शिवरात्रि का फल और उपाय

फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। मान्यता है कि इसी दिन शिव और पार्वती का विवाह हुआ था। यह तिथि इस वर्ष आठ मार्च को पड़ रहा है। शिवरात्री की तैयारियों में लोग अभी से जुट गए है।


 गुरु माँ निधि श्रीमाली जी के अनुसार राशि  के अनुसार शिवरात्रि का फल और उपाय||


शिवलिंग पर शिवरात्रि  के दिन जल चढ़ाने से अकाल मृत्यु का डर खत्म होता है. गुरु माँ निधि जी श्रीमाली के अनुसार शिवरात्रि के दिन, उत्तर दिशा की ओर मुंह करके शिवलिंग की पूजा करना शुभ माना जाता है. शिवलिंग पर चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, पुष्प, धतूरा, दूध, और गंगाजल चढ़ाने से भगवान शंकर जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं. शिवरात्र्ति के रात में चार पहर की पूजा का विशेष महत्व है
आइये जान लेते है गुरु माँ निधि जी श्रीमाली के अनुसार शिवरात्रि पर कोनसी राशि वाले किस प्रकार करे भगवान भोले नाथ को प्रसन्न आइये जानते है 



मेष:  -  मेष राशि वाले जातक अगर  श्रेष्ठ योजनाएं प्राप्त  करना  चाहते है । धन  में वृद्धि प्राप्त करना चाहते है या आपकी कुंडली में  वक्री शनि होने की वजह  से षडाष्टक योग से  जीवन में  रुकावट आ रही है तो  शनि के गुरु शिव का पंचामृत में काले तिल मिलाकर अभिषेक करें। लाल कनेर, कमल पुष्प, बिल्व पत्र चढ़ाएं। लाल गुलाब ,जामुन, सेब चढ़ाएं, इससे भगवन शिव  जीवन में आ रही परेशानिया दूर करे गए और रुके काम बनने लगेंगे |


वृष: -  इस राशि वाले जातक अगर उच्च व्यावसायिक विद्या पाना  चाहते है , सफल व्यापारी बनने की आकांक्षा है ,मैनेजमेंट, कार्यशैली बढ़ाने के लिए शिव का , बूरा मिश्रित कच्चे दूध से अभिषेक करें। सफेद कनेर, कमल के फूल चढ़ाएं। बफी या मखाने की खीर का भोग लगाएं। इससे मनोवांछित फल भगवान शिव प्रदान करे गे |


मिथुन: मिथुन राशि के जातको के बनते कार्यों में रुकावट आ रही है तो । गुरु माँ निधि जी श्रीमाली के अनुसार  शिव का पंचामृत से अभिषेक करें। दूर्वा व बिल्व पत्र, नारियल और पिस्ता, मखाने की खीर का नैवेद्य चढ़ाएं। इससे कार्यो में आ रही रुकावट भगवान भोले शंकर की कृपा से दूर होगी |


कर्क:  कर्क राशि के जातको को सकारात्मक विचार व उत्साह से किसी काम को करने की इच्छा है और  फिजूल खर्च भी ज्यादा बढ रहा है। तो  गुरु माँ निधि जी श्रीमाली के अनुसार  नौकरी-व्यवसाय में कष्टों से बचने के लिए कच्चे दूध में बूरा, दही या घी मिला कर अभिषेक करें।  शिवलिंग पर सफेद आक कमल पुष्प चढ़ाएं। नारियल, काजू- मखाना खीर का भोग लगाएं। इससे नौकरी-व्यवसाय में आ रही बाधाये भगवान शंकर की कृपा से दूर होगी |


सिंह: सिंह राशि वाले जातको जीवन में आय से ज्यादा व्यय हो रही है , तो ग्रहो के दुष्परिणाम से  बचने के लिए गन्ने के रस से  शिव जी का अभिषेक करें।  शिवलिंग पर गुलाब, कमल, बेला के फूल चढ़ाएं। केसर-मखाना युक्त खीर का भोग लगाएं। केला, मौसमी फल चढ़ाएं  इससे  भगवान भोले शंकर की कृपा से जातको के खर्च में कमी होगी और धन संचयन भी बढ़ेगा 


कन्या : - कन्या राशि वाले जातको के जीवन में  ग्रहो के दुष्प्रभाव से मन परेशान रहता है , कारोबार कमजोर, कर्जादि की वृद्धि व घरेलू झंझटें रहती हैं। तो  गुरु माँ निधि जी श्रीमाली के अनुसार शिवलिंग पर  पंचामृत, दूर्वा अर्क से अभिषेक करें। बिल्व पत्र चढ़ाएं। पेठा और पिस्ता-मखाने की खीर से भोग लगाएं। इससे भगवान शिव की कृपा से आपकी परेशानीया दूर होगी और क़र्ज़ अदि में राहत मिले गी | 


तुला: - तुला राशि वाले जातक ज्यादा खर्च, बंधु कष्ट, नई योजना व कारोबार में संघर्ष आदि से बचने,के लिए शिवलिंग पर  कच्चे दूध, दही, बूरा आदि मिश्रित कर अभिषेक करें। अक्षत, सफेद तिल, चमेली, सफेद कनेर, बेला, कमल के फूल चढ़ाएं। सफेद चंदन का लेप करें। काजू, मखाने, बादाम की खीर से भोग लगाएं। नारियल, बर्फी का प्रसाद चढ़ाएं। इससे भागवान भोले नाथ की कृपा दृष्टि हमेसा आप पर बनी रहेगी | 


वृश्चिक : - वर्तमान गोचर ग्रहों के प्रभाव से सेहत बिगड़ी हुई है , संपत्ति संबंधी कष्ट आ रहे है । स्त्री पक्ष से सम्बंधित कोई परेशानी है । तो इस शिवरात्रि 
गुरु माँ निधि श्रीमाली जी के अनुसार शिवलिंग पर मीठे कच्चे दूध से अभिषेक करें। गुलाब, लाल कमल, चंपा के फूल चढ़ाएं। केसर, पंचमेवा, गुड़ से बने मीठे चावल का भोग लगाएं। भगवन भोले शंकर आपके पीड़ा जरूर दूर करे गे | 


धनुः - इस राशि के जातक के जीवन में  सुख-शांति नहीं है , व्यर्थ व्यय बढ़ रहा है , रोहत और संतान संबंधी कुछ परेशानी आ रही है , कारोबार नहीं चल रहा है ।तो गुरु माँ निधि जी श्रीमाली के अनुसार  शिवलिंग पर  गुलाब जल, पंचामृत से अभिषेक करें। अडहुल, अगस्त्य, जपा के फूल चढ़ाएं। चांदी के नाग-नागिन की साथ में पूजा कर, बहते पानी में प्रवाहित करें। चंदन का लेप करें। केशर युक्त पंचमेवा, मखाने की खीर का भोग लगाएं। केला, बिल्व पत्र, धतूरा अर्पित करें।इसे भोले नाथ की  कृपा से  जीवन में सुख शांति का आगमन जरूर होगा 


मकर :  गुरु माँ निधि जी श्रीमाली के अनुसार संतान पक्ष से परेशानी हो । वित्र बंधुओं से अनबन का माहौल है । मन में गुप्त चिंतनीय कष्ट है । तो इस शिवरात्रि गुरु माँ निधि जी श्रीमाली के अनुसार शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करें। बेला, आक, कनेर के फूल,दुर्वा, बिल्व पत्र चढ़ाएं। मखाने की खीर का भोग लगाएं। पंचमेवा व पंचफल अर्पित करें। इससे भगवन भोले नाथ का विशेष आशीर्वाद मिले आपको मिले गए  और आपकी परेशानिया दूर होगी 



कुंभः - गुरु माँ निधि जी श्रीमाली के अनुसार अगर  कुंभ राशि के जातको को  आर्थिक क्षेत्र में अस्थिरता महसूस होती है । धन प्राप्ति की इच्छा है लेकिन धन के आगमन में दिक्कत आ रही है  । झंझट, अशांति, कर्ज वृद्धि रोकने के लिए शिवलिंग पर गन्ना व फलों के रस से अभिषेक करें। काले तिल, एक हजार बिल्व पत्र चढ़ाएं। चमेली, धतूरा, आक पुष्प व दूर्वा अर्पित करें। भगवन शिव की कृपा से परेशानिया दिक्कते दूर होगी 


मीन :  - मीन राशि के जातको के जीवन में  धन  हानि की संभावना बढ़ रही है , धन लाभ के अवसर कम मिल रहे है तो गुरु माँ निधि जी श्रीमाली के अनुसार  इस शिवरात्रि शिव को प्रसन्न करने,के लिए शिवलिंग पर  पंचामृत, आम, मौसंबी के रस से अभिषेक करें। करवीर कमल के फूल चढ़ाएं। पंचमेवा, मखाना, गोला, इलायची, केशर युक्त खीर से भोग लगाएं। केला, अंगूर अर्पित करेंभगवन शिव की कृपा से धन लाभ के अवसर बढेगे  | 



मार्च 2024 मासिक राशिफल:- https://www.youtube.com/playlist?list=PLNJ4rQqZbYRxwMgJj_r14JLtPQ5G0oMoJ


2024 वार्षिक राशिफल:-

https://www.youtube.com/playlist?list=PLNJ4rQqZbYRwr3VfvxFTTgUr5QLt1qzYa


दैनिक राशिफल:-

https://www.youtube.com/@NidhiShrimali/videos


ऑडियो रिपोर्ट:-

https://panditnmshrimali.com/astro-reports/



कुंडली विश्लेषण:-

https://panditnmshrimali.com/kundali-vishleshan-and-horoscope-reading/

Comments

Popular Posts