा। तो ये था सिंह राशि वालो का। जनवरी माह का मासिक राशिफल |

शुभ तिथियों– 1 से 7, 10, 17, 20, 21, 24, 25 और 28 से 31।

अशुभ तिथियों– 8, 9, 18, 19, 22, 23, 26 और 27 तारीखें।

शुभ रंग – लाल और रानी टमाटर।

उपाय

  • सूर्य देव की पूजा आराधना आपको निश्चित रूप से करनी है।
  • आदित्य ह्रदय स्त्रोत का रोजाना आपको पाठ करें।
  • अपनी वाणी और व्यवहार पर थोडा सा नियंत्रण रखें।
  • अनावश्यक विवादों से आपको बचना चाहिए |
  • रविवार का अगर हो सके तो आप व्रत जरुर करें और बिना नमक का भोजन रविवार के दिन ग्रहण करें |

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- info@panditnmshrimali.com

Contact : +918955658362 | Email: info@panditnmshrimali.com | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali


Comments