मीन राशि अप्रैल 2023 राशिफल Hindi blog | Meen Rashi Pisces April 2023 Horoscope | Nidhi Shrimali


 मीन राशि अप्रैल 2023 राशिफल Hindi blog

नमस्कार स्वागतम् वेलकम आज हम आपके सामने अप्रैल माह का मासिक राशिफल मीन राशि वालो का लेकर उपस्थित हुए है और सबसे पहले जान लेते हैं इस माह में आने वाले कुछ विशेष व्रत और त्योहारों के बारे में। सबसे पहले बात करते हैं 6 अप्रैल को हनुमान जयंती  और चैत्र मास की पूर्णिमा का व्रत भी इसी दिन किया जाएगा। 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसे हम अबूझ सावे के रूप में भी जानते हैं क्योंकि इस दिन किसी भी शुभ कार्य के लिए मुहूर्त की आवश्यकता ही नहीं होती है। हर शुभ कार्य के लिए ये अबूझ सावा माना जाता है। यानि बिना मुहूर्त के इस दिन कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य किया जा सकता है। इस दिन शादियां बहुत होती हैं परंतु बाल विवाह भी बहुत होते हैं। इसीलिए इस दिन बाल विवाह से परहेज करें। ऐसी प्रथाओं का भरकस विरोध करें क्योंकि ये प्रथाएं ये कुरीतियां हमारे समाज में अराजकता को फैलाती हैं। छोटे छोटे बच्चे जो जानते भी नहीं, एक दूसरे को और जीवन का मतलब भी नहीं जानते। विवाह का मतलब नहीं जानते उन्हें विवाह के बंधन में बांधना सर्वथा अनुचित है। अतः अक्षय तृतीया पर यदि आपको अपने आस पास कोई भी बाल विवाह होते दिखे तो जरुर उसका विरोध करें। मीन राशि अप्रैल 2023 राशिफल Hindi blog

आगे बढ़ते हैं और इस माह के ग्रहों की स्थिति के बारे में जान लेते हैं। ये माह मेष राशि वालो के लिए बहुत ही विशेष रहने वाला है। कैसे उसके बारे में हम आपको आगे बताने वाले है पहले ग्रहों की स्थिति के बारे में जानते हैं तो सबसे पहले बात करते हैं ग्रहों के राजा सूर्य की जो की वर्तमान में अपनी सम राशि मीन में विराजमान हैं और 14 अप्रैल को वे अपनी उच्च की राशि मेष में प्रवेश कर जाएँगे और उच्च के होकर विराजमान होंगे। बुध इस पूरे माह अपनी मित्र राशि मेष में विराजमान रहेंगे। 7 जून तक बुध की स्थिति यही रहने वाली है। मंगल ग्रह की बात करें तो वे इस माह अपनी सम राशि मिथुन में गोचर भ्रमण करते हुए दिखाई देंगे। सबसे इम्पोर्टेन्ट राशि परिवर्तन होने जा रहा है इस मास गुरु का क्यूंकि शनि गुरू राहू केतु इनके जो राशि परिवर्तन हैं ये बहुत इम्पोर्टेन्ट हैं क्योंकि बहुत लम्बे समय तक एक राशि में विराजमान रहते हैं तो अप्रैल माह में गुरु का राशि परिवर्तन हो रहा है। अब तक गुरु अपनी खुद की राशि मीन में स्वग्रही होकर विराजमान थे और 21 अप्रेल को अपनी मित्र राशि मेष में प्रवेश कर जायेंगे। अब ये तो हुई गुरु की बात क्यूंकि बहुत बड़ा लगभग एक वर्ष तक गुरु एक ही राशी में विराजमान रहते हैं। इसीलिए इस राशि परिवर्तन के बारे में हमने आपको बताया शुक्र ग्रह की बात करते हैं तो वे वर्तमान में अपनी मित्र राशि मेष में विराजमान हैं और 6 अप्रैल को वे अपनी खुद की राशि वृषभ में स्वग्रही होकर विराजमान हो जाएंगे। शनि ग्रह इस पूरे माह अपनी खुद की राशि कुम्भ में मूल आन्तरिक होकर यानि स्वग्रही होकर विराजमान हैं और राहु और केतु की बात करें तो वे इस पूरे माह अपनी सम राशिया मेष और तुला में विराजमान रहने वाले हैं। तो ये है इस माह की ग्रहों की स्थिति का हाल। अब देखिए तीन तीन ग्रह आपके इस माह में सूर्य उच्च के हो रहे हैं। शुक्र स्वग्रही हो रहा और शनि ऑलरेडी स्वग्रही है तो तीन तीन ग्रह स्वग्रही हो रहे हैं।

शुरू करते हैं इस माह का मासिक राशिफल  मीन राशि वालों का  सबसे पहले राशिफल की शुरुआत में आपको बता दे कि ये जो हम आपको राशिफल बता रहे है ये चंद्र गणनाओं पर आधारित है और आपकी राशि और लग्न दोनों के हिसाब से समान रूप से प्रभावशाली भी है तो सबसे पहले आपकी राशि स्वामी पर आते है जो कि गुरू और गुरू के अप्रेल तक स्वग्रही होकर मीन राशि में विराजमान रहने वाले हैं, उसके बाद वे चले जायेंगे अपने से एक घर आगे यानी आपके धन स्थान में और द्वितीय भाव के अन्दर गुरू वहां पर भी अपनी मित्र राशि में जाकर बैठेंगे। लग्नेश का अपने से एक घर आगे जाकर बैठना या अपने ही घर में बैठना। दोनों ही परिस्थितियों में लग्नेश को शानदार परिणाम मीन राशि वालो को देखने को मिलेंगे। इस समय पावरफुल पर्सनैलिटी के धनी होंगे। आपकी समझदारी के चर्चे चारो तरफ होंगे। कोई भी काम को अपनी पूरा पूरा करके उस काम को कंप्लीट करेंगे और इस विषय में आपके काम होते हुए दिखाई देंगे। जल्दबाजी में आप किसी भी काम को अंजाम नहीं देंगे। कार्य करने की प्रणाली पर आपको इस समय गौर करते हुए उसमें कुछ बदलाव लाने की भी आवश्यकता है क्योंकि अगर आप बदलाव लाएंगे तो वो आपके काम को और अधिक बढा सकते हैं। रिश्तों में मिठास तारतम्य बना रहेगा। यदि आप विवाह योग्य हो चुके हैं तो विवाह से सम्बंधित शुभ समाचारों की प्राप्ति आपको इस माह होती हुई दिखाई देगी। गुरु चूंकि आपके कर्मेश भी है, कर्मभाव के स्वामी पहले बैठे लग्न में और उसके बाद में बैठे हैं। अपने से एक घर आगे यानि द्वितीय भाव में तो गुरु का अपने से चतुर्थ जाकर बैठना और उसके बाद अपने से पंचम जाकर बैठना आपके काम में आ रही दिक्कतों को दूर कर देगा। मैनेजमेंट से संबंधित कार्यों में आप सफलता हासिल करेंगे। टीचिंग लाइन से जो लोग जुड़े हुए उनको बहुत अच्छा लाभ इस समय प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। जो भी कार्य आप हाथ में लेंगे उसे आपको दृढ़ता से संपन्न कर पाएंगे। इस समय आपकी इच्छाएं पूर्ण होंगी। साथ ही रिसर्च से संबंधित कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। साथ ही अगर खोज अनुसंधान से संबंधित कुछ काम आप करते हैं तो उसमें भी आपको सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होती हुई दिखाई देगी। अगर आपका खुद का बिजनेस है आप। बड़ी कंपनी को चलाना है तो आप का मैनेजमेंट इतना अच्छा होगा कि सारे काम सिस्टमैटिक चलते हुए दिखाई देंगे तो रोल गुरु के रिजल्ट्स आपको कर्मेश और लग्नेश दोनों के हिसाब से बहुत ही अच्छे मिलने वाले हैं।

अब आते हैं आपके द्वितीय भाव पर द्वितीय भाव की अगर बात करे तो द्वितीयेश, मंगल और मंगल जाकर बैठे हैं केंद्र में सुख स्थान में भूमि पुत्र और 4th हाउस भी भूमि भवन वाहन का होता है तो यहां पर मंगल के रिजल्ट बहुत अच्छे मिलने वाले हैं। द्वितीय भाव के हिसाब से भी क्योंकि ये धन का इस स्थान और यहां पर चार ग्रहों की युति और हिंदी के लग्नेश की युति। इसके अलावा आपके बुध, सूर्य और राहु ये तीनों भी आपके जाकर विराजमान हो रहे और सबसे खास युति इसके लिए बुध और गुरु की। चूंकि आपके लग्नेश और कर्मेश गुरु है और शुक्र और सप्तमेश बुध हैं और ये दोनों ग्रह जो कॉम्बिनेशन करके बैठे हैं। चारों केन्द्र इस स्थान के स्वामी का एक दूसरे के साथ में युति करके बैठना आपके शानदार रिजल्ट की तरफ इशारा करता है। उन्नतिदायक समय होगा। प्रगति दायक समय होगा और अकल्पनीय सफलताएं आप इस समय प्राप्त कर सकते हैं। कर्म आपको करना पड़ेगा क्योंकि मैंने हमेशा बताया है कि व्यक्ति को कर्मप्रधान रहना बहुत आवश्यक है और अगर आप कर्म प्रधान नहीं होंगे तो आप अपने जीवन में सफलता नहीं प्राप्त कर पाएंगे क्योंकि बैठे बिठाए किसी को सफलता नहीं मिलती, उसके लिए हमें कर्म करना पड़ता है। मेहनत करनी पड़ती है तो आप मेहनत करते चले जाइए। आपको अकल्पनीय सफलताएं इस माह मिलती चली जाएगी क्योंकि ये समय बहुत ही अच्छा है और ये जो युति दो ग्रहों की ओर है। गुरु और बुध इन दोनों की युति बहुत ही शानदार होगी। साथ ही यहां पर सुखेश और धनेश इन दोनों का इंटरेक्शन भी होगा जो कि आपके सुखों में वृद्धि करेगा। लाभ की स्थितियों को तो बढ़ेगा ही, काम काज के साथ साथ आप अपने जीवन में हर तरह के सुखों की अनुभूति करते हुए दिखाई देंगे। मीन राशि अप्रैल 2023 राशिफल Hindi blog

अब आते हैं मंगल के दूसरे स्थान पर यानि भाग्य स्थान पर भाग्येश भी मंगल है और मंगल जाकर बैठे भाग्य स्थान में भाग्येश का सुख स्थान में जाकर बैठना आपके भाग्य में भी निरंतर वृद्धि करता हुआ दिखाई देगा। ये समय आपके अधूरे पड़े कार्यों को पूर्ण करेगा। रिस्की कामों में भी आपको सफलता प्राप्त होगी। इस समय शेयर ट्रेडिंग या क्रिप्टो इस स्तर का कोई भी आप काम करते हैं तो उसमें आपको अच्छा लाभ देखने को मिलेगा। जो युवक युवतियां नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनकी तलाश खत्म हो जाएगी। अच्छी नौकरी मिल जाएगी। जॉब स्विच करने के भी पूर्ण योग बने हुए हैं। मनचाही स्थानान्तरण के भी चांसेस इस समय बनते हुए दिखाई देंगे। अगर अपना खुद का कोई स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए भी ये समय बहुत ही उपयुक्त और सर्वथा उचित रहने वाला है। तो मंगल के रिजल्ट आपको द्वितीयेश और भाग्येश दोनों के हिसाब से बहुत ही शानदार देखने को मिलेंगे।

अब आते हैं तृतीय भाव पर तृतीय भाव की अगर बात करे तो तृतीयेश है शुक्र और शुक्र आपके तृतीय भाव में जाकर स्वग्रही होकर बैठा है। यहां पर पराक्रमेश का अपने ही घर में स्वग्रही होकर बैठना, शानदार स्थिति आपके बल और पराक्रम में वृद्धि करेगा। शानदार रिजल्ट उत्पन करेगा भाई बहनों के साथ आपकी ट्यूनिंग बहुत अच्छी होगी। इस समय उनके साथ कोई आपका पलायन हो सकता है। इसमें आप अपने भाई बहनों के साथ में कहीं बाहर जाने का प्लान बना सकते हैं। इस समय मित्रों का साथ भी आपको खूब भाएगा और कोई भी आर्थिक संकटों या किसी भी प्रकार का संकट हो, वे आपके साथ खड़े दिखाई देंगे। यानी मित्रों का साथ और सहयोग आपके जीवन में इस माह भरपूर देखने को मिलेगा। कोई भी संपत्ति संबंधी विवाद है तो उसका फैसला आपके पक्ष में जाएगा। राजनीति में भी आपको अच्छी सफलता मिलेगी और उसमें आपका वर्चस्व बढ़ता हुआ दिखाई देगा। इस समय खेल कूद से संबंधित कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी। कला के क्षेत्र में आप प्रसिद्धि प्राप्त जरूर करेंगे। शुक्र जो की हमें कला से जोड़ता है, आर्ट से जोड़ता है। आपमें अगर किसी भी तरह का आर्ट है और आप उस आर्ट से अपने प्रसिद्धी को बढ़ाना चाहते हो या अपने अर्निंग सोर्स को बढ़ाना चाहते हो तो निश्चित रूप से ये समय आपके लिए सफलता दायक रहेगा। अब शुक्र चूंकि आपके अष्टमेश भी और अष्टमेश अपने अष्टम में है, यहां पर शुक्र के रिजल्ट इतने अच्छे नहीं रहेंगे क्योंकि अष्टम भाव का स्वामी स्त्री के स्थान में जाकर बैठना और दूसरा शुक्र अपने अष्टम बैठे हैं। अष्टमेश अपने षष्टम में है तो ये समय थोडा सा केयरफुल होने का है। अनर्गल खर्चो से आपको इस समय बचना होगा थोड़ा सा गलत लिंग की तरफ आप मुहँ करेंगे। विपरीत लिंग की तरफ आपका आकर्षण रहेगा परन्तु इस समय आपके साथ धोखा हो सकता है। गलत व्यक्ति आपसे जुड़ सकता है। इससे आपकी लाइफ भी बर्बाद हो सकती है या एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर हो जाना या अचानक से कोई ऐसा जीवन में आ जाना। आप एकदम ब्लाईंड फेथ करेंगे और बाद में चलकर आप को पछताना पड़ सकता है तो इन सब परिस्थितियों से आपको बचना चाहिए। बुद्धि और विवेक का इस्तमाल करें। इस समय किसी भी अनर्गल बहकावे में न आएं। किसी के बहाव में ना बहते चले जाएं। किसी से इतना मोहित ना हों कि उसकी तरफ खिंचे चले जाएँ और उसके बाद आप भूल जायें कि जीवन में चल क्या रहा है। आप के साथ कौन लोग खड़े हैं और आपको क्या जानना चाहिए या नहीं। ऐसी बुद्धि भ्रमित कई बार हो जाती है। शुक्र कर सकता है इसीलिए आपको थोड़ा सा ध्यान देना। यात्राओं में अपने सामान का विशेष रूप से ध्यान रखें। इस समय आपको खुद ड्राइव करके कही पर भी नहीं जाना चाहिए। तो ये सावधानियां अगर आप करेंगे रखेंगे तो किसी भी प्रकार की समस्या आपके जीवन में नहीं आएगी और इस समय एक काम आप और करें। भावुकता बहुत अधिक प्रोफेशनल लाइफ में ना रिस्तो के प्रति भावुक हो, हम मना नहीं कर रहे है  परंतु अगर आप अपनी प्रोफेशनल लाइफ में भावुक हो जाएंगी तो आपकी भावुकता का कोई गलत फायदा भी उठा सकता है। इसीलिए बहुत ज्यादा भावुक होकर अपनी गोपनीय बातों को किसी के साथ शेयर न करें और गोपनीय दस्तावेजों को सुरक्षित स्थान पर रखें। इन बातों का अगर आप ध्यान रखेंगे तो आपके लिए भी अच्छा रहेगा और जीवन में सफलता दुगनी प्राप्त कर सकते हैं। मीन राशि अप्रैल 2023 राशिफल Hindi blog 

अब आते हैं आपके पंचम भाव पर पंचम भाव की बात करे तो पंचमेश, चंद्रमा और चंद्रमा पंचम भाव का स्वामी है। पर आप जानते हैं कि मन को अस्थिर करता है, दिमाग को इस्तेमाल करता है, चंचल बनाता है यानी विद्यार्थी वर्क के लिए इसमें थोडा सा डिस्ट्रक्शन से भरा है। थोड़ा कभी कभी ना आपको अपने लक्ष्य से भटक जाएंगे। पर अगर आपके नजदीक है लक्ष्य को प्राप्त करने की ललक है तो कितनी भी भटकाव की स्थिति है। आप अपने कॉन्सन्ट्रेशन को वापस पा लेंगे। इसीलिए अपनी जीवन की अंदर की जिद को बनाए रखें। ये नहीं मुझे करना ही है और आगे पाना ही है। हाँ, कभी कभी मौज शौक मनोरंजन भी आवश्यक है परन्तु उसके पीछे आप अपने लक्ष्य भ्रमित न हों। इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें। ये समय कला वर्ग के छात्रों के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा। आपको मनचाही सफलता इस समय प्राप्त होगी। वहीं संतान से संबंधित शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। यदि आपके बच्चे कला में बहुत अच्छे हैं तो निश्चित रूप से आपको गौरवान्वित महसूस करवाएंगे। इस समय साहित्य और कला के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को सम्मान की प्राप्ति हो सकती है तो ये समय और रोल आपको बहुत अच्छे रिजल्ट दे सकता है। बस आपको लक्ष्य प्रधान बने रहना है।

अब आते हैं रोग भाव पर रोग भाव की अगर  बात करे तो रोग भाव के स्वामी हैं। सूर्य जो कि लग्न में जाकर बैठे और लग्नेश के साथ युति करके बैठा है। अब ऐसी परिस्थिति के अन्दर सूर्य के रिजल्ट्स आपको अच्छे मिलेगें। हालांकि सूर्य जहां बैठते हैं उसको तो थोड़ा सा जला है परन्तु यहाँ पर सूर्य बैठे हैं। आपके लग्न में तो आपके तेज में वृद्धि करेंगे। थोड़ा सा अग्रेशन और गुस्सा जरुर होगा पर उसे आपको थोडा साइड में रखना पड़ेगा क्योंकि इससे बने बनाये काम बिगड़ सकते हैं। शत्रुओं की संख्या भी अधिक हो जायेगी परन्तु व्यक्ति जैसे से ऊपर आता है ऊपर चढ़ता चला जाता है। परन्तु जैसे जैसे व्यक्ति ऊपर की ओर उन्नति की ओर चढ़ता चला जाता है उसके शत्रुओं की संख्या तो बढ़ती ही है। जलने वालों की ईर्ष्या करने वालों की संख्या बढ़ ही जाती है। परन्तु आपको अपने शत्रुओं से प्रतिद्वंदियों से थोड़ा सा सजग रहकर आगे बढ़ना है। जीवन में सोच समझकर कदम उठायें। जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें। शॉर्ट टेम्पर्ड न हों, विनम्रता से और शांति से अपने मुद्दों को सुलझाने का प्रयास करेंगे तो जीवन में सफलता जरूर प्राप्त करेंगे। सूर्य हो जायेंगे उच्च के और उच्च के होकर 14 अप्रैल को वे आपके धन भाव में जाएंगे और इस समय आपको नेत्र संबंधी विकारों का सामना करना पड़ सकता है। ह्रदय रोगियों के लिए भी इसमें थोड़ा सा टिपिकल हो सकता है क्यूंकि सूर्य उच्च का है और रोग भाव के स्वामी है तो रोग को बढ़ा सकते हैं। इसीलिए अपनी श्वास संबंधी समस्याओं के प्रति थोड़ा सा सावधान होकर अपने जीवन में आगे बढ़ें। थोड़ा पोल्यूशन रहित रहें। शुद्ध वातावरण शुद्ध हवा का सेवन करें। योगा, मैडिटेशन, प्राणायाम एक्सरसाइज को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और रोजाना सूर्यदेव को अर्घ्य जरूर दें तो ये कार्य करेंगे तो सूर्य के रिजल्ट आपको अच्छे मिलेंगे। बाकी क्षेत्रों में सूर्य जब उच्च के हो जायेंगे तो मान सम्मान प्रसिद्धि सब कुछ आपको दिलवाएंगे। मीन राशि अप्रैल 2023 राशिफल Hindi blog

अब बढ़ते हैं आगे और जान लेते हैं सप्तम भाव के बारे में सप्तमेश है आपके बुध जो कि आपके सुखेश भी है सुखेश और सप्तमेश बुध का द्वितीय भाव में जाकर बैठना शानदार रिजल्ट आपको दिलवाता हुआ दिखाई देगा। बुध के रिजल्ट बहुत अच्छे इस बार आपको मिलने वाले है और बुध इस पूरे माह आपके द्वितीय भाव में जाकर विराजमान होंगे। हालाँकि सप्तमेश अपने से अष्टम जाकर बैठेंगे परन्तु द्वितीय भाव में बुध के रिजल्ट अच्छे मिलते हैं। यहाँ पर पैतृक संपत्ति संबंधी विवादों का निपटारा हो जायेगा। घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। कुटुम्ब में मान सम्मान की प्राप्ति। व्यापारी वर्ग नई नई योजनाओं का क्रियान्वयन कर पाएंगे। बड़ी कंपनियों के साथ आप का टाईअप हो सकता है। इसमें आप व्यापार के विस्तार की योजनाओं पर भी कार्य करते हुए दिखाई देंगे तो के रिजल्ट आपको व्यापार के हिसाब से बहुत ही शानदार देखने को मिलेंगे। फिर मैंने आपको पहले बताया कि केन्द्रीय स्थान के स्वामियों की जो युति होइए वो बहुत कल्याणकारी रहेगी। क्योंकि बुध सूटकेस भी है तो सुखों में भी निरंतर वृध्दि करेंगे। भूमि भवन, वाहन जैसे सुखों में निरंतर वृद्धि होगी। आप पर बुध और मंगल का इन्टर एक्सचेंज का भी लाभ आपको प्राप्त होगा। कर्मक्षेत्र में आप अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे। इस समय आप अपनी लग्जरी को अपने काम से बढ़ाते हुए करियर में आपको जैसे आपके बॉस के द्वारा आपको एप्रिशिएट किया गया अपग्रेड कर दिया आपको फ्लैट दे दिया, गाड़ी दे दी। इस तरह की कुछ स्थितियां आपको इस माह जरुर देखने को मिलेगी। बड़ी सफलता आपके हाथ लग सकती है। मेहनत के दम पर आप अपनी सफलता को अर्जित करते हुए दिखाई देंगे और जीवन साथी जीवन साथी के मामले में तो ये शानदार रहने वाला है। उससे आपको बहुत अच्छा लाभ भी प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। आर्थिक रूप से भी मदद करेगा और मोरल भी आपके साथ खड़े दिखाई देंगे तो बुध के रिजल्ट बहुत ही शानदार। पहले बता दिया गुरूवर बुध की जो युति हुर्इ है वो बहुत ही शानदार रही है और ये चारों केन्द्रीय स्थानों के स्वामी की जो युति है ये आपको अकल्पनीय सफलता दिलवा सकती है। मीन राशि अप्रैल 2023 राशिफल Hindi blog

अब आते हैं आपके लाभ भाव पर लाभ भाव की बात करते हैं। लाभेश है आपके शनि जो की 12th में स्वग्रही हुआ है तो उनकी खुद की राशि है इसीलिए 12वें भाव में खर्च भाव में शनि का बैठना ये शनि का कारक स्थान है परन्तु यहां पर शनि बैठ कर अपने ही घर में बैठेंगे और बैठ कर विदेशों से बहुत अच्छा लाभ दिलवाएंगे। यानि जो युवक युवतियां विदेशों में जाकर जॉब का सपना देख है उनका ये सपना पूरा हो जाएगा। विदेश में जाकर हायर एजुकेशन प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को भी मनचाही सफलता इस समय प्राप्त होगी। वहीं आप इम्पोर्ट एक्सपोर्ट और हेंडीक्राफ्ट से सम्बंधित काम करते हैं तो निश्चित रूप से आपका ये काम विदेशों में फैलता हुआ मान सम्मान और प्रसिद्धि प्राप्त करता हुआ दिखाई देगा तो शनि के रिजल्ट्स तो उसके साथ तो बहुत शानदार रहने वाले हैं या अधिकारियों का साथ तो जरूर मिलेगा परन्तु उसके अलावा लाभ भाव का स्वामी भी अपने ही घर की बेटी है तो आपकी ट्यूनिंग भी निरंतर होगी। फाइनेंशियल कंडीशन एकदम स्टेबल रहेगी और और अच्छी और इम्प्रूव होती चली जाएगी। अधिकारियों का साथ और सुयोग भरपूर मिलेगा और यहां पर सब कर्मियों का तालमेल बहुत अच्छा मिलेगा। कई सहकर्मी आपके कार्यों को पूर्ण करने में आपकी पूर्णतया मदद करेंगे। कईयों के लिए आप आइडियल बनते हुए दिखाई देंगे तो शनि के रिजल्ट के हिसाब से बहुत ही अच्छे और लाभ भाव के हिसाब से और भी अच्छे मिलने वाले हैं या सर्कल और लेवल भी शनि बढ़ाने पर आएंगे तो ये है मीन राशि वालो का अप्रैल माह का मासिक राशिफल। मीन राशि अप्रैल 2023 राशिफल Hindi blog

शुभ तारीखे : - 1 तारीख, 5 तारीख, 6 तारीख, 9 से 15 तारीख, 18 तारीख, 24 और 27 से 29 तारीख

अशुभ तारीखे :- 2 से 4 तारीख, सात तारीख , आठ तारीख, 16 तारीख, 17 तारीख, 25 तारीख, 26 और 30 तारीख

शुभ रंग  :- हरा, ओरेंज, रेड, नारंगी |

उपाय

  •  ॐ नमो नारायणाय का जाप आपको जरुर करना चाहिए।
  • कमल के फूल और नारियल की माला को अर्पित करें
  • सफेद मिठाई का भोग मां को जरूर लगाएं।
  •  नदी में सिक्का प्रवाहित करें
  • जरूरतमंदों को दान
  • केले के वृक्ष के नीचे घी का दीपक जरूर लगायें और भगवान विष्णु या देव गुरु बृहस्पति की पूजा आराधना जरूर करें 

Comments