वृश्चिक राशि फरवरी 2023 राशिफल in Hindi | Scorpio February 2023 Horoscope | Nidhi Shrimali
नमस्कार स्वागतम वेलकम वर्ष 2023 में प्रवेश कर चुके हैं और एक महीना जा चुका है। हम दूसरे महीने की तरफ बढ़ रहे हैं। आज हम आपके सामने लेकर आये है तुला राशि वालो का साल के द्वितीय यानि फरवरी माह का मासिक राशिफल और समय के साथ हमें चलना आना चाहिए जो व्यक्ति समय के साथ नहीं चलता। समय उसके हाथ से निकल जाता है और उसके बाद उस व्यक्ति को पछताना पड़ता है। इसीलिए समय के साथ चलें दौड़े ना लालच ना करें। अपना जीवन बीजी है परन्तु समय के चक्र के साथ में आपको चलने की आदत आनी चाहिए। अपने कर्म पथ पर बढ़ते चले जाइये समय अपने आप आपके लिए सपोर्टिव हो जाएगा। बढ़ते है आगे और जान लेते हैं। फरवरी माह में आने वाले कुछ विशेष व्रत और त्योहारों के बारे में तो एक फरवरी को जया एकादशी का व्रत किया जाएगा। दो फरवरी को प्रदोष व्रत आ रहा है। पाँच फरवरी को माघ पूर्णिमा का व्रत किया जाएगा। 13 फरवरी को कुंभ सक्रांति मनाई जाएगी। 16 फरवरी को विजया एकादशी का व्रत किया जाएगा। 18 फरवरी को साल का सबसे बड़ा भगवान भोले शंकर का पर्व महाशिवरात्रि मनाया जाएगा। 20 फरवरी को फाल्गुन अमावस्या आ रही है। तो ये हैं कुछ व्रत और त्योहार जो कि इस माह को बना रहे हैं, विशेष। वृश्चिक राशि फरवरी 2023 राशिफल in Hindi
अब जान लेते हैं इस माह के ग्रह गोचर की स्थिति के बारे में सबसे पहले बात करते हैं सूर्य ग्रह की जो कि वर्तमान में अपनी राशि मकर में विराजमान हैं और 13 फरवरी को वे अपने अति शत्रु राशि कुम्भ में प्रवेश कर जाएंगे। वहीं बुध ग्रह की अगर बात करें तो वे वर्तमान में अपनी मित्र राशि धनु में विराजमान हैं और सात फरवरी को अपनी मित्र राशि मकर में प्रवेश करेंगे और पुनः राशि परिवर्तन 27 फरवरी को करते हुए कुम्भ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। मंगल ग्रह की अगर बात करें तो वे इस पूरे माह अपनी मित्र राशि वृषभ में विराजमान रहेंगे। गुरु ग्रह की बात करें तो वे इस पूरे माह अपनी खुद की राशि मीन में स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे। शुक्र ग्रह की अगर बात करें तो वे वर्तमान में अपनी सम राशि कुम्भ में विराजमान हैं और 15 जनवरी को अपनी उच्च राशि मीन में प्रवेश कर जाएंगे। वहीं शनि ग्रह की बात करें तो वे इस पूरे मास स्वग्रही होकर अपनी राशि कुम्भ में विराजमान रहने वाले हैं राहू इस पूरे माह अपनी सम राशि मेष में और केतु इस पूरे माह सम राशि तुला में विराजमान रहने वाले हैं। तो ये है इस माह की ग्रह गोचर की स्थिति | वृश्चिक राशि फरवरी 2023 राशिफल in Hindi
शुरू करते हैं फरवरी माह उनका वृश्चिक राशि वालो का मासिक राशिफल सबसे पहले आपको राशिफल की शुरुआत में बता दे कि ये जो हम आपको राशिफल दे रहे है ये चन्द्र घटनाओं पर आधारित है और आपकी राशि और लग्न दोनों के हिसाब से समान रूप से देखा जा सकता है। सबसे पहले आपके राशि स्वामी पर आते हैं राशि स्वामी की बात करते हैं तो आपके राशि स्वामी हैं मंगल जो इस माह आपके सप्तम भाव में बैठकर अपने ही घर को देखेंगें। मंगल का आपके खुद के घर पर दृष्टि डालना आपके बल को पराक्रम को बढाता हुआ दिखाई देगा। इस समय आप बहुत उर्जावान अपने आपको महसूस करेंगे। रिश्तेदारों के साथ आपकी ट्यूनिंग बहुत ही अच्छी रहेगी। ददिहाल से रिश्ते और अधिक मजबूत होंगे। वहीं परिवार के साथ में आप अच्छा समय क्वॉलिटी टाइम बिताते हुए दिखाई देगें। वर्क प्लेस पर भी आपकी एनर्जी बहुत हाई रहेगी। इसीलिए आपको कई बड़ी जिम्मेदारियां इस समय सौंपी जा सकती है। आप अपने कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी निभाते हुए और अपनी एनर्जी को और अधिक यूज करके सकारात्मक दिशा में ले जाते हुए दिखाई देंगे। मंगल से रिलेटेड जो लोग काम कर रहें। पुलिस सेना, नेवी जैसे डेरिंग जॉब में अगर आप है तो निश्चित रूप से ये माह मंगल के और अधिक बेहतर रिजल्ट आपको दिलवाता हुआ दिखाई देगा। इस माह में आपको कंस्ट्रक्शन लाइन से जुड़े हुए हैं तो आपको सफलता मिलेगी। खनन विभाग से जुड़े हुए हैं तो आपको सफलता प्राप्त होगी। सिक्योरिटी का काम करते हैं तो आपको सफलता प्राप्त होगी या फिर कोई भी ऐसा रिस्की काम जो कि आम इन्सान आम जन नहीं कर सकता उस कार्य को करने में आपको निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी। यानि ये माह आपकी सफलताओं में वृद्धि करेगा। मंगल के बहुत अच्छे रिजल्ट दिलवाएगा। हालांकि इस समय आपको थोड़ा सा अग्रेशन और गुस्सा भी अधिक रहेगा क्योंकि मंगल इतने ऊर्जावान ग्रह हैं कि वो थोड़ा सा व्यक्ति को डॉमिनेटिंग अग्रेसिव बना देते हैं। लीडरशिप क्वॉलिटी आप किसी के नीचे काम नहीं कर सकते। लीडरशिप क्वॉलिटी व्यक्ति के अंदर डालते हैं और इस समय आपमें भी वही लीडरशिप क्वॉलिटी की वजह से कई सारी अपॉर्चुनिटी आपको प्राप्त होती हुई दिखाई देंगी तो वर्क प्लेस पर अच्छी अपॉर्चुनिटी और अपने आप को एनर्जेटिक रखने की कला इस माह आपको खुद में देखने को मिलेगी। अब मंगल चूंकि आपके सिक्स हाउस के भी लॉर्ड है रोग भाव का स्वामी और रोग भाव का स्वामी अपने से लेकर आगे जाकर बैठा। रक्त विकारों से सम्बंधित समस्याओं के प्रति आप बिल्कुल बेफिक्र हो जाइए। टेंशन फ्री हो जाइए क्योंकि ऐसी समस्या में आपको लाभ प्राप्त होगा। फोड़े फुंसी अगर कोई ऐसी पस वाली फुन्सी हो रही थी तो उससे भी निजात मिल जाएगा। इस समय आपको अपनी पर्सनल हाइजीन का बहुत ध्यान रखना पड़ेगा। थोड़ी सी शरीर में आपकी सेंसिटिविटी ज्यादा हो जाएगी। आप थोड़े सॉफिस्टिकेटेड ज्यादा होते हुए दिखाई देंगे। इस वजह से संक्रमित बीमारियों से आप जल्दी घिर जाएंगे। यानि जो मौसमी बीमारियां जो भी चल रही है पीक पर उनका प्रभाव आपकी बॉडी पर बहुत ज्यादा देखने को मिलेगा क्योंकि राहु यह 6th हाउस में बैठकर ऐसी चीजें करवाते हैं। संक्रमण से संबंधित रोगों में वृद्धि करते हैं। इसीलिए आपको इन बीमारियों के प्रति थोड़ा सा जागरूक और सावधान रहना पड़ेगा तो मंगल के रिजल्ट आपको बहुत ही बेहतरीन मिलेंगे। ननिहाल से आपको बहुत अच्छा सपोर्ट मिलेगा। रुपए पैसे से संबंधित कार्यों में गड़बड़ी अगर चल रही थी तो वो ठीक कर देगें और अगर नहीं है तो आप बहुत व्यवस्थित तरीके से अपने कार्यों को करते हुए दिखाई देंगे। शत्रुओं का विरोधियों का आप नाश करते हुए दिखाई देंगे। ऐसा काम करेंगे कि विरोधी अपने आप शांत हो जाएंगे। प्रत्येक कार्य में आप विजय की प्राप्ति करेंगे और अपनी सफलता के झंडे गाड़ते हुए दिखाई देंगे तो मंगल के रिजल्ट बहुत ही अच्छे और शानदार इस माह आपको देखने को मिलेंगे। वृश्चिक राशि फरवरी 2023 राशिफल in Hindi
अब आते हैं आपके तृतीय भाव पर द्वितीय भाव की अगर बात करें तो द्वितीय गुरू जो कि पंचम भाव में स्वग्रही होकर विराजमान है। द्वितीयेश का अपना चतुर्थ जाकर बैठना बहुत ही अच्छा आपके धनागमन की स्थितियों को और निरंतर वृद्धि करता हुआ दिखाई देगा। वर्क प्लेस पर बड़ी बड़ी अपॉर्चुनिटी जैसा कि मैंने आपको पहले बताया कि मिलती जाएगी जिससे आपकी फाइनेंशियल कंडीशन भी इम्प्रूव होती हुई दिखाई देगी। आपके जिम्मेदारियों के साथ साथ आपका पद भी बढ़ सकता है। आपका रुतबा भी बढ़ सकता है। आपका ओहदा भी बढता हुआ दिखाई देगा। इस समय सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी भागीदारी बढ़ेगी। आप पर्सनालिटी के तौर पर समाज में उभरते हुए दिखाई देंगे। समाज में आपको सम्मानित भी किया जा सकता है। रिश्तेदारों के साथ आपकी ट्यूनिंग बहुत अच्छी रहेगी और जो भी काम आप हाथ में लेंगे उस कार्य में निश्चित रूप से सफलता अर्जित करेंगे। अब गुरु चूंकि आपके पंचम भाव के स्वामी हैं तो पंचम भाव के स्वामी अपनी शिक्षा के स्थान में स्वग्रही होकर बैठे हैं। गुरु का अपने ही घर में स्वग्रही होकर बैठना आपके शिक्षा में आ रही बाधाओं को दूर कर देगा। विद्यार्थी वर्ग के लिए ये समय बहुत ही शानदार रहने वाला है। आप ने जितनी अच्छी मेहनत की है उसका यथेष्ट परिणाम आप जरूर भोगेंगे। आध्यात्मिक भावों से भरे रहेंगे। धर्म कर्म के कार्यों में आपकी रूचि बढती हुई दिखाई देगी। इस समय ज्ञान वर्धक कार्यों से आप लोगों को भी जागरूक करते हुए दिखाई देंगे। समाज में जागरूकता अभियान चलाएंगे, जिससे समाज का कल्याण हो सके। इस समय संतान की तरफ से भी आपको शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी और आपको अपने क्रिया कलापों से गौरवान्वित महसूस करवाएंगे। तो गुरू बहुत ही शानदार परिणाम आपको इस माह दिखाते हुए दिखाई देंगे। ये समय गुरु के बेहतरीन रिजल्ट का रहेगा। लव रिलेशनशिप में हैं तो निश्चित रूप से अपने लव मेट को अपने मन की बातें आप इस समय कह पाएंगे। तो बात करें गुरु ग्रह की जो कि आपको बहुत अच्छे रिजल्ट दे रहे हैं और आगे भी देते रहेंगे वृश्चिक राशि फरवरी 2023 राशिफल in Hindi
अब आते हैं आपके द्वितीय भाव पर द्वितीय भाव की अगर बात करें तो द्वितीयेश है गुरू जो कि पंचम भाव में स्वग्रही होकर विराजमान है। द्वितीयेश का अपने से चतुर्थ जाकर बैठना बहुत ही अच्छा आपके धनागमन की स्थितियों को और निरंतर वृद्धि करता हुआ दिखाई देगा। वर्क प्लेस पर बड़ी बड़ी अपॉर्चुनिटी जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि मिलती जाएगी जिससे आपकी फाइनेंशियल कंडीशन भी इम्प्रूव होती हुई दिखाई देगी। आपके जिम्मेदारियों के साथ साथ आपका पद भी बढ़ सकता है। आपका रुतबा भी बढ़ सकता है। आपका ओहदा भी बढता हुआ दिखाई देगा। इस समय सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी भागीदारी बढ़ेगी। आप पर्सनालिटी के तौर पर समाज में उभरते हुए दिखाई देंगे। समाज में आपको सम्मानित भी किया जा सकता है। रिश्तेदारों के साथ आपकी ट्यूनिंग बहुत अच्छी रहेगी और जो भी काम आप हाथ में लेंगे उस कार्य में निश्चित रूप से सफलता अर्जित करेंगे। अब गुरु चूंकि आपके पंचम भाव के स्वामी हैं तो पंचम भाव के स्वामी अपनी शिक्षा के स्थान में स्वग्रही होकर बैठे हैं। गुरु का अपने ही घर में स्वग्रही होकर बैठना आपके शिक्षा में आ रही बाधाओं को दूर कर देगा। विद्यार्थी वर्ग के लिए ये समय बहुत ही शानदार रहने वाला है। आप ने जितनी अच्छी मेहनत की है उसका यथेष्ट परिणाम आप जरूर भोगेंगे। आध्यात्मिक भावों से भरे रहेंगे। धर्म कर्म के कार्यों में आपकी रूचि बढती हुई दिखाई देगी। इस समय ज्ञान वर्धक कार्यों से आप लोगों को भी जागरूक करते हुए दिखाई देंगे। समाज में जागरूकता अभियान चलाएंगे, जिससे समाज का कल्याण हो सके। इस समय संतान की तरफ से भी आपको शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी और आपको अपने क्रिया कलापों से गौरवान्वित महसूस करवाएंगे। तो गुरू बहुत ही शानदार परिणाम आपको इस माह दिखाते हुए दिखाई देंगे। ये समय गुरु के बेहतरीन रिजल्ट का रहेगा। लव रिलेशनशिप में हैं तो निश्चित रूप से अपने लव मेट को अपने मन की बातें आप इस समय कह पाएंगे। तो बात करें गुरु ग्रह की जो कि आपको बहुत अच्छे रिजल्ट दे रहे हैं और आगे भी देते रहेंगे,
बढते हैं आगे और जान लेते हैं तृतीय स्थान के बारे में तृतीय भाव की बात तो उसके स्वामी हैं। शनि जो कि सुख स्थान में स्वग्रही होकर शश नामक महापुरुष योग बना रहे हैं। शनि का अपने से एक घर आगे जाकर बैठना और सुख स्थान में शश नामक महापुरुष योग बनाना ये समय आपके पराक्रम में दुगनी तिगुनी चौगुनी वृद्धि करेगा। आपकी प्रसिद्धि में वृद्धि करेगा। साथ ही पराक्रम भाव में सूर्य बुध का बुधादित्य योग का लाभ भी आपको प्राप्त होगा। आपके पराक्रम में निरंतर वृद्धि होती हुई दिखाई देगी। सक्सेस आपके कदम चूमेगी। इस समय छोटे भाई बहनों का सहयोग भी आपको हर कदम पर देखने को मिलेगा। आपकी जिज्ञासाएं शांत होंगी और इच्छाएं पूर्ण होने की तरफ अग्रसर रहेगी। इस समय आप अपने फील्ड में बहुत अच्छा नाम, पहचान और प्रसिद्धि प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। इस समय आपकी सजगता से कई लोगों का कल्याण होगा। समाज सेवा जैसे कार्यों में भी आप संलग्न रहेंगे और जो काम आपको प्रसन्नता प्रदान करते हैं, उन कार्यों में आपका मन अधिक लगेगा। वृश्चिक राशि फरवरी 2023 राशिफल in Hindi
अब आते हैं तो सुख स्थान पर सुखेश हैं शनि और सुख स्थान में शश नामक महापुरुष योग बना रहे हैं। शनि का अपने ही घर में बैठकर शश नामक महापुरुष योग बनाना आपके सुखों में निरंतर वृद्धि करेगा। सुखों के लिए आप जो भी प्रयास कर रहे हैं जो आप प्रयास करके अपने सुखों में वृद्धि करना चाहते हैं। लग्जरी में प्रगति करना चाहते हैं। अपने नए घर का सपना पूरा करना चाहते हैं। नया वाहन खरीदना चाहते हैं। ये सारी इच्छाएं शनि आपको प्रदान करते हुए दिखाई देंगे और निश्चित रूप से ये इच्छाएं आपकी मूर्त रूप भी लेती हुई दिखाई देगी। इच्छाएं जरुर पूर्ण होंगी। आपके सुखों में जरुर प्रगति होगी। इस समय आपको अगर कोई एग्रीकल्चर से संबंधित काम करना है, खेती बाड़ी से सम्बंधित काम करना हैं। कोई पल्प फ्रूट सब्जी से संबंधित काम कर रहें। किराणे का व्यवसाय अगर आप करते हैं मेगा मार्ट अगर आपने खोल रखा है तो निश्चित रूप से ऐसे लोगों के लिए शानदार समय ये ढ़ाई वर्ष का रहने वाला है एवं ये माह भी आपके लिए बहुत ही शानदार परिणाम दायक रहेगा। बस पिता के साथ वाद विवाद की स्थितियों से बचें और किसी भी बात को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी न फैलाएं, जिससे घर का वातावरण खराब हो जाए क्योंकि 13 फरवरी के बाद में सूर्य आ जाएंगे आपके सुख स्थान में और शनि के साथ युति करके बैठेंगे। हालांकि पिता पुत्र के अंदर बहुत मतभेद कोई पिता पुत्र का प्रेम कभी समाप्त नहीं होता तो आपके पिता के साथ आपकी बॉडिंग और भी अधिक बेहतर होती हुई दिखाई देगी। परंतु नोक झोक के साथ आपका रिश्ता आगे बढ़ेगा। आपको उनकी बातों को मानना और समझना है दिल से आपको उनकी बातों को उनके गूढ ज्ञान को साकार रूप प्रदान करना है। तब भी पिता पुत्र के संबंध सदा मधुर बने रहेंगे। वृश्चिक राशि फरवरी 2023 राशिफल in Hindi
अब बात करते हैं सप्तम भाव की सप्तम भाव की अगर बात करे तो सप्तमेश है शुक्र जो कि आपके सुख स्थान में जाकर शनि के साथ 15 फरवरी तक युति करेंगे। सप्तमेश का सुख स्थान में जाकर बैठना बहुत अच्छा आपके सुखों में वृद्धि करेगा। व्यापार में आपकी वृद्धि करेगा। शुक्र से रिलेटेड अगर आप कोई भी काम करते हैं जैसे आपको ट्रेवल बिजनेस करना है। आपको होटल में बिजनेस करना है या फिर रेस्ट्रो आपका है या फिर आप इमीटेशन जूलरी, कपड़ों का कॉस्मेटिक का इंटीरियर डेकोरेशन, डेकोरेटिव पीसेज, फैशन डिजाइनिंग का अब कोई भी कार्य कर रहें। यानी जो भी चकाचौंध वाले कार्य जो हमें अट्रैक्ट करते हैं, शुक्र के कार्य हैं। उनसे संबंधित अगर आप कोई भी कार्य कर हैं तो उसमें आपके निरंतर प्रगति होती चली जाएगी क्योंकि शुक्र अपने से दसम जाकर बैठेंगे तो सुख स्थान के स्वामी 15 फरवरी तक अपने से दशम जाकर बैठे हैं। तब भी बहुत अच्छा आपके सुखों में वृद्धि करेंगे। विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करेंगे। जीवनसाथी के साथ में आपकी ट्यूनिंग और बॉन्डिंग को और अधिक बेहतर करेंगे। सप्तम भाव में मंगल बैठे हैं जो कि थोड़ा सा आपको अग्रेसिव और गुस्सेल बना सकते हैं। थोड़ा सा ईगो स्टिक बना सकते हैं। अपने और अपने दाम्पत्य जीवन के बीच में किसी भी प्रकार के ईगो का स्थान नहीं होता। अपने जीवनसाथी की भावनाओं को थोड़ा सा समझना कभी कभी आप दोनों के बीच में ईगो क्लैश हो सकता है और इस वजह से झगड़ा हो सकता है। मनमुटाव हो सकता है पर सप्तमेश की पोजीशन चूंकि बहुत अच्छी है तो 15 फरवरी तक व्यापारी वर्ग अपनी नई नई योजनाओं का क्रियान्वयन करेगा और इन क्षेत्रों से जुड़े हुए व्यापार यानि शुक्र से रिलेटेड व्यापार करने वालों के लिए यह समय गोल्डन अपॉर्च्युनिटी वाला रहेगा क्योंकि 15 फरवरी के बाद भी शुक्र अपने से 11 जाकर बैठेंगे। सप्तम भाव का स्वामी अपने से 11 वा जाकर बैठेगा और पंचम भाव में आपके आकर शुक्र विराजमान हो जाएंगे। तब भी शुक्र के रिजल्ट बहुत ही शानदार और अच्छे देखने को मिलेंगे। गुरु शुक्र की युति भी आपके लिए बहुत कल्याणकारी रहेगी। आपके कार्यों को मैनेज तरीके से पूर्ण करने का प्रयास करेगी। व्यापार में आप अच्छी उन्नति और प्रगति करेंगे। कलाकारों के लिए यह समय मान सम्मान और प्रसिद्धि से भरा रहेगा। अब शुक्र चूंकि आपके सप्तमेश होने के साथ साथ आपके द्वादश भाव यानि खर्च भाव के स्वामी हैं। खर्चे भाव का स्वामी पहले तो अपने से पंचम जाकर बैठा है। सुख स्थान में शुक्र बैठा है। बहुत ही बढ़िया आपके सुखों में निरंतर वृद्धि करेंगे। इस समय खर्चों में कमी होगी। आप रमणीय स्थलों की यात्रा कर पाएंगे। विदेश यात्रा का योग आपका बनेगा परन्तु केतु चूंकि 12th हाउस में बैठे हैं। हालाँकि केतु धर्म कर्म के कार्यों में खर्च करवाता है। परंतु इस समय अगर आप नौकरी में हैं तो सहकर्मियों के साथ में आपको एक अच्छी ट्यूनिंग से आगे बढ़ना पड़ेगा। सहकर्मियों के साथ एक अच्छी बॉन्डिंग बनानी पड़ेगी। अच्छी ट्यूनिंग बनानी पड़ेगी जिससे आपके सहकर्मी आपके कार्यों में आपके जीवन में किसी भी प्रकार की मिसअंडरस्टैंडिंग पैदा ना कर सके। आपके अधिकारियों से आपकी बॉन्डिंग बहुत अच्छी हो सके। शुक्र जब 15 फरवरी को उच्च के होकर आपके पंचम भाव में आकर बैठेंगे तो वैसे तो 12th हाउस का लॉर्ड अपने षष्टम में बैठेगा । थोड़े से खर्चे अधिक हो सकते हैं ओवर बजट जा सकते हैं। परंतु इस समय भी शुक्र के रिजल्ट बहुत अच्छे मिलेंगे क्योंकि 12th हाउस के लॉर्ड है और उच्च के हो रहे हैं और वो भी त्रिकोण में उच्च के हो रहे हैं तो इस समय आपकी यात्रायें बहुत अच्छी और सुखद रहेगी। विदेशों से आपको बहुत अच्छा लाभ प्राप्त होगा। विदेशी कंपनियों के साथ अगर आपका टाईअप होने वाला है तो वो टाइअप आपका जरूर सक्सेसफुल रहेगा। यदि आप विदेश यात्रा का सपना देख रहे हैं तो निश्चित रूप से आपको विदेश यात्रा का सपना आप पूर्ण करते हुए दिखाई देंगे। इस समय आपकी पूर्णता और अधिक बढ़ेगी। आपके कामों में आपकी सजकता बढ़ेगी परन्तु इस समय आपको आलस्य को भी त्यागना होगा क्यूंकि आलस्य आपके जीवन में शत्रु उत्पन्न करेगा। आपके कर्तव्यों से आपको विमुख करेगा। आलसी प्रवृति से आपको नुकसान भी हो सकता है। इसीलिए थोड़ा सा आलस की प्रवृति को त्यागें और अपने कर्तव्य को और अपने जीवन के आनंदों को बैलेंस करने का प्रयास करें क्यूंकि इस समय आपको लगेगा मै मेरी इच्छाओं को पूरा करूँ में मेरे सपनों को पूरा करूँ। मुझे जो अच्छा लगता है मैं वो कार्य करूँ परन्तु कर्तव्य पूरी करेंगे तभी तो आप उन कार्यों को पूर्ण कर पाएंगे क्योंकि आप अपने कर्तव्य से अर्निंग करेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। जब आर्थिक स्थिति अच्छी होगी तभी तो आप अपने सपनों को पूरा कर पाएंगे। इसीलिए अपने सपनों में और अपने कर्तव्य में बैलेंस करना सीखें और इस माह आप जितना बैलेंस होकर चलेंगे उतना ही आप अपने सपनों को जल्दी ही पूर्ण कर पाएंगे। वृश्चिक राशि फरवरी 2023 राशिफल in Hindi
अब आते हैं आपके अष्टम भाव पर अष्टम भाव की बात करें। अष्टमेश है बुध जो कि आपके लाभ भाव के स्वामी अष्टम भाव का स्वामी अपने से अष्टम जाकर बैठा है। बुध का अपने से अष्टम जाकर बैठना अच्छा नहीं माना जाएगा। इस समय आपके कार्यों में आप कहीं न कहीं दिक्कतों परेशानियों का सामना कर सकते हैं। रोजमर्रा की लाइफ में मिसमैनेजमेंट हो सकता है। चीजें भूलने की कवायद शुरू हो सकती है। हालांकि बुध आपके सूर्य के साथ में बुधादित्य योग पराक्रम भाव में बनाएंगे परंतु इस समय आपको जल्दबाजी नहीं रखनी है। जानवरों से सावधान रहें। यात्रा करते समय सावधानी रखें। सीट बेल्ट हेलमेट का प्रयोग करें। ट्रैफिक नियमों का पालन करें। बुद्धि का उपयोग करते हुए अपने कार्य करें। गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। किसी पर जरूरत से ज्यादा भरोसा ना करें। ये अगर आप कर लेंगे तो बुध के रिजल्ट भी आपको बहुत अच्छे मिलेंगे। अब बुध चूंकि आपके लाभ भाव के स्वामी और लाभ भाव का स्वामी अपने से पंचम जाकर बैठा है। लाभ में उत्तरोत्तर वृद्धि आपको इस माह देखने को मिलेगी। अच्छे लाभ की स्थितियां आपके आकस्मिक धनलाभ में भी वृद्धि करेगी। फाइनेंशियल कंडीशन आपकी इम्प्रूव होगी। शेयर मार्केट लॉटरी कोई भी रिस्की कामों में आपका किया गया इन्वेस्टमेंट इस समय सार्थक सिद्ध होगा। मई सर्कल और लेवल दोनों ही बढ़ते हुए दिखाई देंगे। कुछ गणमान्य व्यक्तियों की आपके जीवन में एंट्री होगी और वे आने वाले समय में आपको अपने बिजनेस में बहुत अच्छा लाभ पहुंचाते हुए दिखाई देंगे। घर में मांगलिक कार्यक्रमों की भी रूपरेखा इस समय रखी जा सकती है तो बुध के भी बहुत अच्छे रिजल्ट आपको देखने को मिलेंगे।
अब आते आपके भाग्य स्थान पर भाग्य स्थान की अगर हम बात करे तो भाग्येश चंद्रमा जो कि चेंज होते रहते है थोड़ा सा भाग्य को डांवाडोल करते रहते हैं परन्तु आपको कर्मप्रधान बनना है और हम हमेशा बोलते है कि जो व्यक्ति कर्मप्रधान होता है वो भाग्य को भी झुकने पर मजबूर कर देता है। भाग्य को भी अपनी मुट्ठी में करने की क्षमता रखता है इसीलिए अपने कर्म के दम पर आप अपने भाग्य को संवार सकते हैं और निश्चित अगर आपने मेहनत सही तरीके से कर ली है सही दिशा में जा रहे हैं तो आपका भाग्य भी आपका साथ जरुर देगा और सफलता आपको जरूर प्राप्त होगी। इस समय धर्म कर्म के कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। आपके मित्रों की संख्या बढ़ जाएगी। आप अपने मित्रों के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। मित्रों की सहायता से आप अपने संकट से निकलने का प्रयास करेंगे। परिवार में आपकी बॉन्डिंग बहुत ही बेहतर होती हुई दिखाई देगी और आध्यात्मिक भावों से आपको भरे रहेंगे। वृश्चिक राशि फरवरी 2023 राशिफल in Hindi
कर्म भाव के स्वामी हैं सूर्य जोकि आपके पराक्रम भाव में जाकर बैठ है और 13 फरवरी तक यहीं विराजमान होंगे। कर्मेश का पराक्रम भाव में जाकर बैठना अपने से षष्टम जाकर बैठना थोड़ा सा जो मेडिकल के फील्ड से जुड़े हुए हैं जो इलेक्ट्रॉनिक का काम करते हैं जो बिजली से संबंधित काम करते हैं। जो सोने के व्यापारी हैं, उनके लिए यह समय उतार चढ़ाव से भरा रह सकता है। परंतु इस समय भी सूर्य और बुध का बुधादित्य योग बना है जो कि आपको अच्छा लाभ दिलवा सकता है। मेहनत आपको निरंतर करनी पड़ेगी। अथक प्रयासों से आप सफलता को अर्जित करेंगे। 13 फरवरी के बाद का समय जब सूर्य चेंज होकर आपके सप्तम भाव में आएंगे और सूर्य और शनि दोनों की दृष्टि आपके कर्म भाव पर पड़ेगी तो वो शनि की दृष्टि को भी न्यूट्रल कर देगी। अपने ही घर को सूर्य देख रहे है। इसीलिए इस समय गवर्मेंट जॉब में सारी दिक्कतें परेशानियां खत्म हो जाएगी। अधिकारियों के साथ आपका तालमेल और भी अधिक बेहतर होता दिखाई देगा। रुका हुआ इंक्रीमेंट प्रमोशन आपको इस समय प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा तो यह समय आपकी सफलता में चारचांद लगाएगा। नौकरी में आपको सारी दिक्कतें समाप्त कर देगा और इस समय आप अपनी उन्नति के मार्ग को और अधिक प्रशस्त करते हुए दिखाई देंगे तो सूर्य के रिजल्ट भी आपको बहुत ही बेहतर मिलेंगे। परंतु यहां पर ये बात का ध्यान आप जरूर रखिए। इस बात का कि आपको अपने पिता से किसी भी बात में मार्गदर्शन लेकर आगे बढना है। यदि आपको कोई कन्फ्यूजन है यदि आप कोई डिसीजन में थोड़ा सा अटक रहे हैं तो आपको अपने पिता की सलाह लेकर ही आगे बढ़ना है। उनकी सलाह आपके बड़े काम आएगी। तो ये था वृश्चिक राशि वालो का फरवरी माह का मासिक राशिफल। वृश्चिक राशि फरवरी 2023 राशिफल in Hindi
शुभ तारीख :- 1, 4 से 11, 14 से 19, 22, 23, 20, 26 से 28 तारीख |
अशुभ तारीख :- 2, 3, 12, 13, 20, 21, 24 और 25 तारीख |
शुभ रंग :- रेड ओरेंज, ब्ल्यू और यलो
उपाय :-
- शनिवार के दिन चींटियों को भुना हुआ आटा, शक्कर या खांड मिला कर जरूर डालें।
- गले में चांदी का चैन पहनें
- किसी को भी ना तो मुफ्त में कुछ दे और ना ही किसी से मुफ्त में कुछ ले |
- मंगलवार के दिन सुख शांति के लिए आपको यज्ञ और हवन करना चाहिए।
- प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी के मंदिर में ध्वजा जरुर फहराएं
Comments
Post a Comment