30 जनवरी – 5 फ़रवरी 2023 Weekly Rashifal in Hindi | Nidhi Shrimali


 30 जनवरी – 5 फ़रवरी 2023 Weekly Rashifal in Hindi

मेष राशि - आपकी राशि से चंद्रमा इस वीक दूसरे तीसरे और चौथे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत ही अच्छी रहने वाली है क्योंकि मंगल चंद्र का लक्ष्मीनारायण योग बन रहा है। सप्ताह की शुरुआत में कोई शुभ समाचार आपको अपने कुटुंब से मिलते हुए दिखाई देंगे। साथ ही वर्क प्लेस पर भी आप बहुत ऊर्जावान अपने आप को महसूस करेंगे। सभी कार्यों को वन एवं करते चले जाएंगे। अधिकारी आपसे प्रसन्नचित नजर आयेंगे। कुछ बड़ा अटका हुआ धन आपको इस समय प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। कोर्ट कचहरी से संबंधित मामलों में सफलता आपको मिलेगी और उससे सम्बंधित शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। कुटुम्ब में मान सम्मान बढता हुआ दिखाई देगा। सप्ताह का मेड आपके लिए थोड़ा सा मिला जुला रहने वाला है। पराक्रम में वृद्धि। भाई बहनों का सहयोग मिलेगा। मित्रों के सहयोग से आप अपनी इच्छाओं को पूर्ण करने की तरफ अग्रसर रहेंगे। इस समय कर्म के साथ साथ आप अपनी इच्छाओं को भी महत्व देंगे और हॉबी से आप अच्छी सफलता इस सप्ताह के मिड में प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। इस समय आपको अपने कार्यों से संबंधित कोई शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। सप्ताह का एंड यानि वीकेंड आपके लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है। इस समय आपको किसी से भी अनर्गल बहस से बचना है। खासकर मां से वाद विवाद की स्थितियों से बचें। फाइनेंशियली थोड़ी सी समस्या आपके जीवन में रहेगी और उस पर आप विचार करते हुए भी दिखाई देंगे। इस समय आपको अपने पारिवारिक मुद्दों को सुलझाकर अपने रिश्तों को सुदृढ़ बनाने का प्रयास करना चाहिए। अब मांग मास की पूर्णिमा है और मैं आपको बुला की इससे संबंधित कुछ विशेष उपाय लेकर आयें। तो माघ मास की पूर्णिमा के दिन किसी पात्र में कच्चा दूध लेकर उसमें चीनी और चावल मिलाकर चन्द्र भगवान को अर्ग देने से धन संबंधी समस्याएं दूर होती है। आपका शुभ रंग रहेगा लाल शुभ अंक रहेगा चार शुभ दिशा रहेगी पूर्व दिशा। 30 जनवरी – 5 फ़रवरी 2023 Weekly Rashifal in Hindi

वृषभ राशि - आपकी राशि से चंद्रमा इस वीक खुद की राशि दूसरे और तीसरे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत शानदार रहने वाली है। मंगल चन्द्र का योग आपके पराक्रम भाव में भी पराक्रम में भी वृद्धि करेगा। ही कई लोग आपको आइडियल मानेंगे। आपके काम द्रुतगति से संपन्न होंगे। अटका हुआ इंक्रीमेंट या प्रमोशन वर्क प्लेस पर मिलता हुआ दिखाई देगा। इस समय सामाजिक कार्यक्रमों में भी आपकी भागीदारी बढ़ेगी और समाज में आपका अलग सम्मान होगा। इस समय ददिहाल से आपके रिश्ते और अधिक मजबूत होते हुए दिखाई देंगे। सप्ताह का मेढा आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है, परंतु ये समय आपके लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट है। इस समय कोर्ट कचहरी से सम्बंधित कुछ भी फैसले नहीं तो फैसले आपके पक्ष में जाएंगे। कुटुम्ब का भी पूरा साथ और सहयोग आपको मिलेगा। कुछ विशेष कार्य की तरफ आप इस समय अग्रसर होंगे। अधिक। तालमेल बनाकर रखने में ही इस समय समझदारी है और घर की महिलाओं को आप इस समय प्रसन्नचित करने का प्रयास करेंगे। सप्ताह का एंड यानी वीकेंड आपके लिए और भी अच्छा रहने वाला है। इस समय आप अपने भाई बहन कजंस के साथ में अच्छा टाइम बिताएंगे और साथ ही आप अपनी हॉबी को भी थोड़ा सा समय। देंगे। और इससे अपनी पहचान बनाने का प्रयास करेंगे। माघ मास की पूर्णिमा के दिन पीपल के वृक्ष में प्रातः काल के समय मीठा दूध जरुर अर्पित करें और शाम में आटे के पांच दीपक बनाकर पीपल के वृक्ष के नीचे प्रज्ज्वलित करने से धन संबंधी सारी समस्याएं दूर हो जाएगी और कभी भी धन की कमी नहीं होगी। आपका शुभ रंग रहेगा काला शुभ अंक रहेगा 6 और शुभ दिशा रहेगी दक्षिण पश्चिम दिशा।

मिथुन राशि - आपकी राशि से चंद्रमा आपकी खुद की राशि और द्वितीय भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत शानदार है। विदेशों से बहुत अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ट्रांसपोर्ट से संबंधित कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे। इम्पोर्ट एक्सपोर्ट और हैंडीक्राफ्ट के व्यापारियों को ये समय उत्तम सफलता दिलवाएगा। कोई पार्सल अगर आपका विदेश से आना या विदेश जाना अटका हुआ है तो वो समस्या दूर हो जाएगी। इस समय वर्कप्लेस पर भी सहकर्मियों का सहयोग भरपूर देखने को मिलेगा और आप अपने कार्यों को एक टीमवर्क की तरह करते। हुए दिखाई देंगे। इस समय बचत योजनाओं में किया गया इनवेस्टमेंट आपके बहुत काम आएगा। सप्ताह का मेड आपके लिए अच्छा रहने वाला है। धन धन के कार्यों से आप जुड़ेंगे। परिवार से आपकी बॉन्डिंग और अधिक बेहतर होगी। ददिहाल से रिश्ते सुधरेंगे। मई वर्क प्लेस पर समझदारी से अपने कार्यों को करने का प्रयास जरुर करेंगे। थोड़ा सा प्रेशर अपने ऊपर महसूस करेंगे। मानसिक तनाव से इस समय बचना होगा और कूल रह कर शांत रह कर अपने कार्यों को करते रहना होगा। सप्ताह का मेड सप्ताह का एंड यानी वीकेंड आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। इस समय आपकी सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी बढ़ेगी। कुटुम्ब वालों के साथ मैं आपके गेट, टुगेदर चलेगें और रिश्तेदारों के साथ आपका अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा। माघ मास की पूर्णिमा के दिन दक्षिणावर्ती शंख में गंगा जल भर कर लक्ष्मी माता के सामने जरुर रखें। प्रातः काल से सांयकाल तक इस जल को ऐसे ही। रखे रहने दें। सांयकाल में इस जल को एक शीशी में भरकर रख लें और हर दिन थोड़ा थोड़ा घर में छिड़काव करते हैं। इससे मां लक्ष्मी का वास तो रहेगा ही साथ ही घर से नेगेटिविटी दूर हो जाएगी। आपका शुभ रंग रहेगा नीला शुभ अंक रहेगा दो और शुभ दिशा रहेगी उत्तर पश्चिम दिशा 30 जनवरी – 5 फ़रवरी 2023 Weekly Rashifal in Hindi

कर्क राशि - आपकी राशि से चंद्रमा से 11वें बार वे और आपकी खुद की राशि में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत ही अच्छी रहने वाली है। आकस्मिक धनलाभ की परिस्थितयां वर्क प्लेस पर बनी रहेगी। आपके कार्यों में बहुत अच्छी सफलता भी हासिल करते। हुए दिखाई देंगे। जो कार्य अधूरे रह गए हैं, उन कार्यों को करने की तरफ आप प्रेरित होंगे। इस समय बड़े मैन्युफैक्चरर और बड़ी इंडस्ट्री के मालिक जो भी हैं उनको नई मशीनरी अपने काम के लिए खरीदनी पड़ सकती है। ये इन्वेस्टमेंट आनेवाले भविष्य में आपको लाभ दिलवाएगा। मई सर्कल और लेवल बढ़ता हुआ दिखाई देगा। सप्ताह के मिड में खर्चे अधिक हो सकते हैं। थोड़ा सा अपने खर्चों के प्रति सावधान रहें। जल्दबाजी में कोई भी डिसिजन लेने से बचें। विदेशी कंपनियों के साथ आपका अच्छा टाइअप हो सकता है, पर किसी के साथ भी काम करने से पहले उसके बारे में तोल मोल लेना ज्यादा बेहतर रहेगा। अगर आप नौकरी रहे हैं तो कर्मियों के साथ अच्छा तालमेल बनाकर चलें क्योंकि कहीं न कहीं तालमेल बिगड़ सकता है। झगड़ा हो सकता है, मतभेद बढ़ सकते हैं और बात अगर बॉस तक पहुंच गई तो नौकरी पर भी आ जाएगी। इसलिए संभलकर रहें। सप्ताह का एंड यानी वीकेंड आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। क्योंकि। कर्क राशि के स्वामी हैं। चंद्रमा और अपनी ही राशि में जाकर बैठेंगे। इस समय आप परिवार के साथ में मौज शौक, मनोरंजन जैसे कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी को बढ़ाएंगे। अपनी इच्छाओं को पूर्ण करने में मजा आएगा। माघ मास की पूर्णिमा के दिन स्वयं भगवान विष्णु गंगा जल में निवास करते हैं। इसलिए इस दिन गंगा स्नान करने से विष्णु सहित देवी लक्ष्मी की कृपा भी मिलती है। सुख सम्पदा, लक्ष्मी, यश, सौभाग्य और उत्तम संतान की प्राप्ति होती है। यदि आपके पास गंगा नहीं है यानि अगर आप गंगा के किनारे नहीं रहते हैं तो घर में ही पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान कर लें। आपका शुभ रंग रहेगा पीला शुभ अंक रहेगा पाँच शुभ दिशा रहेगी उत्तर पूर्व दिशा।

सिंह राशि - आपकी राशि से चंद्रमा, 10वें, ग्यारवें और बारवे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत अच्छी रहने वाली है। पिता का मार्गदर्शन आपको भरपूर मिलेगा। अपने कार्यों में आप अच्छी सफलता हासिल करेंगे। नौकरी में आ रही अड़चने समाप्त हो जाएगी। अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा। खुद का व्यापार चल निकलेगा। नया स्टार्टअप किया है तो उसमें भी आप अच्छी प्रगति करते हुए दिखाई देंगे। सप्ताह के मिड में आपको अचानक लाभ की स्थिति आपके जीवन में देखने को मिलेगी। यदि आपने किसी को उधार दे रखा है तो वो व्यक्ति आपका उधार चुका कर जाएगा। वहीं यदि आप शेयर मार्केट, लॉटरी जैसे रिस्की कामों में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो यह समय उपयुक्त है। इस समय आपका लेवल सर्कल बढ़ेगा जिससे काम में सारी दिक्कतें परेशानियाँ उनकी सहायता से दूर हो जाएगी। सप्ताह का एंड यदि। आपके लिए अच्छा नहीं है, इस समय संभलकर रहने की आवश्यकता है। हालांकि प्राकृतिक स्थानों की यात्रा घूमने जाने का प्लैन आपका बन सकता है परंतु बजट देख कर अपना कार्य करें क्यूंकि ऐसा न हो कि आपके मनोरंजन के चक्कर में बाद में आपको पछताना पड़ जाए। इसीलिए बजट देखते हुए ही अपनी लाइफ को जीने का प्रयास करें। माघ मास की पूर्णिमा के दिन श्रीहरि भगवान विष्णु की मां लक्ष्मी के साथ पूजा करना बेहद ही लाभदायक रहता है। घर में सुख शांति, धन समृद्धि बनी रहती है। आपका शुभ रंग रहेगा हरा शुभ अंक रहेगा तीन और शुभ दिशा रहेगी पश्चिम दिशा। 30 जनवरी – 5 फ़रवरी 2023 Weekly Rashifal in Hindi

कन्या राशि - आपकी राशि से चंद्रमा , नवम, दशम और एकादश भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए भाग्यवर्धक रहेगी। भाग्य आपका साथ देगा। अधूरे पड़े हुए कार्य द्रुत गति से संपन्न होंगे। जो छात्र छात्राएं हायर एजुकेशन से जुड़े हुए हैं, उनको अपने कॉलेज से संबंधित एजुकेशन से संबंधित कुछ शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। इस समय अटके हुए कार्य भी आपके पूरे होंगे और साथ में नए कार्य की शुरुआत भी आप करते हुए दिखाई देंगे। समाज सेवा जैसे कार्यों में आपका मन अधिक लगेगा। जल या वायु यात्रा संभव है। सप्ताह का मेड आपके लिए अच्छा जाने वाला है। पिता का साथ जरूर मिलेगा परंतु इस समय डिस्ट्रक्ट होने की बिल्कुल भी गुंजाइश नहीं है। अगर आप अपने जीवन में उन्नति के मार्ग को प्रशस्त करना चाहते हैं तो थोड़ा सा फोकस अपने कॉन्फिडेंस लेवल को बनाए रखें और एकाग्रता के साथ अपने कार्यों को करें। पिता से आपको हर जगह एप्रीसिएशन मिलेगा जिससे आपका मनोबल बढ़ता हुआ दिखाई देगा। सप्ताह का एंड यानी वीकेंड आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। अचानक धनलाभ से आपकी प्रसन्नता में वृद्धि होगी। अटकी हुई योजनाएं चल निकलेगी। घर में मेहमान आएंगे जिससे घर का माहौल बहुत ही हेल्दी होता हुआ दिखाई देगा। फंसे हुए पैसे इस समय आपको पुनः प्राप्त हो जाएंगे। माघ मास की पूर्णिमा के दिन चन्द्रमा जी को खीर अर्पित करने से चन्द्र देव की कृपा सदेव प्राप्त होती है और धन संबंधी समस्याएं खत्म हो जाती है। आपका शुभ रंग रहेगा सफेद शुभ अंक रहेगा एक और शुभ दिशा रहेगी उत्तर पूर्व दिशा।

तुला राशि - आपकी राशि से चंद्रमा नवम, दशम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः ये समय यात्राओं से भरा जरुर रहेगा परंतु वो यात्रा सुखद और मंगलमय रहेगी। गुप्त धन यानि अचानक धन की प्राप्ति के स्त्रोत आपको प्राप्त होंगे। इस समय आप अपने काम को बढाने की योजनाओं पर कार्य करते हुए दिखाई देंगे। रिस्की कामों में इन्वेस्टमेंट भी आपके लिए सार्थक साबित होगा। इस समय खुद खड़े रहकर अपने कार्यों को पूर्ण करेंगे तो उसमें अप्रत्याशित सफलता भी प्राप्त करेंगे। सप्ताह का मेला आपके लिए भाग्यवर्धक रहने वाला है। भाग्य आपका साथ देगा। धर्म कर्म के कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। आध्यात्मिक भावना से भरे रहेंगे। वर्क प्लेस पर यात्रायें संभव है, परंतु यात्रा आपके लिए सुखद और मंगलमय रहेगी और सामाजिक कार्यक्रमों में समाज सेवा जैसे कार्यक्रमों में आपकी भागीदारी बढ़ेगी। सप्ताह का एंड यानि वीकेंड आपके लिए अच्छा रहने वाला है। काम को आ रही परेशानियां और दिक्कतें। दूर हो जाएगी। पारिवारिक माहौल बहुत सौहार्द पूर्ण रहेगा। पिता का साथ मिलेगा। घर में मेहमान आएंगे और घर में मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी जाएगी। पूर्णिमा के दिन सवा लीटर दूध लेकर किसी कुएं के समीप जाएं। एक चम्मच उसमें डालते हुए अपनी समस्याओं को दूर रखने दूर करने का समाधान आप भगवान से मन ही मन करें। इससे आपकी वो समस्या खत्म हो जाएगी। आपका शुभ रंग रहेगा मजेंटा शुभ अंक रहेगा नौ और शुभ दिशा रहेगी उत्तर दिशा। 30 जनवरी – 5 फ़रवरी 2023 Weekly Rashifal in Hindi

वृश्चिक राशि - आपकी राशि से चंद्रमा इस वीक सप्तम अष्टम नवम भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः दाम्पत्य जीवन में मधुरता के भाव बने रहेंगे। व्यापारी वर्ग व्यापार में अच्छी उन्नति और प्रगति करते हुए दिखाई देंगे। कुछ नई योजनाएं अपने व्यापार में लागू करते हुए दिखाई देंगे, जिससे आने वाले भविष्य में आपको तुरत लाभ की परिस्थितियां देखने को मिलेगी। इस समय आपकी कोई खोई हुई वस्तु आपको पुनः प्राप्त हो जाएगी, जिससे आपके मन में प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे। सप्ताह का मेला आपके लिए यात्राओं से भरा रहेगा। घर से दूर रहना पड़ सकता है परन्तु आपकी वो यात्रा आपके लिए सार्थक साबित होगी। जरूरत से ज्यादा भावुक होकर किसी पर भी भरोसा न करें। अपनी गोपनीय बातों को अपनी तक और गोपनीय दस्तावेजों को सुरक्षित स्थान पर रखें। इस समय सोच समझकर निर्णय लें। जल्दबाजी में कोई भी डिसीजन न लें। सप्ताह का एंड यानि वीकेंड आपके लिए बहुत ही अच्छा है। भाग्य आपका साथ देगा। अधूरे पड़े हुए कार्य द्रुत गति से संपन्न होंगे। आपकी इच्छाएं पूर्ण होंगी। वाणी से सम्बंधित कार्यों में आपको अप्रत्याशित सफलता प्राप्त होगी। माघ मास की पूर्णिमा पर इस राशि के लोग भगवान शिव का अभिषेक केसर के दूध से जरूर करें। स्वयं केसर का तिलक अपने मस्तक पर कण्ठ पर नाभि पर जरूर लगाएं। इससे आपकी समस्याओं का समाधान होगा और आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलेगी। आपका शुभ रंग रहेगा ग्रे शुभ अंक रहेगा सात शुभ दिशा रहेगी उत्तर पश्चिम दिशा

धनु राशि - आपकी राशि से चंद्रमा छटे सातवें और आठवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः आज के दिन कोई भी कार्य जल्दबाजी में करने का प्रयास बिलकुल भी ना करें। हालाँकि आपकी मेहनत और लगन रंग लाएगी और आप अपने लक्ष्य को हासिल कर ही लेंगे। इस समय विरोधी कितना भी प्रयास करेंगे आपके कार्यों में रोड़ा नहीं डाल सकते। आप अपने प्रत्येक कार्य में विजय की प्राप्ति करेंगे। संयमित होकर अपना जीवन जीवन जियेंगे और धैर्य के साथ आप आगे बढ़ेंगे। जिससे नुकसान की स्थितियां टल जाएगी। रुपए पैसे से सम्बंधित कार्यों में भी आपको सफलता प्राप्त होगी। सप्ताह का महीना आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। लाइफ पार्टनर का सहयोग मिलेगा। दाम्पत्य जीवन में सारे समस्याएँ और मुद्दे समाप्त हो। जाएंगे। और एक दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग से बनते हुए दिखाई देंगे। मई व्यापारी वर्ग थोडा सा व्यापार में उतार चढ़ाव देख सकता है परन्तु इस समय आप तटस्थ होकर आगे बढ़ेंगे तो निश्चित रूप से व्यापार में सफलता हासिल करेंगे। सप्ताह का एन्ड यानि वीकेंड आपके लिए इतना अच्छा नहीं है। इस समय यात्रा आपके लिए अच्छी नहीं रहेगी। थोड़ा सा संभलकर रहें। यात्रा करते समय सावधानी रखें। अपने परिवार के साथ ही रहकर वीकेण्ड को इंजॉय करने का प्रयास करें। माघ मास की पूर्णिमा के दिन शिवजी का अभिषेक शहद से जरूर करें। बेसन से। मिठाई का नैवेद्य शिवजी को जरूर लगाएं और मां पार्वती को हल्दी कुमकुम अर्पित करें। इससे सारी समस्याएं दूर हो जाएगी। आपका शुभ रंग रहेगा भूरा शुभ अंक रहेगा 2 शुभ दिशा रहेगी दक्षिण पूर्व दिशा 30 जनवरी – 5 फ़रवरी 2023 Weekly Rashifal in Hindi

मकर राशि - आपकी राशि से चंद्रमा, तीसरे, पांचवें, छठे और सातवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत अच्छी रहने वाली है। विद्यार्थी वर्ग इस समय अपनी पढ़ाई के माध्यम से अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर पाएंगे। खिलाड़ियों को मान सम्मान की प्राप्ति होगी और खेल में अच्छी प्रसिद्धि भी प्राप्त करेंगे। वहीं साहित्य और कला के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को मान सम्मान की प्राप्ति होगी और विशेष रूप से कोई बड़ी सफलता आपके हाथ इस समय लग सकती है। मई इस समय आध्यात्मिक मार्ग पर भी आप चलेगें और धर्म कर्म के कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। सप्ताह का मेड आपके लिए मिला जुला रहेगा। क्रोध पर नियंत्रण रखें। कोई भी कार्य जल्दबाजी में ना करें और धैर्य और संयम से अपने कार्यो को करने का प्रयास करें। सप्ताह का एन्ड यानि वीकेंड आपके। लिए। बहुत ही अच्छा रहने वाला है। लाइफ पार्टनर का साथ और सयोग आपको भरपूर मिलेगा और उनके सहयोग से आप अपने सभी कार्यो को द्रुत गति से पूर्ण कर पायेंगे। वीकेंड पर कुछ रोमांटिक डिनर का प्लान भी आपका बन सकता है। माघ मास की पूर्णिमा के दिन हनुमान और शनि मंदिर के दर्शन जरुर करें। गरीबों और भिखारियों में भोजन बंटवाएं। काले घोड़े को सरसों के तेल में भीगे हुए सवा किलो चने जरूर खिलाएं। आपका शुभ रंग रहेगा स्लेटी शुभ अंक रहेगा तीन और दिशा रहेगी दक्षिण दिशा।

कुम्भ राशि - आपकी राशि से चंद्रमा, तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत अच्छी रहने वाली है। फाइनेंशियली आप अपने आपको बहुत स्ट्रॉन्ग महसूस करेंगे। घर में कोई लग्जीरियस आइटम की खरीदारी की जा सकती है। नए घर का सपना पूरा होगा। नई प्रॉपर्टी बनाने में आप लग जाएंगे। आज का दिन आपके कोई अटके हुए प्रॉपर्टी से संबंधित मामलों में आपको क्लियरेंस दे देगा। यानि वे कार्य सुगमता पूर्वक आपके संपन्न हो जाएंगे। जो किसान हैं उनको खेती बाड़ी में अच्छा लाभ प्राप्त होगा। वहीं पशुपालन और दूध डेयरी से संबंधित जो लोग काम करते हैं, उनके लिए भी यह समय बहुत ही अच्छा और सुखद मंगलमय रहेगा। सप्ताह का मेड आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। विद्यार्थी वर्ग को अपनी शिक्षा से संबंधित शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। परीक्षा में परिणाम आपके लिए सकारात्मक रहेंगे। इस समय संतान से संबंधित सुखद समाचार आपको प्राप्त होंगे। यदि कला के क्षेत्र में तो निश्चित रूप से आपको गौरवान्वित महसूस करवाएगी। सप्ताह का एंड यानी वीकेंड आपके लिए अच्छा नहीं है। इस समय श्वास संबंधी समस्याएं हो सकती है परंतु आपके जीवन साथी के प्रेम और समर्पण से आप जल्दी ही स्वास्थ लाभ प्राप्त करेंगे। ननिहाल जाकर अपने कजंस के साथ मौज मस्ती में वीकेंड गुजर सकता है। माघ पूर्णिमा के दिन हनुमान मंदिर में लाल कपड़े की तिकोनी ध्वजा शिखर पर जरूर लहराए। आर्थिक संकटों का हल मिलेगा और सभी और शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। आपका शुभ रंग रहेगा नारंगी शुभ अंक रहेगा छह शुभ दिशा रहेगी दक्षिण पश्चिम दिशा। 30 जनवरी – 5 फ़रवरी 2023 Weekly Rashifal in Hindi

मीन राशि - आपकी राशि से चंद्रमा, तीसरे, चौथे और पांचवें भाव में गोचर भ्रमण करेंगे। अतः सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत ही शानदार रहने वाली है। आपके बल और पराक्रम में वृद्धि होगी। बुद्धिमत्ता के चर्चे चारों तरफ होंगे। आपके कार्यों को कई लोग फॉलो करने का प्रयास करेंगे। वहीं वर्क प्लेस पर एक टीमवर्क की तरह काम कर एक लीडर की पहचान बनाते हुए दिखाई देंगे। अधिकारी भी आपके कार्यों से प्रसन्नचित नजर आएंगे। इस समय भाई बहनों का सहयोग भरपूर मिलेगा और कोई बड़ी इच्छा आपकी पूर्ण होगी जिससे आपके मन में प्रसन्नता के भाव उत्पन्न होंगे। सप्ताह का मेड आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। माता के साथ में आपके संबंध अच्छे रहेंगे। प्रगाढ़ रहेंगे और उनके द्वारा आपको सामाजिक मान सम्मान प्राप्त होगा। पर इस समय फाइनेंशियली कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट करने से आपको बचना। चाहिए। ना किसी को उधार दे न ही किसी से उधार ले। घर के रखरखाव पर खर्चा आ सकता है। थोड़ा धैर्य के साथ अपने बजट को देखते हुए आगे बढ़ें। सप्ताह का एंड यानि वीकेंड आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। संतान से सम्बंधित समाचारों की प्राप्ति होगी। कला के क्षेत्र में अच्छी प्रसिद्धि हासिल करेंगे। आध्यात्मिक पावर से बने रहेंगे और किसी धार्मिक नॉवल में आपकी रूचि बढ़ती हुई दिखाई देगी। माघ मास की पूर्णिमा के दिन मीन राशि वाले लोग पीले फलों का दान गरीबों को जरूर करें। केले के पेड़ की पूजा करें। उसके चारों ओर कच्चा सूत 108 बार लपेट कर पूजन करें। इस दिन पीली दालों से बनी मिठाई का भोग जरूर लगाएं। आपका शुभ रंग रहेगा गुलाबी शुभ अंक रहेगा तीन शुभदिशा रहेगी दक्षिण पूर्व दिशा। 30 जनवरी – 5 फ़रवरी 2023 Weekly Rashifal in Hindi


Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali  Whatsapp No. 9929391753, E-Mail- info@panditnmshrimali.com
Connect with us at Social Network:-

Contact : +918955658362 | Email: info@panditnmshrimali.com | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

Comments