ग्रह संबंधी रोग व उनका उपशमन

ग्रहों से संबंधित रोग उनके उपशमन के लिए धारण करने योग्य रत्न तथा उपरत्न, जड़ी बूटियां, दान आदि का वर्णन निम्न प्रकार है।


सूर्य ग्रह से संबंधित


रोग: सिरदर्द, ज्वर, नेत्रविकार, मधुमेह, टाइफाइड, पित्त रोग, हैजा, हिचकी आदि।


रत्न-उपरत्न : माणिक्य, लालड़ी, तामड़ा, महसूरी


जड़ी-बूटियां : बेलपत्र की जड़


दान: गेहूं, लाल और पीले मिले हुए रंग के वस्त्र; लाल फल लाल मिठाई, सोने का कण,गाय, गुड़ और तांबा


चंद्रमा से संबंधित


रोग : तिल्ली, पांडु, यकृत, कफ, उदर संबंधी विकार, मनोविकार


रत्न-उपरत्न: मोती, निमरू, चंद्रमणि, सुफेद पुखराज, ओपल


जड़ी बूटियां : खिन्नी की जड़


दान : चावल, श्वेत वस्त्र, कपूर, चांदी, शुद्ध सफेद चंदन, वंश फल, श्वेत पुष्प, चीनी, वृषभ, दधि, मोती आदि।


मंगल से संबंधित


रोग : पित्त, वायु, कर्ण रोग, गूंगा, विशूचिका, खुजली, रक्त संबंधी बीमारियां, प्रदर, रज, अंडकोष रोग, बवासीर आदि।


रत्न-उपरत्न: मूंगा, विद्रुम।


जड़ी बूटियां: अनंत मूल की जड़। दान : लाल मक्का, लाल मसूर, लाल वस्त्र, लाल फल, लाल पुष्प।


बुध से संबंधित


रोगः खांसी, हृदयरोग, बात रोग, कोढ, मंदाग्नि, श्वास रोग, दमा तथा गूंगापन।


रत्न-उपरत्न : पन्ना, संग पन्ना, मरगज तथा औनिक्स ।


जड़ी बूटियां :विधारा की जड़।


दान : हरी मूंग, हरे वस्त्र, हरे फल, हरी मिठाई, कांसा पीतल, हाथी दांत, स्वर्ण कपूर, शस्त्र, षट्रस भोजन, धृत आदि।


बृहस्पति से संबंधित


रोग : कुष्ट रोग, फोडा, गुल्म रोग, प्लीहा, गुप्त स्थानों के रोग।


रत्न-उपरत्नः पुखराज, धीयाकेरू, केसरी, सुन्हला।


जड़ी-बूटियां : नारंगी या केले की जड़।


दान: चने की दाल, पीले वस्त्र, सोना, हल्दी, घी, पीले पुष्प, अश्व, पुस्तक, मधु, लवण, शर्करा, भूमि छत्र आदि।


शुक्र संबंधित


रोग : प्रमेह, मंद बुद्धि, वीर्य विकार, नपुंसकता, वीर्य का इंद्रिय संबंधित रोग।


रत्न-उपरत्न : हीरा, करगी, सिंम्मा।


जड़ी-बूटियां : सरपोखा की जड़।


दान : चावल, चांदी, घी, सफेद, वस्त्र, चंदन, दही, गंध द्रव्य, चीनी, गाय, जरकन, सफेद पुष्प आदि।


शनि से संबंधित


रोग: उन्माद, बात रोग, भगन्दर,, गठिया,


स्नायु रोग, टीवी, कैंसर, अल्सर।


रत्न-उपरत्न: नीलम, नीलिमा, जमुनिया, नीला कटहला।


जड़ी-बूटियां : विच्छ बूटी की जड़ अथवा शमी (छोकर जड़ी) की जड़।


दान: काले चने, काले कपड़े, जामुन फल, काला उड़द, काली गाय, गोमेद, काले जूते, तिल, उड़द, भैस, लोहा, तेल, कुलथी, कारले पुष्प, कस्तूरी सुवर्ण।


रातु से संबंधित


रोगः अनिद्री, उदर रोग, मस्तिष्क रोग, पागलपन आदि।


रत्न-उपरत्न: गोमेद, तुरसा, साफा।


जड़ी-बूटियां: सफेद चंदन।


दान: अभ्रक, लौह, तिल, नीला वस्त्र, छाग, ताम्रपत्र, सप्तधान्य, उड़द, कंबल, जौ, तलवार।


केतु से संबंधित


रोग : चर्म रोग, मस्तिष्क तथा उंदर रोग तथा जटिल रोग, अतिसार, दुर्घटना, शल्य क्रिया आदि।


रत्न-उपरत्न:वैदुर्य, लहसुनिया, गोदंती संगी।


• जड़ी-बूटियां : असगंध की जड़।


दान: कस्तुरी, तिल, छाग, काला वस्त्र, ध्वज, सप्तधान्य, उड़द, कंबल।



यदि औषधि सेवन से भी रोग न जाए तो • ग्रह का प्रकोप अर्थात् ग्रह की महादशा या अन्तर्दशा लगी हुई समझनी चाहिए। मंत्र, जाप, रत्न एवं जड़ी-बूटियां धारण करनी चाहिए। इससे रोग हल्का होगा और ठीक होने लगेगा। रत्न-उपरत्न संबंधित ग्रह के बार व नक्षत्र में धारण करना चाहिए। दान संकल्प करके ब्राह्मण या जरूरतमंद को श्रद्धापूर्वक देना चाहिए।
































जनवरी

बुध - धनु

जनवरी 7, 2024, रविवार को 09:32 पी एम बजे


शुक्र - धनु

जनवरी 18, 2024, बृहस्पतिवार को 09:05 पी एम बजे


सूर्य - मकर

जनवरी 15, 2024, सोमवार को 02:54 ए एम बजे


फरवरी

बुध - मकर

फरवरी 1, 2024, बृहस्पतिवार को 02:29 पी एम बजे


शुक्र - मकर

फरवरी 12, 2024, सोमवार को 05:00 ए एम बजे


सूर्या - कुम्भ

फरवरी 13, 2024, मंगलवार को 03:54 पी एम बजे


बुध - कुम्भ

फरवरी 20, 2024, मंगलवार को 06:07 ए एम बजे




मार्च

बुध - मीन

मार्च 7, 2024, बृहस्पतिवार को 09:40 ए एम बजे


शुक्र - कुम्भ

मार्च 7, 2024, बृहस्पतिवार को 10:55 ए एम बजे


सूर्य - मीन

मार्च 14, 2024, बृहस्पतिवार को 12:46 पी एम बजे


मंगल - कुम्भ

मार्च 15, 2024, शुक्रवार को 06:22 पी एम बजे


बुध - मेष

मार्च 26, 2024, मंगलवार को 03:09 ए एम बजे


शुक्र - मीन

मार्च 31, 2024, रविवार को 04:54 पी एम बजे



अप्रैल

बुध - मीन

अप्रैल 9, 2024, मंगलवार को 09:22 पी एम बजे


शुक्र - मेष

अप्रैल 25, 2024, बृहस्पतिवार को 12:07 ए एम बजे


सूर्य - मेष

अप्रैल 13, 2024, शनिवार को 09:15 पी एम बजे


मंगल - मीन

अप्रैल 23, 2024, मंगलवार को 08:52 ए एम बजे


मई

बुध - मेष

मई 10, 2024, शुक्रवार को 07:03 पी एम बजे


बुध - वृषभ

मई 31, 2024, शुक्रवार को 12:20 पी एम बजे


शुक्र - वृषभ

मई 19, 2024, रविवार को 08:51 ए एम बजे


सूर्य - वृषभ

मई 14, 2024, मंगलवार को 06:04 पी एम बजे



जून

बुध - मिथुन

जून 14, 2024, शुक्रवार को 11:09 पी एम बजे


बुध - कर्क

जून 29, 2024, शनिवार को 12:29 पी एम बजे


शुक्र - मिथुन

जून 12, 2024, बुधवार को 06:37 पी एम बजे


सूर्य - मिथुन

जून 15, 2024, शनिवार को 12:37 ए एम बजे


मंगल - मेष

जून 1, 2024, शनिवार को 03:51 पी एम बजे


जुलाई

बुध - सिंह

जुलाई 19, 2024, शुक्रवार को 08:48 पी एम बजे


शुक्र - कर्क

जुलाई 7, 2024, रविवार को 04:39 ए एम बजे


शुक्र - सिंह

जुलाई 31, 2024, बुधवार को 02:40 पी एम बजे


सूर्य - कर्क

जुलाई 16, 2024, मंगलवार को 11:29 ए एम बजे


मंगल - वृषभ

जुलाई 12, 2024, शुक्रवार को 07:12 पी एम बजे

अगस्त

बुध - कर्क

अगस्त 22, 2024, बृहस्पतिवार को 06:22 ए एम बजे


शुक्र - कन्या

अगस्त 25, 2024, रविवार को 01:24 ए एम बजे


सूर्य - सिंह

अगस्त 16, 2024, शुक्रवार को 07:53 पी एम बजे


मंगल - मिथुन

अगस्त 26, 2024, सोमवार को 03:40 पी एम बजे



सितंबर

बुध - सिंह

सितम्बर 4, 2024, बुधवार को 11:52 ए एम बजे


बुध - कन्या

सितम्बर 23, 2024, सोमवार को 10:15 ए एम बजे


शुक्र - तुला

सितम्बर 18, 2024, बुधवार को 02:04 पी एम बजे


सूर्य - कन्या

सितम्बर 16, 2024, सोमवार को 07:52 पी एम बजे


अक्टूबर

बुध - तुला

अक्टूबर 10, 2024, बृहस्पतिवार को 11:25 ए एम बजे

बुध - वृश्चिक

अक्टूबर 29, 2024, मंगलवार को 10:44 पी एम बजे



शुक्र - वृश्चिक

अक्टूबर 13, 2024, रविवार को 06:08 ए एम बजे


सूर्य - तुला

अक्टूबर 17, 2024, बृहस्पतिवार को 07:52 ए एम बजे


मंगल - कर्क

अक्टूबर 20, 2024, रविवार को 02:46 पी एम बजे


नवंबर



शुक्र - धनु

नवम्बर 7, 2024, बृहस्पतिवार को 03:39 ए एम बजे


सूर्य - वृश्चिक

नवम्बर 16, 2024, शनिवार को 07:41 ए एम बजे


दिसंबर

शुक्र - मकर

दिसम्बर 2, 2024, सोमवार को 12:05 पी एम बजे


शुक्र - कुम्भ

दिसम्बर 28, 2024, शनिवार को 11:48 पी एम बजे


सूर्य - धनु

दिसम्बर 15, 2024, रविवार को 10:19 पी एम बजे


Comments

Popular Posts